• Home
  • Blogging
    • WordPress
    • Blogger
  • SEO
  • Paise Kamaye
  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Social Media
  • Web Hosting
  • WordPress Settings

Hindi Me Online

HindiMeOnline | SEO | Make Money Online Ki Jankari Hindi Me

इंटरनेट क्या है, Internet Ki Khoj Kisne Ki Thi, इंटरनेट के दुष्परिणाम

06/03/2018 by Surendra Singh 10 Comments

क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट क्या है ? इसका मालिक कौन है ? भारत में इंटरनेट क्रांति कब शुरू हुयी थी ? इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या है ? इंटरनेट की खोज किसने की ? नहीं पता न ? तो ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि यहाँ पर इन सभी सवालों के जवाब आसान भाषा में देने वाला हूँ जिससे आपको internet को समझने में आसानी होगी। यदि ज्यादा नहीं तो आज से सिर्फ दस साल पहले की बात करें तो उस समय इस शब्द (internet) के बारे में कुछ गिने चुने ही लोग जानते थे।

इंटरनेट के दुरुपयोग internet ki jankari hindi me

उस समय बहुत कम लोगों के पास कंप्यूटर हुआ करता था और वायर कनेक्शन वाला इंटरनेट हुआ करता था। लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार होता गया वैसे वैसे ये आम लोगों की पहुँच में आ गया।

यदि हम सिर्फ पिछले 3 सालों के इतिहास को खंगालें तो उस समय भी इंडिया में लगभग 60% से भी ज्यादा लोगों के पास कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सुविधायों का अभाव था।क्योंकि उस समय लैंडलाइन वाला कनेक्शन हर जगह उपलब्ध नहीं था और देखा जाये तो इस तरह का इंटरनेट आज भी सभी जगह या ग्रामीण इलाकों में नहीं मिल पाता।

खैर इस कमी को मोबाइल ने काफी हद तक कम कर दिया था लेकिन पिछले 3 सालों में इन टेलिकॉम कंपनियों ने इंटरनेट सर्विस के लिए ग्राहकों को जमकर लूटा।

उस समय एक जीबी डाटा को लोग एक महीने तक इस्तेमाल करते थे और इसका एक ही कारण था कि इतने कम डाटा का प्राइस टेलिकॉम कंपनियाँ लगभग 200 -300 रूपए तक लेतीं थीं वो भी 2G speed वाले प्लान पर।

फिर टेक्नोलॉजी में और सुधार हुआ और भारत में 3G speed वाला internet टेलिकॉम कंपनियाँ लेकर आयीं लेकिन सबसे बड़ी मुस्किल ये थी कि ऐसे प्लान का बहुत ज्यादा रेट था।

लेकिन जैसे ही अम्बानी ने reliance jiyo company को मार्केट में launch किया और ग्राहकों को लुभाने के लिए बहुत कम पैसों में पहले एक साल फ्री 4G internet सेवायों की सुविधा प्रदान की वैसे ही इंडिया में टेलिकॉम कंपनियों के बीच खलबली मच गयी।

जिसका नतीजा ये हुआ कि बहुत सी टेलिकॉम कंपनियाँ बंद हो गयीं और कुछ बड़ी कम्पनीज को भी वही सुविधा के साथ reliance jio के रेट के अनुसार खुद के रेट बदलने में घुटने टेकने पड़े।

Read Also: गूगल का फुल फॉर्म क्या है और इसे किसने बनाया है

हमें धन्यवाद कहना चाहिए अम्बानी ग्रुप को जिन्होंने इंटरनेट क्रांति की नए तरीके से शुरुवात की और internet यूजर की संख्या को बढ़ाने के लिए फ्री सेवाएं लगभग एक साल तक प्रदान कीं।

आज भारत में लगभग 70% से ज्यादा लोग 4G speed वाले इंटरनेट का लुत्फ उठा रहे हैं और ये सफ़र यही नहीं रुकने वाला है आने वाले समय में देश के कोने कोने में internet की सेवा बहुत ही सस्ते दामों में मिलने वाली है।

चाहे कोई पहाड़ियों से घिरा हुआ गाँव हो या समतल में स्थित गाँव हो हर जगह देश के हर कोने में high speed internet दौड़ने वाला है और जब ऐसा होगा तो भारत में सत प्रतिसत यूजर इंटरनेट के उपयोग किये बिना रह नहीं पाएंगे।

Internet क्या है (व्हाट इस इंटरनेट, What is internet in hindi):

यह वो जाल है जिसमें पूरी दुनिया के कंप्यूटर एक दुसरे से नेटवर्क के माध्यम से जुड़े हुए होते हैं और इन computers का काम इंटरनेट प्रोटोकॉल के द्वारा किया जाता है जिसे हम TCP/IP (internet protocol) कहते हैं।

इसी प्रोटोकॉल के माध्यम से एक से ज्यादा कंप्यूटर के बीच सम्बन्ध स्थापित करने को internet कहा जाता है TCP का मतलब होता है Transmission Control Protocol.
ये एक तरह से ऐसा जाल होता है जिसमें कंप्यूटर डाटा और इनफार्मेशन पूरे world में घूमता रहता है। Data का मतलब जैसे Text, audio, video, डिजिटल संदेश (email) इत्यादि।

ये जो इंटरनेट data होता है वो नेटवर्क के माध्यम से packets के रूप में फ्लो होते रहते हैं और ये सारा काम राऊटर और server की सहायता से संभव होता है। यहाँ पर में एक बात और बताना चाहूँगा कि प्रोटोकॉल एक अंग्रेजी शब्द है और यदि इसका हिंदी अनुवाद किया जाये तो इसका अर्थ “नियम” से होता है।

इंटरनेट की परिभाषा को थोड़ा और आसान करते हुए कहूँ तो यह दो या दो से अधिक कंप्यूटर के बीच internet के नियम का पालन करते हुए router और server के माध्यम से data पैकेट transfer या send और receive होते हैं, इसे ही इंटरनेट कहा जाता है।

Read Also: गूगल खाता कैसे बनाया जाता है स्टेप by स्टेप जानकारी

इंटरनेट की खोज किसने की (Internet ki khoj kisne ki – Internet ke janak):

ये सवाल हर व्यक्ति के दिमाग में आता है कि आखिर internet की खोज किसने की ? इसलिए बताना चाहूँगा कि इसकी खोज किसी एक या दो लोगों द्वारा नहीं की है बल्कि इसमें बहुत सारे लोगों का योगदान रहा है किसी ने कुछ बनाया तो किसी ने कुछ।

ये वर्ष 1962 की बात है जब इस क्षेत्र में रिसर्च करते हुए Leonard Kleinrock ने internet बनाने के बारे में सोचा और यह सोच उनके दिमाग आई कि ऐसा क्या किया जाये जिससे पूरे world से एक जगह बैठे बैठे कोई भी व्यक्ति जुड़ सके।

इसके बाद Robert Taylor ने इस प्रोजेक्ट में अपना योगदान देते हुए एक नेटवर्क तैयार किया जिसका नाम “ARPANET” रखा गया। इसके बाद वर्ष 1974 में इसका नाम बदलकर TELNET कर दिया और इसे व्यावसायिक रूप में उपयोग किया जाने लगा। वर्ष 1969 में टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट बनाया था और इन्हें ही internet का जनक माना जाता है।

Read Also: माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल id कैसे बनाते हैं

इंटरनेट का इतिहास (History of internet in hindi):

  • Tim Berners-Lee द्वारा 1969 में internet को बनाया गया था। इसकी संरचना networking of UCLA and Stanford Research Institute computers US Department of Defense द्वारा की गयी थी।
  • British Post Office द्वारा पहला international computer network स्टार्ट किया गया था और इसे 1979 में नयी टेक्नोलॉजी के साथ उपयोग में लाया गया था।
  • 1982 में Bill Gates को IBM कंप्यूटर पर Microsoft operating system लगाने के लिए पहली डील हुयी थी।
  • 1984 में आधुनिक और सफल Computer को Apple company द्वारा launch किया गया जिसमें पहली बार files and folders, drop down menu, mouse, graphics इत्यादि को सामिल किया गया था।
  • Tim Berner Lee ने 1989 में browser, links और pages का उपयोग करके World Wide Web (www) को internet को सरल तरीके से संचारित करने के लिए बनाया था।
  • 1996 में Google ने Stanford University द्वारा एक research project स्टार्ट किया जोकि लगभग दो साल बाद औपचारिक रूप से काम करने लगा था।
  • Dr. Stefan Wolfram द्वारा वर्ष 2009 में “Wolofram Alfa” launch किया गया।
  • भारत में internet 80 के दशक में आया था।
  • इंडिया में सार्वजानिक रूप से 15 अगस्त 1995 से internet को use करना प्रारम्भ हो गया था। गेटवे सर्विस भारत सचांर निगम लिमिटेड (BSNL) के द्वारा शुरू की गयी थी।
  • 1996 में पहली email service provide करनी वाली redifmail नाम की वेबसाइट को launch किया गया।
  • वर्ष 2000 में Technology act को इंडिया में लागू किया गया था। इसी दसक में Yahoo India और MSN India को स्टार्ट किया गया था।
  • Railway government of India ने 2001 में अपनी खुद की वेबसाइट irctc.in को शुरू किया था।

Read Also: UC यूनियन से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका

इंटरनेट का महत्व (Importance of internet in hindi):

आज के बदलती हुयी इस दुनिया में internet का बहुत बड़ा महत्व है चाहे आप एक student हों या फिर कोई जॉब की तलास कर रहे हों सभी को इसकी जरुरत पड़ती है। यदि आप छात्र हैं तो आप internet का उपयोग करके किसी भी विषय के बारे में जानकारी ले सकते हैं, उस टॉपिक के सम्बन्ध में youtube पर वीडियो देखकर उसे अच्छी तरह समझ सकते हैं। ये टेक्नोलॉजी हर एक छात्र के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बहुत मदद करती है।

यदि किसी अच्छी नौकरी की तलास में है और आपको कोई अच्छा ऑफर नहीं मिल रहा है तो आप internet का उपयोग करते हुए कुछ अच्छी वेबसाइट पर अपना resume upload कर सकते हैं जिससे आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार बढ़िया नौकरी खोजने में आसानी हो जाती है।

यदि आप कुछ सीखने की रूचि रखते हैं तो internet आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि इस पर किसी भी चीज को बनाने की विधि के बारे में जान सकते हैं और आप अपने ज्ञान को और ज्यादा improve कर सकते हैं।

आज के समय में भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी शिक्षा उतनी अच्छी नहीं होने पर भी वो एक अच्छे खासे पढ़े लिखे आदमी को काफी पीछे छोड़ देते हैं। जब से भारत में internet की सुविधा में सुधार हुआ है तब से लगातार यूजर की संख्या बढती जा रही है और कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं तो कुछ लोग अपने नॉलेज को आसमान पर ले जाने का काम कर रहे हैं।

आज कल बहुत सी महिलाएँ कुछ स्पेशल खाना बनाने के बारे में सिखने के लिए internet का ही सर्वाधिक उपयोग करती हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो internet के माध्यम से रोबोट जैसी जटिल टेक्नोलॉजी को समझकर कई तरह के robots बनाने में कामयाब हुए है। इसलिए हम कह सकते हैं कि इस आधुनिक युग में इंटरनेट का बहुत बड़ा महत्त्व है।

Read Also: घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपये कैसे कमा सकते हैं 

इंटरनेट के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of internet in hindi):

जिस तरह किसी भी टेक्नोलॉजी के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं वैसे ही उसके नुकसान भी होते हैं ठीक इसी प्रकार इंटरनेट के लाभ और हानि भी हैं जिनके बारे में हम आगे बता रहे हैं।

इंटरनेट के लाभ (Advantages of internet in hindi)–

  • इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे पूरी दुनिया की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
  • internet के माध्यम से देश विदेश में रह रहे अपने सगे सम्बन्धी से वीडियो calling के जरिये बात कर सकते हैं।
  • यदि आपको अपना संदेश किसी दूर शहर में बैठे किसी व्यक्ति को तुरन्त पहुँचाना हो तो email के जरिये भेज सकते हैं जिसे पहुँचने में एक सेकंड का भी समय नहीं लगता।
  • इंटरनेट का उपयोग करके आप घर बैठे कोई भी सामान खरीद व बेच सकते हैं और उसके पैसे बैंक के द्वारा पैय और receive कर सकते हैं।
  • internet का use करके आप किसी को भी पैसे transfer कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती बस आपके खाते में internet बैंकिंग चालू होनी चाहिए।
  • आप अपना सोशल मिडिया वेबसाइट पर account बनाकर देश विदेश के लोगों से जुड़कर उनके साथ कम्यूनिकेट हो सकते हैं।
  • internet के माध्यम से आज के समय में लाखों लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं आप भी अच्छी खासी income कर सकते हैं।
  • यदि आप गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आपको इंटरनेट पर करोड़ों गेम मिल जायेंगे जिन्हें खेलकर मनोरंजन कर सकते हैं।
  • यदि आप गाने सुनने, फिल्में देखने में अपनी रूचि रखते हैं तो internet पर ये कमी भी सिर्फ कुछ ही क्लिक्स में पूरी हो जाती है।
  • यदि आप अच्छी नौकरी की तलास कर रहे हैं तो इसके लिए इंटरनेट का उपयोग करके अपने लिए योग्यता अनुसार बेहतर जॉब खोज सकते हैं।
  • यदि आप कोई अपना प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो internet business के लिए सबसे बढ़िया माध्यम है।

Read Also: Adnow कंपनी से घर पर रहकर हर महीने पैसे कैसे कमाए जाते हैं

इंटरनेट के नुकसान (Disadvantages of internet in hindi):

  • यदि आप सोशल मीडिया platform को बिना वजह अत्यधिक use करते हैं सारा सारा दिन उसी पर active बने रहते हैं तो इससे आपका कीमती समय बर्बाद होता है
  • सोशल मीडिया sites जैसे Facebook, twitter इत्यादि पर यदि आप पर्सनल लाइफ को शेयर करते हैं तो ये आगे चलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
  • यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए किसी ऐसे कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं जिसमें वायरस है तो आपकी bank details जिसे credentials कहते हैं वो सब लीक हो सकती है और आपके bank account में रखे गए पैसों को हैकर द्वारा क्षति पहुँचाई जा सकती है।
  • यदि आप अपने कंप्यूटर में कोई पर्सनल इनफार्मेशन रखते हैं और उसमें वायरस या malware आ जाये तो उसकी चोरी हो सकती है।
  • जिस कंप्यूटर या मोबाइल में internet का उपयोग किया जाता है उसमें हमेशा खतरनाक वायरस आने का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है।
  • यदि आप किसी साइबर कैफे में जाकर internet बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो ये आपके लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकता है।
  • यदि आप किसी untrusted वेबसाइट से कोई सामान खरीदते हैं तो आपके साथ धोका होने बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं।
  • यदि आप email का use करते हैं तो hackers आपको ईमेल के द्वारा कोई खतरनाक ट्रोजन या मैलवेयर फाइल को इंजेक्ट करके आपके account में कोई file भेज सकते हैं जिसके open करते ही आपके device में उपस्थित सारी इनफार्मेशन को लेकर गलत तरीके से use किया जा सकता है।

Read Also: 7 बढ़िया वेबसाइट जिन पर हिंदी भाषा में जानकारी दी जाती है

मुझे उम्मीद है अब आपको अच्छी तरह पता चल गया होगा कि Internet kya hai, internet ka aviskar kab hua और internet ko hindi me kya kehte hai ? फिर यदि आपके मन में कोई सवाल हो या अपनी तरफ से इंटरनेट के बारे में जानकारी हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं। यदि आपको ऐसी ही बढ़िया जानकारी अपने email id पर फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो सब्सक्राइब जरुर कर लें।

Share This Content :-
TwitterFacebookWhatsAppGoogle+Pin It

About Surendra Singh

Surendra Singh is Founder and Author of BlogLon. I am Full Time Blogger and having experience of 5 years in Blogging & SEO.

Comments

  1. Ravikant upadhyay says

    06/03/2018 at 5:35 pm

    Nice post

    Reply
  2. YADWINDER Singh says

    06/03/2018 at 6:00 pm

    Bahut hi information provide Karen wala post hai.Jo baate mai nahi janta tha unko jaane ka mokka mila ,thanks surendra singh ji.

    Reply
  3. anoop bhatt says

    06/03/2018 at 7:15 pm

    बहुत बढ़िया जानकारी दी आपने इन्टरनेट के बारे में काफी अच्छी जानकारी थी इस पोस्ट में
    सर हम अपने ब्लॉग के लिए जब कोई पोस्ट लिखते है तो कुछ समय बाद जब वह पोस्ट इंडेक्स हो जाती है तो हम कैंसे पता करे के पोस्ट इंडेक्स हुई है या नहीं

    Reply
    • Surendra Singh says

      06/03/2018 at 9:01 pm

      Google me search karke check kar sakte hai aur search console me index status ki counting ke hisab se anuman laga sakte hai.

      Reply
  4. किशोर कुमार गुप्ता says

    06/03/2018 at 10:23 pm

    पोस्ट शेयर करने का तरीका बहुत ही बढ़िया आपने जो बेहतर ढंग से समझाया है काबिले तारीफ है ।

    Reply
  5. Rajen Singh says

    08/03/2018 at 11:49 am

    सुरेन्द्र जी , इंटरनेट से सम्बंधित जो भी प्रश्न यदि किसी के मन मे पहली बार उठते हैं , तो वो यही है जिनका की उत्तर आप इस आर्टिकल के द्वारा दे चुके है ,

    ऐसे लोग जो कि इंटरनेट से अभी जुड़े ही है , जैसा कि आपने कहा Jio ने जो क्रांति लाई है हमारे देश मे , ऐसे सभी लोग जो अभी सीख रहे है ,
    और मैं भी उनमे से एक हु , को आपके ये आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकते है और हुए है ,

    क्योकि आपने काफी अच्छा समझाया है ।

    Reply
    • Surendra Singh says

      08/03/2018 at 1:49 pm

      बहुत बहुत शुक्रिया हमारा लेख पसंद करने के लिए।

      Reply
  6. Sonam says

    08/03/2018 at 6:06 pm

    nice post plz visit my website.

    Reply
  7. kumar says

    09/03/2018 at 6:51 am

    a complete guide about internet in exact word. nice post sir and thanks for sharing this information. your hard work is appriciated

    Reply
  8. Aparna Sisodia says

    15/03/2018 at 11:40 am

    Well researched information, thanks for sharing.

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Topic Here

Join Also 6,814 Bloggers

Facebook
Twitter
Instagram
Google+
YouTube
Subscriber

Hindi Me Online



Free Subscribe Here

HindiMeOnline

Free Subscribe Kare Aur Apne Email Par Internet Ki Latest Jankari Daily Paye

Copyright ©2019 · Hindi Me Online - All Rights Reserved ·
Contact US | About US | Sitemap | Disclaimer | Privacy Policy