• Home
  • Blogging
    • WordPress
    • Blogger
  • SEO
  • Paise Kamaye
  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Social Media
  • Web Hosting
  • WordPress Settings

Hindi Me Online

HindiMeOnline | SEO | Make Money Online Ki Jankari Hindi Me

YouTube Policy Aur Channel Banane Ki Strategy – Class-1

06/10/2017 by Surendra Singh 3 Comments

यदि हम अपना YouTube channel बनाते हैं तो उससे पहले हमें इसकी policy के बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इसी के हिसाब से हम अपने channel के लिए strategy या रणनीति बनाते हैं और उसी हिसाब से आगे फ्यूचर में अपने चैनल पर काम करते हैं। तो आज हम यहाँ इसी जानकारी के साथ YouTube की प्रीमियम क्लास का सुभारम्भ करने जा रहे हैं जिसमें ये सबसे पहली class है और हम आज ये भी बताएँगे कि किस तरह YouTube community guidelines को follow करते हुए अपने चैनल को मैनेज करना है। इसलिए आज हम आपको YouTube Policy और Channel बनाने की रणनीति बनाने के बारे में बताएँगे।

YouTube Policy Aur Channel Banane Ki Strategy - Class-1

में आपको बता दूँ कि इस तरह के प्रीमियम कोर्स का बहुत से लोग लगभग 3000-5000 रूपए तक प्रति student लेते हैं, लेकिन में आपको इस Bloglon साईट पर इस course को बिल्कुल फ्री दे रहा हूँ लेकिन ऐसा नहीं होगा कि में आपको एक ही बार में अपलोड करके डाउनलोड करने के लिए आपको मिल जाये, बल्कि प्रतिदिन एक class होगी जैसे कि ये वाली है पहली क्लास जिसे आप read कर रहे हैं। इसी तरह YouTube premium course की सभी classes होंगीं।

जिसमें कुछ theory होगी जिसे read करना बहुत important होगा उसके साथ उसी topic की video guide होगी जिसमें सिर्फ प्रैक्टिकल करके समझाया जायेगा जिससे आपको सारी चीजें आसानी से समझ में आ जाएँ और अपने channel में इम्प्लीमेंट करते जाएँ। यदि कोई confusion पैदा हो तो कमेंट करके कभी भी पूछ लेना।

सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि new youtube policy क्या हैं जिससे आप आगे चलकर बेझिझक अपने चैनल को चला सकें, अंजाने में किसी गलती की वजह से आपको कोई नुकसान न हो।

Read Also:

  • Youtube video को ब्लॉग पोस्ट में कैसे add करते हैं
  • Youtube Video का SEO कैसे करना चाहिए

YouTube Policy जिनकी जानकारी होना YouTuber के लिए जरुरी है :

वैसे यदि आप Youtube policy page check करेंगे तो आपको कई प्रकार की कम्युनिटी गाइडलाइन्स मिलेंगीं लेकिन यहाँ हम सिर्फ उन guidelines के बारे में बताएँगे जो एक channel creation के लिए बहुत काम की होतीं हैं। जिससे आपको पता रहे कि आपको अपने चैनल पर क्या क्या नहीं करना है जिससे कोई बड़ी परेशानी का सामना करना पड़े।

Harassment & Cyberbullying :

इसके अनुसार आप अपने YouTube Channel पर कोई भी ऐसी video या slide show नहीं डाल सकते जिससे किसी की बेज्जती हो, मतलब साफ है आप कोई ऐसा video content upload नहीं करेंगे जिसमें आपने किसी भी person को धमकी या बेइज्जत किया हो। यदि कोई ऐसा करता है तो उसका channel कभी भी डिलीट किया जा सकता है। इसलिए इस बात का हमेशा आपको ध्यान रखना है।

Hateful Content :

इसके According आप अपने video में किसी भी धर्म या संप्रदाय के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं बोल सकते या video के द्वारा लोगों को गलत मेसेज नहीं दे सकते। इसके अन्दर और भी कई चीजें आती हैं जैसे आप किसी की उम्र, लिंग, Gender, डिसेबिलिटी से संबधित कुछ भी गलत video नहीं डाल सकते। इसका मतलब साफ है कि अपने youtube channel पर कोई ऐसा video नहीं डालना है जिससे  किसी specific person को दुखी करे। ध्यान रहे इस youtube policy को follow करना जरुरी है।

Impersonation :

इसके हिसाब से आप किसी भी दूसरे चैनल्स का कोई भी original work कॉपी नहीं कार सकते हैं जैसे आपको किसी दूसरे का channel art जिसमें logo, बैनर इत्यादि कुछ भी बिल्कुल भी कॉपी नहीं करना है नहीं तो बहुत बड़ी मुस्किल आप पड़ सकते हैं। इससे साफ हो जाता है जो भी करना है आपको एक एक चीज खुद ही करनी होगी किसी की डिजाईन भी copy नहीं कर सकते। अपनी identity को छुपाकर किसी भी दूसरे व्यक्ति की identity को use करने का काम बिल्कुल नहीं करना है।

Threats :

इसमें साफ साफ YouTube ने कहा है कि आप अपने video content में किसी भी person को चाहे वो सेलेब्रिटी हो या आम आदमी हो गाली देने जैसा काम या धमकी देने वाला काम बिल्कुल नहीं करना है।

Child Endangerment :

इसमें क्लियर कहा गया है कि आप कोई भी ऐसा content नहीं डाल सकते जो बच्चों के देखने के लायक ना हो जैसे nude pictures और video इत्यादि। यदि कोई ऐसा करता है तो आपका Youtube channel suspend होते देर नहीं लगेगी। इसलिए   इस बात का हमेशा दिमाग में रखकर काम करना है कि कोई भी video में ऐसी कोई सामग्री न हो जो बच्चों के देखने के लायक न हो। ये भी बहुत important youtube policy है जिसे follow करना ही पड़ेगा।

Nudity or Sexual Content :

हमें इस बात को भी अच्छे से समझ लेना है कि किसी भी तरह का सेक्सुअल या पोर्न content अपने चैनल पर upload नहीं करना है नहीं तो account suspension की प्रॉब्लम होना लाजमी है। इससे एक बात क्लियर हो जाती है कि आपको सिर्फ ऐसे videos बनाने हैं जिसे बच्चे, बूढ़े और जवान हर तरह की उम्र वाले लोगों के लिए suitable हो, किसी भी तरह का गन्दा content upload भूलकर भी नहीं करना है।

Violent or Graphic Content :

इसमें स्पस्ट कहा गया है कि आप ऐसा कोई भी ग्राफ़िक्स का use नहीं कर सकते जिससे किसी का अपमान होता हो या जिसमें खून खराबे को दिखाया गया हो, मतलब आपको कोई भी ऐसा video नहीं डालना है जिसमें हिंसा या लडाई को show किया गया हो।

Harmful or Dangerous Content :

आपको ऐसा कोई भी content नहीं डालना है जो लोगों के लिए खतरनाक और नुकसानदायक हो जैसे कोई गलत चीज बनाने का तरीका, कोई खतरनाक गेम जिसमें death होने का खतरा हो, हिंसा को प्रेरित करने वाला content. मतलब ऐसा कोई भी video नहीं डालना है जिससे लोग उग्र हो जाएँ या उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाये।

Spam, Misleading Metadata, and Scams :

इसके हिसाब से आप किसी को उल्लू बनाने वाले content upload नहीं करेंगे जैसे एक ही night में लखपति बनाना इत्यादि, और ना ही आपको स्पैमिंग करना है। इसमें YouTube ने साफ साफ    कहा है कि आप किसी को रातों रात अमीर बनाने वाला या किसी दूसरे प्रकार का Scam धोखा देने वाली सामग्री upload नहीं कर सकते नहीं तो आपका channel कभी भी बिना चेतावनी के डिलीट कर दिया जायेगा।

यदि आप किसी टूल्स या वेबसाइट के माध्यम से channel views, comments और सब्सक्राइबर increase करने की कोशिश करते पाए गए तो आपका चैनल पूरी तरह डिलीट कर दिया जायेगा।

इसके According, Metadata जैसे thumbnail, tags, Description और title जैसी चीजों को गलत तरीके से use नहीं करना है बल्कि जिससे सम्बंधित video है उसी से रिलेटेड Metadata होना चाहिए नहीं तो स्पैमिंग मान लिया जायेगा और आपका video डिलीट कार दिया जायेगा और ज्यादा स्पैम होने पर चैनल को डिलीट किया जा सकता है।

Additional Policies :

यदि आप अपने Youtube channel को 6 महीने में एक बार भी login नहीं करते हो या कोई भी video upload नहीं करते हो तो आपका account टर्मिनेट किया जा सकता है। मतलब साफ है आपको अपना channel हमेशा active रखना होगा। यदि आपकी उम्र 13 years से कम है तो आप YouTube चैनल नहीं बना सकते।

YouTube Monetization policy :

यदि आपको अपने चैनल से पैसे कमाने हैं तो कम से कम टोटल दस हजार views होना जरुरी है तभी आप अपने videos को google Adsense से मोनेटाइज कार सकते हैं इससे पहले income नहीं कर सकते ये youtube earning policy है जो कुछ समय पहले ही update हुयी है।

तो ये कुछ उन policies के बारे में बताया जो एक YouTuber को पता होनी चाहिए जिससे वो इन guidelines को follow करके अपने चैनल को lifetime run कर सके। वैसे मेंने ये आपको current policy के बारे में बताया है लेकिन ध्यान रहे समय समय पर youtube policy change होती रहती है इसलिए हमेशा update होने पर इसे read करते रहना चाहिए।

अब हम आपको वो strategy या रणनीति के बारे में बता देते हैं जिसे आपको अपना channel बनाने के लिए follow करनी है।

Read Also: Youtube वीडियो slow इन्टरनेट स्पीड पर बढ़िया quality में कैसे देखते हैं

YouTube channel बनाने के लिए Strategy :

  • Single email account मतलब एक ही email account पर channels बनाने हैं और इसी email address पर Google Adsense account बनाना है। एक से ज्यादा email पर YouTube account बिल्कुल नहीं बनाना है, यदि आप एक से ज्यादा चैनल बनाना चाहते हो तो एक ही ईमेल एड्रेस पर बना सकते हैं। otherwise आपके सारे अकाउंट suspend हो जायेंगे।
  • एक Internet connection होना चाहिए।
  • एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना बहुत जरुरी है यदि, आपके पास दोनों हैं तो ये आपके लिए प्लस पॉइंट होगा।
  • एक ही PC से या IP address से अपना account login करना है मतलब multiple IP से लॉग इन नहीं करना है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि पहले आप खुद के PC से login होते थे और किसी दिन दोस्त के कंप्यूटर से तो कभी साइबर कैफे से, ऐसा करने पर आपका account suspend हो जायेगा।
  • जब आपका channel बन जाये तो पहले दिन से 30 दिन तक per day 1-2 videos ही डालेंगे इससे ज्यादा नहीं डालना है और दूसरे month में 2-3 video प्रतिदिन upload कार सकते हैं और तीसरे month में 3-6 वीडियो डाल सकते हैं।

तो ये मेरी कुछ working strategy और youtube policy थीं जिन्हें follow करके आप भी अपना चैनल बना सकते हैं और बिना किसी डर के उसे lifetime चला सकते हैं। मुझे नहीं लगता इस जानकारी के लिए कोई video बनाने की जरुरत है। मिलते हैं अगली YouTube class में जहाँ हम आपको Niche सिलेक्शन के बारे में बताएँगे जिसके लिए video tutorial भी देंगे जिससे आपको आसानी से मालूम हो जायेगा कि आपको अपना YouTube channel किस topic पर बनाना चाहिए।

Share This Content :-
TwitterFacebookWhatsAppGoogle+Pin It

About Surendra Singh

Surendra Singh is Founder and Author of BlogLon. I am Full Time Blogger and having experience of 5 years in Blogging & SEO.

Comments

  1. Salman says

    06/10/2017 at 6:50 pm

    You share very good information sir

    Reply
  2. Juhi Rani says

    10/10/2017 at 3:42 pm

    Sir ham dusre gmail account se bhi ek channel banana chahte hain. To kya ye galat hoga ? Or abhi is waqt jis Gmail account par mera chennal hai. Us Gmail account par Adsense account bhi approved ho chuka hai. To kya dusre gmail account par new channel banana sahi nahi hoga ?

    Reply
    • Surendra Singh says

      11/10/2017 at 10:55 am

      Nahi, Me already iske bare me bata chuka hu ki sirf ek email address par hi channel banana hai.

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Topic Here

Join Also 6,814 Bloggers

Facebook
Twitter
Instagram
Google+
YouTube
Subscriber

Hindi Me Online



Free Subscribe Here

HindiMeOnline

Free Subscribe Kare Aur Apne Email Par Internet Ki Latest Jankari Daily Paye

Copyright ©2019 · Hindi Me Online - All Rights Reserved ·
Contact US | About US | Sitemap | Disclaimer | Privacy Policy