यदि आप ब्लॉगर हैं तो आपको अपना ब्लॉग अच्छे से मैनेज करने के लिए मोबाइल फ़ोन का उपयोग करना बहुत ही बढ़िया हो सकता है, क्योंकि कई बार ऐसा समय आता है कि हम कंप्यूटर या लैपटॉप के पास नहीं होते और हमें कुछ update करना होता है या कमेंट का रिप्लाई करना होता है या फिर अपनी adsense earning और traffic check करना हो, ऐसी परिस्थिति में आप मोबाइल का use कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को रियल time में monitor या मैनेज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके एंड्राइड फ़ोन में कुछ जरुरी apps install होना चाहिए। इसलिए आज हम आपको mobile में blogging करने के लिए 10 important android apps के बारे में बताने वाले हैं जो हर एक ब्लॉगर के मोबाइल में install होने चाहिए।
आज के समय में बहुत से लोग इंटरनेट पर कुछ इस तरह के words सर्च करते हैं –
मोबाइल ब्लॉगर के लिए 10 एंड्राइड apps कौनसे हैं ?
मोबाइल से ब्लॉग मैनेज करने के लिए 10 एंड्राइड apps कौनसे हैं ?
मोबाइल ब्लॉगिंग के लिए 10 जरुरी एंड्राइड apps कौन कौन से हैं ?
वो कौनसे best 10 android apps हैं जो ब्लॉगर के मोबाइल में install होने चाहिए ?
mobile से blogging करने के लिए top 10 android apps कौनसे हैं ?
Smartphone से blogging करने के लिए 10 best android apps के बारे में जानकारी।
चाहे आपका ब्लॉग blogspot (Blogger) पर बना हो या WordPress पर सभी को अपने मोबाइल में कुछ जरुरी एप्लीकेशन हमेशा रखने चाहिए। क्योंकि मान लीजिये आप अपने घर से कहीं बाहर गए हुए हैं तो सामान्य सी बात है कि आप अपने ब्लॉग की performance के बारे में कुछ नहीं जान सकते जब तक आप लौटकर घर पर नहीं आ जाते।
मान लीजिये आप घर के बाहर हैं और आपके visitors ब्लॉग पर कमेंट करके कुछ पूछ रहे हैं तब ऐसी स्थिति में आप उन्हें जल्दी जवाब नहीं दे पाएंगे जिससे उन्हें काफी time तक wait करना पड़ेगा जिससे उन्हें निराश होना पड़ेगा।
इसके अलावा और भी बहुत सारे काम ऐसे होते हैं जिनके लिए smartphone का होना बहुत जरुरी होता है। तो चलिए mobile से blogging करने के लिए 10 बढ़िया एंड्राइड Apps के बारे में बताते हैं।
Read Also:
- Top 7 Amazing Hindi Website जिन पर सिर्फ हिंदी फॉण्ट में जानकारी शेयर की जाती है
- Comment में अपनी Picture कैसे show करते हैं
- ज्यदातर लोग ब्लॉगिंग में फ़ैल क्यों हो जाते हैं
Top 10 Android Apps Mobile Blogging करने के लिए :
में यहाँ उन 10 most important android apps mobile blogging के लिए बता रहा हूँ जिन्हें में खुद use करता हूँ, और में समझता हूँ जितने भी Blogger हैं उन्हें भी अपने मोबाइल में ये 10 बढ़िया android apps mobile blogging के लिए install रखने चाहिए –
1. Sinium SEO Tools:
में आपको बता दूँ कि Sinium SEO एंड्राइड apps में बहुत सारे features मिलते हैं जो सभी ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही helpful हैं इसे में भी use करता हूँ। इसके द्वारा आप किसी भी ब्लॉग की alexa रैंक check कर सकते हैं, MozRank और किसी भी साईट का PA DA देख सकते हैं, आपका ब्लॉग Dmaoz डायरेक्टरी में submit है या नहीं इसकी जानकारी ले सकते हैं, Webpage speed test, SEO Report Card, Keyword Position ऐसे ही 50 टूल्स से भी ज्यादा इस apps में मिलते जो किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।
इसे मैंने टॉप पर इसलिए रखा है क्योंकि mobile blogging ke liye 10 android apps में से sinium seo सबसे ज्यादा important है, और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये बिल्कुल फ्री है। इसे आप Google play store से install कर सकते हैं।
2. Google Analytics:
Google Analytics एंड्राइड apps भी हर एक ब्लॉगर के मोबाइल में install होना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि इससे आप अपनी साईट का ट्रैफिक देख सकते हैं, मतलब जितनी चीजें आप अपने कंप्यूटर में analytics वेबसाइट पर check करते हैं वो सारी चीजें आप अपने मोबाइल में कभी कभी कहीं भी check कर सकते हैं। इसे आप डायरेक्ट play store में जाकर फ्री में install कर सकते हैं।
3. Quora:
Quora एक बहुत बड़ा मशहूर forum हैं, जहाँ लोग सवाल जवाब करते हैं, इसी का एंड्राइड app है जिसकी मदद से आप मोबाइल के द्वारा quora पर अपना सवाल कर सकते हैं और यदि आपको अपने ब्लॉग के लिए high quality backlinks बनानी हैं तो आप अपने ब्लॉग topic (niche) से related सवालों के जवाब देकर अपने ब्लॉग की लिंक दे सकते हैं जिससे आपको बढ़िया backlink मिल जाती है।
Quora पर मेरी प्रोफाइल बनी हुयी है जहाँ में लोगों के सवालों के जवाब देता हूँ और मुझे उसके बदले backlinks मिलतीं हैं और थोड़ा बहुत ट्रैफिक भी मिल जाता है जो किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत फायदेमंद है। इसका apps में अपने मोबाइल में use करता हूँ जिससे में किसी भी समय लोगों को जवाब देते रहता हूँ। इसे आप भी उपयोग करें, इसे आप play स्टोर से फ्री में install कर सकते हैं।
4. Adsense:
यदि आप अपने ब्लॉग पर adsense ads use करते हैं तो इस एंड्राइड apps का आपके smartphone में होना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि इससे आप कभी भी अपनी adsense की परफॉरमेंस check कर सकते हैं। Adsense android app बिल्कुल फ्री है जिसे आप google play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस app से आप ये देख सकते हैं कि आपके ads पर कितने क्लिक्स हुए हैं कितनी CTR रही है किस country से कितनी CPC मिली है और आपकी today, yesterday और total adsense income कितनी हुयी है।
5. Blogger:
यदि आपका ब्लॉग Blogspot प्लेटफार्म पर बना है तो आपके फ़ोन में Blogger android app का install होना बहुत जरुरी है, क्योंकि जब भी आप बाहर हों और आपके mind में कोई ऐसा idea आया जिस पर अपने रीडर्स के लिए पोस्ट लिख सकते हैं तो इस app को open करके अपने मोबाइल से पोस्ट लिख सकते हैं और उसे ड्राफ्ट में सेव कर सकते हैं, जिसे आप बाद में कंप्यूटर से edit करके उसका on page seo वगैरह करके पब्लिश कर सकते हैं।
Blogger App बिल्कुल फ्री है जिसे आप google play store से अपने मोबाइल में install कर सकते हैं।
6. WordPress:
यदि आपका ब्लॉग सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस पर बना हुआ है तो आपको अपने मोबाइल में WordPress android app install कर लेना चाहिए, क्योंकि इसके द्वारा आप अपने फ़ोन में कोई भी पोस्ट लिखकर सेव कर सकते हैं और साथ ही यदि आपके ब्लॉग पर comments आते हैं तो आप रियल समय में उन कमेंट का रिप्लाई कर सकते हैं।
WordPress app भी बिल्कुल फ्री है जिसे आप डायरेक्ट google play store से install कर सकते हैं।
7. Google Indic Keyboard:
यदि आप अपने ब्लॉग पर हिंदी फॉण्ट में content लिखते हैं तो Google Indic Keyboard app आपके मोबाइल में होना जरुरी है, क्योंकि इससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को हिंदी फॉण्ट में आसानी से और बहुत तेजी के साथ लिख सकते हैं।
इस android app से आप ब्लॉग content ही नहीं बल्कि किसी भी प्लेटफार्म पर हिंदी टाइप कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर पर hindi font में लिखने के लिए google input hindi tools का use किया जाता है ठीक वैसे ही Google Indic Keyboard एंड्राइड app का उपयोग मोबाइल में हिंदी फॉण्ट में लिखने के लिए किया जाता है। यह app भी play स्टोर से फ्री में install कर सकते हैं।
8. Note Everything:
यह एक बहुत बढ़िया application है जिसे हर एक मोबाइल में install होना चाहिए, क्योंकि इसमें आप कोई भी चीज सेव करके रख सकते हैं, जैसे कंप्यूटर में नोटपैड होता है ठीक वैसा ही Note Everything android app है।
इसमें आप किसी चीज का नोट बनाकर उसे याद रखने या फ्यूचर में आवश्यक work का नोट बनाकर सेव कर सकते हैं। इसे आप डायरेक्ट google play store से फ्री में install कर सकते हैं।
9. Facebook Page Manager:
Facebook Page Manager android app से आप अपने ब्लॉग के फेसबुक page को मोबाइल से आसानी से मैनेज कर सकते हैं। यदि कोई user आपके page पर massage करता है तो आप उसे तुरन्त रिप्लाई send कर सकते हैं। यह आपको google play स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा जिसे आप अपने मोबाइल में फ्री में install कर सकते हैं।
10. Fiverr:
यदि आप Fiverr.com पर freelancing का काम करके earning करते हैं तो इसका Fiverr android app अपके मोबाइल में install होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इससे आप कभी भी check कर सकते हैं कि आपकी किस गिग पर कितने order आये हैं और इन्हें कितने time में कम्पलीट करना है। मतलब इस app से आप अपने fiverr gigs की परफॉरमेंस check कर सकते हैं और अपनी fiverr income भी check कर सकते हैं।
Read Also:
- माइक्रोसॉफ्ट account कैसे बनाते हैं step by step जानकारी
- Blogspot ब्लॉग में scheduled पोस्टिंग कैसे कर सकते हैं
- ब्लॉग सब्सक्राइबर के लिए पोस्ट summary कैसे इनेबल करते हैं email ट्रैफिक बढाने के लिए
तो ये मोबाइल ब्लॉगर के लिए 10 best android apps हैं जिन्हें में खुद अपने मोबाइल में use करता हूँ या ये भी कह सकते हैं कि ये Mobile blogging करने के लिए important android apps हैं जिन्हें हर एक ब्लॉगर को अपने मोबाइल में install करके हमेशा रखने चाहिए। यदि आप इनके आलावा भी किसी ऐसे app के बारे में जानते हैं जो मोबाइल ब्लॉगिंग में मदद करता है तो कमेंट करके हमें जरुर बताएं। यदि आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर करें।
Vivek says
Thanks for this list. I’m downloading these apps right now.
Raj says
Namskar Surendra ji,
Apki yah post bahut hi informative hai. Jis tarah se mobile usage badh raha hai. Ab mobile me jyada wakt gujarta hai to ya app mobile me use karne hi padenge. lekin screen size kam hota hai to thodi problem hoti hai.
Hussam Ansari says
Sab Bloggers ke liye bahot usefull apps hai ye try zaroor karna chahiye.
Rushikesh Sonawane says
hello sir, maine kal thoda seo ke bare me padha. To mujhe nayi jankari pata chahli. KI, jo ham post me outbound links add karte hai. unhe rel=nofollow dena chahiye. Kya yah sach hai? aap bhi aise karte ho? karte ho to kyon karna chahiye?
Surendra Singh says
Outbound link ko dofollow rakhna chahiye aur content related honi chahiye, Nofollow sirf us samay dena chahiye jab aap low quality link add kar rahe ho.
Ankit kumar says
Bhut badiya hai Sir inme se bhut si apps to mere pas hai kuch apps hai jinke bare me mijhe is post me pata chala.
suraj kashyap says
Thank You For This Post. This Android Apps is Really Great!
Anuj Mishra says
Jab mai blog post ko promotion ke liye facebook ke alag alag group me post karta hu to facebook mere profile ko kuchh time ke liye blog kar deta hai. Ek new blogger ke liye post promotion ka best tarika bataye
Surendra Singh says
Kisi bhi post ko jyada share mat kiya karo, jyda sharing karoge to spam me count hogi aur facebook profile bhi block hogi.
Ankita says
Thank you very much for this helpful post. This post is very much helpful to me. Thanks a lot.
Gautam Koli says
Is post me aapne kafi useful aap ki jaankri di. Jo aaj ke time me har blogger ke phone me hone chaiye.
Thanks sir ji
Sadhan Dan says
Sir Mene bhi apne blog par pahle se 15 jaruri app blogger ke liye batata tha but usme ye do app ka jikra Mene nahi kiya tha 1st number
Or Google Keyboard
Nitish Sharma says
सर बहुत अच्छी जानकारी है हमें इस ऐप से बहुत मदद मिले गी
आपका धन्यवाद।
Ajay kumar gupta says
बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दिया thanks sir मुझे ये सभी android apps के बारे में जानकारी नही था so आपने दे दिया। इससे हमें बहुत मदद मिली।
Shri Chyawan Ayurved says
This blog on the top 10 Android apps for mobile blogging is fantastic! The curated list offers a great mix of tools for enhancing productivity and creativity. The recommendations are spot-on, highlighting essential features and benefits for bloggers on the go. It’s a perfect guide for anyone looking to elevate their mobile blogging game. Thanks for sharing these valuable insights! #MaleEnhancement