जो लोग internet पर नए होते हैं उन्हें गूगल खाता कैसे बनाये या गूगल खाता बनाना नहीं आता, जबकि आज के समय में सभी के पास अपनी खुद कम से कम email id होना बहुत जरुरी होता है। चाहे आप अभी पढ़ाई कर रहे हों या नौकरी कर रहे हों सभी के लिए gmail address होना बहुत जरुरी होता है। यदि आपको ईमेल खाता बनाना है तो आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल और internet होना चाहिए बिना नेट के ID नहीं बनेगी। तो चलिए जानते हैं कि google पर gmail account कैसे बनाते हैं।
यह internet का जमाना है अब वो दिन लगभग पूरी तरह खत्म हो गए हैं जब हम अपना संदेश दूर शहर में बैठे व्यक्ति को भेजने के लिए चिठ्ठी का प्रयोग करते थे जिसमें संदेश पहुँचने में कई दिन लग जाते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है अब हम घर बैठे देश विदेश में अपना संदेश सिर्फ एक सेकंड में ही पहुँचा देते है जिसके लिए हम email का उपयोग करते हैं।
यदि आप internet पर नए हैं तो हो सकता है आपके मन में कोई ऐसा सवाल आये कि new gmail id बनाने के लिए कहीं पैसे ना लगते हों, इसलिए में आपको बता दूँ कि यह एक Google company की service है जो कि बिल्कुल फ्री है, इस पर अपना account बनाने के लिए किसी तरह का पैसा नहीं लगता।
जीमेल क्या है ?
यह एक ऐसा फ्री प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी email id बना सकते हैं, इसे उपयोग करने का कोई पैसा नहीं लगता। gmail एक advertising-supported email service देता है जो कि ऑनलाइन दुनिया की सबसे मशहूर company Google ने 1 अप्रैल 2004 में launch किया था।
इसे हम Webmail सर्विस भी कहते हैं जिसे Paul Buchheit ने बनाया है। आज के समय में gmail app भी play store में मौजूद है, वैसे ये एप्लीकेशन बहुत से मोबाइल में पहले से install होकर आता है। यदि आपके phone में ये ना हो तो आप play store से फ्री में download करके install कर सकते हैं।
Gmail का उपयोग सिर्फ emails को प्राप्त करने और send करने के लिए किया जाता है, इस पर आप अपने लिए बहुत सारे email account बना सकते हैं बस आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Read Also:
- DropBox Account कैसे और क्यों बनाया जाता है इसके बारे में जानकारी
- मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने के लिए जरुरी Apps कौनसे हैं
ईमेल क्या है ?
यदि में आपको आसान शब्दों में बताना चाहूँ तो यह ठीक उसी प्रकार काम करता है जैसे आपका मोबाइल नंबर काम करता है। जिस तरह आपको कोई यदि फोन करता है तो उसे आपके नंबर को लगाना पड़ता है तभी आपके पास कॉल आता है और यदि कोई नंबर लगाने में गलती कर दे तो वो किसी दूसरे आदमी को लग सकता है, मतलब वो नंबर सिर्फ आपके लिए है।
ठीक इसी तरह email id होती है यदि आप किसी को email send करना चाहते हैं तो उसकी ID पता होना चाहिए तभी आप अपनी बात उस आदमी तक पहुँचा सकते हैं। ये जो email address होते हैं वो प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग अलग होते हैं जिस तरह प्रत्येक व्यक्ति का मोबाइल नंबर अलग अलग होता है।
Google को कब बनाया गया था ?
गूगल को 4 september 1998 में बनाया गया था, इसे दो लोगों ने मिलकर बनाया था जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin है। यदि हम इसे अलग शब्दों में कहें तो ये दोनों लोग ही गूगल के जन्मदाता हैं।
लेकिन आज की बात करें तो यह company internet world की सबसे top company है क्योंकि इसका search engine भी है जो पूरे संसार में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है कोई भी जानकारी लेने के लिए।
Google को आये हुए लगभग 19 साल हो चुके हैं और इसका Headquarters “Googleplex, Mountain view, California, U.S. में बना हुआ है। एक बात और बता दूँ कि आज के समय में google का जो CEO है वो एक हिन्दुस्तानी है जिनका नाम Sunder Pichai है।
Gmail पर email id बनाना क्यों जरुरी है ?
जैसा कि में स्टार्टिंग में बता चुका हूँ कि आज का युग कंप्यूटर और internet का युग है, यदि आप एक student हैं तो आपसे कई बार email id जरुर मांगी गयी होगी। चाहे आप कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हों तब भी आपसे आपका email address माँगा जाता है जिससे आपके आवेदन के बारे में भविष्य में इनफार्मेशन मिलती रहे।
लगभग जितने भी ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं उन सभी में आपको खुद के email address की जरुरत पड़ती है जिससे आपको आपके एडमिट कार्ड या एप्लीकेशन से सम्बंधित सूचना आपको email के द्वारा प्राप्त हो जाये।
यदि आप किसी ऑफिस में work करते हैं तो भले ही आपको internet चलाना नहीं आता हो लेकिन फिर भी कोई ना कोई ऐसा काम पड़ ही जायेगा जिसके लिए आपको Gmail address की आवश्यकता पड़ेगी।
यदि आपको अपनी बात किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुंचानी हो जो आपसे बहुत दूर या विदेश में रहता हो तो आप उसे email भेजकर अपनी बात बता सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि ये बिल्कुल फ्री है और एक सेकंड से भी कम समय में आप अपना संदेश दूसरे व्यक्ति तक पहुँचा सकते हैं।
यदि इसकी security की बात की जाये तो गूगल के जितना कोई भी सुरक्षित साधन नहीं है मतलब आपके भेजे गए email को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता मतलब जिस व्यक्ति को आपने email send किया है सिर्फ वही read कर पायेगा।
यदि आपके पास smartphone है और आप उसमें कोई नयी app install करना चाहते हैं तो आपके पास खुद का gmail account होना चाहिए तभी playstore से कोई भी app आप अपने मोबाइल में install कर पाओगे।
क्योंकि playstore पर account बनाना पड़ता है और इस पर account बनाने के लिए एक gmail id होना चाहिए तभी आप playstore पर अपना खाता बनाकर अपने मोबाइल में एप्लीकेशन install कर सकते हैं।
यदि आपको अपनी फ्री में वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना है तो सबसे पहले आपको gmail ID बनानी पड़ेगी क्योंकि इसके बिना आप अपनी ब्लॉगर site नहीं बना सकते।
Read Also:
- Gravatar पर अपनी प्रोफाइल picture कैसे लगाते हैं
- Website बनाने में कितना पैसा लगता है इसके बारे में पूरी जानकरी
Gmail पर ईमेल आईडी कैसे बनाये ?
ईमेल कैसे बनाये, ईमेल अकाउंट कैसे बनाये, ईमेल id कैसे बनाएं यदि आपके मन में कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आप चिंता मत कीजिये क्योंकि ईमेल खाता बनाना बहुत ही आसान होता है यदि आपको अभी अपना ईमेल बनाना है तो बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
स्टेप -1
- सबसे पहले आपको अपनी email id बनाने के लिए gmail registration करके google mail account बनाना पड़ेगा जिसके लिए आप Google में जाकर gmail search कीजिये और पहले वाली वेबसाइट लिंक को open कर लीजिये।
- अब Create Account पर क्लिक कर दीजिये।
यदि आपको ऊपर बताये गए तरीके को use करने में परेशानी हो रही है तो आप डायरेक्ट Gmail वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये। जिसके बाद आपके सामने एक पेज open होगा जिसमें एक gmail sign up फॉर्म दिया जायेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है।
स्टेप -2
- Name वाले बॉक्स में अपना first और last नाम डाल दीजिये जैसे Parvindar Singh.
- Choose your username वाले बॉक्स में अपना नाम बिना space दिए हुए डाल दीजिये जैसे parvindarsingh.
- अब आपको वो ID दिखायेगा जो पहले से नहीं बनी है मतलब आप उनमे से कोई एक पर क्लिक करके चुन सकते हैं तो अपनी पसंद की किसी भी ID पर क्लिक कर दीजिये और उसे कहीं नोट करके रख लीजिये।
- Create a password में कोई ऐसा पासवर्ड डाल दीजिये जिसे आप आसानी से याद रख सकते हों और वो कम से कम 8 अंक से ज्यादा होना चाहिए जैसे parvindar@785 इत्यादि।
- Confirm your password में भी फिर से वही पासवर्ड डाल दीजिये।
- Birthday में date of birth (जन्म दिनांक) select कर लीजिये।
- Gender में आप Male या Female select कर लीजिये।
- Mobile Phone में अपना सही मोबाइल नंबर डाल दीजिये।
- Your current email address को आप खाली भी छोड़ सकते हैं और यदि आपके पास पहले से कोई gmail ID है तो उसे भी डाल सकते हैं।
- Location में आप अपनी country select कर लीजिये।
- इसके बाद Next Step बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -3
जब आप next बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक new पेज open होगा जिसमें एक पॉपअप window open होगी जिसमें google की policy के बारे में कुछ जानकारी दी गयी होगी और नीचे की तरफ एक नीले कलर का बटन होगा उस blue कलर वाले बटन पर दो बार क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -4
अब आपको I Agree बटन दिखाई देने लगेगा तो अब आप I agree बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपका gmail पर account successfully बन गया है, बस Continue to Gmail पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद आपका gmail account sign in हो जायेगा और आपको gmail inbox दिखने लगेगा जहाँ से आप अपने emails पढ़ सकते हैं। वैसे अभी आपका इनबॉक्स खाली ही मिलेगा सिर्फ एक email दिखाई जरुर देगा जो खुद google ने आपको welcome to gmail कहने के लिए भेजा होगा।
अब आपकी gmail id बन चुकी है बस आप उसे नोट करके कहीं रख लीजिये जिससे जब भी आपको जरुरत पड़े तब आप आसानी से gmail account login करके अपने mails read कर लें या फिर किसी भी compose करके emails send कर सकें।
Read Also:
- Google Input tools की shortcut key के बारे में जानकारी
- Microsoft ID कैसे बनायीं जाती है कम्पलीट जानकारी
मुझे लगता है आपको समझ में आ गया होगा कि Gmail ID कैसे बनाते हैं, यदि आपको समझने में कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताएं और share करना बिल्कुल ना भूलें।
Altaf says
Achi jaankari batayi aur aap clearly contant likhte ho bhai keep it up just mujhe ye jana hai aise hi ki bhai aap Blogging youtube ke alawa offline ya online aur konsa kaam karte ho
Just khudko motivate karne ke liye jarur batana
Surendra Singh says
Me 3 Blogs manage karta hu aur iske alawa affiliate marketing karta hu.
neelesh says
Sir aapse ek question hai.
Main jin sites par guest post kar rha hu. vh india top sites hai. Jinki alexa rank 20k andar hai. Par nofollow link mil rhi
Aur post me mere blog ka link add kar rhe hai. Kya mujhe yha par guest post krna chahiye.
Surendra Singh says
Jin blog par aap guest post kar rahe hai aur nofollow backlink de Rahe hai to aapko koi fayda nahi hone wala kyonki sirf dofollow link hi juice pass karti hai.
Ravi Sharma says
Acchi Jankari Di hai sir.
Step by step Aaccha Samjhaya hai apne
mukesh saini says
bahut hi shi bataya hai aapne. thanks for share information
ajay kumar says
ये जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के इस दौर में हर मोबाइल user को ईमेल की जरूरत है क्योंकि बिना ईमेल के मोबाइल के internet के बहूत से काम का नही कर सकते हैं
सचमुच में आप बहुत ही अच्छी पोस्ट शेयर किए हैं ।