आज की इस post में हम आपको wordpress की writing settings के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें wordpress ping services वाला option search engine के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसके द्वारा आप अपनी latest blog post को google में बहुत ही fast index करवा सकते हैं। किसी भी new blog की यही problem होती है, कि उसका आर्टिकल google में जल्दी index नहीं होता जिसकी वजह से उस post से जल्दी organic traffic मिलना start नहीं होता। लेकिन अब new ब्लॉगर की ये tension ख़त्म हो जाएगी, क्योंकि अब हम आपको ऐसी Wordpress Ping List देने जा रहे हैं जिसे writing settings में जाकर set करना होगा फिर आपकी new post जल्दी index हो जाया करेगी।
आज के समय में प्रतिदिन सेकड़ों new wordpress blogs Hindi में बनाये जा रहे हैं जिसकी वजह से competition भी बढ़ता जा रहा है। अब जैसे जैसे समय निकलता जायेगा वैसे वैसे new blog को traffic पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और दिमाग भी ज्यादा लगाना पड़ेगा।
जो new ब्लॉगर होते हैं उनका कुछ important services की तरफ ध्यान नहीं जाता जिसकी वजह से बहुत सारी problems का सामना करना पड़ता है।
Read Also:
- WordPress Site की General Settings कैसे करना चाहिए
- Website ping क्या है और pinging करने के क्या फायदे होते हैं
- बिना plugins के wordpress site में code box कैसे लगाते हैं
WordPress ping service क्या है और ये blog के लिए क्यों जरुरी है ?
जब हम new WP blog बनाते हैं तो उसकी कोई authority नहीं होती और ना ही कोई trust होता है इसलिए जब हम कोई post डालते हैं तो search engine में बहुत दिनों बाद index होती है कभी कभी तो एक month भी लग जाता है।
इसलिए wordpress में एक बहुत अच्छी service होती है जिसमें कुछ अच्छी ping sites list को add किया जाता है जिससे जब भी हम अपने blog पर new post डालते हैं तो automatically उन ping website पर हमारी post ping हो जाती है।
जिसकी वजह से वो post google की नजर में जल्दी आ जाती है और google भी उसे जल्दी index कर लेता है और हमारे blog को search engine से उस post पर जल्दी search traffic मिलने लगता है।
ये wordpress writing settings का basic SEO का सबसे important part माना जाता है लेकिन new blogger इस पर सायद कम ही ध्यान देते हैं जिसे उनकी basic SEO mistake भी कह सकते हैं। इसलिए wordpress ping list को अपने blog के writing settings में update करना बहुत जरुरी होता है, इसे बिलकुल ignore नहीं करना चाहिए।
ऐसे ही बहुत से बढ़िया features की वजह से wordpress CMS, blogging world में सबसे पहले नंबर पर आता है blogspot या other blogging platform की अपेक्षा।
Read Also:
- New wordpress site को google analytics में कैसे add करते हैं
- Customized WordPress theme को Dashboard से कैसे Download करते हैं
- Website के 404 not found errors कैसे ठीक करते हैं
Best WordPress ping list :
http://pingoat.com/goat/RPC2
http://rpc.blogbuzzmachine.com/RPC2
http://rpc.icerocket.com:10080/
http://rpc.newsgator.com/
http://rpc.technorati.com/rpc/ping
http://www.a2b.cc/setloc/bp.a2b
http://www.blogpeople.net/servlet/weblogUpdates
http://www.blogroots.com/tb_populi.blog?id=1
http://www.blogsnow.com/ping
http://www.blogstreet.com/xrbin/xmlrpc.cgi
http://www.snipsnap.org/RPC2
http://rpc.icerocket.com:10080/
http://api.moreover.com/RPC2
http://api.moreover.com/ping
http://api.my.yahoo.com/RPC2
http://api.my.yahoo.com/rss/ping
http://bulkfeeds.net/rpc
http://coreblog.org/ping/
http://www.lasermemory.com/lsrpc/
http://ping.amagle.com/
http://ping.bitacoras.com
http://ping.blo.gs/
http://ping.bloggers.jp/rpc/
http://ping.blogmura.jp/rpc/
http://ping.feedburner.com
http://ping.syndic8.com/xmlrpc.php
http://ping.weblogalot.com/rpc.php
http://ping.weblogs.se/
Read Also:
- Widget logic क्या है और इसे Professional ब्लॉगर क्यों use करते हैं
- Website में Facebook like widget कैसे लगाते हैं
- WordPress blog के लिए feedburner account कैसे बनाते हैं
WordPress Ping list कैसे add करते हैं ?
यदि आपने ping service wordpress blog में update नहीं की हैं तो नीचे बताये गए आसान steps को follow कीजिये –
Step-1
सबसे पहले अपने WordPress Dashboard login कीजिए।
- Settings में जाइये।
- Writing पर click कर दीजिये।
Step-2
- अब आपके सामने writing settings का page open हो जायेगा जिसमें थोड़ा नीचे की तरफ Update Services पर आइये और ऊपर दी गयी wordpress ping list को copy करके box में paste कर दीजिये।
- अब Save बटन पर click करके list को save कर दीजिये।
वैसे writing settings में इसके अलावा भी कुछ options होते हैं लेकिन उन्हें ज्यादातर ब्लॉगर use नहीं करते इसलिए उन्हें set करने की कोई जरुरत नहीं होती। सिर्फ Wordpress ping google में post fast index करने के लिए अच्छा feature है।
Read Also:
- अपनी website का trust flow score कैसे increase करते हैं
- Low quality page या post को Deindex कैसे करते हैं
- Image optimization कैसे करना चाहिए
तो दोस्त, अब आप जान गए होंगे कि wordpress writing settings कैसे करते हैं और उसमें wordpress ping list कैसे update करते हैं, यदि फिर भी आपके दिमाग में इससे related कोई सवाल है तो comment करके पूछ लीजिये। यदि ऐसी ही post अपने email address पर free में पाना चाहते हैं तो blog को subscribe कर लीजिये।
Akshay Jape says
Thank you, sir, for this amazing information.Keep your good work.
manoj says
bahut hi badiya jankari share ki aapne bahut-2 dhanyabad aapka..
vijendra rajput says
Sir me aapki koi post me dekh chuka hu aapne is post me bhi use kiya mera kahne ka matlab ki jo aapne is post me ping list ke liye jo box use kiya hai wo aap code ya plugin ke dwara use karte hai plz sir mujhe iski jarurat hai ye kaise hoga bataye sir.
Surendra Singh says
Iske bare me janne ke liye aap ye post read kijiye “WordPress site me message box kaise lahgaye” fir aapko sab samajh aa jayega.