आज कल हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन बहुत ही कम लोगो को Virtual Private Network [VPN] के बारे में पता है। VPN का ज्ञान होना आज के समय में बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि आज कल साइबर क्राइम का प्रमाण भी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। VPN का इस्तेमाल लोग अच्छे कामो के लिए और साथ ही साथ कुछ लोग बुरे कामो के लिए भी करते है इसके बारे में हम किसी अन्य Article में जानेंगे। आज में आपको कुछ ऐसे 5 best free vpn for chrome के बारे में बताऊंगा जो की आप आपने Google Chrome Browser में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और इनका इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने की ज़रुरत नहीं है मतलब की ये बिलकुल Free VPN Extensions है।
5 Best Free VPN Extensions Google Chrome Users के लिए
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी sites हैं जो दूसरी country का IP user उन्हें open नहीं कर सकता या दूसरे शब्दों में कहें तो उन्हें अन्य किसी country के IP के द्वारा access नहीं किया जा सकता। इसलिए यदि हम किसी VPN का use करें तो उन वेबसाइट को आसानी से access किया जा सकता है।
क्योंकि जब हम व्ही पी एन के द्वारा अपना IP change करके किसी other country के ip को set करके browsing करते हैं तो जो sites आपकी country में block होतीं हैं उन्हें open किया जा सकता है।
इतना ही नहीं इसका एक फायदा ये भी होता है कि किसी तरह की आपकी privacy location वगैरह भी trace नहीं होती है मतलब आप anonymous तरीके से अपने browsing करने में सक्षम हो जाते हैं जिससे आपकी privacy को hide कर दिया जाता है और आपको कोई पहचान नहीं पाता कि ये कौनसा यूजर था और कहाँ से था।
आगे में आपको सबसे अच्छे 5 free vpn extensions के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्हें आप अपने chrome browser पर install कर सकते हैं फिर चाहे आप कंप्यूटर यूजर हों या मोबाइल यूजर, दोनों device के लिए सबसे बढ़िया एक्सटेंशन्स हैं।
1. TunnelBear
TunnelBear बहुत ही अच्छा VPN Extension है एवं इसकी ये खासियत है की ये बहुत ही fast है। TunnelBear कंप्यूटर में और साथ ही साथ एंड्राइड फ़ोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये VPN इनस्टॉल करने के बाद आपको सिर्फ एक बार Sign Up करना पड़ेगा उसके बाद आप इसे मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है। इससे आप United States, United Kingdom, Canada, Japan, Spain, Hong Kong, Germany, Netherlands, New Zealand, France, Italy, Sweden, Irland, Singapore, Norway, Denmark, Brazil इन सभी देशो के नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते है।
इस VPN के लिए signup करने के बाद आपको 500MB से 1Gb तक का डाटा मिलेगा जो की एक सामान्य यूजर के लिए बहुत होता है और ये डाटा हर महीने ऐड होता जाता है।
लेकिन अगर आपको इसे Unlimited इस्तेमाल करना है तो आपको Paid Service लेनी पड़ेगी जिसमे आपको कुछ पैसे उनको देकर unlimited per month का डाटा मिलेगा। वैसे तो ये बिलकुल free VPN है लेकिन कुछ ज्यादा services जो होती है वो आपको पैसे देकर ही खरीदनी पड़ती है। इसका इस्तेमाल ज़रूर एक बार करके देखिये ये आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
Download For Chrome Download For Android Mobile
2. HotSpot Shield VPN
ये बहुत ही अच्छा और बहुत ही बढ़िया स्पीड देने वाला VPN है इसकी ख़ास बात ये है की इसको अपने Google Chrome ब्राउज़र में इनस्टॉल करने के बाद आपको sign up करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
तुरंत जैसे ही आप इस VPN extension को इनस्टॉल करते है उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसमें एक Paid Plan भी होता है जिसको खरीदने के बाद आप इसके कुछ Extra Features का इस्तेमाल कर पायेंगे।
इसके जरिये आप Russia, Singapore, Germany, Netherlands, Canada इन देशों के server से मुफ्त में कनेक्ट होकर anonymous browsing कर सकते हो। लेकिन इस Free VPN में 3 देश ऐसे भी है जिनको आप Premium Service लिए बगैर use नहीं कर सकते है।
United States, United Kingdom, France इन countries के server से कनेक्ट होने के लिए आपको HotSpot Shield VPN का Premium Plan खरीदना होगा। इसकी एक अच्छी बात ये है कि किसी भी देश के server से आप जब कनेक्ट होते है तब आपको अपना Real Time इन्टरनेट स्पीड भी पता चल जाता है।
इससे आप मालूम कर सकते है की VPN को कनेक्ट करने से पहले स्पीड कितनी थी और Connect करने के बाद speed कितनी है। इसमें आपको AdBlocker, Tracker Blocker, Cookies Blocker, Bypass Local Network, Malware Blocker ये services भी मिलती है जो की हमारी internet privacy के लिए बहुत ही ज़रूरी होती है और इनका इस्तेमाल आप HotSpot Shield VPN के ज़रिये कर सकते है।
Download for Chrome Download for Android
3. Browsec VPN
इसमें भी बाकी VPN की तरह Free Service भी है और Paid Service भी। इसकी ख़ास बात ये है की किसी भी Country के server से तुरंत कनेक्ट हो जाता है। इसका use करके आप Netherland, Singapore, United Kingdom, United States जैसे देशों के server से मुफ्त में कनेक्ट होकर बेझिझक browsing का आनंद ले सकते है।
अगर आपको इनके अलावा किसी और Country के server से कनेक्ट होना है तो आपको BrowSec VPN की Paid Service लेनी पड़ेगी जिसमे आपको फ्री के मुकाबले ज्यादा features मिलेंगे।
इस Free VPN को इनस्टॉल करने के बाद सिर्फ “Protect Me” बटन पर click करके आप server से कनेक्ट कर सकते है।
4. Hola VPN
Hola भी एक ऐसा VPN है जिसको इनस्टॉल करने के बाद आपको Sign Up नहीं करना पड़ता है। मतलब इनस्टॉल करने के बाद सिर्फ आपको “Power On” पर click करना है, इसके बाद ये अपना काम शुरू कर देगा।
Hola VPN में Paid Plan भी है जिसमे आपको $5 पैसे देकर इसको एक महीने के लिए unlimited use कर सकते है। लेकिन free प्लान भी बहुत अच्छा है, लेकिन फ्री प्लान में कुछ देशों के server से आप कनेक्ट नहीं हो पायेंगे।
इसे Computer या laptop के साथ साथ एंड्राइड SmartPhone में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके द्वारा आप United States और United Kingdom इन दशो के proxy server को फ्री में use कर सकते हो।
बाकी Canada, Japan, Spain, Hong Kong, Germany, Netherlands, New Zealand, France, Italy, Sweden, Ireland, Singapore, Norway, Denmark, Brazil इन सभी Country के server को उपयोग करने के लिए इसका Premium Plan खरीदना होगा जो की $3 या $5 में मिल जाता है।
इसके साथ ही इसकी extra services आपको उनके प्रीमियम प्लान में मिल जाती है। इसमें ads-free ब्राउज़िंग नाम की सर्विस भी आपको प्रीमियम प्लान के साथ मिलती है जिससे आपको इन्टरनेट पर जो कई तरह के ads परेसान करते हैं, वो इस VPN की मदद से block कर दिए जाते हैं जिससे आप ads free browsing बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
Download for Google Chrome Browser
5. SetupVPN
SetupVPN extension को अपने google chrome browser पर install करने के बाद आपको सिर्फ एक बार Sign up करना पड़ेगा उसके बाद आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। इसकी ख़ास बात ये है की इसमें बहुत सारे देशो के proxy server का use आप free में ही कर सकते है।
SetupVPN की फ्री सर्विस में आप France, Germany, Russia, Japan, Australia, Netherlands, United States, Canada, United Kingdom, Singapore, Denmark, Slovakia, Austria, Sweden, Hong Kong, Ukraine, South Africa, Israel, Switzerland, Italy, Poland, Czech Republic,Latvia, Spain, Brazil, Belgium इन सभी देशों के server से फ्री में कनेक्ट होकर अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए browsing या अन्य कोई काम कर सकते हैं।
इसमें भी आपको कुछ Premium servers मिलेंगे जिनका उपयोग आप कुछ पैसे खर्च करके कर सकते हो। Premium Services में आपको Ad-Blocker, Cookies Blocker जैसी अन्य सुविधाएँ मिल जातीं हैं।
तो दोस्तों आज मैंने Top 5 & Best Free vpn extensions के बारे में आपको जानकारी दी, हमें लगता है आपको ये top 5 free vpn extensions वाली information जरुर पसंद आएगी। यदि आप इससे related कोई सवाल पूछना चाहते हैं या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरुर share कीजिये।
Great information I like it
Bahut hi achchi information. Bhai chalo aj Isse bhi paata chagay. Kafi informative hai. Isse tarha jankari share karte taho and hum gyan gain karte rahu. Thank you. Surenra sing bhai.
2-3 din pahle mai free vpn ke bare me jankari collect kar hi raha tha aur aaj aapke blog par iski bhi post publish ho gayi… aap dusro ka dimag bhi padh lete ho kya ? khas kar mera 🙂 kyu ki aisa ye teesri bar ho raha hai.
Nahi bhai aisa kuchh nahi hai, aisa hota rahta hai.
bahut ho rochak jankari