Old domain को New Domain पर कैसे redirect करते है ? WordPress साईट को दूसरे domain पर कैसे redirect कर सकते हैं ? एक साईट के visitors को दूसरी साईट पर कैसे ले जाते हैं ? Domain redirect करने के लिए Ultra Fast redirection मेथड कौनसी है ? यदि आपका भी इनमें से कोई सवाल है या इससे सबंधित सवाल है तो आप सही जानकारी रीड कर रहे हैं, क्योंकि यहाँ आपको आपके सवाल का जवाब बहुत ही सिंपल तरीके से दिया जाने वाला है और स्टेप by स्टेप Domain redirect करने की वो method बताएँगे जो सबसे बेहतर और फास्ट redirection के लिए जानी जाती है।
कभी कभी जल्दवाजी या जानकारी के अभाव में हम अपनी साईट के लिए बेकार सा domain खरीद लेते हैं और उस साईट पर पोस्टिंग करते चले जाते हैं, ऐसे ऐसे करके उस पर ज्यादा content हो जाता है और थोड़ा बहुत traffic भी आने लगता है या हो सकता है काफी अच्छा traffic सर्च इंजन से मिल रहा हो। लेकिन तब कहीं से जानकारी मिल जाती है कि आपका ब्लॉग एड्रेस प्रोफेशनल नहीं है या फिर ऐसा है जिसे यूजर आसानी से याद नहीं रख सकता।
अब आप चाहते हैं कि में अपने domain को change कर लूँ और कोई Brand टाइप का डोमेन खरीदकर वेबसाइट पर लगा लूँ। लेकिन आप सोचते हैं कि ऐसा करने से मेरा सारा organic traffic चला जायेगा और फिर से वही one two three करना पड़ेगा। यही सब सोचते हुए आप अपना Brand नहीं बना पाते।
लेकिन ऐसा नहीं है आपकी साईट पर कितना भी अच्छा traffic हो उसे आप जिस domain पर चाहें उस पर पहुँचा सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा वर्क करने की जरुरत पड़ेगी।
Read Also:
- ब्लॉग पर स्पैम traffic आने से कैसे रोक सकते हैं
- WordPress साईट का URL change करने का तरीका
- बिना plugin के ब्लॉग में कोड बॉक्स कैसे लगा सकते हैं
आपने खुद देखा होगा कि बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जिन्होंने अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे डोमेन को use किया था और आज के समय में वो कोई बढ़िया सा web एड्रेस use कर रहे हैं। ऐसा नहीं था कि उनके पास उस समय traffic नहीं था, बिल्कुल traffic था लेकिन उन्होंने अपने old domain को new domain पर redirect कर दिया जिसकी वजह से उनका सारा traffic new ब्लॉग address पर move हो गया।
Domain redirect करने के लिए दो तीन method मुझे मालूम है लेकिन में आपको सिर्फ यहाँ एक ही method के बारे में बताउँगा उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि जो method में बताने जा रहा हूँ वो बहुत ही आसान है और बहुत ही फास्ट redirect होकर टारगेट page open हो जाता है।
जी हाँ में आपको .htaccess फाइल के द्वारा domain redirect करने के बारे में स्टेप by स्टेप बता रहा हूँ जिससे यदि कोई new blogger भी होगा तो उसे भी एक एक चीज समझ में आ जाये और वो भी अपने old domain को new domain पर successfully redirect करने में समर्थ हो जाये।
Domain Redirect कैसे करें htaccess method के द्वारा ?
यदि आपका wordpress ब्लॉग पहले किसी domain पर चल रहा है और अब आपने दूसरा दूसरा ब्लॉग बना लिया है और आप चाहते हैं कि सारा traffic इस new साईट पर आने लगे तो आप आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
स्टेप -1
सबसे पहले अपने WordPress Dashboard को open कर लीजिये।
यदि आप Yoast SEO plugin use नहीं करते तो फिर आपको Hosting account लॉग इन करके htaccess फाइल को edit कर सकते हैं और यदि आप इस plugin को use करते हैं तो बहुत अच्छी बात है।
स्टेप -2
- Yoast SEO पर जाइये।
- Tools पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद टूल्स वाला page open हो जायेगा जिसमें File Editor पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -3
इसके बाद आप नीचे की तरफ आइये और .htaccess पर पहुँच जाइये।
-
-
- नीचे दिया गया कोड कॉपी करके .htaccess फाइल में पहले से मौजूद कोड के लास्ट में पेस्ट कर दीजिये।
-
RewriteEngine On RewriteCond %{HTTP_HOST} ^olddomain.com$ [OR] RewriteCond %{HTTP_HOST} ^www.olddomain.com$ RewriteRule (.*)$ http://www.newdomain.com/$1 [R=301,L]
2. अब Save changes to .htaccess पर क्लिक करके सेव कर दीजिये।
-
-
- olddomain.com की जगह अपना वो domain डालिए जिससे traffic लेना चाहते हैं।
- www.olddomain.com की जगह भी अपना पुराना डोमेन with www के डाल दीजिये।
- newdomain.com की जगह अपना नया domain डाल दीजिये जिस पर traffic लाना चाहते हैं।
-
तो इस तरह से आप अपने पुराने domain को new domain पर redirect कर सकते हैं, यदि आप एक से ज्यादा domains को वेबसाइट पर redirect करना चाहते हैं तो इसे पढ़ सकते हैं WordPress साईट पर multiple domain redirection कैसे किया जाता है।
Read Also:
- WordPress ब्लॉग में यूजर रजिस्ट्रेशन को बंद करना क्यों जरुरी है
- पुरानी पोस्ट को अपडेट करके main page पर कैसे दिखाते हैं
- WordPress पोस्ट को new पोस्ट URL पर कैसे redirect करते हैं
मुझे आशा है, आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि htaccess के द्वारा domain redirect कैसे करते हैं, यदि इस जानकारी से सबंधित आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ लीजिये। यदि आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर कर दीजिए जिससे उन्हें भी इसके बारे में पता लग जाये।
Kunj Bihari says
Blogger me kaise karte hai domain redirection
Surendra Singh says
Blogspot me bhi redirect kar sakte hai iske liye jaldi Jankari share Kar di jayegi.
Anuj Mishra says
Mere blog ke kuchh old post google me kafi achha rank kar rahe hai, agar un posts par adsense adds lagau to ranking me koi problem hogi
Surendra Singh says
Old aur new se koi fark nahi padta aap sabhi post me ads laga sakte hai.
kumar says
its amazing because many people need to change their blog. its very helpful for blogger
Badale Aalam says
Hello sir Maine Apne WordPress blog ke lite AdSense apply Kiya to email Aaya ki Aapke pass pahle se account hai ha to Maine approved Kara bhi rakha tha Apne YouTube channel ke liye to Maine Apne domain ko usi account me other product wale option submit Kar Diya aur approve ho Gaya MATLAB ab main vahi YouTube wale AdSense ads Apne WordPress blog me lagaya hu lekin CPC vahi .01 mil raha hai Jo YouTube par milta hai to kya yahi CPC mere blog milta hi rahega ya badhega bhi kyoki Maine suna hai WordPress blog par 0.50 tak milta hai.
Surendra Singh says
Adsense cpc ka blog platform se koi relation nahi hai, Vo content keywords aur country par depend karti hai. Ha ye baat sahi hai ki cpc kabhi kabhi $10+ bhi mil jati hai aur kabhi kabhi $0.01 bhi ho sakti hai.
Badale Aalam says
Yani ki mujhe abhi 0.01 CPC mil raha hai to mujhe isase upar bhi kabhi mil sakta hai
Surendra Singh says
Bilkul, yadi aap high cpc keywords ko focus karke post likhenge to jarur badhegi.
Abhinav Kumar Singh says
Blogger me kaise karenge? Hota h na?
SURENDRA KUMAR says
Hello Bro , Mujhe Meri website ka Domain Change karna Hai Jaise Ki Aapne Kiya Hain . Lekin Aapne iss Post me jo bataya hai Wo sayad 1 point hain toh Pura Process Kaise Hoga .
Matlb mere paas Jo Website hai Wo chal Rahi hai toh Ab Maine Ek naya domain Liya Hai Or sath me New hosting Bhi Li Hain Naye Domain ke Sath .
Ab Mujhe purane Domain Par Host Pure Content ko Naye Domain Or Hosting par Shift Karna Hain Without Kissing Traffic Toh wo Kaise Hoga .
Surendra Singh says
आप old ब्लॉग के data का backup ले लीजिए और नए डोमेन पर डाल दीजिए मतलब migration कर लीजिए उसके बाद सर्च एंड replace plugin से old डोमेन को new डोमेन से replace कर दीजिए। और जब ब्लॉग ready हो जाये तो htaccess method से ओल्ड डोमेन को new पर redirect कर दीजिए इसके बाद सर्च कंसोल में site address change ऑप्शन से गूगल को इस बारे में बता दीजिए जिससे duplicate content की प्रॉब्लम न हो लेकिन इससे पहले new domain की प्रॉपर्टी add करके वेरीफाय करना है और old डोमेन property की verification html meta को भी new website add करना है ये सब करना बहुत जरूरी है इससे ट्रैफिक loss नहीं होगा।
Dharmendra Yadav says
Hi नमस्कार sir आपका यह पोस्ट मुझे बहोत अच्छा लगा जिसके बारे में मै बता नही सकता ये कितना helpful पोस्ट था मेरे लिए मै इसके पहले डोमेन redirect करता था तो मुझे उस डोमेन को होस्ट करना पड़ता था लेकिन आपके इस पोस्ट बहोत ही आसान हो गया .
१.sir मै जानना चाहता हु क्या blogspot का जो subdomain होता है क्या उससे भी मै अपने डोमेन को redirect कर सकता हु
Surendra Singh says
Ji ha blogspot ko bhi domain par redirect kar sakte hai.
Sultan says
Buy blogger par website ko new domain for kaise redirect ya forword karte hai
Vijendra singh says
Hii sir
Mene apne blog ka domain name change kiya tha change karne se pahle mene database ka backup liya tha or mene backup ko new domain par restor kar tha lekin content to full aagaya lekin bahut sari images miss ho gayi ab me images ko kaise reccover karu plz help me sir.
Vinay says
Sir blogger pr domin redirect kaise kare article likha hai to link de