ये पोस्ट उन new bloggers के लिए है जिनका ब्लॉग blogspot platform पर बना हुआ है। क्योंकि इसमें में आपको blogger backup कैसे लेते हैं या blogspot theme का backup कैसे लिया जाता है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। कई बार ऐसी परिस्थितियाँ (situations) बन जाती हैं जब हमें अपने blogger theme के backup की जरुरत महसूस होती। लेकिन कुछ new blogger इसकी जरुरत को नहीं समझते और जब कोई problem face करते हैं तो सिर्फ पछताने के अलावा उनके पास कोई other option नहीं होता। इसलिए हम ये भी बताएँगे कि Blogger Theme Backup आखिर क्यों जरुरी होता है ?
Blogger Theme Backup Download करना क्यों जरुरी है ?
जब हम कोई blog बनाते हैं चाहे कोई भी blogging platform हो जैसे Blogspot, Tumbler, WordPress इत्यादि, तो समय समय पर हम अपने blog की design और features customization करते रहते हैं जिससे हमारा blog अच्छा बना रहे।
सोचिये जब आप अपने theme को customize कर रहे हैं और अचानक आपसे कोई गलती होती है औए यदि आपने Blogger Theme Backup download करके नहीं रखा है तो आपको उसे ठीक करने में काफी ज्यादा time खर्च करना पड़ेगा और मेहनत भी फालतू में करनी पड़ेगी।
और यदि आपके पास पहले से आपकी blogspot theme backup है तो सिर्फ कुछ ही seconds में उसे upload करके बहुत सारा time बर्बाद होने से बचा सकते हैं और extra मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
Read Also: Blogspot Blog Settings कैसे करते हैं
मान लीजिये यदि आपने किसी blogspot theme को customize करके उसका अच्छा design बनाया है और अब आप किसी other theme को test करना चाह रहे हैं तो जब आप दूसरी theme upload करते हैं और आपको वो पसंद नहीं आती, अब आप फिर से पहले वाली theme upload करेंगे तो customization भी दुबारा करना पड़ेगा और widgets वगैरह की सारी settings भी दुबारा करनी पड़ेगी।
और यदि आपने अपनी Blogger Theme Backup download और save करके रखा है तो आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा। मतलब दुबारा से theme को अपने अनुसार design करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
कोई भी ब्लॉगर जब भी कोई theme में code edit करने के लिए कहता तो सबसे पहले वो उसका backup लेने के लिए बोलता है जिससे आपका कीमती समय और hard work दोनों सुरक्षित (safe) रहें।
Read Also: Blogspot Blog में Favicon Icon कैसे लगाते हैं
Blogger Theme Backup कैसे Download करते हैं ?
यदि आप अपनी blogspot theme का backup download करके अपने computer में रखना चाहते हैं तो बताये गए steps को follow कीजिये –
Step – 1
सबसे पहले Blogger Dashboard open कीजिये।
- Theme पर click कीजिये।
- Backup / Restore बटन पर click कीजिये।
Step – 2
अब आपके सामने एक pop-up window open होगी जिसमें Download theme बटन पर click कीजिये।
इसके बाद आपकी Blogger Theme Backup file download हो जाएगी जिसे आप अपने computer में save करके रख लीजिये। जिससे जब भी आपसे editing में कोई गलती होती है तो इस backup को upload करके जल्दी से blog को ठीक कर सकें।
Read Also: Blogger Blog में Twitter Cards कैसे Add करते हैं
अब में समझता हूँ कि अब कोई भी बार बार मुझसे ये Blogger Theme Backup कैसे download किया जाता है इसके बारे में नहीं पूछेंगे। यदि आपको लगता है कि ये tutorial लोगों के लिए कुछ जानकारी प्रदान करने वाला है तो इसे social media पर अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ share करके उन्हें भी इसके बारे में बताएं।
khagesh says
aapne bhut acche se btaya thanks
Yogi says
bahut badiya article hai isake dwara blogspot par blogging karane walo ko kafi fayda hoga
alka saini says
sir maine apne blog pr new theme upload ki but wo design mujhe pasand nahi aiya to maine jo phele se hi theme backup liya hua tha usko upload kiya but kuch part usme jo theme maine add ki thi uska bhi last me dikha reha hai usko kaise remove kr sakte hai
Surendra Singh says
Cache delete kar dijiye theek ho jayegi.