आज हम आपको बताएँगे कि अपने blog के लिए Disclaimer Page कैसे बनाते हैं ? सायद बहुत से ब्लॉगर ये नहीं जानते होंगे कि आखिर ये page क्यों बनाया जाता है और इसका किसी भी blog में मौजूद होना कितना जरुरी होता है, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस post में मिल जायेंगे। चाहे आपका blog blogspot पर बना हो या self hosted WordPress पर या फिर किसी other blogging platform पर सभी तरह के blog या website पर Disclaimer Page का होना बहुत ही important होता है। लेकिन ध्यान रहे इस तरह के page को static page भी कहते हैं और इसे हमेशा search engine में index होने से रोकना चाहिए।
Disclaimer Page kyo banate hai ?
सभी blogs पर About Us, Privacy Policy, Contact Us और Disclaimer Page का होना आपके blog और visitors के बीच communication में use होने वाले legality (वैधता) को दर्शाता है। मतलब इन pages के माध्यम से visitors को आपके blog content के use करने के rules के बारे में मालूम चलता है कि आप visitors को इस blog पर क्या क्या करने की छूट देते हैं और visitor क्या नहीं कर सकता है इन सभी rules को इन pages में mention किया जाता है।
यदि आप Google adsense पर apply करेंगे तो इस तरह के pages का होना आपके blog के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यदि यदि इस तरह के pages नहीं होंगे तो adsense आपके blog के लिए approval नहीं देगा क्योंकि ये adsense policy है।
यदि आप अपने blog पर affiliated marketing use करना चाहते हैं तो बहुत से अच्छे affiliate program इन pages के बिना आपके blog को approved नहीं करते या poor managed blog मानकर आपका affiliate application reject कर देते हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि हिंदी blog पर इस तरह के static pages को हिंदी language में खुद लिखना ज्यादा बेहतर होता है ये बात बिलकुल सही है यदि आप Disclaimer Page को या other pages जैसे About Us, Privacy Policy, Contact Us को हिंदी language में बनायेंगे तो बिलकुल ज्यादा सही रहेगा।
लेकिन ये तो वही बात है कि जब सब कुछ Readymade मिल रहा है तो फिर इतनी मेहनत कौन करना चाहेगा और फिर इस page को search engine में तो show करना नहीं है तो क्यों इतनी मेहनत की जाये ऐसा लगभग सभी सोचते हैं।
इसे भी पढ़िए: Post slug aur Permalink Me Kya Antar Hota hai.
वैसे online generator से Disclaimer Page बनाना कोई बुरी बात नहीं है, मैंने खुद इस blog के लिए सभी सभी static pages online tool से ही बनाये हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि online tool की मदद से Disclaimer Page कैसे बनाते हैं।
Disclaimer Page Kaise Banate hai ?
यदि आपने अभी तक अपने blog के लिए यह page नहीं बनाया है तो आप नीचे दिए गए steps को follow कीजिए –
Step – 1
- सबसे पहले online Disclaimer Page generator tool पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये।
- अब आप Disclaimer Page generator website पर पहुँच जायेंगे जिसमें आपको एक form दिखाई देगा जिसमें आपको अपने blog के बारे में कुछ information भरनी होगी।
Step – 2
- Site Title में अपने blog का नाम डाल दीजिये।
- Company Name में भी अपने blog का नाम डाल सकते हैं।
- Country में अपने country का नाम डालिए।
- e-mail Address में अपनी Email ID डाल दीजिये।
- Make my disclaimer बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step – 3
अब आपके सामने आपका Disclaimer Page बनकर open हो जायेगा जिसे आप copy करके अपने blog में new page बनाकर उसमें paste कर दें और उस page को publish कर देना है।
Blogger Blog Me Disclaimer Page Kaise Banaye ?
यदि आपका Blogspot blog है और आप उसके लिए ये page बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिये –
Step – 1
सबसे पहले अपना Blogger Dashboard open कीजिये।
- Pages पर क्लिक कीजिये।
- New page पर क्लिक कीजिये।
Step – 2
- Page Title में Disclaimer लिखिए।
- अब copy किया हुआ Disclaimer paste कर दीजिये।
- अब Publish बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Important Suggestion: इस तरह के page low quality page होते हैं इन्हें search result में show नहीं करना चाहिए नहीं तो blog SEO पर Negative effect पड़ता है। इसलिए इस तरह के pages को Noindex करना सही रहता है यदि आपको नहीं मालूम कि किसी special page को noindex कैसे करते हैं तो इसे पढ़िए Special page Noindex Kaise Kare.
WordPress Blog Me Disclaimer Page Kaise Banaye ?
यदि आपका wordpress blog है जिसमें आपको ये page बनाना है तो दिए गए steps को follow कीजिये –
Step – 1
सबसे पहले अपना WordPress Dashboard open कीजिये।
- Pages पर जाइये।
- Add new पर क्लिक कर दीजिये।
Step – 2
- Enter title here में Disclaimer डाल दीजिये।
- Copy किया हुआ disclaimer paste कर दीजिये।
- अब Publish बटन पर क्लिक करके page को publish कर दीजिये।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने blog के लिए Disclaimer page बना सकते हैं यदि आपको समझने में कोई problem आये तो comment करके पूछ सकते हैं और यदि आपको लगता है कि इस post से new ब्लॉगर की कुछ सीखने को मिल सकता है तो इसे social media पर share जरुर करें।
kamlesh parihar says
Very good article sir. google search cosnole me unindexed post kaise dekhte hai.
Surendra Singh says
Search console me Noindex post nahi dekh sakte.
kamlesh parihar says
to sir koi aur tarika hai kya
Narendra Singh Panwar says
Surendra Ji aap link ad unit ka use kyu nahi karte hai?
mohd sajid says
Thanks Bro Main Ek New Blogger Hu Mana 2Din Pehala He Apna Blog Banya He
Plzzz App Mara Blog Dhak Ke Muja Kuch Tips Suggested Kara Ke Main Abb Kya Karu Mana Apna Blog Bing Google Main Submit Kar Deya Hain
Surendra Singh says
Sabse pahle koi achha domain add kijiye.
Dusri baat post minimum 700 words me likha kijiye.
Third baat keywords research karke post likha kare isse future me adsense cpc bhi achhi milegi aur organic traffic bhi.
Yogesh Sahu says
hello sir mere website ko thoda check kare ki aisa post chalega ki nahi..kuchh post hai differentb stocks ka unhe dekhkar bataye
Surendra Singh says
Yogesh ji aap bahut kam words me post likhte hai jo ki SEO ke liye bilkul wrong hai behtar hoga ki aap every post minimum 700 words me likha kare.
tapan says
surendra sir aapke jaisa disclaimer page kaise banaye
Surendra Singh says
Post me maine jankari di hai aap use follow karke bana sakte hai.
madhuri parashar says
app JO HINGLISH MAINE POST LIKHTE HAI USME PROBLEM NAHE AATI SEO MAINE
shahnawaz says
bahot hi achhi tarah aapne samjhaya