About Me:
नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सबसे पहले अपने बारे में परिचय करा दूँ – मेरा नाम सुरेन्द्र सिंह है और मुझे technology ,internet, social media marketing के बारे में blogging करना पसंद है।
वैसे मैंने एक IT (Information technology) Engineer के रूप में शिक्षा ग्रहण की है। लेकिन मेरा पेशा blogging है। मैंने 2012 में राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी (RGPV) से engineering की डिग्री प्राप्त की है। मेरा blogging करने के पीछे मेरा शौक है। बचपन से ही computer और internet technology में मेरा बहुत ज्यादा interest बना रहा है। मैंने कुछ लोगों के साथ guest post लिखकर और दूसरे ब्लॉगों के लिए paid post लिखकर अपना blogging career 2012 में शुरू किया था, जिसके बाद मैंने अपना खुद का blog बनाया जिसका नाम है DTechN (Digital Tech Network) यह मेरा सबसे पहला ब्लॉग है जिसे हमने English language में बनाया है।
और BlogLon ये मेरा दूसरा ब्लॉग है, क्योंकि मैंने कई बार देखा कुछ लोग (Indian) English में article को सही तरीके से नहीं समझ पाते हैं। इसलिए BlogLon नाम का यह ब्लॉग मैंने उन Indian लोगों के लिए बनाया है जिनकी english ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन वो online पैसा कमाना चाहते हैं यह ब्लॉग ऐसे लोगों के लिए मददगार साबित होगा ऐसा मुझे लगता है।
वैसे कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि जल्दी पैसे कमाने का कोई तरीका बताओ तो मैं यही कहूँगा कि मैं आपको एक ही दिन में अमीर बनने का तरीका तो नहीं दे सकता लेकिन हम आपसे इतना वादा जरूर करते हैं कि, उन तरीकों के बारे में जरूर अवगत कराते रहेंगे जिनका हमें भरपूर ज्ञान है।
यदि आप blogging के लिए तैयार हैं तो में आपको successful blogger बनाने के लिए जो बेहतर से बेहतर tips होगी वो मैं अपने इस BlogLon blog के जरिये share करता रहूँगा जिससे आप आने वाले समय में impressive income कमाने में सक्षम हो जाएँ।
यदि आप खुद का blog और खुद का boss बनने की इच्छा रखते हैं और blogging के द्वारा कमाए गए पैसे से अपनी जिंदगी बदलने की इच्छा रखते हैं तो आपकी ये journey आज से ही start करते हैं जिसके लिए BlogLon (Learn Blogging in Hindi) एक अच्छी जगह होगी।
About BlogLone :
BlogLon एक हिंदी प्रेमियों के लिए हिंदी blog है जहाँ पर आप प्रमुख रूप से Blogging, SEO, Advance blogging, Affiliate marketing, internet marketing, social media marketing, make money online के बारे में विस्तार से हिंदी भाषा में आसानी से सीख सकते हैं। आप BlogLon के कोई भी article पढ़ने से छूट न जाएँ इसलिए हमारे blog को अवस्य Subscribe करें।
Contact :
Email – surendra@bloglon.com
Facebook पर हमसे जुड़ें
Twitter पर हमसे जुड़ें
LinkedIn पर हमसे जुड़ें