आज की post बहुत ही दिलचस्प है क्योंकि इसमें हम आपको उस सच्चाई से रूबरू कराने जा रहे हैं जो लगभग सभी हिंदी और Hinglish ब्लॉगर के बीच बहुत बड़ी confusion पैदा कर रही है। ये post last तक पढने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि इसमें हम इस बात पर बात करेंगे कि Google अब Hinglish blogs को पसंद करता है या नहीं करता। जहाँ तक में समझता हूँ ये सवाल प्रत्येक Hinglish ब्लॉगर के दिमाग में उछल कूद कर रहा है। और करना भी चाहिए आखिर google जो समय समय पर नए updates लाता रहता है।
बहुत सारे सवाल उठते हैं जब google अपनी किसी algorithm कोई changes या update करता है। कुछ समय पहले भी ऐसा ही हुआ जिससे ऐसे सभी blogs को loss हुआ जो low quality backlinks बनाकर अपने blog को popular बनाने की कोशिश कर रहे थे या बहुत सारी इस तरह की bad links बनाकर high organic traffic प्राप्त कर रहे थे।
वैसे ये कोई नयी बात नहीं google इस तरह के blogs को समय समय पर उनकी असलियत से परिचित करवाता रहता है। में बहुत साल पहले से ऐसा देखता आ रहा हूँ और मैंने अपने खुद के कुछ blogs पर ये होते देखा है।
Google ने बहुत पहले स्पस्ट बोला है कि यदि आप low quality backlinks बनाते हो और ऐसी links की संख्या ज्यादा पाई जाती है तो google ऐसे blogs को track करने में ज्यादा समय नहीं लेता और उन्हें उनकी real SERP और traffic नए तरीके से calculate करके उन्हें search results में new position दी जाती है।
मैंने एक post में बताया भी है कि किसी भी blog को किस तरह की backlinks फायदेमंद होतीं है और किस तरह की links आपके blog की SERP (Search Engine Result Page) को damage कर सकती हैं, लेकिन फिर भी लोग इस बात पर सायद यकीन नहीं करते या फिर इससे related आर्टिकल्स को read करना समय बर्बाद करना समझते हैं।
Blogging की reality यही है यदि आप ज्यादा से ज्यादा post read करोगे तभी आप success हो पाओगे लेकिन कुछ new ब्लॉगर सोचते है कि ये चीज तो मेरी पढ़ी हुयी है तो बार बार पढ़कर time क्यों बर्बाद किया जाये इतनी देर में तो हम एक new post compose कर सकते हैं। जो ऐसा करते हैं उनका blogging में कोई future नहीं बन सकता ये में पूरी जिम्मेदारी से बोल सकता हूँ।
मान लीजिये कोई post आपने किसी blog पर read की और उसी topic पर किसी other blog पर post है तो उसे read करके जरुर देखना चाहिए क्योंकि प्रत्येक post से आपको कुछ ना कुछ new सीखने के लिए जरुर मिलता है, और जिन्हें post पढना सिर दर्द वाला काम लगता है तो में उनसे यही कहूँगा कि या तो आप ये बुरी आदत (bad habit) छोड़ दीजिये या फिर blogging, नहीं तो वेवजह समय बर्बाद कर लोगे और last में कुछ भी हाथ नहीं आएगा।
मैंने कुछ लोगों को देखा है कि वो मेरी income report पर सवाल उठाते हैं कि आपकी इतनी income नहीं हो सकती आप झूठी report डालते हैं। ये वही लोग हैं जो खुद earning करने में कामयाब नहीं होते तो उन्हें यही लगने लगता है कि जब मैं इतना नहीं कमा सकता तो ये इतना कैसे कमा सकता लोगों को बेवकूफ बना रहा है।
अरे भाई कभी ये भी सोच लिया करो कि ये दुनिया आप शुरू और आप पर ही ख़तम नहीं होती इस world में बहुत बड़े बड़े genius हैं जो आपसे बहुत आगे की सोचते हैं और आपसे ज्यादा hard work करने की क़ाबलियत रखते हैं। ऐसे लोग अपनी निष्क्रियता को दर्शाते हैं कि वो अच्छा पैसा कमाने की दिल में तमन्ना तो रखते हैं लेकिन उसे achieve करने के लिए प्रयास के नाम पर सिर्फ अपने आपको धोखा देते हैं।
वैसे ये दुनिया बड़ी अजीब है जिसमें यदि आपके 100 friends होते हैं तो उसमें से कुछ देख देखकर जलने वाले भी होते हैं, खैर लोगों का काम है ही है कि या तो वो आपसे जलेंगे या फिर आपको support करेंगे, और जो लोग achievement के पीछे की गयी मेहनत को समझते हैं वो support करते हैं और जो लोग सिर्फ उपलब्धि को देखते हैं उनमें से ज्यादातर लोग जलते हैं।
Sorry दोस्तों यदि किसी को बुरा लगा हो तो में एक लेखक हूँ और मेरा काम लोगों को सही दिशा देना होता है जिसके लिए में हमेशा ready रहता हूँ। ये topic तो सायद खत्म होने का ही नाम नहीं ले रहा है इसलिए अब हम इस topic को यही stop करते हैं और अपने main topic पर आते हैं जिसमें हमें आपको उस सच्चाई से अवगत कराना है जिसके बारे में कुछ लोग ये बोल रहे हैं कि कुछ समय पहले से google search engine अब Hinglish content को like नहीं करता।
Kitna Sach Hai Ki Google Ab Hinglish Content Ko Pasand Nahi Karta ?
आज के समय कुछ ऐसे blogs हैं जो Hinglish में content लिखते हैं। लेकिन कुछ समय से उन्हें ऐसा लगने लगा है कि Google अब हिंदी content को top पर show करता है और Hinglish को बहुत कम show करता है या कभी कभी post को search result में show ही नहीं करता।
तो इस बात के लिए आप क्या सोचते हैं ? क्या आप भी सोचते हैं कि search engine अब hinglish blog post को search result में सही से show नहीं करता ? मुझे लगता है यदि आपका Hinglish blog होगा तो आप भी किसी ना किसी रूप में यही सोचते होंगे।
जबकि सच ये है ही नहीं Google अभी भी hinglish को हिंदी ही समझता है और आगे भी समझता रहेगा इसमें कोई confusion नहीं होना चाहिए। हो सकता है आप इस बात को मानने के लिए तैयार ना हों, कोई बात नहीं इसका एक एक reason आपके सामने रखूँगा तो आपको सब समझ आ जायेगा।
मुझे हँसी इस बात की आती है जब कोई popular ब्लॉगर इस confusion में पड़कर अपनी audience को भी confusion में दाल देता है। Actualy problem उस ब्लॉगर की भी नहीं है बल्कि problem experience की है। क्योंकि ये 100% truth है कि जितना अच्छा आपका blogging में experiance होगा उतने ही अच्छे से आप अपने blog को search engine में stable (स्थिर) रख सकते हो।
क्योंकि हम सब जानते हैं कि Google किसी भी ब्लॉगर की निजी property नहीं है Google को जो ज्यादा पसंद आता है उसे ही अपने search result page पर उसकी priority के हिसाब से दिखाता है। यदि हमारी कोई post आज google में top पर show हो रही है तो जरुरी नहीं है कि वो कल भी उसी position पर show हो। Google जब उस post से बेहतर post मिल जाएगी तो वो उसी position पर उस बेहतर post को show करने लगेगा, इसे कोई कभी भी स्थिर नहीं कर सकता।
Google अपनी algorithm के द्वारा बहुत सारे SEO factors को लेकर चलता है जैसे Writing skills, ON Page SEO और OFF Page SEO. जिसमें से सबसे simple ON Page SEO होता है जिसे एक ठीक ठाक experience रखने वाला ब्लॉगर आसानी से manage कर लेता है।
लेकिन यदि OFF Page SEO एक ऐसी process है जो सिर्फ एक अच्छा experience रखने वाला ब्लॉगर ही webmaster guidelines के according कर सकता है। और में आपको बता दूँ सबसे बड़ी mistake इसी में हुयी है जिन लोगो के hinglish blog पर traffic down हुआ है, इसमें हिंदी और Hinglish content से कोई लेना देना नहीं हैं, Google आज भी Hinglish blogs को उतना ही पसंद करता है जितना कि पहले करता था।
लेकिन ये भी सच है कि जब किसी चीज पर competition बढ़ता है तो उसमें समुद्र की उफनती लहरों की तरह थोड़ा उतार चढ़ाव महशूश होना संभावित होता है। मुझे ये कहने में कोई परहेज नहीं है कि यदि आप Hinglish blog के लिए सही से SEO को follow करेंगे तो आपकी hinglish post search engine में top पर show होगी।
Hinglish Blogs Ko Organic Traffic loss Kyo Huya ?
ज्यादातर ब्लॉगर यही समझते हैं कि अब Hinglish blog का कोई future नहीं हैं जबकि मेरा कहना है कि यदि आप starting से ही hinglish content लिखते आ रहे हैं तो आपको इसी language में अपना future बनाना चाहिए और यदि आपको लगता है कि Hindi language में content लिखने से आपका content search result में top पर show होने लगेगा तो ये आपकी सबसे बड़ी बेवकूफी होगी।
आपके धैर्य के लिए में बता दूँ कि मैंने अपना नया blog भी Hinglish भाषा में बनाया है जिसे में अभी आप लोगों के बीच नहीं बता सकता क्योंकि अभी उस पर कुछ जरुरी technical work करना remaining है जिसे में एक या दो दिन में complete करके आप लोगों के बीच hinglish content share करूँगा।
कुछ Hinglish Blogs का organic traffic का कम होना या search result में top पर ना दिखने की वजह सिर्फ उनकी low quality backlinks हैं। मैंने बहुत से blog को analyse किया तो मैंने देखा कि किसी किसी ने तो इतनी spamming कर रखी है कि पूछिये मत। इन लोगों को सायद backlink बनाने का मतलब सिर्फ इतना ही पता है कि comment करो और backlink बनाओ।
कुछ लोग link building करते समय ये भी नहीं देखते कि जिस website से हम link back लेने वाले हैं उसकी page authority और domain authority कितनी है ? और यदि कुछ लोग इसे check भी कर लें और Good PA DA वाली site पर comment करना start कर देते हैं फिर वो ये भी नहीं देखते हैं कि कहीं Profile spamming तो नहीं कर रहे।
क्योंकि उन्हें backlinks बनाने की सही process के बारे में ही मालूम नहीं, उन्हें यही नहीं मालूम कि हमें Dofollow और Nofollow और Anchor text या Keyword को balance करते हुए backlinks बनानी होतीं हैं। कुछ लोग दो चार SEO post पढ़कर खुद को SEO मास्टर मान लेते हैं जबकि उन्हें सोचना चाहिए SEO अपने आप में एक बहुत बड़ा topic है जिसे सिर्फ कुछ months में complete कर पाना संभव नहीं है और इसमें लगातार नए नए बदलाव भी होते रहते हैं Google updates की वजह से।
कुछ लोगों के blog को मैंने खुद देखा है कि backlinks above 150 हैं लेकिन फिर भी organic traffic का रोना रोते हैं, अरे मेरे भाइयों यदि आपने सिर्फ 10 high quality backlinks बनायीं होतीं तो आपका blog इन 150 low quality links से 10 गुना बेहतर google result में perform कर रहा होता।
इसलिए में तो यही आपको समझाऊंगा कि चाहे आपका Hinglish blog हो या हिंदी या फिर other किसी language में आपके लिए यही बेहतर होगा कि सिर्फ high quality backlinks बनाइये ऐसे ही कचड़े को अपने blog से link मत कीजिये, फिर आप खुद ही देखना कि मेरी बात में कितनी सच्चाई है।
आपने खुद देखा होगा कि जैसे ही google ने अपनी algorithm update की तो किसी blog का traffic अचानक बढ़ गया और किसी का कम हो गया और कुछ blogs ऐसे भी है जिनका organic traffic शून्य (zero) भी हो गया चाहे वो Hinglish, English या Hindi blogs क्यों ना हो सबकी यही कहानी है। ऐसा सिर्फ low quality links की वजह से हुआ है इससे Google का किसी भी language को पसंद या नापसंद करने से कोई relation नहीं है।
Google Search Result Me Hinglish Post Show Hoti Hai Ya Nahi Proof:
में कुछ दिनों से इस topic पर बहुत ही गहराई से research कर रहा था कि Google में अब hinglish content कम show होता है ऐसा क्यों ? सायद आपको यकीन नहीं होता इसलिए मुझे जो अपने experience के हिसाब से देखने को मिला उसका proof भी आगे हम आपके सामने रखने वाले हैं जिससे आपके दिमाग में hinglish content को लेकर उमड़ने वाले सारे सवालों के जवाब स्वतः ही मिल जायेंगे।
लेकिन इससे पहले में आप कुछ bloggers से एक request करना चाहूँगा कि यदि किसी topic के बारे में सही जानकारी ना हो तो उसे अपने blog पर share करके new ब्लॉगर के साथ धोखा देने का काम ना करें, क्योंकि ऐसा में इसलिए बोल रहा हूँ कि मेरे पास अभी तक कम से कम 50 से भी ज्यादा new ब्लॉगर अपनी problem को लेकर आये हैं जिनका loss बहुत ही बुरे तरीके से हुआ है।
जिसमें से आज ही एक ब्लॉगर ने मुझसे अपनी problem के बारे में बताया कि उसने एक popular ब्लॉगर की post को follow करके अपने Blogspot blog को WordPress पर transfer किया जिसके बाद उसका blog content अब google index नहीं कर रहा है और traffic भी zero हो गया। अब वो इतना निराश हो चुका है कि blogging छोड़ने के बारे में सोच रहा है।
क्या लोगों का ऐसे ही गला घोंटकर आप popular बने हो ? में पूछना चाहता हूँ ऐसे दिखावटी ब्लॉगर से कि ये हक़ आपको किसने दे दिया कि आप किसी का भी इतने खतरनाक तरीके से loss करवाएं ? यदि आपको किसी topic के बारे में जानकारी नहीं है तो उस topic को share क्यों करते हैं।
लेकिन में समझता हूँ इसमें उन new bloggers की भी गलती कम नहीं है जो आँखें बंद करके किसी कि भी बात को मान लेते हैं। कम से कम उन्हें उनके experience के बारे में भी एक बार नजर डाल लेनी चाहिए थी कि वो जो topic share किये हैं उनका अपना कितना technical experience है।
यदि कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो बहुत से new ब्लॉगर हैं जो इन बातों को seriously नहीं लेते और भेड़ की चाल चलना पसंद करते हैं जिसकी वजह से बाद में उन्हें किसी बड़े loss का सामना करना पड़ता है।
भेड़ की चाल चलना ये एक कहावत है इसका मतलब होता है, लोग वहाँ जाना पसंद करते हैं जहाँ ज्यादा भीड़ हो। वैसे हिंदुस्तान में इससे related एक और कहावत है कि भीड़ के पीछे भीड़ ही जाती है चाहे भले ही वहाँ कुछ भी हो रहा हो लेकिन जायेंगे वहीँ, हर एक व्यक्ति का यही एक पहला काम होता है फिर भले ही पछताना पड़े।
खैर छोडिये जिसको जो करना है करने दीजिये जब loss होगा तो खुद ही समझ में आ जायेगा। अब main point पर आते हैं और इस research से जुड़े कुछ नतीजों के बारे में बताते हैं।
यदि आपको किसी बात का भरोषा ना हो तो आप खुद इसके बारे में खोज कर सकते हैं। सबसे पहले अपना browser open कीजिये और Google में Hinglish में type कीजिये “SEO Kya Hai” तो आपको search result कुछ इस तरह show होगा –
आप ऊपर दिए गए search result के बारे में clear देख सकते हैं जिसमें मैंने top 3 blog का screen shot दिया है जो google में सबसे ऊपर show हो रहे हैं।
अब आप एक एक करके इन तीनों के links open कीजिये तो आपको सिर्फ hinglish content मिलेगा। इन तीनों के नीचे जाकर आपको कुछ हिंदी language वाले blogs की links search result में मिलेगी।
अब आप खुद ही बताइए कि क्या किसी ने इस topic को क्या हिंदी में नहीं लिखा ? बिलकुल लिखा गया है लेकिन वो top पर show नहीं हो रहे। क्या अभी भी आप कहेंगे कि google hinglish content को अब पसंद नहीं करता या search result में नहीं दिखाता ? result आपके सामने है अब आपके दिमाग में बुलबुला रहे hinglish blogs वाले कीड़े को शांत हो जाना चाहिए।
अब में थोड़ा इन तीनों links के बारे में technically information देता हूँ, जो सबसे top पर link दिख रही है उसका page authority 25, Domain authority 11 और backlinks सिर्फ 4 हैं जिसे मैंने open site explorer से check किया है। और second blog की PA 28, DA 16 और backliks 7 हैं।
इसी प्रकार Third blog की PA 24, DA 66 और backliks 383 हैं। अब जरा सोचिये सबसे ज्यादा backlinks तो third वाले की हैं फिर ये top पर show ना होकर third position पर search result में क्यों show हो रहा ? और जिसकी backlinks सबसे कम है उसकी position search result में top क्यों है ?
अरे भाई थोड़ा अपना दिमाग लगाइए ना कि ऐसा क्यों हो रहा है ? चलिए में आपको बताता हूँ ये सब होने की वजह सिर्फ तीन चीजें हैं writing skill, on page seo और off page seo. इनमें सबसे ज्यादा problem देता है off page seo क्योंकि इसमें link building का काम होता है।
मैंने जब इन तीनों blogs backlinks प्रोफाइल को check किया तो मैंने देखा google real में सही result दिया है क्योंकि first में show होने वाले blog की backlinks second और third वाले से ज्यादा अच्छी quality की हैं। तभी तो मैंने ऊपर भी कहा है कि हमेशा high quality link back लेनी चाहिए।
लेकिन इसका मतलब ये भी पूरी तरह सही नहीं है कि सिर्फ अच्छी quality की link building से top आ सकते हैं, top पर आने के लिए highly described post और सही search engine optimization बहुत जरुरी है, और एक अच्छी post लिखने के लिए कुछ अच्छे keywords की भी जरुरत होती है।
चाहे आपका हिंदी blog हो या hinglish blog सभी के लिए post लिखने से पहले best keywords खोजना बहुत जरुरी होता है। लेकिन ध्यान रहे keywords को हमेशा sentence में मिलाकर ही post में use करना चाहिए ऐसे ही जबरजस्ती कहीं भी add करने से keyword spamming हो सकती है और आपके blog पर google penalty भी लग सकती है।
यदि आपको नहीं मालूम कि blog post में सही तरीक से keyword कैसे use करते हैं तो इसे पढ़ सकते हैं Keywords Kaise use Kare sahi tarike se.
अब चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको एक और proof देते हैं जिससे आपके दिमाग से hinglish content और search engine से बिगड़े हुए relation का कीड़ा हमेशा के लिए निकल जाये।
अब में आपको फिर से एक साधारण सी query, google में search करने के लिए कहेंगे जिसके बारे में लगभग सभी blogs ने लिखा है चाहे वो hinglish blog हों या हिंदी। Google में type कीजिये “Blog kaise banaye” और search कीजिये उसके बाद आपको कुछ इस तरह का result show होगा –
ऊपर दिए गए screen shot में आप clear देख सकते हैं कि google ने hinglish content को सबसे top पर show किया है उसके बाद हिंदी content को show किया है ? तो अब आप ये बताइए क्या कैसे बोल सकते हैं कि hinglish blogs का future ख़तम हो गया। यदि ऐसा कोई बोलता है तो में सिर्फ उसे एक अच्छा ब्लॉगर नहीं बल्कि new ब्लॉगर ही कहना पड़ेगा जिसके पास technical knowledge की कमी हो सकती है।
इसी तरह आप कुछ भी google में type करके देख सकते हैं सच्चाई आपके आँखों के सामने होगी जिसे ना हम झुटला सकते और ना आप। Google में हमेशा हम hinglish में search करते हैं सायद ही कोई ऐसा internet user हो जो हिंदी फॉण्ट में type करके search करता हो।
Conclusion:
यदि आप पहले से hinglish content अपने blog पर share करते आ रहे हैं तो मेरे हिसाब से आपको hinglish में लिखना continue रखना चाहिए इसके कुछ special फायदे भी है जैसे hinglish content को other countries में भी पढ़ा जाता है सबसे बड़ा फायेदा यही है कि आपके blog पर India के साथ साथ ऐसे countries से भी traffic मिलता है जो हिंदी फॉण्ट में लिखे content को नहीं समझते।
यदि आप webmaster rules को follow करते हुए post लिखोगे तो आपका भी hinglish content भी top पर show होगा इसमें कोई confusion नहीं है और यदि आप हिंदी में लिखते हैं तो hard work करने पर वो भी top पर show होगा। Google को ना ही hinglish से problem है और ना ही other language से।
तो दोस्तों अब आपकि ये confusion दूर हो गयी होगी कि google अब hinglish blogs को search result में top पर show करता है या नहीं। यदि आप इस post से related अपनी राय देना चाहते हैं तो comment करके share कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि इस post को पढ़कर other bloggers की Hinglish content को लेकर confusion दूर हो सकती है और उन्हें सही दिशा मिल सकती है तो इस post को social media पर share करके उन लोगों की मदद करें।
Debasish panda says
Nice Post Bro
Shaikh Muneer says
bahut khub aapke vichar bhut pasand aaye mujhe aur mai aapse sahemat Hu q ki meri site par 60% hinglish content hai aur 40% hindi lekin mere site par sabse jayda traffic hinglish language se aata hai.
GAURAV TIWARI says
bro header ko kaise fix kare wordpress me jaise aapka fix hai
Surendra Singh says
Brother me aapki problem ko samjh nahi pa raha hu ki aap kya puchh Rahe hai please aap thoda vistar se puchhiye.
GAURAV TIWARI says
Bro maine aapse ye ki jaise aapka navigation page income reports,privacy etc page header me fix ho jate hai jab hum page ko down karte hai to aapne enko fix karne ke liye kaun sa plugin use kiya
Surendra Singh says
Maine iske liye koi plugin use nahi ki hai ye css coding se Kiya hai.
रोहन says
बढ़िया जानकारी है।
JAHID ANOWAR says
Thanks for sharing . Mene to Hinglish blogging chodneka soch liya tha. But avi fred update ke bad mere kaie keywords rank karne lage hain or Mera blog 100 % Hinglish hain.
Parhlad suthar says
Kafi achi jankari share ki hai apne, but google jab bhi new update karta hai toh new bloggers confusion me pad jate hai yani bhatak jate hai traffic loss ke karn
Ravi sharma says
Hello surendra sir mera Adsense approval hue kaafi din ho gye hai or clicks bhi aa rahe hai lekin earning 0 krta hai kya koi problem hai please aap meri website ko check krke bataye
Surendra Singh says
Aapke blog par traffic kitna hai aur cpc kitni rahti aur ek din me ads par kitne click hote hai ? Aur kya aapko abhi tak bilkul bhi click paisa show nahi huya ? behtar suggestion ke liye aap in sawalo ke jawab jarur de.
Deepak sahu says
thank you so much sir.. aapki iss post se meri sari confusion dur ho gayi aur ab mai poore man se hinglish me post write kar sakunga.
Vishnu Kant Maurya says
Aapki bat bikul sahi hai aur mai aapse agree bhi karta hu.
Lekin……..
Jaha tak mera manana hai ki aane wale dino me jo log abhi hinglish me search karte hai vo hindi me hee karenge……
Aur yah start bhi ho chuka hai…
Mera blog hindi (हिंदी) me hai aur main daily dekhata hu mere blog par jo organic traffic hai usame 80-85 % log hinglish me search karke aate hai lekin 10-15 % aise log bhi hai to hindi(हिंदी) me search karke aate hai.
Aur yah Google ke hindi tool(google Input tool, google indic) ke karan jisase hindi likhana aasan hua hai ya Google me search karte waqt niche suggestions ke karan hua hai .
Aur yah percentage aane wale kuch dino me badhane hee wala hai kam nhi hone wala hai……
Aisa mera intuition kahata hai (ho sakata hai mai galat bhi ho sakata hu iss mamale me)
Jaise agar ham search karte hai blog kaise banaye to niche suggestions me aata hai ब्लॉग कैसे बनाये aur aise he bahut sare similar results hindi me aate hai aur ham niche sirf ek touch se hinglish se direct hindi me convert ho jate hai…
Aur agar hinglish se hindi me convert ho gaye matalb “blog kaise banaye ” se “ब्लॉग कैसे बनाये ” fir aage ka aapko bhi pata hai aur ham sab ko bhi pata hai ki kis language wala blog top par aayega.
Ab to Facebook par bhi hinglish me likhane par side me hindi likh kar aata hai.
Aise he kuch example ko dekh kar lagata hai ko hindi ka hee future bright hai.
Ha par logo ko bat ko khud se sochana chahiye fir nirnay lena chahiye kyoki upar wale ne sabko apana khud ka individual dimag diya hai.
Jise hame upayog karana chahiye.
Sirf kisi ki bat ko soon kar ankh band karke nahi maan lena chahiye.
Surendra Singh says
Thanks aapne apne achhe vichaar rakhe and thanks again for being here.
Mukesh says
Very Very Good and useful post iski vajha se kai blogger abhi tak confuse hai, and aapne is post me bahut achche example diye hai and is post ko bahut hi interting bnaya hai.
Bishal Bhati says
Thank you sir, mai es bare me kaphi time se jankari janna chahta tha aur aaj yeh puri jankari aapke blog par mil gayi hai and again Thank you very much sir.
tanvir says
Bro i wanna sell my fully approved adsense account with website due to not having time to blogging.
can you help me to sell this deal i will give you its commision .
contact 7870572182 whatsapp or call
सुनीत श्रीवास्तव says
हम आपके हिंगलिश ब्लॉग का इन्तजार कर रहे है
Kishor says
Very good article,
Muze ye bataye ki, blogger blog par adsense ki button ad kaise lagtate, jo adsense dusre email se approve kiya huwa ho.. matlab adsense and blog ki email alag alag hoti hai tab.
Surendra Singh says
Adsense me button ads nahi hote sayad aap link ads ki baat Kar Rahe hai. Aapko jis blog par adsense ads use karna hai to us blog ke liye pahle approval Lena hota hai, Email id different hone se koi relationship nahi hai.
sanju Dangar says
Vaah sir me bhi aapki baat se sahmat hu, or muje traffic bhi acha milata hai meri site hinglish hai, or sabhi post bhi aaj bhi top par show hoti hai, isliye me aage bhi hinglish me post write karuga, sir aapka likhne ka tarika bahut badiya hai. sir google fred update ki vajah se mera traffic bahut low ho gaya hai, kya sir aage bhi aisa hi rahega ki muje kus karna padega.
Surendra Singh says
Thanks bhai jo aapko Mera blog pasand aaya, Google Fred ki vajah se traffic low huya hai lekin jaldi theek ho jayega aapko sirf post ki quality par dhyan Dena chahiye aur SEO me improvement karna bhi jaruri hai isliye sikhte raho aur aage badhte raho.
sanju Dangar says
Vaah sir, kya baat hai, itana fast reply, aaj tak kisi ne nahi diya, aapki post read karte hi muje laga tha ki aapka reply bhi fast hoga, isliye mane aapki site ko bookmark kar liya. And sir aapki ak baat mere dil ko chhu gayi ki new blogger post write karne me jyada time dete hai or kisi ki post read karne me apna time west hota hai aisa samajate hai, sir aaj tak me bhi vaisa hi tha, me bhi kisi bhi post ko ignore karta tha. But ab me aapki site ki sabhi post read kar raha hu, or follow bhi kar raha hu. Sir aapne muje sahi rasta dikhaya, thank you so much. Varna me pura time post writing me hi lagata tha. Shayad aapki post maine pahle read ki hoti to muje aaj Google ki penalty na bhogatni padti. Our dusri baat aapki site pe ads kam hai iska matalab ki aap paise se jyada logo ki help karne me spchte ho, jo ham bhi nahi kar rahe hai
Surendra Singh says
Thanks brother, aap logo ki vajah se hi motivate hota hu likhne ke liye.
Vikash Choudhary says
Bahut Baiya vishar hai shi btaya hai aapne mere blog per 70% traffic hinglish basha se aata hai
Dailyknow says
पोस्ट के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारी दी है, शुक्रिया। मेरा एक सवाल है कि समाचार वेबसाइट बनाकर उसमें समाचार प्रकाशित करने के लिए लाइसेंस लगता है क्या ?
Gaindlal P Sahu says
Very nice. Got to learn something by reading your article.