आज के समय में हर घर में टेलीविजन होता है और भारत में अपने मन पसंद चैनल्स को देखने के लिए दस करोड़ से ज्यादा यूजर Dish TV के हैं। लेकिन इसका monthly recharge करवाना पड़ता है। जिस तरह Airtel DTH, Videocon d2h, TATA Sky का रिचार्ज करवाना पड़ता है ठीक उसी तरह dish tv का भी recharge करना जरुरी होता है, बिना रिचार्ज के इस पर चैनल्स का आनंद नहीं लिया जा सकता। इसलिए आज में आपको बताने जा रहा हूँ कि घर बैठे dish tv का recharge कैसे किया जाता है वो भी स्क्रीनशॉट सहित। उम्मीद है आपको ये guide जरुर पसंद आएगी।
हमें अच्छी तरह याद है कि यदि आज 10 साल पहले की बात करें तो उस समय इस तरह के चैनल्स को देखने के लिए वायर्स का इस्तेमाल किया जाता था और सभी मनोरंजक चैनल्स को देखने के लिए महीने के 100-200 रुपये मात्र देने पड़ते थे।
लेकिन वायर टेक्नोलॉजी सिर्फ बढे बड़े शहरों में ही उपलब्ध हो पाती थी किसी भी छोटे गाँव या कस्बे में इसकी पहुँच न के ही बराबर थी। उस समय गाँवों और कस्बों में सिर्फ एक ही चैनल को TV एंटीना के द्वारा देखा जाता था क्योंकि दूरदर्शन के अलावा एंटीना पर कोई दूसरा चैनल आता ही नहीं था।
लेकिन आज के समय में technology का बहुत तेजी से लगातार विस्तार हो रहा है जिसकी वजह से मनोरंजन के संसाधनों में भी बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इसी कारण आज हम सब चाहे आप गाँव में रहते हो या छोटे से छोटे कस्बे में सभी लोग अपने पसंद के चैनलों को देख सकते हैं।
लेकिन मन पसंद चैनल्स को देखने के लिए हर महीने recharge करवाना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि dish tv का recharge घर बैठे करने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी।
Dish TV Recharge करने के लिए क्या क्या चाहिए ?
यदि आपके पास समय की कमी है या आप बाजार जाकर रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं तो आप अपने dish tv का रिचार्ज घर पर बैठे बैठे भी खुद ही कर सकते हैं इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता पड़ेगी –
1. Mobile या Computer/Laptop.
2. Internet की व्यवस्था।
3. Dish tv पर registerd मोबाइल नंबर।
4. डिश टीवी कार्ड नंबर।
5. Payment करने के लिए किसी भी बैंक का ATM कार्ड या Debit card (यदि आपके पास Credit कार्ड है तो उससे भी payment कर सकते हैं)
तो अब में समझता हूँ ये सारी चीजें आपके पास उपलब्ध होंगीं। चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि डिश टीवी को कैसे रिचार्ज करते हैं।
Dish TV Recharge कैसे करें ?
यदि आपका डिश टीवी का रिचार्ज खत्म हो गया है और आप खुद अपने डेबिट कार्ड के द्वारा रिचार्ज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये-
स्टेप -1
सबसे पहले डिश टीवी service provider की website www.dishtv.in को ओपन करके Instant Recharge पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -2
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Registered Mobile Number या Viewing Card Number डालना है।
- अपना Mobile number डालिए जो dish tv में registered हो।
- या फिर Viewing Card number (VC number) डालिए। मोबाइल नंबर या VC नंबर इनमें से किसी एक को डालना है या दोनों डाल सकते हैं।
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -3
जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो एक new window खुलेगी जिसमें आपको जितने रुपये का रिचार्ज करना है उतने रुपये भर दीजिये।
- जितने रुपये का रिचार्ज करना है उतने रुपये डाल दीजिये।
- अब Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -4
अब आपके सामने एक छोटी सी पॉपअप window open होगी जिसमें dish tv द्वारा कोई offer के बारे में बताया जायेगा, जिसमें आपको बड़ा रिचार्ज करने पर कुछ दिन फ्री में चैनल्स देखने को मिलेंगे लेकिन आप इसके चक्कर में न पड़ें और Proceed without offer बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -5
अब आपको Payment किस कार्ड से करना है जैसे Debit, Credit, Net banking, Wallet Recharge, UPI इत्यादि। तो में यहाँ debit कार्ड से करके दिखा रहा हूँ।
- Debit card पर क्लिक करके select कर लीजिये।
- इसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -6
अब फिर से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी dish tv का VC नंबर और रिचार्ज amount दिखाई देगा इन्हें अच्छी तरह से check कर लेना है।
- अपना VC number check कर लीजिये ये आपका है या नहीं।
- अपना रिचार्ज अमाउंट देख लीजिये क्या इतने का ही रिचार्ज करना है।
- ये सब कन्फर्म कर लेने के बाद Recharge Now बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -7
इसके बाद एक बार फिर से नया page open होगा जिसमें आपको अपने debit card details को भरना है।
- अपना डेबिट कार्ड select कीजिये जिस बैंक का हो और visa या Mastercard इत्यादि।
- अपना debit card नंबर डालिए।
- कार्ड की Expiry Date select कर लीजिये जो आपके card पर दी हो।
- इसमें CVV नंबर डालिए जो कार्ड के पीछे तीन अंको में लिखा होता है।
- अब Make Payment बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -8
अब फिर से नया window ओपन हो जायेगा जिसमें OTP कोड डालना है। इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा जो आपके बैंक account में रजिस्टर्ड है उस कोड को डालना है।
- मोबाइल पर आया हुआ OTP डाल दीजिये।
- Finally Submit पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपका dish tv का recharge successfully हो जायेगा और कुछ इस तरह का message आपके ब्राउज़र window पर दिखाई देने लगेगा –
तो देखा कितना आसानी से आप अपने डिश टीवी रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हैं यदि फिर भी dish tv recharge करने से संबंधित कोई confusion है तो कमेंट करके पूछ लीजिये। आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
arti maurya says
niccccce…very useful article.
Surendra Singh says
Aap kaunse code ki bat Kar Rahe hai mujhe samajh nahi aaya.
Shubham Jain says
Sr jb hm adsence ke liye apply karte hai to ek code ata hai jisye app apne website ke HEAD me lagate hai
Surendra Singh says
Uske liye apne adsense account ko open karke code laga lijiye.
Rahul Gautam says
Bhai blogger ke liye best template koi suggest kriye..
Surendra Singh says
Iske liye aap Google me search karke koi khud ki pasand ki theme use Kar lijiye.
Sadhana says
Bahut hi acche se samjhaya.
PRINCE says
instant recharge me amount sirf package ke hisab se bharni hai ya usme GST bhi add karna hai?