दोस्तों हम सब जानते हैं कि बिना keyword use किये हम अपने blog content के लिए search engine से अच्छा traffic प्राप्त नहीं कर सकते है और इन्हें तभी use करना अच्छा होता है जब आपके पास post related अच्छे keywords हों। ज्यादातर लोगों की यही problem होती है कि वो keyword research करके सही keywords अपनी post के लिए नहीं खोज पाते। इसलिए इस post में हम आपको यही बताएँगे कि Apni post ke liye keywords kaise khoje ya Keyword research kaise kare ? ये post सभी Bloggers के लिए important है। इसलिए इसे last तक पढना जरुरी है जिससे आप भी अपने blog पर high traffic प्राप्त कर सके।
बहुत से ऐसे Bloggers होते हैं जिन्हें keyword research के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से उन्हें अपने blog पर organic traffic मतलब search engine से मिलने वाला traffic बहुत कम प्राप्त होता है और जब किसी blog पर जब तक high traffic नहीं आता तो वो blog किसी काम का नहीं होता क्योंकि जब तक आप अपनी skills को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नहीं पहुँचा पाओगे तो फिर आप चाहे जितनी अच्छी चीजें अपने blog पर publish कीजिये उसे कोई read करने वाला नहीं होगा तो आपकी मेहनत का कोई अर्थ नहीं निकलता।
यदि आप अपने blog से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपने blog पर अच्छा traffic generate करना होगा क्योंकि बिना traffic के आप Adsense या other Ad Networks से पैसे नहीं कमा सकते और ना ही Affiliated Marketing से पैसे कमा सकते।
अब सवाल उठता है कि आखिर अपने blog पर high traffic कैसे लाया जाये ? ये सवाल सिर्फ कुछ ही ब्लॉगर का नहीं होता बल्कि 95% लोगों की ये problem होती है। हम समझते हैं ये question आपके दिमाग में भी हलचल मचा रहा है। चलिए अब हम आपके दिमाग में मची इस उथल पुथल को ठीक करते हैं।
इसे भी पढ़िए: Image Optimization Kaise Kare
दोस्तों Blog बनाकर उस पर post publish करना कोई बड़ी बात नहीं है ये सभी आसानी से कर लेते हैं, लेकिन उस blog को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में बहुत से Bloggers fail हो जाते हैं। क्योंकि ऐसे bloggers को SEO का सही knowledge ना होना एक सबसे बड़ा reason हो सकता है।
अब बचे हुए कुछ लोगों को SEO का ज्ञान तो होता है लेकिन वो उसे अपने blog के लिए implement करने में आलस करते हैं या ये भी कह सकते हैं कि वो जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उतना hard work नहीं करना चाहते। मतलब बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं वो भी रातों रात। अरे भाई बगैर मेहनत के तो भीख भी नहीं मिलती उसके लिए भी भिखारी को पता नहीं कितने लोगों के सामने हाथ फैलाकर, लोगों के पीछे पीछे भागकर, उन्हें दुयाएँ देकर, इतने सारे काम उन्हें दिन में सैकड़ों बार करने पड़ते हैं तब जाकर वो अपने पेट की आग बुझाने के लिए कुछ पैसे जोड़ पाते हैं।
एक भिखारी जो per day इतनी मेहनत करके सिर्फ दो वक्त अपना पेट भर पाता हो अब आप ही बताइए आप बिना कुछ किये लखपति बनना चाहते हैं वो भी कुछ ही दिनों में। में आपसे ही पूछता हूँ क्या कभी ऐसा होता है ? नहीं होता ना ? इतनी बड़ा amount कमाने के लिए उतने ही बड़े तरीके से hard work करना होगा कि नहीं ? बिल्कुल करना होगा। यहीं बातें सभी प्रकार के careers में लागू होतीं हैं फिर चाहे वो blogging हो या फिर कोई other Business.
लेकिन एक बात और बताना चाहूँगा उसके बाद keyword research की बात करूँगा, आज का युग Competition का युग है इसमें यदि हमें success की बुलंदी को छूना है तो सिर्फ hard work से ही अकेले काम नहीं चलने वाला बल्कि आपको इसके साथ smart work भी करना होगा।
इसे भी पढ़िए: Google Penalty Kya Hai Ki Puri Jankari
अब में आपसे एक सवाल करना चाहता हूँ और पूछना चाहता हूँ कि आप यदि Blogging में सफल होकर बहुत सारा पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो क्या आप प्रतिदिन hard work के साथ साथ smart work कर सकते हैं ? क्या इतनी मेहनत कर सकते हो ? बिलकुल कर सकते हैं आप। क्योंकि जो लोग blogging में popular हैं और अपने blog पर high traffic प्राप्त कर रहे हैं वो भी इंसान हैं और आप भी। यदि वो कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं, बस आपको जरुरत है अपने अन्दर कठोरता लाने की, अपने मन और दिल को कठोर बनाने की, अपने अन्दर धेर्यता समाहित करने की।
मुझे लगता है ये सारे गुण प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर पाए जाते हैं सिर्फ उन्हें जगाने की जरुरत होती है। और आप के अन्दर ये सब मौजूद है तो आप यकीन मानिये, ये blogging career आपको 100% एक नयी पहचान दिलायेगा। चलिए अब इससे पहले कि में keywords खोजना बतायूं उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर सही keyword research (अच्छे keyword खोजना) क्यों जरुरी होते हैं।
Keyword Research Karna Kyo Jaruri Hai ?
Keyword research blog content के लिए बहुत ही जरुरी होती है क्योंक यदि आप अपनी post के लिए अच्छे अच्छे related keywords नहीं खोजेंगे और content या अपनी post में उन keywords को use नहीं करेंगे तो आपका content search engine में top पर show होना बहुत मुश्किल है।
ये बात आपको अच्छे से समझ लेनी होगी कि without keyword research या बिना keywords खोजे आप अपने content को लिखेंगे तो बिलकुल वैसा ही होगा जैसे कोई व्यक्ति रात के समय में अपनी आँखों पर काला चश्मा पहनकर road पर गिरी हुयी कपडे सिलने वाली सुई को खोजना चाहता हो।
अब थोड़ा technically बताते हैं जब आप keyword research करके अच्छे keywords को अपनी post में use करते हैं तो Google bots को आपके content को Scan करते समय आसानी से पता लग जाता है कि ये post किस चीज के बारे में है, फिर उसके बाद वो search result में show कर देता है।
लेकिन ध्यान रहे ये आपकी post quality पर भी depend करता है कि वो search result में first page पर top पर show होगी या नीचे। Post quality का मतलब आपने उसने कितने अच्छे से describe किया है और साथ ही search engine optimization के अन्दर दो चीजें बहुत मायने रखतीं हैं एक ON Page SEO और दूसरी OFF Page SEO जब आप इन दोनों SEO को करते हो तब आपके blog पर traffic बढ़ना 100% पक्का हो जाता है।
तो चलिए अब थोड़ा आगे की तरफ चलने का रुख करते हैं और आपको बताते हैं कि आप अपनी post के लिए keyword research कैसे करनी चाहिए।
Keyword Research Kaise kare Ya Keyword Kaise Khoje ?
जब आप कोई post लिखने का मन बनाते हैं तो आपके दिमाग में उसका tile भी बन जाता है बस उसी title में आपका main keyword छुपा होता है। लेकिन ध्यान रहे keywords हमेशा English में ही मिलते हैं। हिंदी में सिर्फ Queries मिलतीं है। यदि आपको जानना है कि Keywords and Queries क्या होते हैं ? तो आप इसे पढ़िए Keywords And Queries Me Kya difference Hota Hai.
सबसे पहले हमें ये मालूम होना चाहिए कि हम post किस topic पर लिखना चाहते हैं फिर उससे related words को google में type करके search करें। या फिर आप अपने title को English में banaye सिर्फ keyword research के लिए, जैसे मेरी इस post का title है “keywords kaise khoje” अब इसका English title “How to find keywords” फिर मैंने इसे google में search किया तो मुझे मेरी post का main keyword “keyword research” मिल गया।
ऊपर दिए गए screen shot में आप देख सकते हैं कि मुझे अपनी post का main keyword का idea मिल गया है अब हमें इसके बारे में कुछ important information निकालनी है और साथ ही इसके related keywords भी खोजना है। जिसके लिए बहुत सारे keyword research tools internet पर available हैं –
- Google Keyword Planner.
- Keywordtool.io
लेकिन मेरा सबसे best keyword research tool सिर्फ Keyword Planner है जो कि बिलकुल फ्री भी है और keywords के बारे में हमें सभी important जानकारी भी आसानी से मिल जाती हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इस Free keyword tools से कैसे हम अपने blog post के लिए best keywords खोजते हैं।
लेकिन इस tools को use करने के लिए इस पर आपका account होना जरुरी है। यदि आपका Google Keyword Planner पर account नहीं है तो इसे पढ़िए Google Keyword Planner Tool Par Free Account Kaise Banaye.
Google keyword planner tool se keyword research kaise kare ?
इस tool से keywords खोजने के लिए नीचे दिए गए steps को अच्छे से समझिये –
Step – 1
- सबसे पहले google में “Google keyword planner” search कीजिये और “Keyword Research & Strategy with Keyword Planner – Google AdWords” वाली link पर क्लिक कीजिये।
- अब Sign in to adwords पर क्लिक करके account login कर लीजिये।
Step – 2
अब आपके सामने Google keyword planner tools open हो जायेगा जिसमें आपको अपनी post के लिए related keywords खोजना है।
- “Search for new keywords using a phrase, website or category” पर क्लिक कीजिये।
- “Your product or service” वाले field में अपना main keyword डाल दीजिये जैसे मेरा main keyword “Keyword Research” है।
- अब Get ideas बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step – 3
अब आपके सामने main keyword “Keyword Research” के बारे में कुछ जरुरी information दिखाई देने लगेगी, इसमें हमें जो चीजें देखनी होती हैं वो इस प्रकार हैं –
- Monthly searches : मतलब इस keyword को एक महीने में कितनी बार internet पर search किया गया
- Competition : मतलब इस keyword पर कितना ज्यादा advertisers ने पैसा लगाया है। वैसे इसे check ना भी करे तो कोई problem नहीं है क्योंकि ये Advertisers के लिए जरुरी होता है ब्लॉगर के लिए जरुरी नहीं है।
- Suggested bid : इसे देखना जरुरी है क्योंकि ये आपकी Adsense cpc को improve करता है। मतलब यदि आप adsense user हैं तो आपको ऐसे keywords को select करना चाहिए जिनकी Suggested bid ज्यादा हो।
Step – 4
अब आपको अपने main keyword से related keywords खोजना है।
- अब left side में दिए गए “Keyword options” पर क्लिक कीजिये
- “Only show ideas closely related to my search terms” को क्लिक करके ON कर दीजिये
- अब Save बटन पर क्लिक कीजिये
अब आपके सामने main keyword “keyword research” से related सारे keywords की list show हो जाएगी, जिसमें से main keyword के साथ साथ आपको high searches और High Suggested bid वाले कुछ अच्छे अच्छे keywords को copy करके notepad file पर save कर लेना है। क्योंकि जब आप post लिखेंगे तो आपको इन keywords को अपनी post में natural way में add करना होगा।
Keyword Research Karne Ke liye Second Method:
एक और method है जिससे आप अपने post के लिए कुछ अच्छे related keywords खोज सकते हैं और बहुत simple भी है –
Step – 1
- अपने main keyword को google में search कीजिये जैसे मेरा main keyword “keyword research” है।
- अब search result वाले page को नीचे की तरफ scroll करते हुए आइये और “Searches related to keyword research” के नीचे देखिये आपको main keyword से related keywords मिल जायेंगे इन सभी keywords को copy कर लीजिये, क्योंकि अब हमें इनके search volume और suggested bid के बारे में जानकारी लेनी होगी।
Step – 2
अब Google keyword planner tools में जाइये।
- Get search volume data and trends पर क्लिक कीजिये।
- अब “Enter keywords” वाला Box open हो जायेगा इसमें copy किये हुए all keywords को paste कर दीजिये।
- अब Get search volume बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके सामने सारे keywords के search volume और suggested bid के बारे में information show हो जाएगी अब आप इनमें से कुछ अच्छे keywords को चुन लें और उन्हें अपनी post में सही जगह सही तरीके से add insert करें। यदि आपको नहीं मालूम कि post में keywords कैसे use करते हैं तो इसे पढ़िए Keyword kaise use kare.
तो दोस्तों मुझे लगता है अब आप सीख गए होंगे कि Google keyword planner se badhiya keywords kaise khojte hai ya Keyword research kaise karte hai. यदि आपको Keyword research से related कोई problem face कर रहे हों या confusion हो तो आप comment करके हमसे पूछ सकते हैं। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे social media पर share करके हमारी help जरुर जरें। धन्यवाद !
prashant rathore says
bhot achhi post hai
Kamlesh parihar says
This article is very intresting and use ful me and other new bloggers. But sir aapke post title aur permalink me spellings mistake hai.
Surendra Singh says
Thanks Brother Itni badi mistake ko batane ke liye, thnk you very much.
ANOOP says
hellow sir
kya aap mujhe them de skte hai jo aap use kar rahe hai
please sir repply jarur kare
Surendra Singh says
Nahi bhai ye theme me free me kisi ko nahi de sakta. Sorry for that.
Yk Sahu says
Hello sir mujhe aapse ek baat poochhna hai ki jaise aapke website ka naam bloglon.com hai to ise aap bana sakte hai isprakar se hindi.bloglon.com … aisa hi kaise banate hai website ke sath milakar jaisa maine aapke website se abhi banaya please bataiye..
Surendra Singh says
Ha, bana sakte hai, aapko main domain ka subdomain me hindi aage jodna hai aur us subdomain par wordpress install Kar dena hai bas ho gaya.
yksahu says
main domain me subdomain kaise add karenge thoda setting bataiye..mera blogger par website hai maine godaddy se domain buy kiya hai.. please poora setting bataye ya phir aap iska ek post likh lo.
Surendra Singh says
Theek brother aapki request maine note kar li hai jald hi post publish kar denge.
Rajdeep Raghuwanshi says
नमस्ते सुरेन्द्र,
मैं google keyword planner tool एक्सीक्यूट नहीं कर पा रहा हूँ जब मैं adword में लॉग इन करता हूँ तो डायरेक्टर adword campaign खुल जाता है जिसे न तो स्किप करने का कोई आप्शन आता है और न ही कोई menu शो हो रहा है.
Surendra Singh says
Bhai ek skip ka option hota hai us par click karna padta hai jyada Jankari ke liye ise padhiye http://www.bloglon.com/google-keyword-planner-tool-signup/
Veer says
Sir mene ek new website banai hai
alltrickclub.blogspot.com sir ise check karele bataye isme kya kami hai mera 8958306070 or email veersingh8958@gmail.com please help me sir
Surendra Singh says
Aapki site to achhi hai lekin sidebar me apne Facebook page ka like box laga lijiye aur logo bhi achha sa banakar laga lijiye.
ajay kumar says
आपने तो keyword research करने के तरीके को पूरी तरह स्टेप by स्टेप बता दिए । कुछ नए ब्लॉगर को पता नही होता keyword research करने के बारे में इससे उसके ब्लॉग को trafic नही मिल पाता है। जबकि keyword ब्लॉग पोस्ट के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग है। आपने बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर किए । दिल से शुक्रिया सुरेन्द्र सर आपको👍👍
gagan raypariya says
sir google adwords now now google ads, so please new update ko kaise use kare wo btaye.
Surendra Singh says
Use karne ka tarika same hai bas ek do option change huye hai.
gagan raypariya says
ok sir,thank you very much
Digitalfullform.com says
Bahut badhiya post likhi hai aapne sir , thank you so much .
Techno Haryana says
Thanks bhai for this content bhut jyada helpful sabhit hua mere liye ye post again thanks