आज हम new bloggers को बताने वाले हैं कि old post update करके website के home page पर कैसे दिखाते हैं। क्योंकि बहुत से new ब्लॉगर को इसके बारे में जानकारी नहीं होती। लगभग सभी webmaster की site पर ऐसी बहुत सी old post होतीं हैं जिन्हें वो समय समय पर update करता रहता है। लेकिन यदि हम old post update करके अपने blog के home page पर show करना चाहें तो उसके लिए एक simple सा काम करना होता है।
यदि आप अपने blog की old posts update करते हैं तो वो normally home page पर show नहीं होती, मतलब जिस जगह वो post पहले से published थी वहीँ पर दिखाई देती है।
यदि आप किसी post को update करके home page पर show करते हैं तो आपको उस content पर और ज्यादा traffic मिलता है लेकिन ये तभी possible है जब आप उस content को social media पर share करते हैं।
Read Also: Self Pingback and Trackbacks Kaise Disable Karte Hai
Old Post Update करके Home Page पर क्यों show करना चाहिए ?
यदि आपका blog कुछ months या years पुराना है तो उस पर ऐसी बहुत सी post होंगी जिनके content को update करने की जरुरत होती है।
क्योंकि समय के साथ साथ technology में भी परिवर्तन होते रहते हैं जिसकी वजह से outdated content की problem generate होती है। कुछ website पर outdated post ज्यादा हो जातीं है जिसकी वजह से उसकी SERP rank पर negative impact पड़ता है।
इसलिए हमें अपनी expired content को update या delete करते रहना ही SEO के लिए ज्यादा beneficial (लाभदायक) होता है।
लेकिन यदि आप किसी old post update करके अपनी site के home page पर new post की तरह readers को दिखाते हैं तो इससे आपके blog का traffic improve होता है।
और उस post को यदि आप फेसबुक जैसे social media platform पर सही time पर share करते हैं तो इससे ज्यादा अच्छे social signals मिलते हैं जो ranking factor के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।
Read Also: Dashboard Se Customized WordPress Theme Kaise Export Karte Hai
अपने blog की Old Post Update करके Home Page पर कैसे show करें ?
यदि आपकी site में कुछ old post हैं जिन्हें आप update करके होम पेज पर लाना चाहते हो तो इसके लिए नीचे बताये गए आसान से steps को follow कर सकते हैं –
Step – 1
- सबसे पहले old post में दी गयी information को update कीजिये।
- अब जहाँ से हम post publish या update करते हैं उसमें दिए गए publish section में जाएँ।
- अब Published on के सामने Edit option पर click कीजिये।
Step – 2
अब आपके सामने कुछ options open हो जायेंगे जिनमे आपको Month, Date, Year, Time को change करके present में चल रहा month, Date, Year, Time fill करना होगा।
- इसमें जो अभी New Month चल रहा है उसे select कीजिये।
- इसमें New Date डालिए।
- इसमें New Year डालिए।
- इसमें New Hours डालिए।
- इसमें मिनट डाल दीजिये।
- अब OK बटन पर click कीजिये।
- इसके बाद Update बटन पर click करके post को update कर दीजिये।
अब आप अपने blog को open कीजिये और CTRL+F5 बटन दबाकर browser window को Hard refresh कीजिये, इसके बाद आपको अपनी Old updated post home page पर दिखाई दे जाएगी।
Read Also: WordPress Blog Me 404 Errors Kaise Fix Karte Hai
दोस्तों इस तरह से आप अपनी old post update करके अपने blog के home page पर show कर सकते हैं और readers को attract कर सकते हैं। यदि आपके मन में इस post से related कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते हैं। यदि post पसंद आये तो सोशल मीडिया पर share जरुर करें।
Kalpana says
Hi Surendra,
I have a doubt on this topic and found the post at correct time. Thanks for sharing.
Yasir Khan Saqlaini says
Bahut Hi Achi Jankari Share Ki Hai Apne
raj says
thanks for sharing nice information
sunil says
sir Readability: Needs improvement ko ok ya good banane ke liye kya karna chaiye
meri sbhi post pe Readability: Needs improvement likha hua aata h
Surendra Singh says
Isse koi problem nahi hai, ha yadi aap peragraph aur heading ka sahi use karte hai to aur achha content bana sakte hai, jaise ek peragraph me 100 words se jyada nahi likhna ek bahut hi badhiya idea hota hai.