यदि हम कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए domain खरीदने की जरुरत पड़ती है। यदि आप अपना WordPress ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Hosting भी खरीदने की जरुरत पड़ती है। इन सब चीजों को buy करने के लिए companies हमें समय समय पर discount देतीं रहतीं हैं जिसका फायेदा लेने के लिए एक बढ़िया कूपन कोड की जरुरत पड़ती है। सबसे अच्छे discount कूपन को manually खोजने में बहुत टाइम लगता है, लेकिन अब हम आपको एक ऐसी method बताने जा रहे हैं जिससे आप Godaddy से domain सबसे सस्ते price में buy कर सकते हैं बिना कूपन खोजे।
जी हाँ मेरे भाई अब आपको best coupon code के बारे में किसी से पूछने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि अब आप सब कुछ automatically होगा।
जब भी आपको godaddy से सबसे सस्ता domain खरीदना हो तो जो सबसे best offer चल रहा होगा वो automatically आपको मिल जायेगा। और आप जानते ही होंगे कि domain अब 60-100 रूपए में मिल जाते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास उसका valid offer code होना जरुरी होता है नहीं तो उसी डोमेन को खरीदने के लिए आपको 500-1000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।
कई बार ऐसा कूपन खोजना इतना आसान नहीं होता कि आपको godaddy से 100 रुपये में ही domain मिल जाये, इसलिए इस तरह के कूपन को खोजने के लिए टेंशन नहीं लेना है क्योंकि अब आपको अपने browser में एक extension install करना है जो आपके लिए सबसे best offer को automatically apply करके price को कम कर देगा।
Read Also:
कम price में domain कैसे खरीदें ?
यदि आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सस्ते में domain खरीदना है तो आपको अपने browser में Honey extension install करना होगा, जो उस समय सबसे बेहतर offer चल रहा होगा वो आपको इस एक्सटेंशन से आसानी से मिल जायेगा और आपका total price जितना पॉसिबल होगा उतना कम हो जायेगा।
मैंने इसे बहुत बार use किया है और 2 domain buy भी किये हैं जिसमें से एक मैंने godaddy से लिया है और दूसरा मैंने Namecheap कंपनी से लिया है। इन दोनों को मैंने 110 और 90 रुपये में one year के लिए कुछ दिनों पहले purchase किये हैं।
इसलिए मुझे लगा कि आपको भी इसके बारे में बताया जाये जिससे आपके भी बहुत सारे पैसे domain खरीदने में बच सकते हैं।
सस्ते में domain खरीदने के लिए क्या करना होगा Honey Extension कैसे use करें ?
- सबसे पहले अपना Google chrome browser open कीजिये और यदि आप Mozilla Firefox use करते हैं तो उसे open कर लीजिये।
- अब Honey extension सर्च कीजिये और अपने browser के अनुसार इसे install कर लीजिये।
अब आप जिस कंपनी से अपने लिए domain purchase या खरीदना चाहते हैं जैसे Godaddy, Bigrock या Namecheap इनकी वेबसाइट पर जाइये और अपने हिसाब से जो डोमेन buy करना है उसे खोज लीजिये।
जैसे में Godaddy को open करता हूँ आपको समझाने के लिए –
जब हमें मनपसंद डोमेन मिल जाये तो उसे पेमेंट करने से पहले checkout करना होता है जिसमें वो आपसे अन्य services के बारे में बताता है कि इन्हें भी खरीदना है या नहीं जब आप यहाँ पहुँच जायेंगे तो checkout पर क्लिक कर देना है जिसके बाद Honey extension की एक छोटी सी window open हो जाएगी जिसमें Find savings बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद ये आपके लिए जो सबसे बढ़िया discount offer होगा वो सर्च करना स्टार्ट कर देगा इस समय आपके सामने कुछ इस तरह search होते दिखाई देगा –
जब ये प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगी तो जो भी सबसे अच्छा कूपन होगा वो आटोमेटिक apply हो जायेगा और आपके domain का जो total price होगा उसमें से कट करके वो कीमत add कर देगा जो आपको इस domain को खरीदने के लिए देनी होगी।
जैसे मैंने एक डोमेन सर्च किया था जिसकी कीमत 599 रुपये थी लेकिन Honey extension ने एक बढ़िया discount कूपन apply करके इसकी कीमत सिर्फ 99 रुपये कर दी –
जैसा कि ऊपर आप screenshot में देख रहे हैं कि 599 रुपये में मिलने वाला domain मुझे सिर्फ 111 रुपये में मिल रहा है, इसी तरह आप भी domain खरीदते समय इसी तरह अपना पैसा बचा सकते हैं।
Honey extension जरुरी नहीं है सही से work करे, इसलिए पेमेंट करने से पहले अच्छी तरह check कर लें कि total price क्या है और इसने जो code apply किया है उससे domain price कम हुयी है या नहीं, क्योंकि मैंने इसे बहुत बार check किया है तो कभी कभी ये सही कूपन apply नहीं कर पाता जिससे total amount बहुत बढ़ जाता है। इसलिए इसे सावधानी के साथ use करना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
Read Also:
अब में आशा करता करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि बहुत सस्ते में domain कैसे खरीद सकते हैं honey extension का use करते हुए। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे उन्हें भी इसके बारे में पता चल जाये।
Indrasinh says
Bahut badiya help full Post sir
Yogendra Kushwaha says
a good article for blogger and website owner who want purchase a new domain in cheap rate. thanks for sharing
Sagar Chauhan says
Bahut hi Useful Information Share kari hai bhai :*
Best wishes for your next Goal.
@Regards
Sagar_Chauhan
Deepak sahu says
Great information sir… maine bhi ye extension install kiya tha but kaam nahi kiya to uninstall karna pada
Hussam Ansari says
Good Trick mai zaroor try karke dekhuga .
Shashi Kumar says
Nice Article Surendra bro aap ne bahut hi Useful Information share ki humare sath aap ka ye article Read kar ke bahut acha laga.