आज में आपके लिए एक और आसान तरीका लेकर आया हूँ जिसके द्वारा आप अपने fiverr gigs पर order प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस तरह का काम करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से वो इसमें success नहीं हो पाते। Fiverr पर गिग्स तो कोई भी बना सकता है लेकिन उन पर order मिलना इतना आसान नहीं होता। इसलिए आज में आपको बहुत सिंपल method बताने जा रहा हूँ जिसे use करके आप अपनी गिग्स पर order ले सकते हैं।
हम सब जानते हैं कि fiverr एक freelancing वेबसाइट है जिस पर लोग कई प्रकार की सर्विस खरीदते और बेचते हैं, जैसे logo डिजाईन, ग्राफ़िक्स डिजाईन, लिंक बिल्डिंग, WordPress error फिक्सिंग, आर्टिकल राइटिंग, प्रेस रिलीज़ इत्यादि।
जिस user को अपनी साईट के लिए backlinks बनवानी होतीं हैं वो यहाँ पर अपनी requirement के अनुसार रिलेटेड गिग्स को buy करता है और गिग्स provide करने वाला उस काम को दिए गए समय के अन्दर कम्पलीट करके अपने buyer को देता है। जिसके बदले उसे earning होती है जो गिग का price सेट किया हो उस हिसाब से।
ऐसे बहुत से लोगों के message मुझे काफी समय से मिलते रहे हैं कि हम अपनी fiverr गिग पर order कैसे ले सकते हैं, मुझे काफी समय हो गया गिग्स बनाये हुए लेकिन मुझे आज तक एक भी order नहीं मिला है, क्या fiverr पर order लेने की कोई ट्रिक होती है क्या यदि होती है तो कृपया शेयर कर दीजिये, इस तरह बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा था।
वैसे तो में पहले भी एक ट्रिक शेयर कर चुका हूँ लेकिन में चाहता था कि क्यों ना एक और सिंपल तरीका बताया जाये जिससे लोगों को उसे उपयोग करने में भी कोई confusion ना हो और fiverr पर order भी मिलने लगें।
Read Also:
- Fiverr पर order प्राप्त करने के लिए पहली मेथड
- बिना कुछ किये Fiverr से पैसे कमाने की ट्रिक
- UC Union से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं
Fiverr Gigs पर Order लेने का बढ़िया तरीका:
यदि आपने अपने account में पहले से गिग्स बनायीं हुयीं हैं तो आपको उन्ही पर इस method को use करना है कोई भी new गिग बनाने की जरुरत नहीं है। यदि आपने अभी तक कोई भी गिग्स नहीं बनायीं है तो आपको कम से कम एक तो बनानी ही पड़ेगी तभी आपको ये तरीका समझ में आएगा। चलिए बताये गए स्टेप्स को follow कीजिये –
Step-1
तो सबसे पहले अपने Fiverr Account को login कर लीजिये।
- अब आप ऊपर की तरफ मेनू में Selling पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद Buyer Requests पर क्लिक कर दीजिये।
Step-2
अब आपके सामने कुछ ऐसे लोग सामने आयेंगे जिन्हें कई तरह के work को करवाने की जरुरत है, मतलब वो लोग दिखेंगे जो fiverr पर seller से काम करवाना चाहते हैं। तो आपको करना ये है कि जो गिग्स आपने बनायीं है उनसे related कोई काम करवाना चाहता हो उसे आप अपने गिग्स के बारे बता सकते हैं और offer send कर सकते हैं।
जो भी आपको अपनी गिग से related मिले उसके लिए Send Offer बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step-3
जैसे ही आप Send offer पर क्लिक करेंगे तो एक popup window open होगी जिसमें आपकी गिग्स भी show होंगी, जो गिग उस buyer की requirement को पूरा करती हो उस गिग पर क्लिक कर दीजिये –
Step-4
जैसे ही आप अपनी related गिग पर क्लिक करेंगे तो आपको एक बार फिर से एक popup window open होगी जिसमें कुछ options दिए गए होंगे जिन्हें आपको requirement के हिसाब से भरना होगा और जो जरुरी ना हो उसे ऐसे ही छोड़ देना है –
- अपने offer या गिग के बारे में लिखना है और बढ़िया लिखना है जैसे आप इस काम को कम पैसों में करेंगे, आप और लोगों से जल्दी काम को कम्पलीट करेंगे, इस तरह से लिखना है।
- इसमें आपको अपनी गिग का जो price हो वो डालना है।
- Delivery time डालना है कि आप इस काम को कितने समय में कम्पलीट करके दे देंगे।
- Number of Revisions की जरुरत हो तो गिग के हिसाब से select कर लीजिये otherwise उसे छोड़ दीजिये।
- Words Included के बारे में बताने की जरुरत हो तो उसे भी बता दीजिये नहीं तो ऐसे ही छोड़ दीजिये।
- Focus Keywords की जरुरत हो तो उसे क्लिक करके select कर लीजिये।
- Topic Research को क्लिक करके select कर सकते हैं नहीं तो कोई जरुरी नहीं है, ऐसे ही छोड़ सकते हैं।
- References & Citation को use करना है तो कीजिये नहीं तो ऐसे ही रहने दीजिये।
- Data Chart को जरुर क्लिक करके select कर लें क्योंकि ये वो फाइल होती है जो work आप कम्पलीट करोगे उसे किसी एक नोटपैड, word फाइल में जानकारी buyer को send करनी होती है।
- इसके बाद Submit Offer बटन पर क्लिक करके अपने offer को send कर दीजिये।
ऐसे ही आपको जितने भी buyer requests में मिलें और वो आपकी किसी भी गिग्स से related हों तो उन्हें offer submit करना है। यहाँ आपको एक दिन ज्यादा से ज्यादा 10 requests मिलेंगीं इससे ज्यादा नहीं मिलती हैं, लेकिन यहाँ से आपके fiverr गिग्स पर order मिलने के 98% तक चांस होते हैं।
यदि आप offer submit करते समय अपनी गिग को बढ़िया तरीके से describe कर देते हैं तो आपको order 100% मिलेगा। इस method को आप जब तक use कीजिये जब तक आपका seller level 1 ना हो जाये, और जब आप level 1 पर पहुँच जायेंगे तो फिर आपको ये सब करने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी आपको order automatically मिलने लगेंगे और प्रतिदिन इतने मिलने लगेंगे कि आप कम्पलीट करते करते थक जायेंगे।
Read Also:
- Hostgator India से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
- ऑनलाइन पैसे कमाने के बढ़िया और सही तरीके
- AdNow से पैसे कैसे कमा सकते हैं
आशा करता हूँ, आप समझ गए होंगे कि fiverr पर order कैसे लेना है इस second method के द्वारा, यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि आपको ऐसी ही बढ़िया बढ़िया method अपने email पर फ्री में पाना चाहते हैं तो Bloglon को सब्सक्राइब कर लीजिये। अब में आपसे थोड़ी सी हेल्प के रूप में कहूँगा कि इस जानकारी को नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर क्लिक करके शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद !
kumar says
amazing idea sir again your work is unique and helpful thanks for sharing this
Ankit Kumar says
sir bahut time ho gaya hai aap kab income report share karoge aap please jaldi se jaldi share karo aapka traffic bahut hi bad jayega.
aslam says
Bahut badiya jankari diya hai aapne sir ji Thanks
devesh baisla says
Bahot hi accha jankai diya hai aapne.