• Home
  • Blogging
    • WordPress
    • Blogger
  • SEO
  • Paise Kamaye
  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Social Media
  • Web Hosting
  • WordPress Settings

Hindi Me Online

HindiMeOnline | SEO | Make Money Online Ki Jankari Hindi Me

5 Best Google Adsense Alternatives Paise Kamane Ke Liye

20/05/2018 by Surendra Singh 7 Comments

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप Google Adsense के बारे में ज़रूर जानते होंगे। ये एक गूगल द्वारा बनाया गया Ad Network है और जिसे लाखो bloggers इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन कुछ कारणों की वजह से कई सारे bloggers इस Ad Network का इस्तेमाल नहीं कर पाते जैसे की Adsense Application Disapprove होना, Adsense Ban या Suspend होना इत्यादि। तो अगर आप भी इन कारणों की वजह से गूगल Adsense का इस्तेमाल नही कर पा रहे हो तो आज में आपको कुछ ऐसे top 5 google adsense alternatives Ad नेटवर्क के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग में करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो।

5 Best Google Adsense Alternatives Paise Kamane Ke Liye

अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक अच्छा है तो ये 5 best adsense alternative Ad Networks आपको बहुत ही अच्छा फायदा दिलाएंगे, ये सभी नेटवर्क्स बिलकुल Trustable है और बहुत सारे bloggers इनका इस्तेमाल करके इस समय पैसा कमा रहे है।

Top 5 Google Adsense Alternatives Hindi एवं English Blogs के लिए

देखा जाये तो google adsense के अलावा कोई दूसरा इसको टक्कर देने वाला कोई और है ही नहीं लेकिन google adsense account approval ले पाना हर किसी ब्लॉगर की बस की बात नहीं होती।

क्योंकि adsense approval लेने लिए हमें इसकी policy का कड़ाई से पालन करते हुए ब्लॉग को manage करना पड़ता है जिसमें ज्यादातर ब्लॉगर fail हो जाते हैं। लेकिन google adsense india के blog owner के लिए खासकर hindi blogging करने वालों के लिए वरदान साबित हुआ है।

यदि आप मेरी google adsense earnings के बारे में जानना चाहते हो तो link पर क्लिक करके देख सकते हैं जहाँ पर मैंने एक साल पहले बताया था कि में कितनी income करता हूँ।

क्योंकि इंडिया की मात्रभाषा हिंदी को देखते हुए adsense ने इसे अपनी ऑफिसियल language में शामिल किया है और हर एक ऐसे हिंदी ब्लॉगर को इसका अप्रूवल आसानी से मिल जाता है जो अपनी साईट पर कॉपीराइटेड content का इस्तेमाल नहीं करता है।

लेकिन फिर भी कुछ नए लोगों के blogs पर adsense account के लिए अप्रूवल नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वो ऑनलाइन इनकम करने से वंचित रह जाते हैं। लेकिन अब ऐसे new bloggers को चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि में आपको 5 बढ़िया Adsense Alternatives के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्हें उपयोग करके आप भी पैसा कमा सकते हैं।

Read Also:

How to create adsense account in hindi

Disabled Adsense Account को दुबारा कैसे Active करें complete जानकारी

1.   Media.net

Media.net adsense alternatives

Media.net एक बहुत ही अच्छा Ad Network है और सबसे बढ़िया adsense alternatives में से एक है। यही सिर्फ एक ऐसा Ad Network है जो Google Adsense के बराबर pay per click के हिसाब से पैसे देता है। इसे बहुत सारे bloggers इस्तेमाल कर रहे है।

इसमें ज्यादा तरह के Ad Types नहीं है लेकिन इनके ads Contextual होते है। मतलब जैसे आर्टिकल आप अपने ब्लॉग में लिखोगे उसके हिसाब से ही media.net आपके visitors को ads दिखायेगा।

जिससे visitors कभी भी ads की वजह से नाराज़ नहीं होंगे। ये नेटवर्क Yahoo और Bing ने मिलकर बनाया है और जो भी bloggers इसका इस्तेमाल कर रहे है उनके हिसाब से media.net बहुत ही फायदेमंद है।

इस network का Approval process बहुत ही आसान है। आपको बस इसकी वेबसाइट पर जाना है और आपनी वेबसाइट, ईमेल, फ़ोन number इत्यादि personal इनफार्मेशन डालके Publisher के लिए “Sign Up” करना है।

इसके 2 दिन बाद आपको media.net की तरफ से एक मेल आएगा जिसमे लिखा होगा की आपका Application Approve हुआ है या नहीं। अगर approve हुआ है तो आप तुरंत अपने ब्लॉग पर इसके ads लगा सकते है।

जब आपके अकाउंट में $100 हो जायंगे तब आप उन पैसो को अपने बैंक एकाउंट के ज़रिये निकाल सकते है।

Read Also:

20 ऐसी गलतियाँ जिनकी वजह से Adsense disabled हो जाता है

Fake click से Google Adsense को कैसे बचाएं पूरी जानकारी

Approval लेने के लिए Requirements-:

a. सबसे पहले तो आपका ब्लॉग इंग्लिश में ही होना चाहिए क्यूंकि media.net बाकी की भाषाओं को support नहीं करता।

b. ब्लॉग पर US [United States] visitors ज्यादा होने चाहिए।

c. आपके ब्लॉग पर कम से कम 20-30 आर्टिकल होने चाहिए।

d. आपके ब्लॉग पर कोई भी गैरकानूनी चीज़े नहीं होनी चाहिए।

e. आपकी साईट regular update होते रहना बहुत जरुरी है।

f. आपकी website में About us, Contact us और प्राइवेसी पालिसी जैसे महत्वपूर्ण पेज होना अत्यंत आवश्यक हैं।

Sign Up For Publisher on Media.net

2. ADNow

ADNow Publishers

Adnow एक Native Ad Network है जिसे google adsense alternatives में हिंदी भाषा के blogs के लिए कुछ हद तक ठीक माना जाता है। इसके ads visitors के लोकेशन के अनुसार उनकी ही language में show होते हैं। जैसे यदि कोई विजिटर India से आपका ब्लॉग visit करेगा तो उसको हिंदी में ads दिखाए देंगे।

Adnow 2014 में हुआ था और अब तक लगभग 160,000 से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। ये Ad नेटवर्क 114 country में अभी work कर रहा है। इस पर approval पाना बहुत ही आसान है क्योंकि Adnow की ज्यादा requirements नहीं है और जो requirements है वो बहुत ही साधारण है।

कोई भी ब्लॉगर Adnow से आसानी से approval ले सकता है। Adnow को sign up करने के बाद आपको 2 दिन में adnow की तरफ से ईमेल आ जाएगा जिसमे सब जानकारी लिखी होगी।

यह सभी प्रकार की भाषाओ को support करता है मतलब अगर आपका ब्लॉग English में नहीं है तो आपको डरने की ज़रुरत नहीं है आप इस network का इस्तेमाल किसी भी language वाले ब्लॉग पर कर सकते है।

इसके Publisher account के लिए अप्रूवल मिलने तुरंत बाद अपने ब्लॉग में Adnow के ads लगा सकते है। जैसे ही आपके अकाउंट में $10 हो जायेंगे तब आप अपने PayPal account के ज़रिये पैसे निकाल सकते है।

Adnow Publisher Account के लिए Requirements-:

a. Adnow पर apply करने के लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 50 pageviews per day होने चाहिए।

b. आपके ब्लॉग पर कोई भी Copyright Content नहीं होना चाहिए।

c. ब्लॉग पर कोई भी Adult content नहीं होना चाहिए।

Sign Up for Adnow Publisher

Read Also: Adnow से पैसे कैसे कमाए [Blogger & WordPress ब्लॉग बनाकर]

3. RevenueHits

RevenueHits

RevenueHits के ads को अब तक 20,000 पब्लिशर अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर रहे है। यह Ad network हर तरह की वेबसाइट को सपोर्ट करता है। अगर आपके पास किसी भी विषय पर ब्लॉग है तो आप RevenueHits का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हो और इससे पैसा कमा सकते हो। इसकी गिनती भी अच्छे adsense alternatives में होती है।

इसमें आपको “sign up” करते समय आपको अपने ब्लॉग का url डाल देना है। Successfully sign up हो जाने के बाद आपको Ad Type सेलेक्ट करनी है और उसका कोड अपने ब्लॉग पर लगाना है।

इस नेटवर्क पर आपको banner, popup, interstitial इस प्रकार के ads मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पर करके उसे monetize कर सकते है। जैसे ही RevenueHits publisher अकाउंट में आप $20 बना लोगे उस समय आप उन्हें Paypal के ज़रिये निकाल सकते है।

ये एक CPM नेटवर्क है जो की आपको Ad click के हिसाब से ही नहीं बल्कि Impressions के हिसाब से भी pay करता है।

Read Also: Adsense Ads पर होने वाले fake clicks को कैसे पहचाना जा सकता है

RevenueHits Publisher Account के लिए Requirements-:

a. आपके ब्लॉग पर कोई भी Adult, Copyrighted, Hate Speech ऐसा कोई भी content नहीं होना चाहिए।

b. ऐसा कोई भी ब्लॉग जिसमे गैरकानूनी चीजों का बढ़ावा दिया हो RevenueHits में Approve नहीं किया जाता है।

c. वेबसाइट पर कम से कम 100 pageviews per day होना चाहिए।

d. Site पर किसी भी प्रकार का copyrighted material नहीं होना चाहिए।

Sign Up For RevenueHits

4. Infolinks

Infolinks Publisher

Infolinks एक CPA और CPM Based Ad Network है, जो कि आपको Ad Impressions के आधार पर पैसे देता है। इसकी policy गूगल Adsense की तरह strict नहीं है। इस पर publisher account के लिए approval लेना बहुत ही आसान है। कुछ हद तक इसे भी हिंदी blogs के लिए अच्छा adsense alternatives माना जाता है।

इस ad network में आपको IN-Tag, In-Frame, In-Fold इस तरह के ads मिलेंगे जिनको आप अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है और पैसा कमा सकते हैं। इस पर account बनाना भी बहुत ही आसान है बस Infolinks की वेबसाइट पर जाना है और “sign up” करने के लिए थोड़ी सी अपनी इनफार्मेशन डालना है।

Publisher Account बनाने के बाद आपका application इन्फोलिंक्स के द्वारा रिव्यु किया जायेगा और आपको अप्रूवल का ईमेल 24-72 घंटे में मिल जायेगा। जब आपका account approve हो जाये तो फिर आपको इसके ads अपने ब्लॉग में लगा सकते हो और पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो।

जैसे ही आपके infolinks के publisher अकाउंट में $50 हो जायेंगे तो आप इन पैसों को Paypal के ज़रिये अपने account में ले सकते हैं। इसकी एक और ख़ास बात ये है की इन ads का प्रभाव आपके ब्लॉग की loading स्पीड पर कभी नहीं पड़ता।

Infolinks Publisher account के लिए Requirements -:

a. आपके ब्लॉग पर कोई Adult Content और कोई भी illegal नहीं होना चाहिए।

b. आपकी website पर किसी तरह का कॉपी किया गया या Copyrighted content नहीं होना चाहिए।

c. आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन minimum 50 pagviews होना अनिवार्य हैं।

Sign Up for Infolinks

Read Also: गूगल एडसेंस के पेज लेवल ads ब्लॉग में कैसे लगाते हैं

5. Chitika

Chitika Publisher

Chitika Ad नेटवर्क को 2003 में स्टार्ट किया गया था। यह एक ऐसा Ad नेटवर्क है जहा पर किसी भी blog के लिए approval मिलना बहुत ही आसान काम है। इस ad network को use करने के लिए ट्रैफिक की कोई requirement नहीं है।

मतलब अगर आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बहुत कम है तो भी आप Chitika के ads को अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे कमा सकते हो। इसके ads इंग्लिश भाषा में होते है तो मेरी सलाह यही रहेगी की Chitika का इस्तेमाल यदि इंग्लिश ब्लॉग पर किया जाये तो ज्यादा अच्छा रहेगा, वैसे आप इसके ads को किसी भी language वाले blogs पर लगा सकते हैं।

Chitika ad network आपको Display, In-Line, text इत्यादि प्रकार के ads provide करता है जिन्हें अपने हिसाब से आपको ब्लॉग पर लगाने होते हैं। लेकिन इसकी एक सबसे अच्छी बात ये है कि इसके जो ads type होंगे उनका Size customize करने का option आपको मिलेगा जो कि बहुत कम ad Networks में मिलता है।

Chitika Network की एक ख़ास बात ये है की इनका Payment Threshold सिर्फ $10 है। मतलब जब आपके publisher अकाउंट में $10 हो जायेंगे तब आप उन्हें Paypal के ज़रिये आसानी से बैंक account में ले सकते हो। यदि इसके सपोर्ट की बात करें तो इसका Customer Support बहुत ही अच्छा है।

Chitika Publisher Account के लिए requirements -:

a. Chitika Network Hate Speech, Adult Content वाले ब्लोग्स को बिलकुल सपोर्ट नहीं करता।

b. इसके लिए आपके ब्लॉग पर minimum 100 pageviews per day होना compulsory है।

Sign Up for Chitika

Read Also: Adsense account को permanently delete कैसे करते हैं

तो दोस्तों आज हमने कुछ ऐसे Top 5 google adsense alternatives Ad Networks के बारे में जानकारी ली जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पर कर सकते हो और हर महीने अच्छी income कर सकते हो। यदि आपको ऊपर बताये गए Best 5 google adsense alternatives के बारे में कोई सवाल है या अपना सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें अपनी प्रतिक्रिया के बारे में अवगत करा सकते हैं। यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो अपने फेसबुक मित्रों के साथ जरुर शेयर करके उन्हें भी बताएं।

Share This Content :-
TwitterFacebookWhatsAppGoogle+Pin It

About Surendra Singh

Surendra Singh is Founder and Author of BlogLon. I am Full Time Blogger and having experience of 5 years in Blogging & SEO.

Comments

  1. Ram Gupta says

    20/05/2018 at 6:30 pm

    बहुत बढ़िया है सर। उन ब्लागरों के लिए बेस्ट है जिनका ऐडसेंस अप्रूव नहीं हो रहा। या जिनका स्सपेंड हो गया है।

    Reply
  2. Surendra Singh says

    20/05/2018 at 9:10 pm

    Nahi, jis blog par adsense ke ads lage hai Un par kisi other network ko use nahi karna chahiye aur fir bhi yadi karna hai to adnow use Kar sakte hai.

    Reply
  3. Anish says

    20/05/2018 at 9:17 pm

    bilkul aap istemal kar sakte ho Lekin Yaad rahe ki aapke Visitors aur aapke blog speed par iska effect hoga .

    Reply
  4. Tapas Pradhan says

    26/05/2018 at 7:50 am

    Think u sir very nice article

    Reply
  5. shivam kumar says

    28/05/2018 at 1:30 pm

    your posts are always helpfull for me

    Reply
  6. Suresh says

    09/06/2018 at 8:51 pm

    Sir, mujhe apne new blog par google adsense (jo approve hai) ke ads lagana hai . Jis par day 800 page view ho rhe hai.

    Par maine kahi pada hai ek hi type matlab lagbhag same information wale do blogs par adsense ads nhi laga skate.

    Sir mare dono blog ka 30% topics aaps me match karte hai.

    Jaise (google adsense kya ) isi ke baare me dono blogs par information maine publish ki hai.

    Par dono ka deta different hai. Kya me Google Adsense ke ads apne dusre blog par laga skta hu. Ya nahi please guide me.

    Reply
    • Surendra Singh says

      09/06/2018 at 10:08 pm

      Ji ha aisa karnna galat hai jab dono blogs ka content bilkul same ho, yadi alag alag content hai to koi problem nahi aap laga sakte hai. Ek hi niche se koi problem nahi.

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Topic Here

Join Also 6,814 Bloggers

Facebook
Twitter
Instagram
Google+
YouTube
Subscriber

Hindi Me Online



Free Subscribe Here

HindiMeOnline

Free Subscribe Kare Aur Apne Email Par Internet Ki Latest Jankari Daily Paye

Copyright ©2019 · Hindi Me Online - All Rights Reserved ·
Contact US | About US | Sitemap | Disclaimer | Privacy Policy