जो ब्लॉगर दिन रात hard work करके post लिखते हैं और कुछ लोग अपने blog पर उस content को copy paste करके अपने blog पर share कर देते हैं। ऐसा वो लोग करते हैं जिन्हें blogging और copyright के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। इससे उस blogger को काफी loss होता है जिसने content खुद लिखा हो क्योंकि इससे उसकी search rank पर negative प्रभाव पड़ता है। इसलिए इस post में यही जानकारी देने जा रहे हैं कि wordpress blog की post copy होने से कैसे बचाते हैं वो भी बिना plugins के। मतलब आप इस post को follow करके अपने website content को चोरी होने से बचा सकते हैं।
यदि हमें अपनी site content को search में अपनी सही position पर बनाये रखना है तो अपनी wordpress post को copy pasting से बचाना होगा।
किसी भी blog का content copy होना बहुत आम बात है, क्योंकि जो लोग blogging में new होते हैं उन्हें ये मालूम नहीं होता कि यदि हम किसी भी website का किसी भी तरह का content copy paste करके अपनी site पर डालते हैं तो इसके क्या नुकसान होते हैं ? यहाँ तक कि उन्हें ये भी नहीं पता होता कि ऐसा करना बहुत बड़ा अपराध है। उन्हें ऐसा लगता है कि इसके बारे में website owner को पता नहीं चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता, सब मालूम चल जाता है।
में यहाँ post को protected बनाने के लिए जो method बताने वाला हूँ उससे आपकी website loading speed को बिल्कुल ख़राब नहीं करेगा। क्योंकि में इसमें किसी plugin का use करने करने के लिए नहीं कहूँगा, बल्कि एक CSS code provide करूँगा जिसे अपनी theme में add करने के बाद आपकी site का content copy होना पूरी तरह बंद हो जायेगा।
लेकिन इसमें एक कडवा सच ये भी है कि हम अपनी post को 100% protected नहीं बना सकते। आज तक कोई ऐसी method ही नहीं बनी जिसके द्वारा हम अपने content को 100% copy होने से बचा पायें।
जो advanced लोग होते हैं वो सब जानते हैं। लेकिन जो blogging में new होते हैं जिन्हें ज्यादा technical knowledge नहीं होता वो आपकी post को copy paste नहीं कर पाएंगे।
क्योंकि copy disable करने वाले code को blog में add करने के बाद कोई भी user आपके text को select नहीं कर पायेगा। मतलब आपके blog पर किसी भी चीज को कोई select नहीं कर सकता और जब कोई text या word select नहीं होगा तो copy भी नहीं होगा।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि आपके blog की loading speed पर कोई bad effect नहीं पड़ता और आप texts को copy होने से भी disable बहुत ही आसानी से (easily) कर सकते हैं।
Read Also:
- Google analytics में own pageviews Counting कैसे stop करते हैं
- Google Input tools में Keyboard shortcut से language कैसे change करते हैं
- Blog post के लिए copyright free image कैसे download करते हैं
WordPress Blog का content copy होने से कैसे बचायें ?
यदि आपकी post कोई copy paste कर रहा है तो सबसे पहला कदम आपका यही होना चाहिए कि आप अपने content को protect करें या selection disable करें। और इसे करने के लिए आगे बताये गए steps को follow कीजिये –
Step-1
सबसे पहले अपना WordPress Dashboard login कर लीजिये।
- Appearance पर जाइये।
- Editor पर click कर दीजिये।
Step-2
अब आपके सामने आपकी style.css file open हो जाएगी।
-
- अब Style.css file के last में नीचे दिया गया code paste कर दीजिये।
body { -webkit-touch-callout:none; -webkit-user-select:none; -khtml-user-select:none; -moz-user-select:none; -ms-user-select:none; }
2. इसके बाद Update File बटन पर click करके code को save कर दीजिये।
Congratulation ! अब आपके blog content को कोई भी user copy नहीं कर पायेगा। फिर भी आप अपने blog को open करके check कर लें।
यदि आप अपने blog में code box use करते हैं और चाहते हैं कि आपके readers other text को copy ना कर पायें सिर्फ code box में show होने वाले कोड को copy कर पायें तो इसके लिए इसे पढ़िए WordPress site में code box को copy करने लायक कैसे बनाते हैं
यदि फिर भी आपके content को कोई भी user copy करता है तो उससे contact करके उसे समझाइये कि ऐसा ना करे नहीं तो हम DMCA (Digital millennium copyright act) के तहत copyright claim करेंगे जिससे यदि वो blogspot blog हुआ तो google के द्वारा delete किया जा सकता है, और यदि other platform पर हुआ तो google website को penalize कर सकता है।
Read Also:
- WordPress blog में Message Box कैसे add करते हैं stylish post बनाने के लिए
- Old Articles को Update करके Homepage पर कैसे show करें
- Old post को new post पर 301 redirect कैसे करते हैं
यदि फिर भी वो copy की हुयी post delete या remove नहीं करता है तो आप उस blog के against DMCA claim कर दीजिये फिर google खुद ही उसे सही तरह से समझा देगा।
मुझे आशा है कि अब आप जान गए होंगे कि अपने WordPress blog की post चोरी होने से कैसे रोकते हैं, यदि आपको इसमें कोई problem आती है तो comment करके पूछ लीजिये। यदि आपको इस जानकारी से मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media sites पर share करके उन्हें भी इसके बारे में जरुर बतायें।
Deepak sahu says
Agar hum kisi old post ko update karte hain to kya us post ko fir se fetch as google karna hota hai?
Surendra Singh says
Kar sakte ho lekin isse indexing me koi fayeda nahi hota. Kyonki fatch as Google sirf testing ke liye hota hai.
dr solsnki says
Sir aap konsa theme Templeton use karate ho
Surendra Singh says
Ye khud banayi huyi theme hai.
sushil pandey says
Surendra bhai kya gajab technique btayi hai apne great isliye me apka har post follow krta hu abhi abhi mene bhi apni website ka content protected kar diya vo bhi bina kisi plugin ke..
Sagar Chauhan says
Nice Information Brother 🙂
keep Up the good work.
Best wishes for your next Goal.
@Regards
Sagar_Chauhan
Surendra Rsdp says
Bhai Mai Janna Chahta Hu ki Ham aapki website Par Comment Karte Hain Uske Baad jo Text Aata hain wo ham kaise Laga Sakte hain apne WordPress website me
Surendra Singh says
Theek hai bhai iske bare me post share kar dunga, keep visiting.
Gagan Shrivastav says
Sir Bahut hi acchi Post…..Isse mujhe bahut kuch sikhne ko mila……Par Sir jo Advanced Log hote hai wo kaun sa tarika use karte hai Copy/Paste Ke Liye?
Surendra Singh says
Yaha me koi tarika share nahi karna pasand karunga, reason aap khud samajh sakte hai.
Deepu says
Sir me ribbon theme use karta hoon wordpress blog main is code ko kahan add karna hain sir pls bataye main aapka regularly visitors hoon
Surendra Singh says
Dear me post me Bata chuka hu ki style.css file me last me paste karna hai.
sheshadriraju says
mai poori tarah se check karke paste kiya tho error aa rha hai sir. please help