इस post में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Outdated Post Delete कैसे करते हैं बिना traffic और ranking ख़राब किये। बहुत से ऐसे blogger होंगे जिनके blog पर कुछ ऐसी outdated post होंगी जिन्हें edit भी नहीं किया जा सकता, इस situation में उन articles को अपनी website से remove करना search engine optimization के लिए बहुत जरुरी होता है otherwise आपके blog SERP पर बहुत negative प्रभाव पड़ता है। लेकिन बहुत कम blogger होते हैं जो बिना SEO ranking loss किये outdated post delete करने की सही process को जानते हैं।
वैसे ये question मुझसे किसी blogger ने पूछा था। जब में इसका answer दे रहा था तभी मेरे mind में एक idea आया कि क्यों ना इस topic से related एक post लिखकर publish कर दी जाये।
जिससे सभी bloggers को एक साथ मालूम हो जाये कि बिना 404 Page Not found errors के अपने blog की outdated post को कैसे delete करते हैं जिससे traffic और ranking का भी कोई नुकसान नहीं होता।
Outdated Post Delete करना SEO के लिए क्यों जरुरी है ?
हम सभी के blogs में कुछ ऐसी post होतीं हैं जिनके content को समय के साथ साथ update करते रहते हैं जो SERP ranking के लिए बहुत अच्छा होता है।
कई बार किसी वजह से हमें अपने blog की old post को delete करना पड़ता है और SEO problem ना हो इसलिए उस deleted post को उसी topic से related other post पर redirect कर देते हैं।
Read Also: Search Console Me www aur Non-www Settings Kaise Karte Hai
लेकिन किसी भी blog पर कुछ ऐसी भी post होतीं हैं जिनमें कुछ ऐसी information होतीं है, कि जब वो post share की गयी थी तब उसमें दी गयी information लोगों के काम आती थी।
लेकिन अब वो information किसी काम की नहीं मतलब expire हो चुकी है। जैसे मान लीजिये आपने “Reliance Jio” की free internet से related कोई article अपने blog पर publish किया और कुछ months या years बाद “Reliance Jio company” बंद हो जाती है।
तो इस स्थिति (situation) में आपने जितनी भी इससे related post अपनी website पर publish की होंगी वो सभी Expired या Outdated post होंगी।
यदि आपके blog में ऐसी ही फालतू post हैं तो आपके blog SEO को बहुत बड़ा loss होता है। इस तरह की Expired articles से आपकी site की SERP (Search engine result page) पर negative effect पड़ता है।
क्योंकि इस तरह के outdated content से ना ही user को कोई फायेदा होता है और ना ही search engine पसंद करता है। बल्कि उल्टा google हमारे blog की ranking को down कर देता है।
इस प्रकार के Expired content को हमें अपनी website से जितनी जल्दी हो सके remove कर देना चाहिए। लेकिन जब हम कोई old post delete करते हैं तो हमें search console में 404 Not found errors को face करना पड़ता है।
अब आप अपने mind में सोच रहे होंगे कि 404 errors की क्या problem उन्हें तो 301 permanent redirect कर सकते हैं। लेकिन में कहूँगा नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते।
क्योंकि किसी भी post को delete करने के बाद सिर्फ उससे related post पर redirect कर सकते हैं, ऐसे ही किसी भी post या home page पर redirect नहीं कर सकते।
और जो service पूरी तरह बंद हो जाये उससे related post लिखना किसी मतलब का नहीं होता, तो इस तरह से आप उस topic पर new post भी नहीं लिख सकते जिस पर old article को redirect किया जा सके।
मतलब यदि हम outdated post delete ना करें तो SEO problem होती है और यदि Expired post delete कर दें तो भी SEO problem होती है।
अब आपके दिमाग में एक सवाल जरुर फुदक रहा होगा कि आखिर हम outdated post delete करने के लिए क्या करें जिससे हमारे blog की ranking को कोई loss ना हो ? क्या कोई solution है ?
बिल्कुल है, लेकिन इस process को कम्पलीट करने में एक planning करनी पड़ती है, इसलिए इसमें 3-7 दिन तक का समय लगता है। लेकिन इस process के अनुसार outdated post delete करोगे तो आपके blog SEO को कोई loss नहीं होगा बल्कि ranking improve होगी।
Read Also: Post Slug Aur Permalink Me Kya Difference Hota Hai
Outdated Post Delete कैसे करते हैं बिना SEO Ranking Loss किये ?
यदि आप अपनी site से expire हो चुकी posts को बिना traffic और ranking नुकसान के delete करना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी process को ध्यान से समझिये –
- सबसे पहले जिन post को आप delete करना चाहते हैं उन सभी post की links की notepad पर एक list बनाइये।
- अब search console में जाइये और एक – एक post URL को Remove URLs Feature के माध्यम से search result से remove कीजिये।
- इसके बाद जो outdated post हैं तो उन posts को edit करके Noindex कर दीजिये। और कम से कम 5 से 6 दिन तक wait कीजिये जिससे आपके वो expire content google indexing से remove हो जाये।
- अब 5-6 दिनों के बाद google search में उन सभी expire posts के title को एक एक करके search कीजिये, यदि वो search result में show करें तो कुछ दिन और wait कीजिये, और यदि वो contents search page पर show ना करें तो अब आप अपने blog से वो सभी outdated post delete कर सकते हैं।
इस process में वैसे 3 या 4 दिन का समय लगता है लेकिन यदि search result से content remove ना हो तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना ही आपके लिए सही रहेगा। इसलिए जल्दबाजी करने की बिल्कुल जरुरत नहीं है।
Read Also: Kya Google Ne Hinglish Blog Ko Search result Me Show Karna Band Kar Diya Hai
तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि हमें अपने blog की outdated post delete कैसे करना चाहिए बिना SEO ranking down किए। यदि फिर भी आपका Expire post deletion process से related कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो comment करके पूछ सकते हैं। यदि ये post आपको पसंद आये तो इसे अपने साथी bloggers के साथ share करके उनका भी knowledge बढ़ाएं।
Sanju Dangar says
bahut achhi jankari mili hame is article se. meri site par bahut sari aisi outdated post hai, muje ise remove karne me kafi help milegi. sukriya sir.
ak our sawal hai, post se unrelated haai, par aako pusna muje sahi laga, sir meri site uc browser mobile device me open karta hu to sidebar ke popular, recent, comment widget sahi se open nahi hota. kafi space ke baad post show hoti hai, baki sab browser, desktop me sahi open hoti hai, sir aap ak baar dekh ke bata sakte hai ki ise kaise fix kare.
Surendra Singh says
Ye aapki theme coding ki problem ho sakti hai, Mere paar UC browser Nahi hai isliye check nahi kar pa raha hu, aap Bloglon FB group me apni problem share kar dijiye.
ANIRUDDHA CHOUDHURY says
great post surendra bhai.. ye question bahut dino se mere jahan me thha…
agar process me problem hoti hai tou queries puchunga!!
Vivek kumar says
Mai apni kuch old posts ko delete krna chahta hu to ye search console me kaha se remove karna hota h.. Please link provide kijiye
Surendra Kumar says
sir , wordpress me esi koi plugin ya system hain jisme sabhi posts ka daily traffic pata kar sakte hain , jaise ki agar meri site par 100 posts hain toh mujhe 100 post ka daily traffic dekhna hain chahe kishi bhi post ka traffic 50 ho ya 100 ya 0 ho matlb sabhi ka traffic dikhaye .
Surendra Singh says
Nahi aisi koi plugin nahi hai meri jankari me.