हम सब जानते हैं कि ब्लॉगर platform पर बने हुए blogs पर उसके owner (मालिक) का पूरा control नहीं होता है। क्योंकि ये फ्री blogging platform है इसका पूरा control Google के पास होता है। यदि आपने Blogger Policy के खिलाफ कुछ भी किया तो आपके blog को बिना inform किये कभी भी delete किया जा सकता है। इसलिए हमें अपने blogspot blog का full backup download करके computer में save करके रखना जरुरी होता है। इस post में हम यही बताने वाले हैं कि अपने Blogger blog को export करके उसका full backup download कैसे करते हैं।
यदि आप new ब्लॉगर हैं और आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल जरुर आते होंगे कि अपने blog का backup कैसे लेते हैं ?, Blogspot site का full backup कैसे computer में save रखें ?, Free blogger website का all backup कैसे download करते हैं ?, Blog के Data का backup कैसे download करके अपने पास रख सकते हैं ?, Blogger site के Data को कैसे export करते हैं ?
सायद आपका भी इन्हीं सवालों में से कोई एक हो सकता है तो अब आपके सवाल के साथ साथ ऊपर दिए गए सभी सवालों के जवाब भी आपको इस post में मिल जायेंगे।
Read Also: Blogspot Blog में Feedburner feed कैसे add करते हैं
Blogspot Blog Ka Full Backup Download करना क्यों जरुरी है ?
यदि आप new blogger हैं और आप प्रतिदिन hard work करके कुछ post publish करते हैं और आपको blogger policy के बारे में अच्छे से मालूम भी नहीं है तो आपसे ना जानते हुए गलती होना स्वाभाविक है। जब कोई new चीज सीखता है और उस पर work करता है तो सभी से गलितियाँ होती रहतीं हैं।
लेकिन यदि आप blogspot policy के बारे में जानकारी नहीं है तो आपकी गलती आपकी पूरी मेहनत को कुछ ही seconds में बर्बाद कर सकती है। मतलब Blogger platform एक free blogging platform है जिसे Google ने provide किया है। और गूगल बिल्कुल नहीं समझता कि आपने ये गलती जानबूझकर की है या अंजाने में, उसे ऐसे blogs बिल्कुल पसंद नहीं जो उसकी policy और term & conditions को follow नहीं करते।
Read Also: Blogger Website में Facebook Like Widget कैसे लगाये
वो इस तरह के blogs के साथ कभी भी कुछ भी action ले सकता है। यदि आपने अपने blog पर कुछ भी जैसे copyright content, images, Video या अन्य कोई चीज publish की तो आपके blog को बिना बताये कभी भी delete कर देगा।
और यदि आपने उस पर बहुत मेहनत की है तो आपका सारा data चला जायेगा जिसे आप दुबारा प्राप्त नहीं कर सकते। इस problem से बचने के लिए आपके पास एक ही उपाय है कि आप हर हफ्ते अपने blogspot blog का full backup download करके रखें।
जिससे यदि कभी blog delete हो भी जाता है तो आप उस backup को new blog बनाकर upload कर सकते हैं जिससे आपकी all posts और theme फिर से internet पर live हो जायेंगीं, दुबारा उन्हीं post को लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Read Also: Blogspot Blog में Labels या Category कैसे बनाते हैं
यदि आप WordPress पर अपने blog को transfer करना चाहते हो तो भी आप अपने blogger blog का full backup download करके आसानी से अपनी सभी post को WordPress blog पर transfer कर सकते हो।
इसलिए हमेशा अपनी blogger website के data को समय समय पर export करके computer में save रखना बहुत जरुरी होता है। यदि आप Blogspot theme का backup download करना चाहते हैं तो इसके लिए मैंने अलग से post लिखी है जिसे आप यहाँ से read कर सकते हैं Blogger theme backup download कैसे करें
Blogger Site का full Backup Download कैसे करते हैं ?
यदि आप अपनी free blogspot website का backup लेना चाहते हैं तो बताये गए आसान steps को follow कीजिये –
Step – 1
सबसे पहले अपना Blogger Dashboard login कीजिये।
- Settings पर click कीजिए।
- Other पर click कीजिये।
- इसके बाद Back up content बटन पर click कर दीजिये।
Step – 2
अब आपके सामने एक pop-up window open होगी जिसमें Save to your computer बटन पर click कर दीजिये।
अब आपके blog का full backup download हो जायेगा जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार computer की hard drive में कहीं भी save करके रख सकते हैं। जिससे कभी भी जरुरत पड़ने पर आप उसे use कर सकें।
मै एक बार फिर से आपको यही कहूँगा कि आप हमेशा regular backup लेते रहें। यदि आप ज्यादा नहीं तो 10 दिन या 30 दिन में अपने blog का backup जरुर download करके रखा कीजिये।
Read Also: Blogspot Blog की theme कैसे change करते हैं
तो दोस्तों अब आशा करता हूँ कि अब अपने Blogger website का full backup download करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। यदि इस blogspot tutorial से related कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते हैं। यदि ऐसी ही post अपने ईमेल पर free में पाना चाहते हैं तो blog को सब्सक्राइब कर लें।
KAMLESH says
Good article. bahut hi badiya tarike se batata ki blog ka back up lena kyon jaruri hai.
Rikki Singh says
Nice Share kaafi achhi aur jaruri Information Share ki hai aapne That’s Really very Helpful to New Blogger in Blogging…
Alok says
Hello sir.
Sir negative seo ko kaise roka ja sakta hai
koi mere blog ka link adult site pr daal ker negative seo kr rha hai mere blog ko downgrade krne k liye sir isse kaise bach sakte hai ……………plz help
Surendra Singh says
Ye problem bahut logo ke sath hoti hai, iska ek hi solution hota hai ki aap samay samay par bad backlinks ko remove Kiya karo iske liye post dali hai use padh sakte hai.
dharm says
sir beckup lene se website ki sara data backup hota he ya sirf template hi hota he
Surendra Singh says
Theme aur post ka backup hota hai.
reenu rathi says
sir maine apna blog banaya tha maine us pr ek template use ki thi ab maine dusara blog banaya hai but me phele wali hi template use karna chati hu template maine phir se download ki hai or extract bhi ki but download karte time weha pr koi file nahi hoti hai to phele wala hi template apne dusare blog pr kaise lagiye
Surendra Singh says
Aap pahle wale blog ki theme ka backup le lijiye aur us file ko new blog me jakar upload kar dijiye, blogger theme ka backup kaise download karte hai iske bare me janne ke liye ise padhiye http://www.bloglon.com/blogger-theme-backup-download-kare/
Help web tech says
Nice and useful articles keep up good work thanks for sharing
ROHIT KUMAR says
ham aaj hi apni blog ka backup le lunga bahut hi achhi jankari hai.. sir