आज के समय में चाहे कोई YouTuber हो या Blogger सब अपने आप को सुपरस्टार बनाने की कोशिश में इस तरह लगे हैं जैसे आने वाले ऑस्कर अवार्ड इन्हीं को मिलने वाले है। खुद को आगे बढाइये इसमें किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन जब Technical Guruji जैसा समझदार इन्सान इस तरह की बातें करे कि दो कौड़ी का वगैरह वगैरह तो ये बिल्कुल अशोभनीय लगता है, क्योंकि पता होना चाहिए कि यदि आपकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेस किया गया तो ऑडियंस भ्रमित हो जाएगी। खैर अब Technical Guriji ने जवान फिसलने पर माफी माँग ली है और मामले का पूरा खुलासा भी किया है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि technical guruji का झगड़ा किसी दूसरे चैनल्स के साथ हुआ हो, कहते है न कि जो इंसान जितना पोपुलर होता है उसके जितने supporter होते हैं उनमें से कई लोग hatters भी बन ही जाते हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला है कॉल रिकॉर्डिंग का जिसमें technical guruji किसी other channel owner को ये समझा रहे हैं कि आपने गलत तरीके से उनकी प्राइवेसी को पेस करने की कोशिश की है। जबकि सामने वाला बोल रहा है कि इसमें गलत क्या है ? मतलब जो झगड़ा है उसे गुरुजी ख़त्म करना चाहते हैं लेकिन सामने वाले इंसान को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उसने गलत क्या है।
कभी कभी मुझे ऐसा लगता है कि technical guruji खुद ही लड़ाई झगड़ों को ख़त्म करने का शॉर्टकट नहीं अपनाते, अब आप ही बताइए 2-3 महीने पहले का मामला इतना बढ़ जाता है कि इन्टरनेट पर तरह तरह की बातें होने लगतीं हैं और गुरुजी की तरफ से कोई सफाई नहीं आती।
और इसका फायदा पूरा विरोधी पार्टी उठा लेती है कि technical guruji ने ये किया उन्होंने वो किया, लेकिन गुरुजी फिर भी शांत ! गुरुजी एक बात बताइए कहीं ये पब्लिसिटी स्टंट करवाने में फायदा या नुकसान किसका होता है ? यदि मार्केटिंग के हिसाब से देखा जाये तो मुझे नहीं लगता इसमें दोनों पार्टियों में से किसी का भी नुकसान होता है, क्योंकि गुरुजी आप तो पहले से ही हॉट सीट पर बैठ चुके हैं जिसके लिए कोई खतरा होना ही नहीं है, लेकिन जो विरोधी पार्टी है इसका प्रमोशन तो जमकर हो रहा है, हम जैसे लोग भी उन्हें जानने लगे हैं।
असल में टेक्निकल गुरूजी खुद वो गलतियाँ करते हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए, जैसे अपनी सफाई देने में इतना लंबा समय लिया जिसकी वजह से हम जैसे लोगों को भी गलतफहमी हो गयी। इसमें हुआ ये कि विरोधी पार्टी ने अपनी बात रख दी और आपका कोई जवाब नहीं मिला जिसकी वजह से बहुत से लोगों ने आपको ही गुनेहगार मान लिया, आपको समझना चाहिए था कि किसी गुनाह को दबाना या उस पर चुप रहना भी कभी कभी छवि को नुकसान पहुँचा देता है।
खैर अब जो हो गया सो हो गया आपने अभी एक वीडियो बनाकर सारी सच्चाई बता दी कि कौन कितना गलत है और कौन कितना सही है। अगर ये वीडियो आप कुछ दिन पहले ऑडियंस के सामने रखते तो और ज्यादा अच्छा होता, खैर जब जागो तभी सवेरा !
Technical guruji के इस पोल खोल वीडियो ने हमें कुछ गलत लोगों का साथ देने से बचा लिया और सब कुछ सही सही पता लग गया कि गलती किसने कितनी की। मेरे हिसाब से गलतियाँ तो दोनों ही तरफ से हुयीं हैं। सबसे पहली गलती उसने की जिसने आपकी picture को गंदे तरीके से thumbnail बनाने में use की, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था कि किसी की picture को एडिट करके न्यूड बॉडी में मर्ज करते हुए publicly शेयर किया जाये।
दूसरी गलती Technical guruji की है कि आपको ऐसे पर्सन को कॉल करने की क्या जरुरत है आपके पास Youtube से रिलेटेड और भी आप्शन थे जिन्हें use करते हुए एक्शन ले सकते थे। गुरुजी की ही एक और मिस्टेक है कि उन्होंने बिना नाम लिए Youtuber को दो कौड़ी का बोला, अरे साहब आपको नाम लेकर बोलना चाहिए था या फिर ज्यादा अच्छा रहता कि इस शब्द का प्रयोग ही न किया जाता।
Read Also:
- YouTube के द्वारा Suspend किये गए चैनल को फिर से एक्टिव कैसे करते हैं
- YouTube वीडियो को पोस्ट में कैसे लगाते हैं पूरी जानकारी
- YouTube वीडियो को स्लो इन्टरनेट स्पीड पर अच्छी quality में कैसे देखते हैं
Technical Guruji ने कुछ वीडियो में बोला है कि में Youtube channel शौक के लिए चलाता हूँ पैसों के लिए नहीं ! वैसे इस तरह की बातें बोलने से बचना चाहिए। क्योंकि आपके सारे वीडियो monetized हैं और एक वीडियो तो ऐसा है जिसके लास्ट में ads को कस्टमाइज करने के लिए आपने सिर्फ इमेज का use किया है जिससे वीडियो की duration 10 मिनट के ऊपर हो जाये और आप बढ़िया तरीके से मोनेटाइज कर सकें।
Technical Guruji आप एक पोपुलर पर्सन हैं लेकिन आपको इस पर भी गौर करनी चाहिए कि ऑडियंस आपके विचारों के लिए इन्तजार करती है और आप चुप चाप ड्रामा देखते रहते हैं जिसकी वजह से ऑडियंस के बीच गलत मेसेज चला जाता है।
आप पैसे के लिए चैनल नहीं चलाते हैं ये सच हो सकता है लेकिन Wix.com को गलत तरीके से प्रमोट करने की क्या जरुरत थी, इस वेबसाइट के बारे में आपने जो बोला वो सिर्फ पॉजिटिव था क्या इसमें कोई कमियाँ नहीं थीं या फिर आपने छुपा लिया।
अब में आपको technical guruji का वो वीडियो प्रोवाइड करता हूँ जो यदि पहले आ गया होता तो मामला इतना बिगड़ ही नहीं पाता, इस 57 मिनट के वीडियो में वो सब चीजें बताई गयीं हैं कि इस झगड़े की स्टार्टिंग कहाँ से हुयी और गुरुजी को किन किन चीजों पर ऑब्जेक्शन था, और सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने ये मामला ख़त्म करने की विरोधी पार्टी से गुजारिस की है, चलिए आप भी देख लीजिये गुरुजी के हिसाब से पूरा मामला क्या है –
Read Also:
- वेबसाइट का Facebook page कैसे बनाते हैं
- फेसबुक पेज में Auto reply सेटिंग्स कैसे करते हैं
- माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना क्यों जरुरी है और कैसे बनाते हैं
तो दोस्तों Technical Guruji के इस खुलासे के सम्बन्ध में मेरे जो विचार थे वो मैंने आपके समक्ष रख दिए हैं, अब आपकी बारी है, आप गुरूजी के बारे में क्या क्या सोचते हैं ? क्या आपको लगता है कि Technical sagar सही हैं ? क्या आपको लगता है कि technical guruji पॉजिटिव रिव्यु देकर लोगों को भ्रमित करते हैं ? आप गुरुजी के बारे में क्या सोचते हैं आपके अनमोल विचारों का स्वागत है।
fan of blogger says
Technicle Guruji galat hai
nice article sir
Devisinh Sodha says
Surendra bhai.. thanks for sharing this article..
we salute to you. indian blogger aur youtuber ko ab samaj jana chahiye ki ab youtube india ke kuch logo aur in kuch chamche logo ki dirty politics se bahot sare youtuber ki career khatam kar diya hai..
SNJD Rohit Jakhar says
bhai ye post aapne buhut galat banayai hai…
aapko shrm aani chahiye ki aap ek technical blogger hone ke bawjud aap ek technical youtuber ko galat kh rhe hai….
Mohit Jangir says
Nice Post Surendra Ji
Nice Video Bad Buddy
Rajkumar meena says
Good article bhai
Rajkumar meena says
Great article sir aap meri sites ko check karke bataiye ki loading speed kam kaise kar sakta hu
Surendra Singh says
Aapki website bahut achhi hai aise hi work Karte rahiye. Loading speed kam karne ke liye aap Google me search kar lijiye kafi sari post Mil jayegi unhe follow Kar lijiye.
puran mal says
surendra singh bahi mere hishab se ye post aap ki website ke like nahi hai.
Shivam shakya says
Bahut jyada pakata bro achha kiya
Ajay kumar gupta says
वाह सर आज के इस पोस्ट में आप बहुत ही रोचक जानकारी दिए हैं।