जो ब्लॉगर ब्लॉगिंग के फील्ड में कदम रखते हैं वो ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन उसकी settings सही तरीके से नहीं कर पाते जिससे आगे चलकर उनकी साईट पर technical SEO की प्रॉब्लम सामने आती रहती है और वो google search result में अच्छी ranking प्राप्त नहीं कर पाती है। इस समस्या की सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्हें ये ही नहीं मालूम चल पाता कि wordpress blog में कौन कौनसी settings करनी पड़ती है। इसलिए में यहाँ आपको Complete wordpress settings के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग की all settings आसानी से कर सकें।
आपने जब भी google में wordpress full settings के बारे में search किया होगा तो बहुत से आर्टिकल मिले होंगे जिसमें किसी ने कोई settings करने के बारे में बताया होगा तो किसी ने कोई दूसरी सेटिंग्स के बारे में समझाया होगा। लेकिन आपको कोई भी guide ऐसी नहीं मिली होगी जिसमें wordpress की complete settings के बारे में स्टेप by स्टेप बताया गया हो।
इसलिए मैंने सोचा क्यों न अपने रीडर्स को या new bloggers को WP की complete settings के बारे में एक ही जगह बताया जाये जिससे वो एक बार में ही अपने WP blog की all settings एक बार में ही सही सही कर पायें।
दोस्तों ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान काम होता है जिसमें सिर्फ 5-10 मिनट का टाइम लगता है। लेकिन जब आप उसकी सेटिंग करने बैठेंगे तो कम से कम एक से दो घन्टे या इससे भी ज्यादा समय लग जाता है।
इतना समय इसलिए लग जाता है क्योंकि wordpress blog में बहुत सी settings करनी पड़तीं है यदि किसी एक भी जगह अंजाने में भी गलती हो जाये तो आने वाले समय में काफी बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है।
इसलिए में हमेशा कहता रहता हूँ कि ब्लॉगिंग में कभी भी जल्द्वाजी नहीं करनी चाहिए नहीं तो जरा सी मिस्टैक आपको बहुत बड़ी क्षति पहुँचा सकती है और यहाँ तक कि आप blogging में fail भी हो सकते हैं।
में एक बार फिर से दोहराते हुए बोल रहा हूँ कि आपके ब्लॉग में सही सही all wordpress settings होना ब्लॉगिंग की पहली स्टेज कहा जा सकता है। लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर wordpress settings को ignore कर देते हैं और आर्टिकल्स लिखना प्रारम्भ कर देते हैं जिसे बिल्कुल सही नहीं कहा जा सकता।
Blog की All WordPress Settings होना कितना जरुरी है ?
मैंने अपने नजरिये से देखा है कि जिस WP blog की settings सही से और ब्लॉग स्टार्ट करने के तुरंत बाद कर दी जाती है उनके blog का technical search engine optimization बढ़िया होता है और उनका SEO score भी approx 80 से भी ज्यादा होता है।
जिसकी वजह से जैसे ही उस ब्लॉग पर content पब्लिश किया जाता है तो search engine bots को आपके ब्लॉग का structure और content को समझने में आसानी होती है।जिसका फायदा हमें ranking और fast indexing के रूप में साफ साफ देखने को मिलता है।
सबसे ज्यादा और बड़ी प्रॉब्लम Technical SEO में blog के H1 tag की आती है जिसे proper length के साथ optimize करना पड़ता है। इसके अलावा भी बहुत सारी search engine से related settings करनी होतीं हैं जो सीधे आपकी blog ranking को प्रभावित करतीं हैं।
यदि आप अपना blog description को सही नहीं लिखते हैं या कुछ भी ऐसे ही जो मन में आया लिख दिया तो ये कहीं न कहीं देखने में भले ही छोटी मिस्टैक हो लेकिन इसका प्रभाव काफी गहरा होता है जो सीधे आपके traffic से जुड़ा हुआ होता है।
और कुछ WordPress settings इतनी ज्यादा powerful होतीं हैं जिन पर यदि ध्यान न दिया गया या गलत तरीके से set कर दिया तो blog search engine से बाहर भी हो सकता है।
Blog की all WordPress Settings कैसे करें ?
अपने WP ब्लॉग की full settings करना real में उतना ही जरुरी है जितना कि आपको regular पोस्ट पब्लिश करना यदि इन सेटिंग को ignore किया तो आपका ब्लॉग कभी भी न ही google में अच्छी जगह बना पायेगा और न ही रीडर्स के बीच में।
तो चलिए WordPress की सभी settings को कैसे किया जाता है इसके बारे में जानते हैं जिसके बाद आपको अन्य कोई सेटिंग करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
1. Hello dolly:
जब कोई भी new blog बनाया जाता है तो जब आप अपना WordPress Dashboard open करते हो तो आपको एक ऐसा content दिखायी देता है जिसे आपने publish ही नहीं किया होता। ये पोस्ट Hello dolly title के रूप में होती है जो सभी new blogs में automatically generate होती है। जो लोग new होते हैं उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता और वो उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं।
लेकिन real में इस default post को जिसका title hello dolly है उसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए जिससे वो फालतू content google में index न हो पाए नहीं तो 2-3 दिन बाद डिलीट करोगे तो search console में 404 error content not found आता रहेगा और ये आगे चलकर महीनों आपको यूँ ही परेशान करता रहेगा। इसलिए इस पोस्ट को पहली बार में ही तुरंत डिलीट करना बिल्कुल नहीं भूलना है।
2. Permalink Settings:
जैसे ही आप अपना वर्डप्रेस ब्लॉग hosting पर install करते हो तो installation complete होने के बाद second काम होता है कि सबसे best WordPress permalink structure को set किया जाये। जिससे जो पोस्ट का slug होता है उसे बेहतर on page SEO के हिसाब से optimized किया जा सके।
हो सकता है आपको Post slug और Permalink को समझने में कठिनाई हो रही हो तो आप लिंक पर क्लिक करके इनके बारे में जानकारी ले सकते हैं क्योंकि इसके लिए मैंने अलग से जानकारी दी है।
अब यदि आपको ये नहीं पता कि WP में permalink settings कैसे की जाती है तो में बता दूँ कि ये ब्लॉग के search engine optimization के लिए बहुत जरुरी है जिसे सही तरीके से set करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है। जिसके बारे में जानने के लिए इसे पढ़िए WordPress Permalink Settings in hindi step by step जानकारी
अब में मानकर चलता हूँ कि आपने ये important wordpress settings अपने blog में कर ली होगी तो चलिए अब आगे की तरफ बढ़ते हैं और अन्य उपयोगी सेटिंग के बारे में बताते हैं।
3. Publish at least one Article:
जैसे ही आप अपने ब्लॉग में WordPress settings में जाकर SEO friendly permalink settings कर लेते हो तो इसके ठीक बाद आपको कोई other settings में टाइम अभी नहीं देना है बल्कि बढ़िया सा एक unique पोस्ट लिखिए और publish कर दीजिये।
यदि आप नए ब्लॉग के लिए content पहले से notepad या MS word में लिखकर save करके रख लेंगे तो और भी ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि इससे आपको wordpress setup करने के लिए अच्छा खासा समय मिल जायेगा और आप एक ही दिन में अपना WP blog ready कर लोगे।
लेकिन ध्यान रहे जल्द्वाजी में कुछ भी पब्लिश नहीं करना है बल्कि जो टॉपिक आप आगे लेकर चलना चाहते हैं सिर्फ उसके बारे में ही अच्छे से keyword research करके और सही जगह keyword optimization करते हुए पोस्ट को एक दम बढ़िया लिखना है।
4. Complete All WordPress Settings:
अब जब आप अपने blog पर एक पोस्ट पब्लिश कर देंगे तो उसे सोशल मीडिया पर या अन्य जगह कहीं भी प्रमोट नहीं करना है बल्कि WP Dashbord में दी गयी कुछ important settings करनी है जिनके बारे में पहले ही अलग अलग आर्टिकल में विस्तार से बता चुका हूँ जिन पर क्लिक करके स्टेप by स्टेप जानकारी ले सकते हैं –
B. Writing सेटिंग्स – इसमें सिर्फ आपको Ping वेबसाइट को add करना है इसके अलावा कुछ भी नहीं करना है।
F. Permalinks Settings – इसे ब्लॉग install करने के तुरंत बाद ही set कर लेना है उसके बाद ही कोई और दूसरा काम करना है इसके बारे में पहले ही ऊपर बता चुका हूँ।
4. Important Plugins Settings:
जब WordPress Dashboard की all settings सही से कर लेते हैं तो उसके ठीक बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ जरुरी plugins install करना है और उनकी सही से settings करनी है। क्योंकि ये भी आपके blog SEO और ब्लॉग मैनेज करने के लिए बहुत जरुरी हैं। आपको निम्नलिखित plugin की सेटिंग करना है –
तो दोस्तों ये सारी wordpress settings आपको अपने blog पर पहले ही दिन कर लेना है। हमें पता है इन WP and plugin settings में काफी टाइम लगता है यहाँ तक कि ऊपर बताये गए तरीके से ब्लॉग को setup करने में पूरा दिन भी लग सकता है, इसलिए निराश न हों क्योंकि ये आपको करना ही होगा अपनी साईट को सही से मैनेज करने के लिए। यदि आपके मन में Full WordPress settings से related कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ लीजिये साथ ही ये भी बताना कि यह guide आपको कैसी लगी। इस जानकारी को फेसबुक पर जरुर शेयर करें।