इस post में हम बात करेंगे WordPress.com Aur WordPress.org में से blogging करने के लिए कौनसा platform best है। ये सवाल हर किसी new ब्लॉगर के दिमाग में आता है कि यदि वो अपना वर्डप्रेस blog बनाये तो आखिर इन दोनों में से किस platform पर बनाये ? बहुत बार ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव में new user अपने blog को गलत platform पर बना लेता है और जब वो उसे use करता है तब उसको मालूम चलता है कि ये मैंने क्या कर लिया। हम जानते हैं कि WordPress.com Aur WordPress.org दोनों ही blogging platform हैं लेकिन इनमें बहुत बड़ा difference है, इसलिए इस post में हम ये भी बताएँगे कि WordPress.com Aur WordPress.org में क्या difference है ?
इन दोनों platform को लेकर every new user को बहुत confusion रहती है उन्हें ऐसा लगता है कि WordPress.org भी WordPress.com की तरह website है जहाँ पर हम अपना blog बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं, इसी confusion के कारण new blogger अपने blog के लिए सही platform select करने में बहुत बड़ी गलती कर लेते हैं और बाद में पछताने के आलावा कुछ नहीं बचता।
WordPress.com Aur WordPress.org Kya hai ?
WordPress.com एक free blogging platform है जहाँ पर आप अपना वर्डप्रेस blog फ्री में बना सकते हैं लेकिन कुछ limitations हैं free user के लिए, लेकिन कुछ limitation को आप कम कर सकते हैं थोड़ा सा पैसा खर्च करके। लेकिन जहाँ तक मेरा मानना है कि यदि आपने पहले कभी blogging नहीं की है या आप अपनी writing skills को check करना चाहते हैं तो इस platform को use कर सकते हैं।
WordPress.org एक ऐसी website है जो हमें अपना self hosted WordPress blog बनाने के लिए open source CMS software provide करती है जिसे Hosting में install करना होता है। यहाँ इतना तो clear हो जाता है कि WordPress.org कोई ऐसी website नहीं है जिस पर हम अपना blog create कर सकें, जबकि WordPress.com एक ऐसी website जिस पर हम blog बना सकते हैं।
अब में आपको बताता हूँ कि इन दोनों में इनकी services में क्या अंतर है जिसे हमें blogging start करने से पहले जान लेना चहिये।
इसे भी पढ़िए: WordPress Plugin Kaise Install Karte Hai.
WordPress.com Aur WordPress.org Me Kya Difference hai ?
यदि इन दोनों के बीच अंतर की बात की जाये तो इनके बीच बहुत से differences हैं और कुछ समानताएं भी हैं।
WordPress.com:
- ये platform कुछ हद तक free है मतलब आप इस पर अपना free वर्डप्रेस blog बना सकते हैं लेकिन professional blog बनाने के लिए ये ज्यादा ठीक नहीं है।
- WordPress.com पर बने हुए blog का full controls आपके हाथों में नहीं होता मतलब यदि आप जरा सी भी गलती करते हैं तो blogspot की तरह आपका blog without notice के delete किया जा सकता है, मतलब इस तरह के blog के सही मालिक आप नहीं होते है।
- इस platform पर बनाये गए free blog पर आप अपनी मनपसंद theme install नहीं कर सकते हैं यदि आपको अपनी theme install करना है तो उसके लिए आपको पैसा खर्च करके theme upload option enable करवाना पड़ता है।
- इस पर बनाये गए free blog के लिए सिर्फ कुछ ही plugin available होतीं हैं इसके अलावा यदि किसी plugin को install या upload करना चाहेंगे तो उसके लिए आपसे पैसे माँगे जायेंगे।
- इस पर बनाये गए blog का data 3 GB से ज्यादा होने पर blogging continue करने के लिए आपसे plan buy करने के लिए suggest किया जायेगा, यदि आप फिर भी hosting space नहीं खरीदते हैं तो आप post publish नहीं कर पाएंगे।
- Free blog बनाने पर आपके blog URL में default sub-domain लगा होता है जैसे “www.yourblog.wordpress.com”. यदि आप चाहते हैं कि आपका blog address “www.yourblog.com” हो जाये तो इसके लिए आपको पहले एक Domain purchase करना होता है फिर उसे blog पर लगाने के लिए approx $18 platform को देने होते हैं जो कि किसी भी हालात में फायेदा का सौदा नहीं होता।
- इस platform पर बने blog की security काफी अच्छी होती है जिसे वो खुद manage करते हैं इसके लिए आपको अपनी तरफ से कोई technical work नहीं करना पड़ता।
- इसके plans बहुत ही महँगे (Expensive) होते हैं।
- इस पर software update करने की कोई problem नहीं होती क्योंकि ये काम आपके लिए Automatically platform के द्वारा किया जाता है।
- Free वर्डप्रेस blog बहुत कम लोग use करते हैं क्योंकि ये blogging के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है।
WordPress.org:
- यदि आपको professional blog बनाना है तो आपको WordPress blogging tool use करना चाहिए जिसके लिए आपको hosting और domain को खरीदने होते हैं जिसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ता है।
- WordPress.org software को hosting पर install करके बनाये गए blog के सही मालिक केवल आप होते हैं इसके data को आपके अलावा कोई भी delete नहीं कर सकता, मतलब पूरा control आपके हाथों में होता है।
- Self hosted वर्डप्रेस blog (WordPress.org) पर आप जितनी चाहे उतनी theme upload और change कर सकते हैं।
- Self hosted blog पर आप जितनी चाहे plugin upload और install कर सकते हैं इसके लिए अलग से कोई पैसा नहीं लगता।
- Self hosted blog तो खरीदी हुयी hosting पर ही बना होता जिस पर hosting plan के अनुसार hosting space को use कर सकते हैं।
- इस पर आपको सिर्फ domain खरीदने के लिये पैसे खर्च करने होते हैं domain को blog पर लगाने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता।
- Hosting खरीदकर बनाये गए blog कि security के लिए technical work आपको खुद ही करना पड़ता है, यदि आपको WordPress security के बारे में अच्छा knowledge नहीं है तो ये आपकी थोड़ी कमजोरी हो सकती है।
- इस तरह के blog का खर्चा WordPress.com के plan से बहुत ही सस्ता पड़ता है।
- Self hosted वर्डप्रेस पर आपको software, plugin और theme को खुद ही update करने होते है।
- आज के समय में self hosted वर्डप्रेस सबसे ज्यादा use किया जाता है क्योंकि ये सस्ता भी पड़ता है और professional भी है।
WordPress.com Aur WordPress.org में ये कुछ प्रमुख अंतर हैं जिनकी वजह से हम decide कर सकते हैं कि आपको कौनसा platform use करना चाहिए।
इसे भी पढ़िए: Godaddy Managed WordPress Hosting Par Blog Banane Ki Puri Jankari.
अब यदि में अपनी बात कहना चाहूँ तो में तो यही कहूँगा कि यदि आपको professional blogging करनी है और उससे बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको self hosted blog ही बनाना चाहिए।
यदि आपने blogging की अभी starting की है तो वर्डप्रेस सीखने के लिए आप free hosting companies से hosting लेकर free में अपना self hosted blog बना सकते हैं और वर्डप्रेस को अच्छे से सीख सकते हैं, और जब आप वर्डप्रेस को अच्छे से समझ जाये तो किसी अच्छी company Hostgator, Bluehost या Godaddy से hosting plan खरीदकर अपना professional blog बना सकते हैं।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि WordPress.com Aur WordPress.org में से blog बनाने के लिए कौनसा platform best होता है यदि आपको फिर कोई confusion है तो आप comment करके मुझसे पूछ सकते हैं। यदि आपको लगता है कि इस post से new लोगों की help हो सकती है तो इसे social media पर share करके लोगों की मदद करने का काम कर सकते हैं।
ajay mourya says
Worlpress. Org per Storage kitna h
Surendra Singh says
Bhai post to padhiye usme clear bataya hai ki WordPress.org koi blogging platform nahi hai blogging software hai. Storage hosting me milta hai jise kharidni padti hai.
Mukesh says
Very useful post for every blogger
Vivek says
kya wordpress.org me coding ki knowledge zaroori hai.
me abhi blogspot use kar rha hu aur wordpress par shift hona chahta hu
Surendra Singh says
Nahi, self hosted wordpress blog banane ke liye coding ki jarurat nahi hai, plugins sare kaam kar dete hai