कई लोग अपना ब्लॉग तो बना लेते है पर बहुत सारे bloggers को ये पता नहीं होता की ब्लॉग को अच्छे तरीके से design कैसे करते है। ब्लॉग को design करने के लिए हमारे पास एक अच्छी theme होना ज़रूरी है। तो इसी लिए आज में कुछ Responsive और SEO Optimized Blogger Templates शेयर करूँगा जिनका इस्तेमाल कर के हम अपने ब्लॉग का design बहुत ही आकर्षित बना सकते है। नीचे दिए गए टॉप 10 mobile responsive and fast loading blogger Templates का Demo देखने के लिए “Demo” पर click करे और free Download करने के लिए “Download” पर click करना होगा।
Top 10 Responsive Fast loading and SEO Optimized Template for Blogger Blog
1. Optima Blogger Theme
ये एक बहुत ही अच्छी ब्लॉगर theme है। इसकी ख़ास बात ये है की इसकी स्पीड बहुत ही फ़ास्ट और लुक बहुत ही अच्छा है। Optima template में आपको Social Media Follow Widget देखने को मिलेगा जो की आपके visitors को अच्छा लगेगा। Optima एक Ads Ready template है मतलब इस theme को अपने ब्लॉग में Install करते ही आप adsense ads लगा सकते है।
इस थीम में आपको ईमेल सब्सक्रिप्शन Widget मिलता है जिससे आपके visitors आपके ब्लॉग के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे। Theme का स्पीड अच्छा होने के कारण आपके visitors को कोई परेशानी नहीं होगी। इसका Navigation Bar भी बहुत अच्छे से design किया गया है। जिससे visitors आपके ब्लॉग की किसी भी केटेगरी के Posts आसानी से देख सकते है।
2. Sora Ribbon Blogger Theme
Sora Ribbon theme बहुत ही Simple design और responsive है। ये ज्यादातर Technolgy, स्पोर्ट्स और न्यूज़ के ब्लोग्स में इस्तेमाल की जाती है। Sora Ribbon Responsive and Seo फ्रेंडली template है। इसमें आपको एक अच्छा सा drop-down Menu मिलेगा जो की आपके ब्लॉग visitors को अच्छा लगेगा। साथ में Social Media Follow Widget भी इसमें होगा और ये Widget बाकी themes से अलग होगा।
फेसबुक पेज widget भी इसमें पहले से ऐड किया हुआ है आपको सिर्फ अपने फेसबुक पेज का url उस widget में डालना है। आपको Footer में भी सोशल मीडिया फॉलो icons देखने को मिलेंगे जो की बहुत ही छोटे है और बहुत अच्छी तरह से design किये गए है। साथ ही साथ आपको सबसे ऊपर वाले section में और एक Menu दिखेगा जहाँ पर आपको अपने ब्लॉग के Pages का लिंक ऐड करना होगा ।
ये भी एक ads ready template है। Sora Ribbon टेम्पलेट में आपको ईमेल सब्सक्रिप्शन widget भी मिलेगा जो की आपके ब्लॉग के लिए बहुत ज़रूरी होता है।
3. Robusta Blogger Theme
Robusta Template बहुत ही अच्छे तरीके से design की गयी है। Robusta में आपको फेसबुक पेज widget, Social Media Follow widget और ईमेल सब्सक्रिप्शन widget मिलता है। इसमें ईमेल सब्सक्रिप्शन widget ब्लॉग के header में होगा और ये widget बहुत ही अलग तरह से बनाया गया ।
Robusta theme में ऊपर की तरफ मेनू होगा जहा पर अपने ब्लॉग के about us, contact us, privacy policy ये सब pages ऐड कर सकते है। ठीक उसके नीचे आपको Drop-down मेनू मिलेगा जिसमे आपको आपके ब्लॉग में जो पोस्ट लिखते हो उनकी categories ऐड करनी हैं।
इस template में सोशल मीडिया icons आपको header में और साथ ही साथ Footer में भी देखने को मिलेंगे जहा पर आप अपने सोशल मीडिया profile का url डाल सकते है जिससे आपके visitors आपसे हमेशा जुड़े रहेंगे।
4. Alpha Blogger Template
Alpha Blogger Template ज्यादा तर टेक और news blogs में इस्तेमाल की जाती है। अगर आपका ब्लॉग किसी अलग विषय पर है तभी भी आप ये theme इस्तेमाल कर सकते हो। ये ads-ready template है। इसका Look बहुत ही अच्छा और आकर्षित है।
इस theme की ख़ास बात ये है की इसमें आपको Live News Ticker मिलता है जो की आपकी नयी पोस्ट की Links Header में News की तरह दिखता है। इसमें Search box, about author बहुत ही अच्छे तरीके से ऐड किया हुआ है। साथ ही साथ आपको drop-down मेनूबार, EMail Subscription widget भी इस template में फिक्स किया हुआ है। सोशल मीडिया icons header में ऐड किये हुए है।
5. SEO Hub Fast Loading
इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा की इस template की स्पीड अच्छी है। इसकी यही सबसे बड़ी खासियत है की ये लोड होने में ज्यादा वक़्त नहीं लेती। SEO HUB template में आपको drop-down मेनू, Social मीडिया फॉलो Widget मिलता है।
ये theme ads-ready है और responsive भी है। साथ ही साथ इसमें आपको फेसबुक पेज widget मिलेगा जहा पर आप अपने फेसबुक पेज का url डाल के अपने फेसबुक पेज को अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर सकते है।
इसके फूटर में ज्यादा widgets नहीं लगाये है इसलिए इस template का look भी बहुत ही अच्छा है। फूटर में आपको सिर्फ सोशल मीडिया icons देखने को मिलेंगे जहा पर आपको अपने सोशल profile का url डालना होगा।
6. Best Blogger Template
Best Blogger Template बहुत ही अच्छी है। ये ज्यादातर न्यूज़ ब्लॉग में ही इस्तेमाल की जाती है। न्यूज़ टिकर इसमें आपको देखने को मिलेगा जो की header में ऐड किया हुआ है। साथ ही साथ सोशल मीडिया फॉलो widget भी इसमें ऐड किया गया है।
इस template का बैकग्राउंड भी बहुत ही अच्छा है। यदि आप चाहें तो इसका बैकग्राउंड भी change कर सकते है। इसके फूटर में contact us फॉर्म ऐड किया गया है और इसमें फेसबुक पेज widget भी पहले से ही मौजूद है।
Footer में आपको about Me का section दिखेगा जहाँ पर आपको अपने बारे में और आपके ब्लॉग के बारे में लिखना है। अगर आपको इस blogger theme का primary color पसंद नहीं आया तो आप उसको आसानी से बदल सकते है। साथ ही साथ बाकी templates में जो widgets है वो आपको इसमें भी मिलेंगे।
7. Evento Event Blogger Template
ये एक responsive और SEO फ्रेंडली ब्लॉगर theme है जिसमें ज्यादा widgets ऐड नहीं किये है उसकी वजह से इसकी speed बहुत ही अच्छी है। इस template में आपको फॉलो us widget और contact us फॉर्म भी देखने को मिलेगा। बाकी अगर widgets आपको ऐड करने है तो वो भी आप कर सकते है।
इसका look बहुत ही साधारण है। इसमें आपको drop-down menu भी मिलेगा जिसको आपको अपने ब्लॉग के हिसाब से बदलना होगा। ये बिलकुल ads-ready template है। साथ में इसमें सभी SEO meta tags पहले से ऐड किये गए है जिससे आपको Google सर्च ट्रैफिक मिलने में आसानी होगी। जैसा की इस थीम के नाम से पता लग जाता है की ये ज्यादा तर Event Blogs में इस्तेमाल की जाती है।
8. ViPi Blogger Template
Vipi बहुत ही अच्छी और fast loading template है। इसके साथ ही ये ads-ready और Responsive भी है मतलब इसका Mobile look भी बहुत अच्छा है। बाकी templates की तरह इसमें drop-down मेनू, सोशल मीडिया फॉलो widget, फेसबुक पेज widget, और header में सोशल मीडिया बटन्स देखने को मिलते है।
अगर आप header और footer के design की बात करे तो पूरा design एक ही है। आपने बहुत सारे themes में देखा होगा की footer design अलग होता है। लेकिन इस में ऐसा नहीं है। साथ ही साथ आपको फूटर में Email सब्सक्रिप्शन widget मिलेगा जो की बहुत अच्छा है।
इस template की ख़ास बात ये है की इसमें “recent comments” widget बहुत ही अच्छी तरह ऐड किया है। ये widget बाकी templates से बहुत ही अलग और दिखने में बहुत ही अच्छा है।
9. NewsFlash Blogger Template
NewsFlash एक बहुत ही बढ़िया design की गयी theme है। जैसा की आप Preview में देख सकते है। इसके header में आप अपने ब्लॉग pages के url ऐड कर सकते है उसके side में आपको सोशल मीडिया बटन्स भी दिखाई देंगे। साथ में आपको drop-down मेनू भी इस template में मिलेगा। ठीक drop-down मेनू के निचे आपको News Ticker widget मिलेगा जो की आपकी लेटेस्ट Posts को वहा पर दिखायेगा।
उसके नीचे आप अपनी किसी भी Category की posts को verticle format में लगा सकते है। उसके निचे आपके ब्लॉग की recent posts दिखाई देगी। इस theme में आपको बहुत सारे और बहुत अच्छे widgets देखने को मिलेंगे।
जैसे की Social Media Follow widget ये widget बाकी templates से बहुत ही अलग और अच्छा है क्युकी इस widget में ज्यादा सोशल मीडिया profiles आप आसानी से ऐड कर पायेंगे। NewsFlash Template में आपको बहुत ही अच्छा Email सब्सक्रिप्शन widget मिलेगा जो की बहुत ही अच्छी तरह से design किया हुआ है।
10. XadowMagz Blogger Template
xadowmagz बिलकुल WordPress स्टाइल की theme है। आपने बहुत सारे WordPress ब्लोग्स देखे होंगे जिनका look लगभग ऐसा ही होता है। इस theem में Social Media Follow Widget ऐड है और ये widget भी बहुत ही अच्छे design का और responsive है।
इसके आपको ३ प्रकार देखने को मिलेंगे जो की तीनो में से सिर्फ एक ही template स्टाइल फ्री है अगर आपको बाकी की स्टाइल इस्तेमाल करनी होंगी तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।
इसमें आपको Email Subscription widget भी मिलेगा जो की फुल स्क्रीन width है और बाकी थीम से बहुत अलग है। साथ ही ये ads-ready template है। इसकी बहुत अच्छी बात ये है की आप इस template से footer credit link बहुत ही आसानी से remove कर सकते है।
इसमें आपको fixed navigation बार भी मिलेगा मतलब जब भी आपके visitors नीचे की तरफ Scroll करेंगे तो Navigation बार फिक्स दिखेगा।
तो दोस्तों आज हमने कुछ Resposive और Fast loading speed Blogger Theme देखी। आशा करता हु की ये list आपको पसंद आई होंगी। पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताइए और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share कीजिये।
Sultan Singh says
Very Good Article About best blogger template
Rikki Singh says
Bro… Sabhi Templates Lagbhag Same hain But Ye To Manna Padega Ki Template Sabhi Achhe Hain
Anish says
Bro, Templates ke widget me aur Design me kaafi farak hai. Aur jo pehle 3 Templates hai wo ek he Owner ke hai isliye aapko aisa laga ki ye same hai par aap unka design dekh sakte ho usme kaafi changes hai.
यादविंदर सिंह ( हिन्दी ब्लॉगर ) says
आपकी इस पोस्ट से नए ब्लॉगर जिनका ब्लॉग Blogger पर बना है,उनकी design से संबंधित सभी ज़रूरते पूरी हो जाएँगी.इस पोस्ट को पढ़कर अच्छा लगा.यह पोस्ट काफी अच्छी थी इसमें काफी अच्छे theme देखने को मिले.मैं अभी ribonn theme use करता हूँ.मै सोच रहा हूँ की इनमे से कोई थीम देखकर ब्लॉग को design करू
BS.Gusain says
Thanks again ! you always awesome .
Sonu Rajput says
Bahut Hi Badiya Artical Hai Bloggers Ke liye , thank you for sharing
Akshay says
ही अच्छी टेम्पलेट्स बताई आपने
Dev Rathore says
Evento Aur Optima दोनों मेरी favourite theme है जिसे मैं event ब्लॉग में use कर रहा हूँ| बाकी आपने लिस्ट अच्छी बनायीं है
Mohammad Mustafa says
Sir bahut hi achha article hai
Sir wordpress ke liye koi free templet bataye
Surendra Singh says
WordPress ke liye aap Ribbon theme use Kar sakte hai free me.
Surendra Singh says
Me genesis framework use Kar raha hu customized ki gayi theme hai.
gagandeep says
hii, m optima theme use kar rha hu usme m main page par post pictures hoti h us par lables kese show karwa sakta hu
Surendra Singh says
Sabhi thems ka alag alag configuration hota hai isliye isse sambandhit me aapko koi solution nahi de sakta.
gagandeep says
hello sir , sare template kafi badhiya par fir bhi m aapse puchhna chahunga ke konsa template sabse badhiya hai
gagan raypariya says
sir kya m last wali theme xadow magz use kar sakta hu ye kafi pasand aayi h mujhe.aur isko use karne ke kya terms h ,plzz btaiyega kafi preshan hu template ko lekar
Surendra Singh says
Ji ha aap ise use Kar sakte hai koi problem nahi.
akhilesh says
new blogger ke liye bahut hi upyogi jankari hai
all hindi tips says
sir free template accha hota hai ya paid template free wala template use karene me website ko kuch nahi n hoga ???