बहुत से न्यू ब्लॉगर वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना लेते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वो इस पर काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें कुछ भी ज्यादा समझ नहीं आता और मन ही मन पछताने लगते हैं कि मैंने वर्डप्रेस पर आकर बहुत बड़ी गलती कर दी। फिर वो Blogspot पर वापिस जाने का मन बना लेते हैं, लेकिन प्रॉब्लम ये है कि उन्हें मालूम नहीं होता कि WordPress ब्लॉग को Blogspot पर transfer कैसे करते हैं। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज में आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि WordPress blog को Blogger पर कैसे transfer कर सकते हैं।
कुछ लोगों ने मुझसे इस बारे में कई बार पूछा था कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस ब्लॉग को Blogger पर transfer किया जा सके ? उस समय में उन्हें काफी समझाता रहा कि ऐसी क्या परेशानी आपको आ रही है जिसकी वजह से आप ब्लागस्पाट पर जाना चाहते हैं ? तो उन लोगों में सबसे ज्यादा का यही जवाब होता था कि मुझे वर्डप्रेस पर कुछ भी समझ में नहीं आता।
ये जवाब काफी अजीब सा लगता था मुझे कि बिना समझे या बिना कोशिश किये तो कोई भी खाना भी नहीं खा सकता तो ये तो ब्लॉग्गिंग है। सीधी सी बात है जब तक किसी चीज के पीछे नहीं पड़ोगे तब तक वो आपके हाथ नहीं आने वाली, ठीक इसी प्रकार जब तक वर्डप्रेस को समझोगे नहीं तब तक आपको कोई जानकारी नहीं होगी, कोई भी ऐसा काम नहीं होता जिसे सीखना ना पड़े, सब कुछ सीखना पड़ता है। और जब तक बार बार प्रयास नहीं करोगे तब तक कुछ भी नहीं सीख पाओगे। हाँ ये हो सकता है कि कोई 2-4 दिन में सीख जाता है तो कोई 10 दिन में।
मेरे कहने का मतलब ये है कि यदि आप किसी काम को करना चाहते हैं तो दिल से कीजिये और नहीं आता है तो सीखिए। क्योंकि यदि आप अपने WordPress ब्लॉग को blogger पर transfer करने का मन बना रहे हैं तो ये आप बहुत बड़ी मिस्टेक कर रहे हैं, क्योंकि सारे ब्लॉगर अपने Blogspot ब्लॉग को wordpress पर transfer करते हैं और आप उल्टा सोच रहे हैं।
इसलिए में आपको यही कहूँगा कि इस बारे में आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और थोड़ा अच्छे से सोचना चाहिए। क्योंकि में wordpress ब्लॉग को blogger पर transfer करने की बिल्कुल सलाह नहीं देता, में सिर्फ wordpress ब्लॉग को ही प्रोफेशनल मानता हूँ जो आपकी जिन्दगी बदल सकता है न कि blogger.
यदि आप ब्लॉग्गिंग में न्यू हैं और अभी आपको कुछ भी नहीं पता तो आपको फ्री होस्टिंग लेकर अपना wordpress ब्लॉग बनाना चाहिए और अच्छे से सीखनी चाहिए। ऐसी बहुत सी कंपनी हैं जो फ्री में WordPress होस्टिंग प्रोवाइड करतीं हैं इसके लिए आप इसे रीड कर सकते हैं Top 3 Free WordPress Hosting Provider Companies.
में एक बार फिर से रिपीट कर रहा हूँ कि सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस छोड़कर blogger प्लेटफार्म को चुनना सिर्फ एक बेवकूफी वाला ही काम है, ऐसा करने की कोशिश बिल्कुल ना करें अन्यथा आपका कीमती समय बर्वाद होने से कोई नहीं बचा सकता।
हाँ कुछ पर्सनल कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से आपको फ्री blogger प्लेटफार्म का चुनाव करना पड़े जैसे आर्थिक कमजोरी, जी हाँ पैसों की प्रॉब्लम तो हो सकती है जिसकी वजह से होस्टिंग का खर्चा मैनेज नहीं हो पा रहा हो। तो इस समस्या से बचने के लिए आप अपने WordPress ब्लॉग को Blogger पर transfer कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये कैसे संभव है।
Read Also:
- Blogger Blog में Facebook OG tags कैसे add करते हैं
- ब्लॉगर ब्लॉग में Feedburner ID कैसे Add करते हैं
- Blogspot ब्लॉग की theme कैसे change करते हैं
WordPress Blog को Blogspot पर कैसे Transfer करते हैं ?
यदि आपने पूरी तरह मन बना लिया है कि आपको अब wordpress पर ब्लॉग नहीं चलाना है और Blogger पर ही अपने ब्लॉग को transfer करना है तो कोई बात नहीं आपकी मर्जी है आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं इसके लिए बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
स्टेप -1
सबसे पहले अपना WordPress Dashboard open कीजिये।
अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के कंटेंट का बैकअप डाउनलोड करना है –
- Tools पर जाइये।
- Export पर क्लिक कीजिये।
- All content को क्लिक करके सिलेक्ट कर लीजिये।
- इसके बाद Download Export File बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके ब्लॉग की पोस्ट, कमेंट, Pages, Category और Tags वगैरह की एक फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी, आपके ब्लॉग पर जितनी ज्यादा पोस्ट और कमेंट होंगीं उतनी बड़ी फाइल हो सकती है जिससे फाइल साइज़ और इन्टरनेट स्पीड के हिसाब से डाउनलोड होने में टाइम लग सकता है।
अब आपके पास आपके वर्डप्रेस ब्लॉग का बैकअप आपके कंप्यूटर में आ चुका है जिसे आप डेस्कटॉप पर रख लीजिये जिससे आपको अपलोड करते समय बैकअप फाइल को बार बार खोजना ना पड़े।
ध्यान रहे जो आपकी बैकअप फाइल डाउनलोड होगी वो WXR फोर्मेट में होगी जिसे डायरेक्ट Blogspot पर import या अपलोड नहीं कर सकते हैं यदि अपलोड करेंगे तो error show होगा क्योंकि Blogger प्लेटफार्म WXR फॉर्मेट वाली फाइल को सपोर्ट नहीं करता है।
तो इसके लिए आपको WXR फाइल को XML फाइल में convert करना होगा उसके बाद ही ब्लागस्पाट पर import कर सकते हैं। लेकिन समस्या ये है कि इसे convert करके Blogger Compatible कैसे बनाया जाये ? तो इसके लिए आप WordPress to Blogger Converter टूल का use कीजिये और अपनी बैकअप वाली WXR फाइल को Convert करके अपने कंप्यूटर में रख लीजिये।
अब आपके वर्डप्रेस ब्लॉग का ऐसा बैकअप बन जायेगा जिसे ब्लागस्पाट पर आसानी से import किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे इस बैकअप में आपकी पोस्ट की images include नहीं होंगी।
तो अब आपको अपने wordpress ब्लॉग की सारी images की बैकअप फाइल डाउनलोड करनी होगी इसके लिए अगली स्टेप को फॉलो कीजिये।
स्टेप -2
अपने होस्टिंग के cPanel को लॉग इन कर लीजिये और File Manager पर क्लिक कीजिये।
- Public_html पर क्लिक कीजिये।
- wp-content पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद Uploads पर क्लिक कर दीजिये।
- अब जिस Year की इमेज डाउनलोड करना उस पर क्लिक कीजिये जैसे 2017 या 2016.
- अब Month पर क्लिक कीजिये जैसे 09, 08, 07 इत्यादि।
- अब आपके सामने उस महीने में जितनी भी इमेज आपने अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर अपलोड की होंगीं वो सभी open हो जायेंगीं जिसे डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लीजिये।
- Download बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपकी इमेज जिसे आपने सिलेक्ट किया था वो डाउनलोड हो जाएगी, इसी तरह सभी images को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में सेव करके रख लीजिये। यदि आप चाहें तो WordPress पोस्ट open करके भी एक एक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
अब आपके पास आपके वर्डप्रेस ब्लॉग का पूरा बैकअप आपके पास इस तरह से आ जायेगा, इसके बाद आपको अपना एक Blogger पर ब्लॉग बनाना है जिसके बारे में जानने के लिए इसे रीड कर सकते हैं Blogspot पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं।
स्टेप -3
अब आपका Blogger पर ब्लॉग बन जायेगा ऐसा में मानकर चलता हूँ और आगे क्या करना है वो बताता हूँ।
Blogger Dashboard को लॉग इन कर लीजिये यदि लॉग इन ना हों तो।
- Settings पर क्लिक कीजिये।
- Privacy वाले आप्शन में Listed on Blogger. Visible to search engines के पास Edit पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपके सामने कुछ आप्शन open हो जायेंगे जिनमें ऐसी सेटिंग करनी है जिससे सर्च इंजन आपके इस Blogspot ब्लॉग को इंडेक्स न कर पाए नहीं तो डुप्लीकेट content की प्रॉब्लम हो जाएगी, इसे सर्च इंजन में इंडेक्स कब करवाना है वो में आगे बताऊंगा।
- Add your blog to our listings? को No कर दीजिये।
- Let search engines find your blog? को भी No कर दीजिये।
- Save changes बटन पर क्लिक करके सेटिंग्स सेव कर दीजिये।
स्टेप -4
इसके बाद आपको वो बैकअप import करना है जो वर्डप्रेस ब्लॉग का डाउनलोड करके convert किया था।
- Settings पर क्लिक कीजिये।
- Other पर क्लिक कीजिये।
- Import content पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो open होगी जिसमें बैकअप अपलोड करने के कुछ आप्शन मिलेंगे।
- I’m not a robot के आप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- Import from computer पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपके सामने एक विंडो open हो जाएगी जिसमें अपनी convert की गयी वर्डप्रेस बैकअप फाइल को सिलेक्ट करके open पर क्लिक करके अपलोड कर देना है। इस तरह से आपकी सारी पोस्ट, कमेंट्स इत्यादि इस blogger ब्लॉग पर publish हो जायेंगे, और images आपको सभी पोस्ट में एक एक करके फिर से लगानी पड़ेंगीं।
Read Also:
- Powered by Blogger Attribution कैसे remove कर सकते हैं
- ब्लॉग में फेसबुक लाइक बॉक्स कैसे लगाते हैं
- Blogspot ब्लॉग में 404 page not found errors कैसे ठीक करते हैं
स्टेप -5
अब आपको फिर WordPress dashboard को लॉग इन करना है और Redirection plugin को install कर लीजिये। इसके लिए आप चाहें तो इसे रीड कर सकते हैं ब्लॉग में plugin कैसे install करते हैं।
- Tools में जाइये।
- Redirection पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके सामने एक redirection सेटिंग्स का पेज open हो जायेगा जिसमें आपको ब्लॉग के Home page के लिए और सभी पोस्ट के लिए redirection सेट करना है।
- Source URL में अपने wordpress ब्लॉग की पोस्ट का URL डालिए जैसे xyz.com/alien-terminator/
- Target URL में अपने Blogspot ब्लॉग का URL डाल दीजिये जैसे xyz.blogspot.com/2014/06/alien-terminator.html
इसी तरह जितनी भी पोस्ट हों सबको blogspot ब्लॉग वाली पोस्ट पर redirect कर दीजिये और साथ ही home page के लिए भी redirection करना है। और लास्ट में अपने WordPress ब्लॉग को open करना है जो blogspot ब्लॉग पर redirect हो जायेगा, इसी तरह पोस्ट भी redirect हो जायेंगीं।
स्टेप -6
अब आपका blogspot ब्लॉग रेडी हो गया है लेकिन अब हमें इस न्यू ब्लॉग को सर्च इंजन में index करने के लिए सेटिंग्स करनी है जो स्टेप -3 में की थीं।
Blogger Dashboard को लॉग इन कर लीजिये यदि लॉग इन ना हों तो।
- Settings पर क्लिक कीजिये।
- Privacy वाले आप्शन में Listed on Blogger. Visible to search engines के पास Edit पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपके सामने कुछ आप्शन open हो जायेंगे जिनमें ऐसी सेटिंग करनी है जिससे सर्च इंजन आपके इस Blogspot ब्लॉग को इंडेक्स कर सके।
- Add your blog to our listings? को Yes कर दीजिये।
- Let search engines find your blog? को भी Yes कर दीजिये।
- Save changes बटन पर क्लिक करके सेटिंग्स सेव कर दीजिये।
अब आपको अपने इस Blogger ब्लॉग की भी sitemap सबमिट करनी है और WordPress ब्लॉग वाली भी रखना है, पुरानी वाली प्रॉपर्टी को डिलीट नहीं करना है। अब हमें google को बताना पड़ेगा कि मैंने अपने ब्लॉग URL को change कर दिया है, मतलब Search console में domain change वाली सेटिंग्स करनी होगी जिसे में एक अलग पोस्ट में बताउँगा।
Read Also:
- Blogger ब्लॉग के मेनू में लिंक कैसे add करते हैं
- Blogspot ब्लॉग में Custom Page Not Found Settings कैसे करते हैं
- Blogger ब्लॉग का content चोरी होने से कैसे बचायें
आशा करता हूँ आप अच्छे से समझ गए होंगे कि बिना traffic और ranking ख़राब किये WordPress ब्लॉग को blogspot पर कैसे transfer कर सकते हैं, यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट करके पूछ लीजिये। यदि आपको इस पोस्ट से कुछ लाभ हुआ है तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे वो भी इसके बारे में जान पायें।
Rupendra kumar says
nice bhai apka post kafi bada tha bo bahut hi achha aur detail se hai par mene bhi ek post likha jisme mene bahut sort aur alag tareeke se bataya hai plzz ek bar aap dekh le ki bo kaisa hai
Altaf HB says
nice info bhai bohut badiya likha aur bataya aapne acha mai aapse ye kahena chahata hu ki bro aap jo post likhte ho uski video banayi aur apne chanell pe daley plz aur usko blogg par embed karde kaisa rahegamaine aapke videos bhi dekhe hai a good helpr
Surendra Singh says
Aapka kahna bilkul sahi hai lekin time ki problem hai kyonki is samay me 3 website manage kar raha hu aur 2 youtube channel sath hi affiliate marketing bhi karta hu.
Rajkumar meena says
bahut badiya jankari share ki aapne mera ek blog tha jisse me ab bloggar par waps se le aaungas so greate post
Surendra Kumar says
Hello Sir , Mai Apne WordPress Data ko Naye WordPress me Import Kar Raha Hun Toh Sab Kuch Import Ho jata Hain lekin Media File Ek bhi Nahi aati . Mai 5 se 6 baar try kar cuka hun , media file Eroor Show Karta hai jabki maine WordPress export me all content ko Select Kiya tha ,
Jo Export ka data tha uski size 7 mb ki hain or internet connection bhi fat hai pr Media nahi aata hain .
Iska koi solution bataye
Surendra Singh says
Yadi Media file ki problem hai to hosting me jakar jo media ya upload folder hai use download karke nayi site ke upload folder me upload kar dijiye.
YOGESH KUMAR says
Hello Surendra sir,
Me pichele 6 mahine se BlogSpot par apne blog ko manage kar rha hun.. lekin Recently mene apne Blog ko BlogSpot se WordPress par transfer kiya.. but mujhe bahut problem ho rahi jese total 43 posts the ab sabhi ka Permalink change karna padega aur interlink post ka bhi Permalink change karna padega.. kher ye to me kar dunga.. lekin me dekh raha hun ki BlogSpot pr ki post the usme paragraph break tha lekin WordPress par late hi paragraph aapas me chipak gae…
Fir se paragraph ko dur karne ke liye kya kare.. nahi ho raha hai enter dabane se…
Aur initial days me konsi theme use kar sakta hun jo Adsense aur mobile friendly ho.. aur Free bhi ho.. Nulled na ho
Please sir reply jaldi kijiye !!
ThankYou
Surendra Singh says
Aap Un post ko theek karke update Kar dijiye, paragraph ke liye aap content ko notepad par copy paste karke dubara se post me dal dijiye sari content chipkne ki problem solve ho jayegi.
Yadi aap free theme use karna chahte hai to “Ribbon” install Kar sakte hai.
Ishaan Khan says
agr me wordpress ko blogger par transfer karun aur domain bhi wordpress wala blogger par setup karun to iske liye kya setting karni hogi tab kya page ko redirection karna jaruri hoga me chahta hun mi meri sabhi post blogger aa jaye aur blogspot domain ko hataa kar usmen custome domain jo wordpress me use kar raha hun wahi lagaa dun.
Surendra Singh says
Dear, WordPress se Blogspot par complete migrate karna namumkin hai because dono platform ke permalinks me difference hota hai.