इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि अपने Blog subscribe ko unke Email Inbox me Short Post Kaise send kare Feedburner ke dwara. हम सब जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग के लिए feedburner का use क्यों करते हैं। लेकिन कुछ new blogger अपने ब्लॉग में Site feed settings गलत कर लेते हैं जिसकी वजह से उनके ब्लॉग को subscriber traffic नहीं मिल पाता है। मतलब आप कहीं ना कहीं उस ब्लॉग traffic को avoid कर रहे हैं जो आपके regular readers हैं। यदि आप इस पोस्ट में बताई गयी blog feed settings को अपने ब्लॉग में भी करेंगे तो आपका जो Email traffic है वो 100% increase हो जायेगा।
किसी भी new blog के लिए Feedburner एक बहुत जरुरी add-on service है जो RSS (Really simple syndication) के द्वारा आपके ब्लॉग subscriber को track करती है। Feedburner free service Google के द्वारा provide की जाती है। इसके RSS feed को हम अपने blog में add करते हैं जिससे हम अपने ब्लॉग के subscriber को अच्छे से manage कर सकें। इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग का traffic increase कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में सही settings करना बहुत जरुरी होता है।
इसे भी पढ़िए: Blogger Blog me Feedburner feed kaise add kare
बहुत से new blogger की blog feed settings गलत होने की वजह से उन्हें अपने regular traffic से हाथ धोना पड़ता है क्योंकि new blogger अपने ब्लॉग के site feed settings में email subscriber के लिए full post allow कर देते हैं, जिसकी वजह से जब भी वो अपने ब्लॉग पर कोई new post publish करते हैं तो उस ब्लॉग के जितने भी subscriber होंगे उनके email में full पोस्ट चली जाती है। जिसकी वजह से जिस किसी subscriber को आपकी पोस्ट read करनी होती है वो without आपके ब्लॉग को visit किये उसी email message में आपकी पूरी post पढ़ लेते है। इससे आपके ब्लॉग को traffic loss होता है।
इसे भी पढ़िए: Blgspot Blog me Feedburner Email Subscription Box kaise add kare
यदि आप चाहें तो इस quality traffic को अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं जिसके लिए सिर्फ आपको अपने ब्लॉग की feed settings में कुछ changes करने होते हैं जिसके बाद जब भी new पोस्ट subscriber के email massage में जाएगी तो उसे read करने के लिए आपके ब्लॉग पर redirect होना पड़ेगा। जिससे आपके ब्लॉग को email traffic प्राप्त होने लगेगा।
आपके ब्लॉग के जितने ज्यादा Email subscriber होंगे उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर email के द्वारा traffic मिलेगा। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आपको अपने ब्लॉग में क्या settings करनी है। पहले में Blogspot ब्लॉग के बारे में बात करूँगा उसके बाद WordPress blog में सही feed settings करना बताऊंगा।
Blogger Blog Me Feedburner Short Post Enable Kaise Kare ?
यदि आप भी अपने blogspot blog पर email traffic लाना चाहते हैं तो ये बहुत ही simple है बस आप नीचे बताये गए Points को follow कीजिये –
सबसे पहले अपना Blogger Dashboard open कीजिये।
- अब Settings पर क्लिक कीजिये।
- फिर Other पर क्लिक कीजिये।
- अब आपको “Site feed” में “Allow Blog Feed” के सामने वाले option पर क्लिक करके Short select कीजिये।
- अब Save settings पर क्लिक कर दीजिये।
Congratulation ! अब आपके Blogger ब्लॉग की site feed settings सही हो गयी है, अब आप जब भी new article publish करेंगे तो feedburner आपके पोस्ट का short रूप (Summary) subscriber को send कर देगा फिर subscriber जब आपकी पोस्ट को पूरा पढना चाहेगा तो वो आपके ब्लॉग पर redirect होकर आ जायेगा। इस तरह आपको email traffic मिलने लगेगा।
WordPress Blog Me Feedburner Short Post Enable Kaise Kare ?
यदि आपका WordPress blog है और आप अपने ब्लॉग पर Email traffic पाना चाहते हो तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिये –
Step – 1
सबसे पहले आप अपना WordPress Dashboard open कीजिये।
- Settings पर जायें।
- Reading पर क्लिक कीजिये
Step – 2
- अब आपके सामने एक page open होगा और “For Each Article in a feed, show” लिखा दिखाई देगा जिसमें दो option दिए गए हैं Full text और Summary तो आप Summary को choose कर लें।
- अब Save changes पर क्लिक कीजिये।
Congratulation ! अब आपके WordPress blog में feed settings सही हो गयी है अब आप अपने ब्लॉग पर जब new पोस्ट publish करेंगे तो blog subscriber को email में post summary send होगी, full post नहीं जाएगी। इस तरह से आप WordPress ब्लॉग पर email traffic प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़िए: Blospot Blog Me Beautiful Newsletter Sign Up Form Kaise Lagaye
अब आप जान गए होंगे कि Blog Subscriber Ke Liye Feedburner Short Post Kaise Enable Karte hai. यदि आपको इस पोस्ट से related कोई confusion है तो आप comment करके पूछ सकते हैं। यदि इस पोस्ट से आपको help मिली हो तो इसे social media पर share जरुर करें।
Mukesh Gupta says
Mast Post hai
Ravi Kumar says
bro Aap Backup Ke Liye Kon Sa Plugin Use karte Ho,
Surendra Singh says
Me backup ke liye updraft plus use karta hu.
rohaan says
Such a great article sir ji !
Niraj says
Sir Bahut hi badhiya information share ki hai aapne
Thanks
IndiaPadhe HindiMe says
Subscribe box to laga diya hai aur subscriber blog bhi successfully subscribed kar rahe hai lekin unhe blog ke naye post ki update nahi mil rahe hai kya problem hai yah samaj nahi aa raha hai.
Surendra Singh says
Aapse request hai ki aap apne real name se comment kiya kare.
Feedburner me email subscription feature enable Kar dijiye.