ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने पहली बार वर्डप्रेस blog बनाया होगा और बहुत से लोगों को CMS software के द्वारा wordpress new user registration के बारे में बहुत से notifications मिलते होंगे। जिन्हें देखकर new blogger बहुत खुश होते हैं और सोचते हैं कि मेरी website बहुत जल्दी popular होने लगी है। बहुत जल्दी जल्दी लोग मेरी site को subscribe कर रहे हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है इसकी सच्चाई कुछ और है। Real में ये spammers होते हैं जो किसी tools या bots की मदद से आपके blog को subscribe करते हैं। WordPress user registration के पीछे बहुत खतरनाक मकसद भी हो सकता है।
यदि आपने user registration wordpress blog पर allow कर रखा है तो प्रतिदिन बहुत सारे notifications मिलते होंगे। लेकिन आप खुद सोचिये ये आपके blog को क्यों subscribe करते हैं ? इसका सही answer मुझे भी आज तक नहीं मिल पाया है ल्र्किन हाँ काफी समय पहले इतना तो confirm हो चुका है कि ये आपकी site के लिए wordpress user registration spam होते हैं।
WordPress User Registration Disable करना क्यों Important होता है ?
कुछ बड़े Bloggers का मानना है कि इस तरह के users आपकी site को harm कर सकते हैं। कुछ लोग कहते हैं इससे blog hack हो सकता है और कुछ लोगों का कहना है कि ये सिर्फ spam registration होते हैं।
यदि में अपनी बात कहूँ तो इस तरह के user किसी भी तरीके से आपके blog के लिए अच्छे नहीं हैं क्योंकि इनसे आपकी website traffic या subscriber का दूर दूर तक कोई relation नहीं होता।
क्योंकि यदि आप इनके IP, Email address और user name को देखेंगे तो आप खुद ही समझ जायेंगे कि इनका आपके content में किसी प्रकार की रूचि होने का वजूद ही नहीं है।
Read Also: Old Post Revisions कैसे delete करते हैं
अब सायद आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि यदि हम user registration disable ना करें तो हमें बहुत अच्छी email list आसानी से मिल सकती है जिससे हम email marketing करके traffic बढ़ा सकते हैं और affiliate promotion करके अच्छी income भी कर सकते हैं।
लेकिन नहीं इस तरह के email address से आप कुछ भी achieve (प्राप्त) नहीं कर सकते, क्योंकि ये पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। ये इतने smart हैं कि ये खुद आपके blog से फायदा लेने की कोशिश करते हैं ये उन ईमेल ID को कभी भी open करके इनबॉक्स तक check नहीं करते।
इसका एक उदहारण देता हूँ मान लीजिये आपकी Hindi website है और ये subscriber आपको India के एक भी नहीं मिलेंगे सब के सब ऐसी countries से होंगे जहाँ के लोग हिंदी content को समझते ही नहीं हैं।
Read Also: Inline Related Posts Plugin क्यों use करते हैं
इन users का आपके blog में कोई interest नहीं है, इसका एक और कारण है जब हम सभी blogger अपनी site पर subscription box sidebar में या other जगह लगाये रखते हैं तो उसे क्यों ये लोग use नहीं करते।
इससे ये प्रमाणित होता है कि सिर्फ spam user होते हैं जो किसी tools का उपयोग करके हमारी website पर wordpress subscriber बन जाते हैं।
और जब इस तरह के लोगों (spam users) से हमें कोई फायदा नहीं है तो हमें किसी प्रकार की security risk लेने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। इसलिए new user registration wordpress site के लिए disable करना ही सबसे अच्छा रहता है।
यदि में अपने wordpress site की बात करूँ तो में wordpress user registration हमेशा disable रखता हूँ जिससे server पर ज्यादा load ना पड़े और website down की problem ना हो।
Read Also: WordPress Site 404 Not Found Error कैसे Fix करते हैं
WordPress User Registration Disable कैसे करते हैं ?
यदि आप अपने blog में spam user registration को बंद करना चाहते हैं तो बताये गए steps को follow कीजिये –
Step – 1
सबसे पहले अपने WordPress Dashboard को open कीजिये।
- Settings पर जाइये।
- General पर click कर दीजिये।
- Membership option में Anyone can register वाले option को click करके Uncheck कर दीजिये।
Step – 2
अब नीचे की तरफ आकर Save Changes बटन पर click करके सेटिंग save कर दीजिये।
Read Also: WordPress Dashboard से Theme Export कैसे करते हैं
अब आप confirm करने के लिए http://www.yourblog.com/wp-login.php?action=register इस URL में अपने blog URL को replace करके browser में open करेंगे तो wordpress user registration not allowed मतलब wordpress user registration url disable हो चुका है। इस तरह का message show होगा –
तो दोस्तों इस तरह से आप समझ गए होंगे कि wordpress user registration disable क्यों करते हैं और कैसे किया जाता है। यदि आप इस post से related अपने विचार share करना चाहते हैं तो comment करके हमें बता सकते हैं। यदि ये post पसंद आये तो social media पर share जरुर करें।
Altaf Hussain says
Bro Doffolow Backlink Kaise Banaye Commenting Se Kuch Tips De Jise Dofolow Backlink Bane Coment Se
Surendra Singh says
Jin blogs par commentluv plugin install hai unme se kuchh blog dofollow comment links provide Karte hai.
Altaf Hussain says
Bhai Example Apki Blogg Se Coment Karke High Quality Backlink Dofolow Wali Kaise Paau Matlub Coment Se Dofolow backlink pane ke liye high Qulity Comebt kaisa hona chahiye ye bataue aur thoda detail se
Surendra Singh says
Sabse pahle me Bata du ki me nofollow link deta hu comment se, aur 90% blogs comment me nofollow hi dete hai.
High quality comment se backlink pane ke liye aapko us blog ki Domain authority check Karni hogi yadi above 30 ya 40 hai to good hai.
Comment minimum 100 words ka hona chahiye aur jis post par comment Kar Rahe ho usi se related ho.
High authority ke sath sath Doffolow backlinks comment se banate ho to use quality link kahte hai
Mayank Jain says
Kya tumne koi list bana raki hai jisse se hum bloggers ka kaam aasana ho jaye apne blog post ko rank karne ke liye. Maine power searching ka use kiya para kafi blog comment luv wale nofollow hi hai. Aur ek aur cheez nofollow or dofollow ka ratio kitna rakhana hai