ये post सभी bloggers के लिए important है क्योंकि इसमें हम आपको Facebook Insights के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सभी blogs का एक अपना Business facebook page होता है जिस पर हम अपनी blog post की links को share करके social media traffic प्राप्त करते हैं। लेकिन यदि हमें अपने FB page की performance के बारे में पता करना है तो इसके लिए facebook page insights feature को use करना आना चाहिए। बहुत से ब्लॉगर Facebook Insights के बारे में नहीं जानते या फिर ज्यादा ध्यान नहीं देते जिससे ये पता नहीं चल पाता कि हमारी किस post पर कैसा performance रहा। इसलिए आज हम facebook insights guide में complete जानकारी दे रहे हैं।
मुझे लगता है बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो इस tool के बारे में जानते होंगे और इसे use करते होंगे, यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आप सही post read कर रहे हैं। क्योंकि इसे use करना बहुत जरुरी है इससे आपको अपने blogging को निखारने के लिए बहुत से ideas मिलते हैं या आप जो कर रहे हैं उसकी लोगों के बीच कैसी performance रही इसके बारे में पता चलता है।
इस facebook tool को use करने पर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी कौनसी post लोगों को ज्यादा पसंद आई और कौनसी post लोगों के द्वारा कम पसंद की गयी।
इसे भी पढ़िए: Website ke liye Facebook Page kaise banaye.
जब आप किसी post की performance पता कर लेते हैं तो आपको पता चल जाता है कि आपको किस topic पर ज्यादा लिखना चाहिए जिससे अच्छा user engagement बन सके। ये प्रत्येक ब्लॉगर के लिए बहुत ही अच्छा feature है जिसे use करके आप अपने blogging business को नयी ऊँचाई तक ले जा सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले बताते हैं कि Facebook insights tool क्या है ?
Facebook Insights Kya Hai ?
ये एक बहुत ही अच्छा tool है जिसकी help से हम अपने facebook page की performance track कर सकते हैं और ये भी जान सकते हैं कि आपकी किस तरह की post पर user किस तरह का behavior है मतलब वो उसे कितना पसंद करते हैं। FB page admin आसानी से track कर सकता है कि उसके किस content पर कितने active user हैं और इसके साथ साथ ये भी check कर सकते हैं कि कौनसी post कितने लोगों तक पहुंची है और उनका क्या reaction रहा है।
Facebook insights analytics tool की ही तरह काम करता है जो आपके facebook page पर किये गए post के बारे में user behavior के बारे में बताता है, जो कि किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत important होता है। क्योंकि इसमें आप Action on page, Page views, Page Likes, People reach, Post Engagements और यदि आप facebook page पर post Promote करते हैं तो इसकी भी performance आप track कर सकते हैं।
तो चलिए इसके बारे में थोड़ा गहराई से बताते हैं जिससे आपको इसे use करने में कोई problem ना हो और अपने FB page की performance बेहतर कर सकें।
इसे भी पढ़िए: Facebook Page Roles Kaise Use Kare.
Facebook Insights Kaise Use Karte Hai ?
जब आप इस tool को use करते हैं तो facebook insights overview में आपको बहुत सारे features देखने को मिलते हैं जिनके बारे में थोड़ा सा ऊपर भी बता चुका हूँ, और अब हम एक एक features के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे। सबसे पहले बताते हैं कि Facebook Insights Dashboard कैसे open करते हैं –
- सबसे पहले अपने Facebook page को open कीजिये।
- अब Insights पर क्लिक कर दीजिये।
अब आप नीचे दिए गए screen shot कि तरह Facebook Insights overview page पर पहुँच जायेंगे और report check कर सकते हैं।
Facebook insights dashboard overview:
इस screen shot में आप देख सकते हैं कि इसमें Action on page, Page Views, Page Likes, Reach, Post Engagement और video के बारे में जानकारी दी गयी है। इसके अलावा left side में कुछ features दिए गए हैं जैसे Promotions, People और Message इत्यादि। जब आप Insights tool पर क्लिक करते हैं तो default में 7 days की page performance के बारे में report show होती है जिसे आप per day के हिसाब से या facebook insights date range के हिसाब से भी check कर सकते हैं।
जब आप Insights tool को open करते है और facebook insights report check करते हैं तो आपको कुछ option भी दिखाई देते हैं चलिए इन features का एक screen shot दिखाते हैं।
Promotions:
इसे Facebook ads insights के रूप में भी जाना जाता है। यदि आप अपनी blog post को Facebook page पर share करके paid promotion (Boost Post) करवाते हैं, उसकी सारी information इस feature के द्वारा track कर सकते हैं। इसके द्वारा आप ये जान सकते हैं कि जिस post के लिए आपने FB से advertisement करवाया था उससे वो post कितने लोगों तक पहुंची है कितना user engagement रहा और आपको कितना traffic मिला इन सबकी पूरी जानकारी आपको मिल जाती है।
Likes:
इस option पर जाकर आप अपने page के likes के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे किस दिन किन किन लोगों ने आपके page को like किया और किन किन लोगों ने आपके Facebook page को Dislike किया, इस तरह की performance आप इसमें check कर सकते हैं।
Reach:
इस option में आप ये track कर सकते हैं कि आपकी posts कितने लोगों तक पहुँची है इसे people reach के नाम से भी जाना जाता है इसकी performance आपकी post sharing पर depend करती है कि आपने कितनी जगह या groups में अपनी post को share किया है जितना ज्यादा sharing होगी उतना ही ज्यादा लोगों तक पहुँचेगी, लेकिन में एक बार में सिर्फ 33 groups में post share करने के लिए suggest करूँगा इससे ज्यादा share करोगे तो spamming हो सकती है।
इस option में भी paid और organic दोनों performance को अच्छे से check कर सकते हैं। इसमें आप इसके अलावा बहुत सी important information देख सकते हैं जैसे Reactions, Comments, Shares, Hide, Report as Spam, Unlikes और Total Reach.
इसे भी पढ़िए: Microsoft Account banana Kyo Jaruri Hai.
Page Views:
इसमें आप अपनी Facebook post की total page views by section देख सकते हैं। इसमें आपको Total People Who Viewed नाम का option deep performance check करने के लिए जिसमें आप By section, By Age and Gender, By country, By City और By Device भी performance track कर सकते हैं, साथ ही Top Sources tab पर जाकर ये check कर सकते हैं कि page views गूगल और Bing से कितने मिले हैं और facebook से कितने page view मिले हैं।
Actions on Page:
इस feature के द्वारा हम ये check कर सकते हैं कि किसी user ने आपके FB page के किस बटन पर क्लिक किया है और कितने user ने क्लिक किया है, कितने लोगों ने आपकी website link पर क्लिक किया है इन सबकी जानकारी आपको इसमें मिल जाती है जिससे आप अपने page को performance के हिसाब से बेहतर तरीके से manage कर सकते हैं।
Posts:
इस Facebook post insights feature में भी आप बहुत ही जरुरी information check कर सकते हैं जैसे आपकी post किस समय ज्यादा लोग देखते हैं उस timing के बारे में day by day और time के साथ post की performance report check कर सकते हैं। इसे हमें हमेशा check करते रहना चाहिए इससे हमें वो best time का पता लगता है जिस time पर हम अपनी post को share करके ज्यादा user engagement हासिल कर सकते हैं और social traffic भी improve कर सकते हैं।
Events:
यदि आप facebook के द्वारा provide किये गए event feature को use करते हुए कभी किसी तरह का event post share करते हैं तो उसकी performance इस option में check कर सकते हैं और उसके आधार पर next event के लिए बेहतर decision ले सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको people reached और Event page views के बारे में complete information मिल जाती है।
Videos:
ये feature facebook insights में उन लोगों के लिए है जो अपने page पर videos post share करते हैं उस video post की performance Video Views, 10-Second Views और Top Videos के बारे में check कर सकते हैं और video posting के लिए यहाँ से बेहतर experience collect कर सकते हैं।
इसे भी पढ़िए: YouTube Video optimization kaise karna chahiye.
People:
Facebook insights में people option काफी अच्छा है इसमें आपको आपके facebook page के बारे में बहुत ही बढ़िया performance report track कर सकते हैं।
इसमें आप Facebok Page Fans, People Reached और People Engaged के बारे में report check कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है और social media marketing experience को improve करके अपने blogging career को बेहतर बना सकते हैं।
(A) Your Fans –
जब आप Your Fans tab पर क्लिक करेंगे तो आपको report में ये भी show होगा कि आपके कितने Fans Female हैं और कितने Male. और साथ ही नीचे की तरफ scroll down करने पर आप ये भी देख पाएंगे कि किस आपके facebook fans किस country से कितने है और उनकी language English है या other और ये भी report में show होगा कि किस city से कितने fans हैं।
इस report से आप अपनी fans following को country के हिसाब से देखकर idea ले सकते हैं कि आपको किस country से ज्यादा fans following बढ़ानी चाहिए अपने blog content के अनुसार।
(B) People Reached –
इस tab में भी आप ये जान सकते हैं कि आपकी posts जितनी लोगों के बीच पहुँच रही है उनमें से कितने Male है और कितने Female user हैं। और साथ ही country, language और city के हिसाब से भी performance report track कर सकते हैं और future में अपने सही users को target करने के लिए बेहतर strategy apply करने के लिए decision ले सकते हैं।
(C) People Engaged –
इस option में भी आप ये check कर सकते हैं कि Engaged user में से कितने % Female हैं और कितने % Male user हैं जो आपके page पर Engaged हुए हैं। इसके साथ ही country, city और language based performance report check कर सकते हैं और future के लिए ज्यादा से ज्यादा user को Engaged करने के लिए कोई अच्छी रणनीति बना सकते हो।
Messages:
Facebook insights में Messages feature को तो सायद सभी लोग समझते होंगे कि ये किस तरह की report show करता है, में इस पर ना के बराबर ही ध्यान देता हूँ क्योंकि इसमें सिर्फ आपके message का Total Conversations के बारे में report मिलती है जो सायद मेरे किसी काम की नहीं। ये जरुरी नहीं कि कोई चीज यदि में use नहीं करता तो उसका मतलब वो useless है, हो सकता है वो आपके काम आ जाये इसलिए आप एक बार जरुर इस पर गौर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़िए: Facebook Page Par Auto Reply Message Kaise Enable Kare.
तो दोस्तों उम्मीद है आपको पता चल गया होगा कि Facebook Insights कैसे use करते हैं और आपको इससे क्या profit हो सकता है ? यदि आपको इस facebook insights tutorial के बारे में कोई suggestion है तो आप हमारे साथ comment के माध्यम से share कर सकते हैं। और आपको लगता है कि ये facebook insights वाली post valuable है और इससे बहुत लोगों को कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा तो इसे social media पर share जरुर करें। Best of Luck.
Neeraj sharma says
Bahut badiya janakri de bhai apne. Main isko jarur try kRunga….
Dilip Mothariya says
Bahut Hi Badiya Jankari Hai
ketan danidhariya says
achhi jankai di aapne.
Khushboo says
Kya aap bata sakte hain ki aap kaunsi services logo ko paid dete ho?
Isme log aapse kaun si service karwa sakte hai jiska wo aapko paise denge ?
Surendra Singh says
Me blogging related sari problems ke liye paid work karta hu.
Bitu Raj says
Aapne bahut hi acchi jankari share ki hai. Mera aapse ak sawal hai , kya really me google Hinglish language ko avoide kar rahi hai
Surendra Singh says
Aisa kuchh nahi hai aap Hinglish me likhte raho no problem.
rohaan says
Kamaal ki jankari hai.
sachin jangir says
achi jankari sir,
kya aap bata sakte hai konsi hosting acchi rahegi 2 domain name ke liye
please reply fast
thanks in advance
Surendra Singh says
Aap hostgator India use Kar sakte hai iski review wali post padh sakte hai.
arti maurya says
mujhe yeh jankri chahiye thi aapki iss post me mujhe mil gayi. thanks for sharing article