यदि आपका account icici bank में है और आप इंटरनेट बैंकिंग स्टार्ट करना चाहते हैं जिससे आपको किसी तरह के transaction के लिए ब्रांच न जाना पड़े तो आप सही चीज पढ़ रहे हैं। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि icici net banking online रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, जिससे आप अपने घर पर बैठकर किसी भी रिलेटिव को कुछ ही मिनट में इंडिया के किसी भी प्रान्त में money transfer कर सकें और बैंक आने जाने और वहाँ की प्रोसेस में लगने वाले time के साथ साथ वेवजह की भीड़ भाड़ से भी पूर्ण रूप से बचे रहें।
वैसे अन्य बैंकों की तरह icici corporate net banking की सुविधा अपने सभी खाताधारकों के लिए provide करती है। इसके लिए सिर्फ icici internet banking अपने account पर चालू करने की जरुरत होती है, उसके बाद आप घर बैठे ही icici net banking login करके अपने अकाउंट का स्टेटस check कर सकते हैं और किसी भी तरह का पेमेंट भी send कर सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन shopping करना चाहते हैं तो आप e banking के द्वारा ही रिटेलर को किसी भी प्रोडक्ट की पेमेंट कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से और कुछ ही सेकंड में।
इससे पहले कि आपको नेट बैंकिंग के लिए apply करने के बारे में बतायें उससे पहले हम ये जान लेते हैं कि icici bank corporate net banking में आपको क्या क्या सुविधाएँ मिलती हैं।
Read Also:
- State Bank Of India Internet Banking कैसे स्टार्ट करते हैं
- Fiverr बिना वर्क किये पैसे कैसे कमा सकते हैं बढ़िया प्रीमियम Trick
ICICI Net Banking Features :
वैसे यदि देखा जाये तो किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएँ देखें तो लगभग समान ही होतीं हैं जिनमें से कुछ प्रमुख features के बारे में बता देते हैं –
- आप अपने घर पर रहकर अपने अकाउंट का बैलेंस check कर सकते हैं।
- यदि आप किसी तरह का टैक्स pay करना चाहते हैं तो आप नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
- यदि आपको बिजली का बिल भरना हो तो आपको उसके ऑफिस में जाकर पेमेंट करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप अपनी icici bank net banking login करके पेमेंट कर सकते हैं जिससे आपका बहुत सारा समय बच जाता है।
- यदि आप savings के लिए कोई Fixed Deposit (FD) करना चाहते हैं तो इसके लिए भी अपनी ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं है।
- यदि आपको किसी व्यक्ति को इंडिया के अन्दर कहीं भी पैसे भेजने हों तो इसके लिए भी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके बैंक में धक्के खाने से बच सकते हैं।
- आप चाहें तो मोबाइल या DTH का रिचार्ज भी कर सकते हैं इसके साथ ही बहुत प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- यदि आपके पास कोई गाड़ी है तो आप उसका insurance भी ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा आसानी से करा सकते हैं।
- यदि आपको सामान्य insurance करना है तो भी आपको ब्रांच के चक्कर लगाने की बिल्कुल जरुरत नहीं है।
- ICICI bank internet banking login करने के लिए अपने account holders की security और safety के लिए multi-level authentication identity features भी provide करती है, जिससे किसी भी खाताधारक के साथ किसी तरह की अनहोनी ना हो पाए और उनका कमाया हुआ धन सुरक्षित रहे।
इनके अलावा भी बहुत सी सुविधाएँ हैं जो आपको बैंक की तरफ से ऑनलाइन बैंकिंग करने पर मिलती हैं। अब चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि online icici internet banking apply करने के लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
ICICI net banking online registration के लिए क्या क्या होना चाहिए ?
यहाँ में कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहा हूँ जिन्हें आपको अपने पास apply करने से पहले इकठ्ठी करके रख लेना है जिससे आपको प्रोसेस में कोई प्रॉब्लम ना हो और कुछ ही मिनट में आपके खाते पर internet banking स्टार्ट हो जाये –
- जो आपके खाते की पासबुक है उसे अपने पास रख लीजिये।
- जो मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक है या रजिस्टर है उसे अपने पास रख लीजिये।
- आपके पास इंटरनेट सेवा उपलब्ध होना बहुत जरुरी है।
- एक आपके पास पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप भी होना चाहिए।
तो चीजें आपके पास होना चाहिए तभी आप अपने account में नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं। और एक और बात बता देता हूँ कि यदि आपके खाते से कोई मोबाइल नंबर registered नहीं है तो आप icici bank net banking online apply नहीं कर सकते।
ऐसी स्थिति में आपको अपनी ब्रांच जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर अपने खाते से लिंक करवाना ही पड़ेगा तभी आप ऑनलाइन बैंकिंग का आनंद ले पाएंगे।
वैसे यदि आपको ऑनलाइन apply करने में सुविधा महसूश नहीं हो तो आप बैंक जाकर भी अपनी इंटरनेट बैंकिंग स्टार्ट करवाने के लिए एक छोटा सा फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं जिसके बाद आपके account पर इस सर्विस को चालू कर दिया जायेगा।
लेकिन चाहे आप ऑफलाइन apply करें या ऑनलाइन दोनों ही कंडीशन में आपका पर्सनल मोबाइल नंबर आपके account से जुड़ा हुआ होना जरुरी होता है।
Read Also:
ICICI net banking online चालू कैसे करते हैं ?
यदि आपका खाता इस बैंक में है और आप उस पर E banking services स्टार्ट करना चाहते हैं तो आगे बताये गए स्टेप्स को follow कीजिये –
Step-1
- सबसे पहले icici online net banking स्टार्ट करने के लिए ICICI बैंक की वेबसाइट के नेट बैंकिंग page को open कर लीजिये।
- अब I Want my Password बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step-2
अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमें पासवर्ड generate करने के लिए 3 स्टेप्स को कम्पलीट करना होगा, इसलिए CLICK HERE TO PROCEED बटन पर क्लिक कर दीजिये –
Step-3
अब आपको यूजर ID और registered मोबाइल नंबर डालने के लिए कहेगा –
- अब अपनी पासबुक में से User ID भर दीजिए
- अपना Mobile number डाल दीजिये
- Go बटन पर क्लिक कर दीजिए
Step-4
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसमें एक Unique number दिया होगा उसे डालना है –
- जो आपके मोबाइल पर Unique Number आया है उसे डाल दीजिये
- इसके बाद Go पर क्लिक कर दीजिये
Step-5
अब आपके सामने new page open होगा जिसमें स्ट्रोंग पासवर्ड सेट करने के लिए कहेगा –
- New Password वाले बॉक्स में कोई स्ट्रोंग पासवर्ड डाल दीजिये जैसे ramu#GUPTA$17@756 इस तरह से
- Confirm New Password वाले बॉक्स में फिर से उसी पासवर्ड को भर दीजिये
- अब Go बटन पर क्लिक कर दीजिये
अब आपने successfully icici bank net banking अपने खाते पर स्टार्ट कर ली है, अब आपके सामने एक new page open होगा जिसमें icici net banking login करने के लिए कहेगा तो अब आप Login बटन पर क्लिक करके अपने account में जा सकते हैं –
जब आप लॉग इन हो जायेंगे तो आपको अपने account का स्टेटस दिखने लगेगा कि आपके खाते में कितने पैसे है, आपने कब और कहाँ से कितने पैसे withdraw किये ये सारी details check कर सकते हैं। और यदि आपको किसी person को पैसे भेजना है तो वो कर सकते हैं।
Read Also:
तो मुझे लगता है आपको समझ आ गया होगा कि icici online banking कैसे स्टार्ट करते हैं, यदि फिर भी आपको कोई समस्या आये तो कमेंट करके पूछ लेना। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनका भी मार्गदर्शन करके उनकी मदद करें।
sushil pandey says
Bhai apne Https kyu nhi liya google ne jaruri kar diya hai or abhi google ke 7 oct wale update me mera 30% traffic down ho gya kaise sahi kru
prasiddh says
Sir maine 4 din hi pahle blogger se wordpress par transfer kiya hai ab jab mai koi post google par search karta hun to post aata hai top par fir bhi jab mai us link par click karta hun tab mera site khulta hai lekin post nahi page not found likhta hai.
1. Post ke internal link se date bhi remove kar diya ha.
2.Mujhe blogger blog delete nahi marna tha fir bhi maine isi ke liyr delrte mar diya
3.Google sitemap bhi delete kar diya
Fir bhi nahi sahi ho raha hai plz help me
Surendra Singh says
Aapko jo kaam nahi karne chahiye the vo sari galtiya aap kar chuke hai, isliye ab aap sirf apne sare post urls ko new permalink structure ke anusar redirect kar dijiye. Kuchh bhi karne se pahle jankari lena hi samjhdari hoti hai vo aapne nahi kiya, iske bare me post share kar chuka hu unhe padhna chahiye tha.
Shaikh Muneer says
Net banking ki yah jankari bahut useful lagi thank you for sharing this info