Patanjali Bsnl sim card:- आज के समय में बाबा रामदेव जी को हर एक व्यक्ति जानता है इन्होने अपनी पहचान योग गुरु के रूप में प्रतिस्थापित की और उन्होंने पतंजलि नाम की स्वदेशी कंपनी को launch करके उसे बहुत ही कम समय में एक नयी ऊँचाई पर पहुँचाया। अभी कुछ ही समय पहले महान योग गुरु रामदेव बाबा ने डिजिटल टेक्नोलॉजी में अपना कदम बढ़ाते हुए पतंजलि सिम कार्ड को launch कर दिया है। आज में आपको Baba Ramdev patanjali sim recharge list के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, मुझे मालूम है ये जानकारी आपको जरुर पसंद आएगी।
बाबा रामदेव जी ने अपना business बढ़ाते हुए अब टेलिकॉम सेक्टर में अपना कदम मजबूती के साथ रख दिया है। उन्होंने बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के साथ हाथ मिलाकर patanjali sim card को launch कर दिया है।
जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये बहुत ही बड़ी खुशी की खबर है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि पतंजलि सिम के प्लान Reliance Jio के प्लान से काफी सस्ते दामों में पब्लिक को प्रोवाइड किये जाने वाले हैं।
Read Also:
Updraftplus Backup को New ब्लॉग पर कैसे Upload करते हैं स्टेप by स्टेप जानकारी हिंदी में
फेसबुक account block होने पर उसे दुबारा open कैसे करें
बहुत से जानकारों का मानना है कि अब Telecom Sector में पतंजलि स्वदेशी सिम के रूप में ज्वालामुखी फूटने वाला है जिसकी वजह से Reliance जिओ के साथ साथ Idea, Airtel जैसी बड़ी Telecom कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है।
क्योंकि जब अम्बानी ग्रुप ने रिलायंस जिओ को market में उतारा था तो उन्होंने अपने users को एक साल तक फ्री डाटा और calling सेवा प्रदान की थी, जिसकी वजह से आईडिया और एयरटेल जैसी जानी मानी बड़ी कंपनियों की रोने जैसी हालत हो गयी थी।
लेकिन जैसे ही एक साल खत्म हुआ तो जिओ ने अपने प्राइम users के लिए सस्ते plan & Pack को provide किया जो real में बहुत ही कम पैसों में मिलते थे और आज भी मिल रहे हैं।
असल में देखा जाये तो Reliance Jio Sim ने ही Idea, Airtel जैसी कंपनियों को ये सबक जरुर सिखा दिया कि अब सिर्फ business होगा, लूट खसोट बर्दास्त नहीं की जाएगी, और आखिर में इन दोनों टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने recharge pack को कम करके लगभग जिओ pack के प्राइस के बराबर कर दिया।
लेकिन अब जब पतंजलि सिम को बाबा रामदेव ने launch कर दिया है तो इसकी सीधी टक्कर Reliance jio के साथ है क्योंकि इसके ही सबसे ज्यादा यूजर हैं और recharge plans भी cheap हैं।
अब देखना ये है कि बाबा रामदेव की ये स्वदेशी सिम जिओ के आगे कितना टिक पायेगी ये वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना तो क्लियर है कि पतंजलि 5G सिम कार्ड के रिचार्ज plans अन्य telecom कॉमपनियों से ज्यादा नहीं तो कुछ हद तक जरुर कम होने वाले हैं।
पतंजलि सिम स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड
जैसा कि हम सब जानते है कि योग गुरु बाबा रामदेव जी Patanjali Ayurved के संस्थापक और Global Brand Ambassador हैं। जिन्होंने BSNL के साथ गठजोड़ करके स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड launch किया है जिसे पतंजलि सिम के नाम से जाना जायेगा।
यदि हम ज्यादा नहीं लगभग तीन साल पहले की बात करें तो उस समय मोबाइल यूजर को data pack और voice calling के नाम पर किस प्रकार ठगा जाता था ये हम सबको भलीभाँति ज्ञात होगा।
जब reliance jio नहीं था तब 1GB data लगभग 150 से 200 रुपये तक का 30 days की monthly validity के साथ आता था और voice calling के लिए अलग से कई प्रकार के top-up vouchers डलवाने पड़ते थे। यदि सामान्य तौर पर देखा जाये तो उस समय नार्मल यूजर का लगभग 300 से 500 रुपये तक का खर्चा सिर्फ एक महीने में ही हो जाता था।
उस समय हमें data pack को भी बहुत ही सावधानी के साथ उपयोग करना पड़ता था, हमेशा डर बना रहता था कि कहीं एक महीने से पहले ही खत्म न हो जाये, नहीं तो दुबारा से data pack recharge करवाना पड़ेगा जिससे अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा।
लेकिन जब से Jio आया है तब से मानो data pack users की जान में जान आ गयी। जितना हमें एक महीने के लिए मिलता था आज वो एक दिन के लिए ही मिल रहा है वो बहुत ही कम पैसों में।
लेकिन बाबा रामदेव ने भी जिओ से एक कदम आगे जाकर अपना स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड telecom market में उतारकर सबको चौका दिया है। क्योंकि कहीं न कहीं पतंजलि सिम मोबाइल users को जरुर अपनी तरफ आकर्षित करने वाली है।
क्योकि इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि patanjali sim cards यूजर को 5 लाख का जीवन बीमा (Life insurance) और 2.5 लाख का medical insurance फ्री में दिया जायेगा। पतंजलि सिम यूजर को दोनों बीमा free में मिलने के साथ ही इसके recharge plans भी Reliance Jio, Airtel और Idea इन तीनों कंपनियों से कम rate में मिलेंगे।
Read Also: गूगल पर अपना फोटो कैसे डालते हैं पूरी जानकारी
पतंजलि सिम Recharge Plan Details :
बाबा रामदेव की ये पतंजलि सिम 5जी सच में एक प्रकार से अनोखी service देने वाली है क्योंकि इसके recharge pack जिओ से भी सस्ते हैं और इसके साथ ही Patanjali SIM users को स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा भी क्रमशः ढाई लाख और 5 लाख रुपये का फ्री में मिल जायेगा।
अभी बीएसएनएल और पतंजलि ने मिलकर Cheap plans Launch किये हैं जिसमें से एक प्लान 144 रुपये का है जिसमें पतंजलि सिम यूजर को 144 Rs. से recharge करवाने पर Unlimited voice Calling, 2GB Internet Data Per Day और 100 SMS Per Day मिलेंगे जिसकी validity 30 days रहेगी।
इस रिचार्ज pack पर roaming Service फ्री में प्रोवाइड करेगा जिस तरह रिलायंस जिओ रोमिंग फ्री service देता है ठीक वैसे ही patanjali Sim यूजर को इस recharge pack पर मिलेगी। मतलब पूरे भारत के अन्दर आप किसी भी राज्य में चले जाएँ किसी प्रकार का Roaming charge अलग से नहीं लिया जायेगा।
पतंजलि सिम के लिए दूसरा प्लान 792 रुपये का है इसमें भी आपको प्रतिदिन 2GB Internet Data, Unlimited voice calling और 100 SMS मिलेंगे। इस plan की वैलिडिटी 180 दिन मतलब Six Months रहेगी।
Patanjali का तीसरा recharge plan 1584 रुपये का है। इसमें भी आपको 2GB Data, अनलिमिटेड voice calling और 100 SMS per day मिलेंगे। इस प्लान की validity 365 days मतलब एक साल की रहेगी।
नोट – Life Insurance और Medical Insurance ये दोनों तरह के बीमा हर एक पतंजलि सिम users के लिए रहेंगे और जिस दिन आप अपनी SIM activate करवा लेंगे उसी दिन से मान्य होंगे, ये सुविधा सभी users को फ्री में मिलेगी किसी से कोई अलग से पैसा नहीं लिया जायेगा।
Recharge Pack | Voice calling | Internet Data | SMS | Validity |
---|---|---|---|---|
Rs. 144 | Free Unlimited calling | 2 GB Per Day | 100 SMS Per Day | 30 Days |
Rs. 792 | Free Unlimited calling | 2 GB Per Day | 100 SMS Per Day | 180 Days |
Rs. 1584 | Free Unlimited calling | 2 GB Per Day | 100 SMS Per Day | 365 Days |
पतंजलि सिम 5G कैसे ले सकते हैं ?
आपके मन में ये सवाल जरुर आये होंगे कि आखिर Patanjali SIM कहाँ मिलेगी ? इसे कहाँ से खरीद सकते हैं ? और ये कैसे मिलेगी ? तो चलिए इस बारे में भी बता देते हैं। कुछ ही समय पहले BSNL ने बताया है कि अभी यह SIM सिर्फ उन लोगों को मिलेगी जो Patanjali Ayurved Organizations जैसे Mahila Prakostha, Patanjali Kisan Seva, Swadeshi Samriddhi Card Holder, Patanjali Yog Samiti, Yuva Bharat और Bharat Swabhiman Nyas में employee के रूप में कार्यरत हैं।
यदि आप भी पतंजलि कंपनी के कर्मचारी हैं तो ये आपके लिए सबसे बढिया मौका है SIM लेने के लिए और उस पर मिलने वाले फ्री insurance का फायदा उठाने के लिए। लेकिन Patanjali SIM अभी पब्लिक के लिए market में launch नहीं की गयी है जैसे ही इसे finally General लोगों के market में launch कर दिया जायेगा वैसे ही आपको जानकारी दे दी जाएगी।
दो दोस्तों रामदेव बाबा की पतंजलि सिम 5G और Reliance Jio की सिम की जोरदार लड़ाई देखने के लिए तैयार रहें और हमें इस जानकारी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट करके जरुर बताएं। यदि आपको Patanjali SIM Recharge Plan Detail वाली ये इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर एक बार जरुर शेयर करने का कष्ट उठाकर उन्हें भी जागरूक करने का काम करें।
ajay kumar says
आपकी ये जानकारी को पढ़कर हमे बेहद खुशी हुई।
उम्मीद है कि पतंजलि सिम के आने से लोगों को सही रुपये में बेनिफिट मिलेंगे। जिस तरह की कोई कंपनी वाले मनमानी करते हैं । वह मनमानी नही कर सकेंगे और लोगों को भी ढेर सारा फायदा होगा।
आपने इस नए जानकारी को शेयर किया बहुत अच्छा लगा।
bs.gusain says
very nice post sir ji
Vijay Singh says
Very intrasting post.
Yogendra Singh says
Ye sim kin rajyo me available hui hai. Hamare shahar me to abhi nahi hai.