ये जानकारी उन लोगों के लिए है जिनका account भारतीय स्टेट बैंक में है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने खाते पर sbi net banking start करना चाहते हैं लेकिन उनके पास अपनी ब्रांच में जाने के लिए time नहीं होता। वैसे सही भी है जब हमारा सारा काम घर पर बैठकर हो सकता है तो हमें वहाँ जाकर अपना कीमती समय बर्बाद करने की जरुरत ही नहीं है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे sbi internet banking registration कैसे कर सकते हैं या sbi online internet banking कैसे चालू करते हैं।
सायद कुछ लोगों को पता होगा और हो सकता है कुछ लोगों को मालूम ना हो कि sbi internet banking को हम sbi e banking भी कहते हैं।
यदि आपका account स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आप ऑनलाइन बैंकिंग स्टार्ट करना चाहते हैं या पहले भी कोशिश कर चुके हैं लेकिन सही से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं तो आपको अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि में यहाँ आपको sbi net banking online registration कैसे करते हैं इसके बारे में step by step जानकारी देंगे जिसे follow करते हुए आप सिर्फ 5 मिनट में अपने खाते में online sbi personal banking successfully चालू कर लेंगे।
Read Also: Microsoft ID कैसे बनाते हैं
तो चलिए सबसे पहले में इसके फायदों के बारे में बता देता हूँ कि इससे आपको किस तरह के benefit मिलेंगे-
SBI Online Internet Banking चालू करने के फायदे :
वैसे तो इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं लेकिन में यहाँ कुछ प्रमुख सुविधायों के बारे में बताते है –
- सबसे पहली बात कि आप घर बैठे कंप्यूटर और internet के माध्यम से sbi net banking registration कर सकते हैं आपको ब्रांच में जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।
- जब आप इंटरनेट बैंकिंग अपने खाते में स्टार्ट कर लेंगे तो किसी को पैसे भेजने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे किसी को कहीं भी किसी भी बैंक account में money transfer कर सकते हैं, जिससे बैंक की लाइन में धक्के खाने से भी बच जायेंगे और आने जाने में लगने वाला बहुत सारा समय भी बचा लेंगे।
- यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कुछ खरीदना चाहते हैं तो वो भी आसानी से कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट की पेमेंट भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
- आप इसके माध्यम से इंडिया के अन्दर किसी भी स्टेट में, किसी भी बैंक account में अपने प्रियजनों को पैसे transfer कर सकते हैं।
इनके अलावा भी बहुत फायदे होते हैं जिनके बारे में आप उस समय खुद जान जायेंगे जब आप sbi online banking registration successfully कर लेंगे।
तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि नेट बैंकिंग के लिए आपके पास क्या क्या चीजें होना जरुरी होतीं हैं।
SBI Online Internet Banking registration के लिए क्या क्या चाहिए ?
आगे बढ़ने से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी है कि आपको रजिस्ट्रेशन करते समय किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आपको apply करते समय सहूलियत हो –
- आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता होना जरुरी है।
- आपके पास इस बैंक का ATM card होना जरुरी है।
- रजिस्ट्रेशन के समय अपने एटीएम का गुप्त पिन या चार अंकों वाला पिन जरुर रखें।
- अपनी बैंक पास बुक अपने पास रख लें।
- आपके account से आपका mobile नंबर registered होना बहुत जरुरी है इसके बिना नेट बैंकिंग के लिए apply नहीं कर सकते।
- जो मोबाइल नंबर Registered हो उसे अपने पास रख लें।
- आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए।
- आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
अब में समझता हूँ कि जो चीजें मैंने आपको ऊपर बतायीं है वो सब अपने पास रख लीं होंगी, तो अब sbi online internet banking registration कैसे करना है इसके बारे में बताते हैं।
SBI Online Internet Banking के लिए registration कैसे करें ?
यदि आपका account SBI में है तो आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। SBI internet banking registration online करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को follow कीजिये –
Step-1
सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए State Bank of India की website को open कीजिये।
- यहाँ आप Personal Banking वाले सेक्शन में New User Registration पर क्लिक कर दीजिये।
- अब एक popup open होगा जिसमें OK पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके सामने एक new page open हो जायेगा जिसमें sbi online banking form दिखेगा जिसमें आपको अपनी बैंकिंग details भरनी होगी।
Step-2
आपकी स्क्रीन पर फॉर्म कुछ इस तरह दिखाई देगा –
- इसमें अपना account नंबर भर दीजिये जो आपकी पास बुक में दिया गया होगा।
- CIF number डाल दीजिये जो पास बुक में मिल जायेगा।
- Branch code वाले बॉक्स में अपनी SBI ब्रांच का पाँच वाला code डाल दीजिये, यदि आपको ये code नहीं मालूम तो Get Branch Name पर क्लिक करके code प्राप्त कर सकते हैं, वैसे ये आपकी पासबुक में भी मिल जायेगा।
- अपनी country select कर लीजिये जैसे India.
- Registered Mobile number वाले बॉक्स में अपना वो मोबाइल नंबर डालें जो आपके account में add हो।
- Facility required वाले बॉक्स में Full Transaction Rights select कर लीजिये।
- Enter the text as shown in the image वाले option में जो code बगल वाले बॉक्स में show हो रहा हो उसे भर दीजिये।
- इसके बाद submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step-3
अब आपके सामने page load होगा और आपके registered mobile number पर एक OTP code आएगा जिसे आपको भरना होगा –
- अपना One Time password (OTP) भर दीजिये मोबाइल के मेसेज में देखकर।
- Confirm बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step-4
अब आपके सामने एक नई window स्क्रीन open होगी जिसमें आपसे ये पूछेगा कि आपके पास एटीएम card है या नहीं –
- I have my ATM Card (online registration without branch visit) को क्लिक कर दीजिये।
- Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step-5
अब आपसे आपका एटीएम card वेरीफाई करने के लिए कहेगा जिसमें 1.00 Rs. आपके account में क्रेडिट किया जायेगा इसके लिए आपको अपने एटीएम card की डिटेल भरनी होगी –
- Card number डालिए।
- Valid Thru/Expiry Date वाले option में अपने card की Expiry date डाल दीजिये जो आपके card पर लिखी हो उसी हिसाब से।
- Cardholder’s name वाले बॉक्स में अपना name डाल दीजिये जो आपके पासबुक या card पर लिखा हो।
- PIN वाले बॉक्स में अपना चार अंकों का ATM गुप्त code डाल दीजिये।
- Enter the characters visible in the box below वाले बॉक्स में नीचे के जो code दिया हो उसे भर दीजिये।
- इसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये।
Step-6
अब आपके सामने कुछ इस तरह के option आयेंगे जिसमें एक रुपये pay करने के लिए कहा जायेगा जो बाद में वापिस हो जायेगा क्योंकि ये सिर्फ वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है, इसलिए Pay बटन पर क्लिक कर दीजिये –
Step-7
अब आपका sbi online internet banking registration हो चुका है और आपकी internet banking की User ID दिखाई देगी जिसे आप कहीं लिखकर रख लीजिये, अब आपको अपने account के लिए स्ट्रोंग password सेट करना होगा –
- Internet User ID को कहीं नोट करके रख लेना है हमेशा के लिए।
- Enter New Login Password वाले बॉक्स में स्ट्रोंग (कठिन) पासवर्ड डालें जैसे RAKESH@kumar$67&SINGH इस तरह से।
- Confirm New Login Password वाले बॉक्स में फिर से वही पासवर्ड डाल दीजिये।
- इसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये।
बधाई हो, आपकी sbi online internet banking registration कम्पलीट हो गया है और successfully आपके खाते पर internet banking सेवा चालू हो गयी है।
अब आपको sbi internet banking login first time करने के लिए अपनी User ID और पासवर्ड डालना होगा जिसके बाद आपकी net banking login हो जाएगी जहाँ से आप अपना बैलेंस check कर सकते हैं, किसी भी account में पैसा transfer कर सकते हैं, मतलब आप घर बैठे वो सारे काम कर सकते हैं जिनके लिए आपको ब्रांच जाना पड़ता था।
Read Also: Dropbox account कैसे बनायें
तो आपको समझ आ गया होगा कि बिना बैंक जाये sbi online internet banking कैसे चालू करते हैं, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करके उन्हें भी इसके बारे में बताएं और यदि आपको अपने ईमेल ID पर ऐसी ही नयी नयी जानकारी फ्री में प्राप्त करना हो तो Bloglon साईट को सब्सक्राइब कर लीजिये।
vijendra rajput says
sir aapne sbi net banking ke baare me bahut achi jankari di hai koi bhi aapka article follow karke internet banking start kar sakta hai
sir aapse ek sawal or hai ki comment send hone ke baad comment karne ke liye thanks bloglon aapke comment ka jaldi hi reply denge bagera bagera sir aapne ye kaise kiya hai iske liye koi plugin use kar rahe hai ya or kuchh plz sir bataye ye kaise hoga.
sudarsan panda says
Bahut sare SBI user ko ye problem face karna padta tha ab apki ye post un loggo ki bahut help karegi…
आशीष says
सर मैं आपके ब्लॉग के सभी पोस्ट को पढता हूँ ,सभी बेहतरीन जानकारी होती है। ये भी बहुत उपयोगी जानकारी है लेकिन ये पोस्ट आपके ब्लॉग टॉपिक से मुझे हटकर लगा। क्या आप bloglon को मल्टीटॉपिक की ओर ले जा रहे है ?
Surendra Singh says
में Bloglon पर सिर्फ ब्लॉगिंग सिखाना चाहता था लेकिन अब मुझे कुछ अन्य selected topics के बारे में भी सोचना पड़ रहा है उसका एक बहुत बड़ा कारण है जिसे में अभी नहीं बताना चाहता नहीं तो कुछ लोग उल्टा सीधा बोलना स्टार्ट हो जायेंगे, कोई ट्रैफिक का मसला नहीं है और न ही popularity से कोई रिलेशन है। मसला भावनायों से जुड़ा हुआ है बस इतना ही बता सकते हैं फिलहाल।
आशीष says
मैं समझ सकता हूँ सर, एक ब्लॉगर की पहली प्राथमिकता होती है अपने विजिटर का ख्याल रखना। bloglon पर मल्टीटॉपिक पोस्ट पढ़ने में भी हमें बहुत मजा आएगा। Keep sharing !
deepanshu kumar says
bhut hi acchi jankari hai. net banking ki jarurt kafi bash gai h. bhut hi accha parayas.
dilshad ahmad says
sir mere pass atm nahi par maine internet banking chose ki or udko online bhar diya ab ek form donlod karne ko kaha to maine kar liya usme likha tha ki is form ko nearest branch offic me jama kare bataiye kya kare ham ab dubara ho bhi nahi raha he
Surendra Singh says
Aap state Bank ji branch me jaiye aur Internet banking ka Form bhar dijiye kuchh Din me service active ho jayegi.
Shobhit dixit says
Sir mera net banking nhi ho rha bol rha hai ki mob no not registered jb ki mera mob no registerd hai…
Surendra Singh says
Aap apni branch me contact kijiye aur mobile no. Verify Kar lijiye.
Md Nasrul says
Sir Koi Online Payment Karne Par Net Banking Mein Username Aur Password Dalne
Dalne Par Ho Jayega Ya Phir Debit Card Ki Tarah Isme Bhi Ek OTP Code Bhejega Verify Karne Ke Liye
Surendra Singh says
Ha, kayi banks me otp transaction hi Kiya jata hai.
ajay kumar says
wow very good post…
खासतौर पर में ये जानकारी ही खोज रहा था सो आपकी पोस्ट मिल ही गया। जब बैंक की नाम सुनता हूं तो दिमाग ही खराब हो जाता है क्योंकि बैंक की भीड़ को देखकर ।
और तो और जब बैंक के कर्मी जल्दी सुनते भी नही है । लेकिन, आपने घर बैठे internet बैंकिंग करने के बारे में जानकारी दिए यह हमें बहुत ही अच्छा लगा।
B.Jakhar says
Good Sir.
Vijay says
Sir ji atm pin dalna secure hai???????
Plz reply
Surendra Singh says
Yadi koi dekh na paye to secure hai.