ऐसे बहुत से लोग हैं जो fiverr से income करना चाहते हैं जिसके लिए वो गिग्स भी बढ़िया बनाते हैं SEO भी अच्छा करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें काफी दिनों बाद भी Order नहीं मिलते जिससे उनकी earning नहीं हो पाती। ये प्रॉब्लम सिर्फ कुछ ही लोगों की नहीं है बल्कि बहुत से लोग हैं जिन्हें ये सब करने के बाद भी Order नहीं मिलते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी Fiverr Trick लेकर आये हैं जिसे follow करने पर आपको fiverr पर बहुत ही जल्दी Order मिलने लगेंगे और आपकी income के साथ साथ आपका Seller Level भी बढ़ने लगेगा।
जब कोई नया Person fiverr पर अपना Account बनाता है तो उसकी प्रोफाइल New होने की वजह से उसका Seller Level भी New होता है, यही सबसे बड़ा कारण होता है कि वो कितनी भी अच्छी गिग्स बना ले, चाहे जितनी अच्छी सर्विस दे फिर भी उसे जल्दी Order नहीं मिलते।
लेकिन जो में आपको fast Order लेने की Method बताने वाला हूँ, यदि आप उसे सही तरह से follow करेंगे तो आपके गिग्स पर 95% Order मिलने की सम्भावना बन जाएगी, और बहुत ही कम समय में आपको fiverr Gigs पर Order मिलना स्टार्ट हो जायेंगे।
और जब आप इसी तरह से Order कम्पलीट करते हुए अपना Seller Level बढ़ा लेंगे तो फिर आपको इस Trick को use करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि Level अच्छा होने के बाद आपकी कोई भी गिग्स हो वो fiverr पर टॉप में show होने लगेगी जिससे आपको automatically Daily Order मिलने लगेंगे।
Read Also:
- बिना जानकरी के Fiverr से पैसे कैसे कमाते हैं सीक्रेट ट्रिक
- Clicksor से दस हजार रूपए हर महीने कैसे कमा सकते हैं
- इंटरनेट से पैसे कमाने के कितने फायदे होते हैं
Fiverr पर Fast Order कैसे लेते हैं अमेजिंग Method:
सबसे पहले आप अपना Fiverr account login कर लीजिये और अपनी गिग्स में जाइये जो आप सेल कर रहे हैं।
मान लीजिये आपकी कोई गिग है Logo Design की जिसे आप सेल कर रहे हैं तो आप fiverr पर Logo Design सर्च कीजिये और जो रिजल्ट सामने आये उसमें से टॉप 5 गिग्स को एक एक करके open कर लीजिये।
अब आप उन सभी गिग्स की एक एक करके डिस्क्रिप्शन देखिये, उसमें ये देखना है कि वो person order को कितने time में deliver कर रहा है, उसकी गिग में क्या स्पेशल है और वो किस तरह की और किस quality की सर्विस दे रहा है, आप भी वही सर्विस दे रहे हैं उतने ही amount में लेकिन आपके पास order नहीं है और उसके पास orders की भरमार है, ये सब check करना है आपको।
इस तरह से आपको उन पाँचों गिग्स को check करना है। अब आपको करना ये है कि जो आपने 5 टॉप गिग्स select की थीं उन सबसे अच्छी अपनी गिग बनानी है। Deliver time उनसे कम रखना है, उन लोगों की गिग्स के डिस्क्रिप्शन में जो जो है उससे अच्छा अपनी गिग के लिए डिस्क्रिप्शन बनाना है। अब में मान लेता हूँ कि आपने अपनी उन सबसे अच्छी गिग बना ली है।
अब आपको करना ये है कि जो आपने टॉप 5 गिग्स open किये थे उन सब की एक एक करके subcategories में जाइये। जब आप subcategory में जायेंगे तो वहाँ पर इससे related गिग्स होंगीं वो show होंगीं, अब आपको यहाँ से भी टॉप 5 गिग्स को एक एक करके open कर लेना है जो level 2 या टॉप सेलर की होनी चाहिए।
अब जो आपने सबसे पहले स्टार्टिंग में टॉप 5 गिग्स open की थीं उन्हें close कर दीजिये, अब हमें सिर्फ इन subcategories वाली टॉप 5 gigs पर काम करना है।
अब आपने जो 5 टॉप गिग्स subcategory वाली select की थीं उनमें से पहली गिग को open करके ये देखना है कि उस गिग पर कितने order pending में हैं और उसके कितने Review हैं।
इसके बाद आपको ये करना है कि जिन लोगों ने उस पर review submit किये हैं और सिर्फ उनकी रियल प्रोफाइल पिक्चर लगी है ऐसे लोगों के नाम पर क्लिक करके new window में open कर लीजिये।
ऐसे रियल प्रोफाइल पिक्चर वाले जितने भी हैं उन सबको एक एक करके new window में open कर लीजिये जिन्होंने ने review दिए हैं। अब आप एक एक करके सबको check कीजिये और जिन लोगों के पास Contact बटन show हो रहा हो उस contact बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Read Also:
अब आपके सामने एक Message Box show होगा जिसमें आप अपनी गिग के बारे में लिखिए जैसे other लोगों से कम समय में आप काम करके दे रहे हैं, उन सबसे अच्छा और बेहतर quality का काम करके दे रहे हैं आप, इस तरह से आपको Message लिखना है। आप इस message को एक नोटपैड फाइल में सेव कर लीजिये जिससे आपको बार बार लिखना ना पड़े और सिर्फ कॉपी paste करना पड़े।
जैसे ही आप message लिखेंगे तो वहाँ पर एक Create Offer बटन show हो जायेगा जिस पर आप क्लिक करके send कर दीजिये। इसी तरह आपको जितने लोगों के पास Contact बटन दिखाई दे उन सबको अपना message send करना है। यदि 50 लोग हैं तो सबको भेजना है यदि 100+ है तब भी सभी को अपनी गिग के बारे में offer send करना है।
एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि जिन लोगों ने review दिए होंगे उनमें से कुछ सेलर भी होंगे और कुछ buyers भी होंगे, तो जो seller होंगे उन्हें check कर लेना है कि कहीं वो भी आपकी जैसी गिग सेल ना कर रहे हों, यदि वो वाही सर्विस सेल कर रहे हों तो आपको ऐसे लोगों को contact नहीं करना है और न ही कोई offer या message send करना है, सिर्फ buyers को ही offer भेजना है।
ऐसा इसलिए करना है क्योंकि उन्होंने पहले इस तरह की गिग्स को purchase किया था जिसका delivery time ज्यादा था, लेकिन अब आप कम समय में उससे बढ़िया quality की सर्विस दे रहे हैं तो आपको इन लोगों से next time जब भी वो इस सर्विस को buy करना चाहेंगे तो वो आपको order देंगे।
इस तरह से आपको fiverr पर order मिलने स्टार्ट हो जायेंगे और जब आप अच्छी quality के साथ इन्हें समय पर कम्पलीट करेंगे तो आपको भी reviews मिलेंगे जो एक seller के लिए बहुत ही जरुरी होते हैं उसे next level पर ले जाने के लिए।
तो जिन लोगों को fiverr पर order नहीं मिलते वो इस method को use कीजिये, यदि आपने डिस्क्रिप्शन, Thumbnail और delivery time सही रखा होगा और एक अच्छी गिग बनायीं होगी तो आपको 48 hours में order मिलना स्टार्ट हो जायेंगे।
और जब आपको order मिलने लगें तो इस trick को use करना बंद कर देना क्योंकि फिर आपको ये सब करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और automatically order मिलने लगेंगे। इस method से कई बार बहुत सारे order आ जाते हैं जिन्हें कम्पलीट करना मुस्किल हो जाता है इसलिए इस बात का भी ध्यान रहे कि आपने जो delivery time रखा है उसी के अन्दर work कम्पलीट करके देना होगा, नहीं तो बहुत ख़राब प्रभाव आपकी प्रोफाइल पर पड़ेगा और आगे से order मिलना बंद हो सकते हैं।
Read Also:
- टॉप 7 हिंदी वेबसाइट जिन्हें आपको जरुर विजिट करनी चाहिए
- Fake ट्रैफिक से अपने ब्लॉग को कैसे बचाते हैं
- कुछ लोग ब्लॉगिंग में सफल क्यों नहीं हो पाते
मुझे उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि fiverr पर जल्दी order कैसे लेते हैं। अब आपकी बारी है, आपको बताना है कि ये method आपके लिए कितनी उपयोगी रही और आपको एक दिन में कितने order मिले। यदि आपको ये method पसंद आयी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ इसे शेयर करके उन्हें भी इस trick के बारे में बताएं।
Shivam Jha Parashar says
Nice trick surendra ji
Altaf HB says
HI BRO NICE INFORMATION ACHA MUJHE BATAYE KI MERI BLOGG KA DESIGN KAISA HAI POST KAISE HAI KYA KAMI HAI KYA SUDHARU AUR SAATH ME KYA MAI BHI ADSENSE KE LIYE APPLY KARSAKTA HU TELL ME