ये post उन bloggers के लिए बहुत उपयोगी है जिनका blog WordPress CMS पर बना हुआ है। क्योंकि इस post में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना plugin के WordPress blog में Self Pingbacks को कैसे disable कर सकते हैं। बहुत से blogger होते हैं जिनके पास फालतू टाइम नहीं होता और वो अपने blog पर generate होने वाले Self Pingbacks से बहुत परेशान रहते हैं। ऐसे blogger को इसे disable कर लेना ही सबसे अच्छा उपाय होता है।
WordPress self Pingbacks and trackbacks क्या होते है ?
हम सभी हब कोई post लिखते हैं तो उसमें कुछ old post की भी links add करते हैं जिसे हम internal linking कहते हैं। जब हम पुरानी post की links को अपने new आर्टिकल में add करते हैं तो WordPress automatically एक pingback create करता है जो हमें WP Dashboard में comment की तरह एक message show होता है, इसे ही self pingbacks कहते हैं।
जब कोई other blogger अपने blog में आपकी link को insert करता है तो इसके लिए आपको wordpress dashboard में एक notification मिलता है जो comment की तरह दिखता है इसे ही Trackbacks कहा जाता है।
कुछ webmaster इस feature को like करते हैं और कुछ लोग इसे बिल्कुल like नहीं करते क्योंकि इसका काम सिर्फ आपको notify करना होता है।
ये एक तरह से remote comment की तरह होता है जिसका उपयोग किसी एक website को दूसरी website से communicate करने के लिए किया जाता है।
Read Also: New Blog Ko Analytics Account Me Kaise Add Karte Hai
में आपको अच्छे से समझाने के लिए एक example देता हूँ :
मान लीजिये मैंने कोई post लिखी है, अब आप उसी topic से related कोई post लिखते हैं और मेरी post की link को अपनी पोस्ट में insert करते हैं तो आपका WordPress software हमें automatically एक pingback send कर देगा।
और हमारा wordpress उस ping को automatically receive कर लेगा, और वो comment की तरह comment section में show करेगा। इससे हमें आसानी से पता चल जाता है कि किस site ने और किस post पर हमारे article की link को mention किया है।
Self pingback का सिर्फ इतना ही फायेदा होता है कि जब कोई आपकी link को अपनी post में linking करता है तो आपको ping के रूप में एक notification मिल जाता है।
WordPress में self Pingbacks and trackbacks क्यों disable करते हैं ?
जब आप new post लिखेंगे और उसमें अपने पुराने आर्टिकल्स की links को add करेंगे तो आपको self pingbacks के रूप में notification मिलते हैं जिन्हें आपको खुद delete करना होगा जिसमें आपका कीमती time ख़राब होगा, इसलिए इसे disable करना बहुत जरुरी हो जाता है।
यदि आपका blog new है और ज्यादा popular नहीं है तो हो सकता है आपको trackbacks disable करने की जरुरत ना पड़े, लेकिन यदि आपकी WordPress site की popularity अच्छी है तो आपके content को भी other blogger के द्वारा linking किया जायेगा।
जिससे आपके dashboard में trackbacks notification receive होंगी जिन्हें आपको manually comment की तरह delete करनी पड़ेगीं जिसमें आपका बहुत सारा time वेवजह बर्बाद होगा।
इसलिए popular blogger इस WordPress feature को disable करके रखते हैं, जिससे उन्हें ping receive नहीं होते और उन्हें delete करने में उनका कीमती समय बर्बाद नहीं होता।
Read Also: WordPress Site Me Comment Policy Message Kaise Show Karte Hai
WordPress Blog में Self Pingbacks and Trackbacks कैसे Disable करते हैं ?
- Using WordPress Dashboard Settings
- Using function.php
- WordPress Dashboard Settings से Self Pingbacks and trackbacks disable कैसे करते हैं –
सबसे पहले में आपको WordPress Dashboard Settings से Pingback औए trackbacks disable करना बताते हैं जो कि बहुत easy है –
Step – 1
अपना WordPress Dashboard open कीजिये।
- Settings पर जाइये।
- Discussion पर क्लिक कीजिये।
Step – 2
अब आपके सामने एक Discussion Settings page open हो जायेगा जिसमें सबसे ऊपर दो option दिखाई देंगे।
- Attempt to notify any blogs linked to from the article इस option को click करके uncheck कर दीजिये। {Internal linking से मिलने वाले pingback को off करने के लिए}
- Allow link notifications from other blogs (pingbacks and trackbacks) on new articles इसे भी click करके uncheck कर दीजिये। {Other sites से मिलने वाले pingbacks को off करने के लिए}
Step – 3
इसके बाद आपको नीचे की तरफ आना है और Save Changes बटन पर click करके settings save कर दीजिये।
अब आपको pingback notification मिलना बंद हो जायेंगे। यदि आप इस method से pingback disable नहीं करना चाहते तो इसके लिए आप दूसरी method use कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे दूसरी method से सिर्फ pingbacks disable कर सकते हैं, trackbacks नहीं।
Function.php file Edit करके Self Pingbacks कैसे Disable करते हैं ?
इस method से pingback disable करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिये –
Step – 1
- अपने WP Dashboard में Appearance पर जाइये।
- अब Editor पर click कीजिये।
Step – 2
अब आपके सामने एक new page open होगा जिसमें आपकी theme की files open हो जाएगी।
- Function.php file पर click करके open कीजिये।
- अब नीचे दिए गए code को Function.php file में सबसे last में paste कर दीजिये।
function no_self_ping( &$links ) { $home = get_option( 'home' ); foreach ( $links as $l => $link ) if ( 0 === strpos( $link, $home ) ) unset($links[$l]); } add_action( 'pre_ping', 'no_self_ping' );
3. इसके बाद Update file बटन पर click करके code save कर दीजिये।
Congratulation ! अब आपको कभी Self pingbacks की notification मिलना बंद हो जाएगी और इस तरह अपना कीमती समय save कर सकते हैं।
Read Also: WordPress Site Ko Brute Force Attack Se Kaise Bachaye
मुझे यकीन है कि अब आपने भी अपने WordPress blog में self pingbacks और trackbacks disable कर लिया होगा, यदि फिर भी कोई problem face कर रहे हैं तो comment करके मुझसे पूछ सकते हैं। यदि आपको लगता है कि इस tutorial से new blogger की help हो सकती है तो इसे share करना ना भूलें।
kamlesh parihar says
One more great article