• Home
  • Blogging
    • WordPress
    • Blogger
  • SEO
  • Paise Kamaye
  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Social Media
  • Web Hosting
  • WordPress Settings

Hindi Me Online

HindiMeOnline | SEO | Make Money Online Ki Jankari Hindi Me

Google Kya Hai ? Google Ka Full Form, Google Kisne Banaya Hai

05/03/2018 by Surendra Singh 12 Comments

आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें गूगल क्या है ? गूगल के संस्थापक कौन हैं ? google खोज किसने की ? गूगल का इतिहास क्या है ? इन सब बातों के बारे में पता नहीं है, यदि आपको भी इन सब चीजों के बारे में जानने की उत्सुकता है तो आप इसे ध्यान से पढ़िए और अपने ज्ञान को बढाइए। यदि हम ज्यादा नहीं तो आज से 10 साल पहले की बात करें तो google के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम था क्योंकि उस समय internet का विस्तार नहीं हुआ था। यदि सिर्फ इंडिया की बात करें तो उस समय 100-1000 लोगों के बीच में बमुश्किल किसी एक आदमी के पास वायर लेन वाला कनेक्शन हुआ करता था।

full form of google in hindi

यही वजह है उस समय google जैसे शब्द के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम हुआ करता था। फिर टेक्नोलॉजी में धीरे धीरे परिवर्तन होना प्रारम्भ हुआ और आज के दौर में लगभग हर घर में internet की सुविधा हो गयी।

और यह संभव हो पाया है सिर्फ अम्बानी ग्रुप की रिलायंस jio की वजह से। और यही वजह है जिसके कारण आज भी कुछ नए इंटरनेट users को google के बारे में सही जानकारी नहीं है। खैर समय के साथ बदलाव होते रहते हैं आज आप भी गुगल क्या है इसके बारे में जान जायेंगे।

Read Also: Dropbox पर account क्यों बनाया जाता है और कैसे

Google क्या है (what is google in hindi)?

Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है जिसे Yahoo, Bing की अपेक्षा सबसे ज्यादा use किया जाता है। इसका उपयोग किसी भी टॉपिक के बारे में सही जानकारी लेने के लिए किया जाता है।

Actually search engine के पास अपनी खुद की कोई जानकारी नहीं होती बल्कि इसका काम ये होता है कि जैसे ही कोई internet user अपने browser में google को open करके कुछ टाइप करके search करता है तो वह उससे सबंधित जितनी भी वेबसाइट पर इनफार्मेशन मिलती है और उनमें से सबसे बढ़िया इनफार्मेशन को वह अपने search रिजल्ट में पहले पेज पर दिखाता है जहाँ से user अपनी मनपसंद लिंक को open करके उस जानकारी को read कर सकता है।

यदि आप किसी तरह की picture download करना चाहते हैं तो इसके लिए google images का उपयोग कर सकते हैं।

इस कंपनी ने mobile industry को भी नहीं छोड़ा और 2016 में अपना कदम रखते हुए एक बढ़िया मोबाइल phone launch किया जिसका नाम है Google Pixel. इसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और ये भी कहना गलत नहीं होगा कि ये मोबाइल एक तरह से मार्केट में अपनी छाप बनाने में कामयाब रहा है।

Google company का जन्म 1998 में हुआ था और इसे Larry Page and Sergey Brin द्वारा बनाया गया था जिन्हें फाउंडर ऑफ़ गूगल कहा जाता है। गूगल एक American multinational technology company है जो Internet related services and products को provide करती है।

जैसे Online advertising जिसे हम google adwords के नाम से जानते हैं, Search engine, cloud computing, software and hardware, google drive, Mobile application के लिए Google play store, Android operating system, Email service के लिए google mail, गूगल अर्थ, गूगल एडसेंस, इत्यादि।

यदि आप किसी specific जगह और location के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके इस company ने एक बहुत बढ़िया service अपने users के लिए प्रदान की है जिसका नाम है google maps.

Read Also: इंटरनेट से पैसे कमाने के क्या क्या फायदे होते हैं

गूगल ने इंटरनेट को ऐसे जकड़ कर रखा है कि कोई भी चीज use करो तो उसमें कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में google का बहुत बड़ा योगदान नजर आता है। अभी 2016 में इस company के द्वारा google allo app users के बीच लाया गया जो कि एक mobile application है और यह virtual assistant का काम करता है।

गूगल से सिर्फ जानकारी ही नहीं ली जा सकती बल्कि इससे हम बिना पैसे लगाये monthly income भी कर सकते हैं और यह earning आप गूगल एडसेंस के माध्यम से कर सकते हैं बस इसके लिए आपका अपना blog होना चाहिए और उस पर ठीक ठाक traffic भी होना चाहिए।

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो google से पैसे कमा रहे हैं और उन्होंने अपनी जिन्दगी को एक नया मोड़ दिया है। यहाँ से आप सीख सकते हैं कि बिना कुछ किये fiverr से पैसे कमा सकते हैं

वैसे देखा जाये तो गूगल की सबसे ज्यादा कमाई adwords के द्वारा होती है मतलब ये एक ऐसा माध्यम है जिसे Digital marketers use करके किसी प्रोडक्ट या service का प्रचार करने के लिए कुछ amount google को दिया जाता है जिसके बदले में गूगल उन प्रोडक्ट को advertisement के रूप में अपने search results में show करता है या search page के आस पास दिखाता है।

यदि google search engine की पॉपुलैरिटी की बात करें तो गूगल सर्च इंजन पर प्रतिदिन लगभग 5 बिलियन users द्वारा search किया जाता है इसे अन्य search engine जैसे Yahoo/Bing की तुलना में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

इसलिए इसे world का सबसे top सर्च इंजन माना जाता है। और यदि इंडिया की बात करें तो लगभग 99% लोग इसी search engine का उपयोग जानकारी लेने के लिए करते हैं।

यदि सही मायने में देखा जाये तो internet की दुनिया में गूगल का महत्व बहुत ही ज्यादा है इसके बिना ऑनलाइन वर्ल्ड लगभग अधुरा ही कहा जा सकता है क्योंकि गूगल की ज्यादातर services बिल्कुल फ्री होतीं हैं मतलब उन्हें use करने के लिए किसी भी user को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता।

जब इस प्रोजेक्ट को 1996 में स्टार्ट किया था उस समय ये दोनों Stanford University California में Ph.D. के students थे।

4 सितम्बर 1998 को google company की स्थापना हुयी थी तब से लेकर आज तक इसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और दुनिया में अपनी अलग तरह की पहचान बनाते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में खरी उतरी है।

आज के समय google company में लाखों लोगों को रोजगार दे रही हैं जिनमें से कुछ employee तो ऐसे हैं जिनकी एक महीने की salary लगभग 5-10 लाख रुपये से भी कहीं ज्यादा होती है।

Read Also: माइक्रोसॉफ्ट पर अपना एकाउंट कैसे बना सकते हैं

गूगल इतनी ज्यादा लोकप्रिय कंपनी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि हजारों लाखों लोग गूगल फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर गूगल का फुल फॉर्म क्या है ?

गूगल का पूरा नाम क्या होता है (google full form in hindi):

अगर देखा जाये तो Google शब्द का कोई full फॉर्म होता ही नहीं है क्योंकि ये एक spelling की गलती की वजह से उत्पन्न हुआ था वैसे इसका सही नाम “Googol” था।

Google के एक शब्द का अर्थ कुछ इस तरह होता है –

G – Global
O – Organization
O – Oriented
G – Group
L – Language
E – Earth
“Global Organization of Oriented Group Language of Earth” इसे Google का पूरा नाम मतलब google full form कहा जाता है।

गूगल के कुछ प्रमुख अन्य प्रोडक्ट्स:

1. Blogger – यदि आपको बिना पैसे खर्च किये अपनी खुद की website बनानी है तो blogger पर जाकर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। यहाँ से आप सीख सकते हैं कि Blogger पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाते हैं

2. YouTube – यदि आप वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Youtube पर जाकर अपना फ्री में चैनल बना सकते हैं और उस पर अपने वीडियो upload करके उन्हें adsense के साथ मोनेटाइज करके अच्छी खासी monthly earning कर सकते हैं।

3. Adsense – यदि आप एक वेबसाइट के मालिक हैं और आप उससे आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो अपनी site पर गूगल adsense के ads लगाकर बहुत बढ़िया income generate कर सकते हैं वो भी हर महीने। यहाँ से आप जान सकते हैं कि Adsense के ads ब्लॉग में कैसे लगाये जाते हैं

4. Google plus – यह एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिसे google company द्वारा प्रोवाइड किया गया है इस पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर एक्टिव रह सकते हैं।

5. Google अर्थ – इसे गूगल ने 2004 में अधिकृत किया गया है जबकि इसका निर्माता कोई और है। गूगल अर्थ के माध्यम से आप किसी भी जगह और loacation के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसको अंग्रेजी में google maps भी कहा जाता है।

6. Google Translator – इसके द्वारा आप लगभग 100 से भी ज्यादा भाषायों को ट्रांसलेट कर सकते हैं इसका उपयोग आज के समय में सर्वाधिक किया जाता है।

7. Google Now – यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन हैं जिसे मोबाइल में install करके कुछ भी search करके जानकारी ले सकते हैं जैसे browser में google search engine का इस्तेमाल किया जाता है ठीक वैसे इस application का प्रयोग किया जाता है।

8. Google Books – यहाँ पर आप बहुत सारी बुक को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं, गूगल बहुत सारे publishers की डिजिटल किताबों को स्टोर करके रखता है।

9. Google News – इसका उपयोग news पढने के लिए किया जाता है इस पर पूरे world की न्यूज़ को search कर सकते हैं।

10. Google Input Tool – इसकी मदद से आप कंप्यूटर या इंटरनेट पर कहीं भी हिंदी भाषा में लिख सकते हैं इसकी बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको इंगलिश में लिखने पर automatically हिंदी में लिख जाता है। यहाँ से Input hindi tool से हिंदी कैसे लिखते हैं इसके बारे में जाकारी ले सकते हैं

गूगल कंपनी की इसके अलावा भी बहुत सारी services हैं जिनके बारे में एक ही जगह बता पाना बहुत मुस्किल है।

गूगल का इतिहास (history of google in hindi):

यदि देखा जाये तो गूगल दुनिया टॉप कंपनी में से एक है और इसका टर्नओवर अरबों खरबों डोलर का है। यही वजह है जिसकी वजह से इसे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जगह मिली हुयी है।

जैसा कि में ऊपर इस बारे में जिक्र कर चुका हूँ कि google को Stanford University of California के दो students जिनके नाम क्रमशः Sergev और Larry Page हैं जो कि पीएचडी के छात्र थे इन्होने इसकी स्थापना की है। इस company के प्रोजेक्ट की स्टार्टिंग 1996 में हुयी थी।

  • Sergev और Larry Page ने कभी सोचा भी नहीं था कि ये महान खोज दुनिया में इस तरह अपना परिचम लहरा सकती है। एक्चुअली उस समय ये दोनों सख्स अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से एक दम दुनिया से हटके कुछ करना चाहते थे। Google का शुरुवात में नाम Backrub रखा गया था, स्टार्टिंग में गूगल सर्च इंजन के वेब पेज उस वेबसाइट को ranking दी जाती थी जिसे सब्द को ज्यादा search किया जाता था।
  • आगे चलकर 1997 में “Googol” नाम दिया गया जिसका मतलब होता है अनंत मतलब जिसका कोई अंत ही नहीं हो। लेकिन spelling में गलती होने की वजह से ये Google कहा जाने लगा।
  • हो सकता है काफी लोगों को मालूम न हो 1998 में गूगल का सर्वप्रथम पहला Doodle homepage बनाया गया था लेकिन आज के समय में Doodle home page समय समय पर बदलता रहता है जिसके लिए company ने अलग से एक टीम बना रखी है जो इस काम को भलीभांति सम्भालती रहती है।
  • गूगल ने 2000 के वर्ष में Google Adwords की स्टार्टिंग की और आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी और top advertisement company के रूप में उभर कर सामने आई है। चाहे CPA मार्केटर हों या एफिलिएट मार्केटर हों सभी इस कंपनी का उपयोग करके अपने business को आगे बढ़ाते हैं।
  • गूगल ने 2004 में अप्रैल के महीने में gmail को launch किया था जसकी स्टार्टिंग में users के लिए आज की अपेक्षा कम स्टोरिंग space मिलता था लेकिन आज के समय में काफी space free में provide किया जाता है। जीमेल का उपयोग डिजिटल संदेश या email send और receive करने के लिए किया जाता है।
  • इसके बाद एक बहुत बड़ा मोड़ जब आया जब गूगल ने वीडियो शेयरिंग वेबसाइट Youtube को अधिकृत कर लिया। आज के समय में google search engine के बाद सबसे ज्यादा use किया जाने वाला platform सिर्फ Youtube है।
  • इसके बाद यह कंपनी लगातार विकास की उड़ान को नईं ऊँचाई तक ले जाने का काम करती रही और 2007 में एंड्राइड को खरीद लिया जो कि mobile based operating system है इसे इंडिया में सबसे ज्यादा use किया जाता है।
  • इसके बाद एक समय ऐसा आया जब 2008 में google ने अपना खुद का browser launch किया जोकि आज के समय में दुनिया के सबसे ज्यादा internet users के द्वारा use किया जाने वाला browser है।
  • इसके बाद 2011 में Larry Page गूगल कंपनी के नए CEO घोषित किये गए जबकि इसके पहले के समय में सीईओ के पड़ पर Mr. Eric Schmid थे। इसी समय Google plus जो कि एक social media platform है इसके प्रोजेक्ट की शुरुवात हुयी थी।
  • इसके बाद गूगल ने फिर से एक और कदम को बढ़ाते हुए 2012 में Android 4.1 jelly bean के update को users के बीच सबको चोंका दिया और इतना ही नहीं इसी वर्ष इस company ने Google Nexus 7 tablet को launch करके सबका दिल जीत लिया।
  • इसके बाद गूगल ने दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करते हुए नए नए प्रोडक्ट को अपने ग्रुप में शामिल करता गया जिसमें कुछ प्रोजेक्ट उसके खुद थे और कुछ ऐसी services भी थीं जिन्हें other लोगों द्वारा मार्केट में उतारा गया था उन्हें खरीदती रही। इसी बीच 2016 में google Loon प्रोजेक्ट को अस्तित्व में लाया गया जिसका मकसद है जहाँ जहाँ internet service का पहुँचना मुस्किल था वो सभी जगह पर इंटरनेट को पहुँचाया जाये। इसी समय google ने अपना स्वयं निर्मित एक mobile phone launch किया जिसका नाम Google Pixel था।
  • Google कंपनी ने 2014 में इंडिया को ध्यान में रखते हुए एक और बहुत बड़ा फैसला लिया और अपने search algorithm में हिंदी भाषा को ऑफिसियल मान्यता प्रदान की, ये ऐसे इंडियन वेबमास्टर के लिए सबसे बड़ा रोजगार का साधन साबित हुआ जिनकी अंग्रेजी कमजोर थी और वो सिर्फ हिंदी में जानकारी प्रदान करने में महारथी थे।

Google के विकाश का ये सिलसिला ऐसा है जो सायद कभी खत्म नहीं हो सकता है यदि इसे इंटरनेट का heart कहा जाये तो सायद ये शब्द कम ही होगा। गूगल अपने नए नए services और प्रोडक्ट्स को अपने यूजर की रूचि और सुविधा के अनुसार समय समय पर launch करता रहता है Google वास्तव में अनंत ही है।

Read Also: Clicksor से हर महीने दस हजार रूपए कैसे कमाते हैं

तो दोस्त आपको अब पता चल गया होगा कि व्हाट इस गूगल मतलब गूगल क्या है, google किसने बनाया है और google का मालिक कौन है। यदि आपको फिर भी google से सबंधित कुछ पूछना हो तो इसके लिए आप comment करके पूछ सकते हैं और यदि आपके पास गूगल के बारे में कोई नयी जानकारी हो तो उसे भी शेयर कर सकते हैं।

Share This Content :-
TwitterFacebookWhatsAppGoogle+Pin It

About Surendra Singh

Surendra Singh is Founder and Author of BlogLon. I am Full Time Blogger and having experience of 5 years in Blogging & SEO.

Comments

  1. Rajat Vaishnav says

    06/03/2018 at 12:26 am

    आपने google के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर की है. google के बारे में जानकारी देने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.

    Reply
  2. YADWINDER SINGH says

    06/03/2018 at 12:56 pm

    Google Ke bare me Information jankar acccha laga.Google bahut hi development company hai.Thanks surendra singh ji .

    Aap humare Blog ka theme check karke advice zarur de .humne ZoneHindi Blog ka default theme change karke yeh theme lagaya hai.kya yeh sahi hai.

    Reply
    • Surendra Singh says

      06/03/2018 at 3:00 pm

      सबसे पहले में आपको शुक्रिया कहना चाहूँगा जो आपको मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आ रहे हैं। आपकी थीम बढ़िया है लेकिन जो sidebar में last में अबाउट me वाला widget है उसे हटा दीजिये वो ठीक नहीं लग रहा है।

      Reply
      • YADWINDER SINGH says

        06/03/2018 at 3:04 pm

        आपका बहुत बहुत धन्यवाद सुरेन्द्र सिंह जी,आप हमे इस प्रकार की सलाह देते रहे.हम आपके बहुत ही आभारी है और रहेंगे भी,हमारे ZoneHindi ब्लॉग की तरफ से भी आपका बहुत शुक्रिया..

        Reply
  3. Anand Kumar says

    06/03/2018 at 1:51 pm

    सर बहुत ही अच्छी जानकारी आपने शेयर की है. मैं एक सवाल पूछना चाहता हूँ. क्या अब ब्लॉग्गिंग फेल हो रहा है? मैं ऐसे बहुत सारे ब्लॉग के बारे में जनता हूँ जिसपर कई महीनों से कोई अपडेटिंग नहीं किया गया है. यदि सीधे शब्दों में कहें तो अब बहुत सारे ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग छोड़ रहे हैं. इसकी क्या वजह हो सकती है सर? क्या अब ब्लॉग्गिंग में कम ट्रैफिक मिलता है या फिर क्या सही ट्रैफिक होने के बावजूद भी कम अर्निंग होता है?

    Reply
    • Surendra Singh says

      06/03/2018 at 2:55 pm

      हो सकता है कुछ लोगों ने ऐसा मन बना लिया हो लेकिन मेरे हिसाब से ब्लॉगिंग को छोड़ना बिल्कुल गलत है। इसे छोड़ने का ये कारण जरुर हो सकता है कि इंडिया में बहुत कम earning होती है लेकिन इतनी भी कम नहीं है कि इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाये ये आगे चलकर अपना रंग जरुर दिखाएगी।

      Reply
      • Anand Kumar says

        06/03/2018 at 6:48 pm

        तो क्या ब्लॉग्गिंग अभी भी पहले जैसा ही बेस्ट है? क्या यूट्यूब की वजह से ब्लॉग्गिंग करियर को कोई नुकसान नहीं हो रहा है? (धन्यवाद सर, आपने मेरी बहुत बड़ी समस्या का लगभाग समाधान कर दिया है, नहीं तो मैं भी ब्लॉग्गिंग के प्रति कोई गलत कदम उठा लेता)

        Reply
        • Surendra Singh says

          06/03/2018 at 8:58 pm

          Blogging Abhi bhi sahi hai kahi koi problem nahi hai.

          Reply
  4. anoop bhatt says

    06/03/2018 at 7:18 pm

    गूगल ने बहुत से लोगो को रोजगार दिया है इतना तो शायद सरकार ने भी नहीं किया बेरोजगार लोगो के लिए

    Reply
  5. Virendra maurya says

    15/03/2018 at 10:11 pm

    nice post sir. and very informative post

    Reply
  6. aksh jain says

    10/10/2018 at 2:38 pm

    बढ़िया जानकारी दी है।

    Reply
  7. Pushpa says

    28/11/2020 at 8:38 pm

    Bahut. Hi achchi post hai

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Topic Here

Join Also 6,814 Bloggers

Facebook
Twitter
Instagram
Google+
YouTube
Subscriber

Hindi Me Online



Free Subscribe Here

HindiMeOnline

Free Subscribe Kare Aur Apne Email Par Internet Ki Latest Jankari Daily Paye

Copyright ©2019 · Hindi Me Online - All Rights Reserved ·
Contact US | About US | Sitemap | Disclaimer | Privacy Policy