• Home
  • Blogging
    • WordPress
    • Blogger
  • SEO
  • Paise Kamaye
  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Social Media
  • Web Hosting
  • WordPress Settings

Hindi Me Online

HindiMeOnline | SEO | Make Money Online Ki Jankari Hindi Me

गूगल पर अपना फोटो कैसे अपलोड करे Google Par Photo Kaise Dale

07/03/2018 by Surendra Singh 5 Comments

हेलो दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद है आप सब बढ़िया होंगे खैर अब काम की बात करते हैं सायद आपको नहीं पता कि Google par photo kaise upload karte hain लेकिन आपको अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज में आपको Google par photo upload karne ka tarika बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी picture google image search में देख सकेंगे। वैसे एक बात बताइए आप अपना फोटो गूगल में क्यों डालना चाहते हो ? हो सकता है ये आप मुझे नहीं बताना चाहते होंगे। कोई बात नहीं चलो में बताता हूँ।

google pe photo kaise upload kare

आज का समय internet का है और हर कोई चाहता है कि उसकी अपनी कोई पहचान हो, इंटरनेट पर लोग आपके बारे में जाने, आपकी फोटो को देखें और देखकर इम्प्रेस हो जाएँ।

हम सब जानते हैं कि google पूरे वर्ल्ड का टॉप search engine है मतलब इंटरनेट पर गूगल को पूरे विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। यदि आपको google के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए मैंने अलग से जानकारी दी है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते हैं गूगल किसने बनाया और इसका इतिहास क्या है

इससे पहले कि में आपको Google me apna photo kaise dale इसके बारे में बतायुं उससे पहले एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूँ कि कोई भी व्यक्ति गूगल पर अपनी picture डायरेक्ट नहीं डाल सकता।

क्योंकि यह कोई वेबसाइट नहीं है सिर्फ एक search engine है जिस पर picture upload नहीं कर सकते बल्कि गूगल पर अपनी इमेज डालने के लिए कुछ अलग तरीके होते हैं जिनके बारे में आगे पढने वाले हैं।

गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे (Google par photo kaise dale hindi):

इंटरनेट पर फोटो डालना बहुत ही आसान होता है बस आपको अपनी image किसी अच्छे सोशल मीडिया sites जैसे Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Instagram इत्यादि।

Social Media Platform

वैसे आपको वो सारे तरीके बता देता हूँ जिनके माध्यम से आप अपना image google में ला सकते हैं वो तरीके निम्नलिखित हैं –

1. Facebook
2. Twitter
3. Google+
4. Pinterest
5. Instagram
6. Blog website

यह वो 6 सबसे बढ़िया तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप google में फोटो अपलोड कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ इतने ही तरीके हों बल्कि इनके अलावा भी और भी बहुत से तरीके हैं लेकिन वो थोड़ा आपके लिए कठिन हो सकते हैं या फिर ये कहना भी सही रहेगा कि वो तरीके ऊपर बताये गए तरीकों से आसान नहीं हैं।

इसलिए चलिए ऊपर बताये गए तरीकों के बारे में एक एक करके जानते हैं और सीखते हैं कि इन तरीकों को उपयोग करके Google par photo kaise upload kare.

इसे भी पढ़ सकते हैं: इंटरनेट किसने बनाया और इसकी खोज किसने की है

1. Facebook:

इसके लिए आपका फेसबुक पर एकाउंट बना होना चाहिए यदि नहीं बना है तो आपको बना लेना चाहिए और अपने account को open करके उसमें प्रोफाइल picture upload कर दीजिये और उस फोटो को अपने दोस्तों के साथ share कर दीजिये जिससे आपकी image पर likes भी मिल जायेंगे और google में भी आपकी फोटो image search में आ जाएगी।

लेकिन Facebook पर फोटो upload करने से पहले आपको उस picture का नाम जरुर रखना होगा जिसके लिए आप कोई नाम भी लिख सकते हैं। जब आपकी picture FB पर upload हो जाएगी तो उसके कुछ दिनों बाद google index कर लेगा और वह गूगल के इमेज सर्च पेज में आ जाएगी। फिर जब भी कोई गूगल पर search करेगा तो आपकी फोटो दिखाई देने लग जाएगी।

2. Twitter:

ये भी एक सोशल मीडिया साईट हैं जहाँ पर आप अपना account बनाकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर upload कर सकते हैं। Twitter account में जाकर आप अपनी फोटो को upload करके अपने दोस्तों के साथ share कर दीजिये फिर जैसे ही आपकी पिक्चर को देखेगा तो उसे अपनी इमेज सर्च में शामिल कर लेगा लेकिन इसमें भी अपनी फोटो upload करने से पहले आपको उसका कोई अच्छा सा नाम देना बहुत जरुरी है।

इसके बाद कुछ दिन बाद आपकी image google में नजर आने लगेगी, और यदि कोई उस नाम से सर्च करेगा जो आपने फोटो को दिया है तो वो उसे गूगल में आ जाएगी।

3. Google plus:

Google+ भी एक बढ़िया सोशल मीडिया site है जिस पर लोग अपना अपना account बनाकर नयी नयी जानकारी अपने दोस्तों के बीच शेयर करते हैं। यदि आप गूगल पर फोटो डालना चाहते हो तो आपको google plus पर अपना account बनाकर प्रोफाइल picture में अपनी फोटो लगानी है।

इस पर भी आपको अपनी फोटो को कोई नाम देना है और उसे google+ पर शेयर कर देना है। ऐसा करने पर कुछ ही घंटों में आपकी फोटो गूगल में आने लग जाएगी। और यदि कोई उस नाम से google में search करेगा तो आपकी फोटो उसे आसानी से मिल जाएगी। ये वेबसाइट इसके सबसे बढ़िया है क्योंकि ये गूगल की ही वेबसाइट है जिसकी वजह से फोटो जल्दी google सर्च में आने लगती है।

4. Pinterest:

ये भी एक बहुत बढ़िया सोशल प्लेटफार्म है जिस पर सबसे ज्यादा इमेज को upload किया जाता है, आप भी अपनी फोटो अपलोड करके गूगल में ला सकते हैं बस इसके लिए आपको Pinterest पर अपना account बनाना होगा और बढ़िया सी प्रोफाइल इमेज सेट करनी है और अपनी फोटो को डालकर पिन कर देना है।

इतना करने के बाद आपकी फोटो एक या दो दिन के बाद गूगल में सर्च करने पर आने लगेगी जिसे आप खुद search करके देख सकेंगे और यदि और कोई सर्च करेगा तो उसे भी आपकी फोटो गूगल में दिखाई देगी।

5. Instagram:

Instagram के एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में install करके उस पर account बना लीजिये और एक बढ़िया सी फोटो खींचकर अपनी प्रोफाइल picture में upload कर दीजिये।

इसके बाद आपको जो फोटो google में लानी है उसे instagram पर शेयर कर दीजिये फिर कुछ ही घंटों में जब आप उस फोटो को गूगल में सर्च करेंगे तो आपको अपना फोटो दिखाई देने लग जायेगा। इसका मतलब ये नहीं है कि वो सिर्फ आपको ही सर्च करने पर दिखेगी बल्कि जो भी google में search करेगा उसे आपकी फोटो दिखाई देगी।

6. Blog Website:

अब में आपको सबसे आखिरी तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी फोटो गूगल में अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है और उसमें उस फोटो को डाल दीजिये जिसे आप google image search में दिखाना चाहते हैं।

ब्लॉग बनाने के किसी तरह का कोई पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं इसे आप फ्री बना सकते हैं। Blog बनाने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं –

  • Blogger.com
  • WordPress.com

आप ऊपर बताई गयी दोनों वेबसाइट में से किसी पर भी account बना सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में लेकिन में आपको यही सलाह दूँगा कि आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए Blogger का ही उपयोग करें क्योंकि ये WordPress से काफी आसान है।

लेकिन ध्यान रहे ब्लॉग बनाने के लिए एक Gmail id की आवश्यकता पड़ती है, यदि आपके पास पहले से है तो उसी से ब्लॉग बना सकते हो और यदि आपके पास Gmail की ID नहीं है तो आपको बनानी पड़ेगी।

यदि आपको इसके बारे में नहीं पता तो चिंता मत कीजिये क्योंकि इसके बारे में मैंने अलग से स्टेप by स्टेप जानकारी दी जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते हैं google पर email id कैसे बनाते हैं

और यदि आपको blog बनाने के बारे में नहीं मालूम तो आप इसे open करके पढ़ सकते हैं Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है

यदि आप ब्लॉग बनाकर उस पर कोई भी फोटो upload करते हो तो गूगल आपकी फोटो को बहुत जल्दी अपनी image search में सामिल कर लेता है इसलिए ये तरीका सबसे बढ़िया माना जाता है अपनी image को google में दिखाने के लिए।

तो दोस्तों ये 6 तरीके मैंने आपको बताये जिनके द्वारा google पर अपनी picture upload कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अब आपको किसी से भी यह पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी कि google par photo upload kaise kare या google me photo kaise save kare क्योंकि ये सारी जानकारी में आपको दे चुका हूँ।

मुझे पता है आपको upload image on google online वाली ये जानकारी बहुत पसंद आई है तो चलिए अब में आपसे एक मदद चाहता हूँ और मुझे पूरा यकीन है आप मेरी मदद जरुर करेंगे और google pe photo kaise dale इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Facebook पर जरुर शेयर करेंगे।

Share This Content :-
TwitterFacebookWhatsAppGoogle+Pin It

About Surendra Singh

Surendra Singh is Founder and Author of BlogLon. I am Full Time Blogger and having experience of 5 years in Blogging & SEO.

Comments

  1. kunal jadhav says

    07/03/2018 at 6:36 pm

    i think ye old post hai…

    Reply
  2. Anoop Bhatt says

    10/03/2018 at 11:00 pm

    Bhut achi jaankari thi google par photo dalne ke liye
    sir kya google search console par post ko index karane ke liye kya kiya ja sakta hai

    Reply
  3. Jina says

    19/03/2018 at 9:30 pm

    iske bare mai pahle nahi pata tha lekin is article ko padne ke baad maine ise kam me liya or photo upload ki google mai. Thanks sir.

    Reply
  4. Tan iris says

    02/04/2018 at 12:11 pm

    I think social media pe #tag use krne se google pe photo index ho jate hai… By the way nice info thanx.

    Reply
  5. MN Hemant says

    31/05/2018 at 12:12 am

    Really Great Information… Aapki wajah se mera photo bhi google par aa raha hai… Thanks a lot

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Topic Here

Join Also 6,814 Bloggers

Facebook
Twitter
Instagram
Google+
YouTube
Subscriber

Hindi Me Online



Free Subscribe Here

HindiMeOnline

Free Subscribe Kare Aur Apne Email Par Internet Ki Latest Jankari Daily Paye

Copyright ©2019 · Hindi Me Online - All Rights Reserved ·
Contact US | About US | Sitemap | Disclaimer | Privacy Policy