ये post backlinks से related है जिसमें हम बताने वाले हैं कि Trust Flow and Citation Flow क्या होते हैं और ये हमारे blog seo को improve करने में किस प्रकार मदद करते हैं। ये एक advanced SEO का हिस्सा है जो सीधे आपके OFF page SEO को प्रभावित करता है। यदि आपने अभी तक अपने blog का TF and CF check नहीं किया है या इन पर कोई ध्यान नहीं दिया है तो ये कमी आपके blog को श्वर्ग लोक का रास्ता दिखा सकती है। आज हम आपको Trust Flow and Citation Flow के बारे में विस्तार से बताएँगे जिसमें ये भी सिखायेंगे कि अपनी website का TF CF कैसे improve करना चाहिए।
Trust Flow and Citation Flow पर Focus करना क्यों जरुरी है ?
ऐसे बहुत कम हिंदी ब्लॉगर होंगे जो अपने blog का trust flow और citation flow metric को check करते हों और उस हिसाब से अपने blog के लिए backlinks बनाते हों।
सायद ही कोई ऐसा ब्लॉगर होगा जो अपनी website को top पर लाने के लिए backlinks ना बनाता हो, बल्कि में तो ये कहूँगा कि linkback के बिना कोई भी blog कम समय में popular नहीं हो सकता।
लेकिन आपने देखा होगा कि google day by day बहुत strict होता जा रहा है जिसका एक ताजा उदहारण है google Fred नाम का update जो अभी कुछ दिन पहले ही आया था और उसने बहुत से blogs को ख़तम कर दिया और कुछ ब्लॉगर के blogs को उस update की वजह से जो SEO loss हुआ था उसे अभी भी recover करने में लगे हुए हैं।
यदि उन ब्लॉगर ने Trust Flow and Citation Flow metrics के हिसाब से website के लिए backlinks बनायीं होती तो उन्हें किसी भी google algorithm update से loss नहीं होता।
इसे भी पढ़िए: Webmaster Tools में URL Parameters कैसे handle करते हैं Best SEO के लिए
इसका reason ये है कि यदि आप domain authority को check करते हैं तो हमें पता होना चाहिए कि MOZ website किसी भी blog की domain authority, month में एक बार replace करती है, जबकि TF और CF per day calculate किया जाता है।
अब आप links बनाना start करते हैं अपने blog की DA बढ़ाने के लिए, और कुछ दिन तक आप अपनी site की authority को check करते रहते हैं और फिर आप सोचते हैं कि इतनी backlinks बनाने के बाद भी domain authority improve नहीं हो रही ऐसा क्यों ? तो इसका answer simple है कि moz website सिर्फ महीने में एक बार domain authority provide करती है।
जैसे यदि आप आज कुछ backlinks बनायेंगे तो आपको इनका effect सिर्फ एक month बाद आपके blog के DA पर देखने को मिलेगा। लेकिन यदि आप Majestic पर जाकर अपने blog का trust flow and citation flow check करेंगे तो इन links का impact आपको प्रतिदिन बनायीं गयीं links के अनुसार Majestic metrics में देखने को मिल जाता है। इससे आपको idea हो जाता है कि हमें बनायीं गयीं links का कितना फायदा हो रहा है और कितना नुकसान हो रहा है।
Majestic Backlink Analyzer Tool में Trust Flow क्या होता है ?
इसे short में TF भी कहते हैं। Trust flow metrics, Blog backlinks की quality और relevancy को define करता है और बताता है कि जो links आपके blog पर pointed हैं वो high quality links हैं या low quality links.
मतलब trust flow ग्राफ की मदद से हम अपने blog की backlinks quality report के बारे में जान सकते हैं। यदि आप अपने blog को low quality या low authority site से link back लेंगे तो trust flow metrics में आपको कुछ भी show नहीं होगा या low trust flow ग्राफ में show होगा।
यदि किसी blog का TF बिलकुल नहीं है मतलब Zero है और backlinks बहुत सारी बनायीं गयीं है तो आपके blog को future में google penalty के खतरे से सामना करना पड़ सकता है।
आप जितनी high authority site से links बनायेंगे उतना ही अच्छा TF होगा इसमें कोई संदेह नहीं है। जो professional ब्लॉगर होते हैं वो Trust Flow and Citation Flow को ध्यान में रखते हुए अपनी website के लिए links बनाते हैं।
जिस blog का जितना high TF होगा उसकी उतनी ही ज्यादा authority improve होती जाएगी और SERP में भी उतनी अच्छी rank search engine provide करेगा।
Majestic Site Explorer Tool में Citation Flow क्या होता है ?
इसे short में CF कहते हैं। इसका backlinks quality से कोई relation नहीं होता बल्कि ये यह बताता है कि आपके blog पर कितनी ज्यादा मात्रा में links को point किया गया है। Citation Flow metrics में आप number ऑफ़ links की percentage को देख सकते हैं बिलकुल trust flow की तरह।
ये TF की तरह links की quality को represent नहीं करता। ये सिर्फ ये देखता है कि किसी web page पर कितनी links pointed हैं, कितने root domain हैं।
इसे भी पढ़िए: Inbound Links और Outbound Links क्या होतीं हैं
यदि किसी blog का trust flow 10 है और Citation Flow 70 है तो समझ लेना चाहिए कि blog पर negative SEO का प्रभाव ज्यादा है क्योंकि TF बहुत low है और CF बहुत ज्यादा।
इसका सीधा मतलब निकलता है कि उस blog पर low quality links बहुत ज्यादा मात्रा में pointed हैं और हम सब जानते हैं जिस blog पर low quality links ज्यदा होतीं हैं उस पर google की algorithm penalty का खतरा उतना ही ज्यादा होता है।
Majestic Tool में Trust Flow and Citation Flow कैसे check करते हैं ?
यदि आप अपनी website की backlinks का TF and CF analysis करना चाहते हैं तो आपको अपने browser में majestic backlink analyzer extention install करना ठीक रहेगा क्योंकि इसे में खुद भी use कर रहा हूँ। इसे आप आसानी से google में type करके Download और install कर सकते हैं।
यदि आप चाहें तो Majestic Site Explorer पर जाकर भी अपना blog URL enter करके TF and CF analyze कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि ये free tool है।
अपने blog के लिए Trust Flow and Citation Flow को कैसे manage करना चाहिए ?
जब हम अपने blog के लिए link building करते हैं तो हमेशा ध्यान देना चाहिए कि जिस website से हम link back लेना चाहते है तो उसका trust flow and citation flow ratio समतुल्य (Equivalent) या थोड़ा कम ज्यादा होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि TF 20 है और CF 80.
बल्कि आपको सिर्फ TF पर ध्यान देना चाहिए और इसे जितना ज्यादा हो सके increase करना चाहिए, CF increase करने की जरुरत नहीं पड़ती ये automatically increase होता है।
यदि आप सोचते हैं कि CF improve करने से TF improve होगा तो ये बिलकुल गलत है क्योंकि trust flow का improve होना आपकी links quality और relevancy पर निर्भर करता है citation flow से TF का कोई relation नहीं होता।
यदि आपको real में अपने blog के trust flow को improve करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ high quality links बनानी होंगी। और जब आपका TF बढ़ता है तो CF भी सही से बढ़ता है।
इसे भी पढ़िए: Off Page SEO करके blog की traffic कैसे बढायें
और जैसा कि में ऊपर भी बता चुका हूँ कि आपको सिर्फ trust flow improvement पर अपना ध्यान देना चाहिए जिससे blog को search result में top पर first page पर top पर जगह मिल जाये, इस तरह से blog का organic traffic जबरजस्त तरीके से बढ़ता है।
Trust Flow and Citation Flow Ratio:
अब हम आपको थोड़ा सा technically, Trust Flow and Citation Flow Ratio के बारे में बताते हैं कि किसी भी blog पर TF और CF का ratio क्या होना ज्यादा बेहतर होता है।
यदि आप blog का CF और TF optimize करना चाहते हैं तो Average trust flow and citation flow ratio 0.5 होना चाहिए और highest 0.9 होता है।
अब यदि किसी blog का trust flow and citation flow ratio 20:60 है तो ये बिलकुल SEO के लिए harmful है क्योंकि कुछ professional bloggers के अनुसार CF, TF के दुगने से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
यदि किसी site का trust flow 10 और citation flow भी यदि 10 होता है तो इसका जो ratio होगा वो 1 होगा जो बहुत ही बढ़िया होता है। यदि TF 15 और CF metrics 30 है तो इस स्थिति में आपके blog SEO पर कोई negative impact नही पड़ेगा बल्कि फायदा ही मिलेगा, मतलब इस ratio को google accept करता है।
इसे भी पढ़िए: Blog के लिए Daily Unique Traffic कैसे प्राप्त करते हैं
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपके लिए trust flow and citation flow से related ये SEO guide helpful रहेगी यदि इसमें कोई confusion हो तो comment करके पूछ सकते हैं। यदि आपको लगता है कि post आपके किसी ब्लॉगर friends की मदद कर सकती है तो इसे share जरुर करें।
Vishnu Kant Maurya says
यह एक बहुत ही अलग तरीके का आर्टिकल बहुत दिन बाद पढ़ा हूँ,जिसे पढ़ कर मज़ा आ गया और कुछ ऐसा पता चला जो मैं नहीं जनता था।
मैंने अपने ब्लॉग को चेक किया तो TF 0 और CF 16 है ।
तो मुझे अभी और क्या करना चाहिए।और यह seo के लिए सही है?
Surendra Singh says
Aapko bhi quality links ki taraf dhyan dena hoga.
Mukesh Gupta says
Bahut dino ke bad ek fresh aur achi Post mili hai
Rambharat singh says
Hlo surendra sir Mai janna chahta hu sir blog Ka RSS Feed kya hota hai sir usko ham kaise pata Kar sakte hai kyoki yeh web directory Mai jruri hoti h or Sar aap ke according best directory non si hai
Surendra Singh says
Isse related post me share kar chuka hu ye Feedburner me hota hai aur best directory ke liye aap google me search kar sakte hai ya fir meri isse related post ka wait kar sakte hai.
sanju Dangar says
Vaah sir bahut badiya, iske baare me hamare paas koi jankari hi nahi thi. But meri site ka traffic achanak se low ho gaya tab maine kisi se pusa ki aisa kyu huya. Tab usne bataya ki Google fred update ki vajah se ho raha hai, our mane search kiya to aapki post mili, bahut sari help mili. Sir meri site ka t.f. 0 hai and c.f. 22 hai. Ab kya kare.
Surendra Singh says
Thank you bhai and yadi aap trust flow improve karna chahte hai to aapko high authority site se dofollow backlinks banani hogi, vaise is bare me post likh chuka hu thoda wait kijiye jald hi publish karunga. Jisme aap aur behtar samajh payenge.