ये post Basic blogging से related है और इसमें हम आपको Post Slug and Permalink क्या होते हैं ? और Post slug और permalink में क्या difference होता है ? इन सबके बारे में बताएँगे, क्योंकि में समझता हूँ जिस ब्लॉगर की Basic blogging ही कमजोर हो वो आगे नहीं बढ़ सकता। बहुत ऐसे ब्लॉगर हैं जिन्हें Post Slug and Permalink के बारे में सही से मालूम ना होने की वजह से उन्हें बहुत सी चीजें समझ में नहीं आती या confusion create होती है। इसलिए में समझता हूँ Blogging के field में आगे बढ़ने के लिए इसकी basic knowledge होना बहुत ही जरुरी है।
ये समझना बहुत जरुरी है कि Post Slug और Permalink दोनों अलग अलग चीजें होतीं है फिर चाहे आप blogspot की बात करें या WordPress या फिर किसी other blogging platform की।
ज्यादातर ब्लॉगर दोनों को एक ही चीज मान लेते हैं और फिर कभी किसी post में हम यदि slug की बात करें तो वो इसे permalink समझ लेते हैं जिससे वो उस topic को सही से समझ नहीं पाते।
Post Slug and Permalink Kya Hai ?
सबसे पहले में clear करना चाहूँगा कि इस post में सिर्फ WordPress के हिसाब से आपको समझाऊंगा क्योंकि blogspot और WordPress दोनों platform के लिए slug और permalink बिलकुल same होते हैं।
Post Slug क्या होता है ? :
Post Slug एक user friendly और post का valid URL name होता है, इसका उपयोग किसी भी post की permalink को SEO friendly बनाने में किया जाता है।
WordPress के द्वारा automatically post title को post slug के रूप में generate कर दिया जाता है लेकिन ऐसा तब होता है जब आपने अपनी WordPress settings में custom permalink को enable करके URL structure में ”%postname%” use किया हो या फिर “Post Name” option select करके “https://hindimeonline.com/sample-post/” URL structure choose किया हो।
इसे भी पढ़िए: Blog me Facebook like box kaise lagaye.
Post Permalink क्या होती है ? :
यदि में इसे थोड़ा technically बताना चाहूँ तो कोई भी Permalink आपके blog URL और post slug से मिलकर बनी होती है। ये आपके सभी pages और posts के लिए unique होती है जिससे search engine आसानी से आपकी post या page को online खोज पाता है, और ये uniqueness post slug के द्वारा आती है जिसे हम customize करके SEO friendly बनाते हैं।
जब आप किसी post को कहीं share करते हैं तो वो permalink ही होती है जिसे हम लोग share करते हैं। यदि हम इसे और आसान सब्दों में कहें तो permalink आपकी post या page का URL होता है।
Post Slug and Permalink Me Kya Difference hota hai ?
यदि हम इन दोनों को ठीक से समझेंगे जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि Blog URL और slug से मिलकर permalink बनती है जिसके कारण इन दोनों के बीच कुछ खास अंतर नहीं होता है लेकिन हाँ इन्हें समझने के लिए एक छोटा सा difference हम मान सकते हैं। जिसे हम आपको एक example के द्वारा बताते हैं –
जैसे मान लीजिये आपके blog का URL “www.yourblog.com” है, और आपकी किसी post का title “Search Engine Optimization” है। तो इस स्थिति में आपकी post slug “search-engine-optimization” होगी, और आपकी post permalink “www.yourblog.com/search-engine-optimization/” होगी।
इसे और अच्छे से समझने के लिए इस image को देखिये –
जब हम permalink को SEO friendly बनाते हैं तो सिर्फ हम post slug को edit करके customize करते हैं।
Post Slug and Permalink related Extra SEO Tips:
Slug और permalink से related कुछ ऐसे important SEO rules होते हैं जिन्हें हमें हमेशा अपने दिमाग में रखने चाहिए –
- Slug और permalink को हमेशा short रखना चाहिए साथ ही post का main keyword भी add होना चाहिए।
- किसी भी post को publish करने के बाद permalink में कोई changes करके republish नहीं करना चाहिए। यदि किसी reason की वजह से post URL में change करना पड़ता है तो उसके लिए 301 Redirect Setup करना बहुत जरुरी होता है।
- कभी भी किसी post की slug इस तरह customize ना की जाये कि वो आपके blog पर पहले से published post slug से match करे नहीं तो Duplicate content की problem generate होगी।
- Slug को edit करते समय ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी spelling mistake ना हो।
- Slug में use किये जाने वाले प्रत्येक words के बीच सिर्फ dash (-) का उपयोग किया जाना चाहिए गलती से भी Underscore (_) का use नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़िए: WordPress site Me Subscriber Widget Kaise Add Kare.
तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Post Slug and Permalink क्या होते हैं और इनमे क्या फर्क होता है ? यदि आपको इस post को समझने में कुछ confusion हो रही हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं। यदि आपको ये Beginner blogging guide पसंद आये तो इसे social media पर share करके हमें motivate करें जिससे आगे भी इसी तरह की tutorial & tips आपके लिए में share करता रहूँ। Thanks.
Dharmendra says
thanks sir ji, Basic lekin important jaankari hai
Mukesh says
Very useful post and keep sharing sir g
saqib says
Blog lon jaisa comment box blogger main lga sakte hain?
Surendra Singh says
Nahi Bhai Blogger me WordPress jaisa comment box nahi laga sakte hai.
saqibshams says
men jb apne blog ko google par search kart hun to uska title hindi main show hota hai to isse kaise pachayen
Surendra Singh says
Sayad aapne Site language me Hindi select kar rakha hoga. isliye site language option ko check kijiye.
Dharm says
You are hero of the blogging
YADWINDER Singh says
Blogging Life me bahut kuch sikh cuka hun or bahut kuch Aapke blog se sikhh Raha hun.thanks surendra ji.
yugal prajapati says
क्या हम पोस्ट को पब्लिश करने के बाद भी किसी तरह की update जैसे -internal लिंक या आउटबाउंड लिंक add करके पोस्ट को update कर सकते है क्या इसमें कोई error तो नहीं आएगा ?
Behtreen Khabar says
मैं बहुत समय से ब्लॉगिंग सीख रहा हूं इसलिए निरंतर ब्लॉग से संबंधित पोस्ट को पढ़ रहा हूं , आपने यह जो पोस्ट लिखी है इस पोस्ट से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला आपकी लिखने की Skill बहुत अच्छी है आपका यह ब्लॉग बहुत अच्छा है अब मैं निरंतर आपके ब्लॉग पर आऊंगा और आशा करता हूं कि हर बार कुछ नया सीख कर जाऊंगा इस पोस्ट के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।