आज की यह post उन लोगों के लिए बहुत useful है जो अपने blog पर google Adsense के ads use करके earning करते हैं। क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि blog पर invalid click activity के कारण Adsense disabled हो जाता है। इसमें सबसे बड़ी problem ये है कि इस तरह की fake clicks को रोकने का काम सिर्फ webmaster या blog owner के भरोसे छोड़ रखा है, Google ने ads पर होने वाली fraud clicks को stop करने के लिए कोई सुविधा नहीं दी है। इसलिए अब आपको tension लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि Adsense ads पर Fake clicks होने से कैसे रोकते हैं या Fake clicks की वजह से Adsense disabled होने से कैसे बचा सकते हैं।
खासकर Indian blogging के लिये सबसे बड़ी problem यही है कि उनका Adsense account सिर्फ इसलिए suspend हो जाता है क्योंकि उनके ads पर कोई visitors fraud clicks कर देता है।
हो सकता है कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी आ जाये कि आखिर ये invalid clicks क्या होते हैं तो सबसे पहले थोड़ा इसके बारे में जान लेते हैं।
Google Adsense में Invalid clicks क्या होते हैं ?
जब कोई visitor किसी blog पर आता है और उस ब्लॉग पर adsense ads लगे हुए हैं तो यदि वो user उन ads पर जानबूझकर बार बार या कई बार जल्दी जल्दी clicks कर देता है तो इस तरह के clicks को fake या fraud clicks कहते हैं।
और इस तरह के invalid clicks, google adsense policy के against होते हैं। यदि किसी website पर इस तरह की clicks google ads पर बार बार की जाती है तो adsense team उस account को block कर देती है और उस website पर ads show होना बंद हो जाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई visitor ऐसा क्यों करता है तो में बता देता हूँ कि इस online world में सभी तरह के लोग होते हैं, कुछ लोग बहुत अच्छे होते हैं जो आपको support करते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो आपको हमेशा नुकशान पहुँचाकर खुद को ज्यादा खुश महशूश करते हैं।
मतलब कुछ लोग आपको परेसान करके खुश रहने की कोशिश में लगे रहते हैं। कुछ ऐसे ही लोग आपका google adsense disabled करवाने के लिए उन ads पर fake click करते हैं, इसे click bombing भी कहा जाता है। वैसे इसके बारे में मैंने अलग से post लिखी हुयी है जिसे read कर सकते हैं Invalid click activity क्या है और इसे कैसे पहचान सकते हैं
Read Also:
- Google Adsense में दूसरी website कैसे करते हैं
- 10 कारण जिनकी वजह से कुछ ब्लॉगर की बढ़िया adsense income नहीं होती
- Blogger blog की all post में एक बार में adsense ads कैसे लगायें
Invalid clicks की वजह से adsense disabled क्यों हो जाता है ?
यदि कोई invalid click करता है तो google को इसका पता आसानी से लग जाता है क्योंकि वो tracking के लिए User IP का use करता है और इसके अलावा mac address का भी use कर सकता है।
यदि कोई एक ही computer या mobile device से मतलब एक ही IP address से google ads पर बार बार click करता है तो adsense team समझ जाती है कि ये Fake या invalid clicks हुए हैं।
जब किसी website पर invalid click होते हैं तो उसकी Adsense CTR अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और IP address भी same होने की वजह से Google adsense account disabled हो जाता है।
कभी कभी इन invalid clicks की वजह से सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही account को suspend किया जाता है, लेकिन ज्यादातर fake clicks होने पर हमेशा के लिए adsense disabled कर दिया जाता है।
यदि आपका account 30 या 60 days के लिए suspend किया है तो ज्यादा tension नहीं होती क्योंकि 30 या 60 दिन बाद फिर adsense account reactivate हो जाता है और आपके blog पर लगे हुए ads फिर से दिखना start हो जाते हैं, लेकिन इस बीच आपको income loss जरुर हो जाता है।
यदि invalid clicks की वजह से adsense disabled हमेशा के लिए हुआ है तो आपको अपनी site के लिए कुछ दिनों बाद adsense reapply करना होता है और दुबारा से उसी site के लिए approval ले सकते हैं।
लेकिन यदि आपने जल्दी high earning करने के self clicking की तो आपका account पहली बार suspend होता है और फिर से reactivate कर सकते हैं लेकिन यदि आपने बार बार इसी गलती जानबूझकर repeat किया तो फिर adsense disabled नहीं होता सीधा आपके domain को ही block कर दिया जाता है।
और यदि adsense ने किसी भी domain को blacklist कर दिया तो आप उस पर दुबारा से adsense ads नहीं लगा सकते, यदि कुछ भी करके लगा भी दोगे तो ads show ही नहीं होंगे, सिर्फ blank space दिखाई देगा।
और यदि आप उस domain से new account के लिए apply करेंगे तो use google adsense accept ही नहीं करेगा। मतलब adsense policy के खिलाफ जाना आपको बहुत भारी पड़ सकता है।
इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि जब आप अपने blog पर कुछ work कर रहे हों तो गलती से भी google ads पर click नहीं होना चाहिए वर्ना इसे self click हो जायेगा जो policy के खिलाफ है।
लेकिन यदि कभी आपसे एक click गलती से हो भी जाता है तो उस ad को तुरंत close ना करें बल्कि उसे 15 – 20 seconds तक ऐसे ही open रहने दें या उसे देखते रहें।
यदि आप ऐसा कर लेते हैं तो उस ads की जो CPC होगी वो real में count हो जाएगी मतलब उस click का पैसा आपके account में जोड़ दिया जायेगा और adsense disabled भी नहीं होगा।
लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप उस गलती को एक अच्छी income करने की trick की तरह use करने लगो otherwise adsense account disabled होना fix है।
यदि आपसे गलती से अपने ads पर click हो जाती है और आप उसे डर की वजह से जल्दी ही close कर देते हैं तो उस click की वजह से आपका adsense disabled नहीं होगा, लेकिन उसका पैसा नहीं मिलेगा।
Read Also:
- Website में Page level ads कैसे लगाते हैं income बढ़ाने के लिए
- Blog Homepage पर first post के बाद adsense ads कैसे लगायें
- Disapprove adsense account क्यों और कैसे delete करते हैं
Fake click की वजह से Adsense Disabled होने से कैसे बचा सकते हैं ?
अब आपने invalid clicks और self clicks के होने वाले नुकसानों के बारे में अच्छे से समझ लिया है। अब problem यहाँ है कि जो visitor adsense ads पर fake clicks करते हैं जिसकी वजह से adsense disabled हो जाता है, इसे कैसे रोका जाये ?
यदि आपकी website के adsense ads पर कोई visitor click bombing करता है तो आपका adsense account disabled invalid click activity के कारण नहीं होगा।
लेकिन इसके लिए आपको अपने wordpress blog में plugin install करके सही तरीके से configure करनी होगी। जिसका नाम है AICP (AdSense Invalid Click Protector).
AdSense Invalid Click Protector plugin में बहुत ही बढ़िया feature हैं जिन्हें सही तरीके से set करके fraud clicks करने वाले IP address को track कर लेती है और उस IP user के लिए adsense ads उसके browser पर show होना बंद हो जाते हैं।
मतलब जो invalid clicks कर रहा होगा उसके लिए adsense ads, block हो जायेंगे और आप plugin में जितना time set कर दोगे उतने समय से पहले उस user के computer या mobile device पर show नहीं होंगे।
इसमें आप visitors के द्वारा ads पर होने वाले clicks limit को भी set करते हैं जिससे जब कोई reader उससे ज्यादा clicks करेगा तो उसका IP address block हो जायेगा। तो है ना बढ़िया plugin जिससे सभी bloggers की click bombing के कारण adsense disabled होने की समस्या solve हो गयी।
यदि आप AICP plugin की settings सही से करना नहीं जानते हैं तो इसके लिए AICP plugin settings वाली post read कर लीजिये जिसे follow करके आप आसानी से best settings कर लेंगे।
Read Also:
- Website में adsense ads कैसे लगाते हैं
- Full width Custom size के adsense ads को responsive कैसे बनाते हैं
- Google adsense के Link ads unit कैसे बनायें
तो अब मुझे लगता है कि आप समझ गए होंगे कि invalid clicks के कारण adsense disabled होने से कैसे बचा सकते हैं। यदि आपको ये जानकारी useful लगी हो तो इसे अपने bloggers friends के साथ social media पर share करके उनका भी मार्गदर्शन कीजिये। और new post अपने email address पर free में पाने के लिए इस blog को सब्सक्राइब जरुर कर लीजिये।
Deepak sahu says
thank you so much sir. mujhe is post ki kaafi dino se talash thi.
sir, meri website par sirf mobile se traffic aa raha hai aisa kyu? desktop se bilkul bhi traffic nahi hai. mobile traffic aane se nuksan hai ya fayda?
desktop se traffic lane ke liye mujhe kya karna hoga?
Surendra Singh says
Traffic kis device se jyada aaye ye aapki post par depend karta hai ki aapne kis Tarah ki information share ki hai. Yadi aap mobile ya basic guidelines related post dalenge to mobile se jyada traffic aayega.
Aisa kabhi nahi hota ki desktop se traffic na aaye thoda bahut jarur aata hai.
Mobile Traffic se koi loss nahi hota.
Desktop users ko dhyan me rakhkar post likhenge to jarur traffic aayega. Matlab advanced users ke liye post likhiye.
Hindi jankari 4u says
bahut Acha Article hai sir
kuch visitors jealous hoke Ads par bar-bar click karte hai jis se Adsense disable ho jata hai.
Aise me Apne Adsense Account ko bachane ke liye ye idea bahut useful hai
Thanks for sharing keep up the good work
Satwant Yadav says
बहोत ही बढ़िया भाई आपने सबका काम आसान कर दिया।
Mahatab singh says
बहुत अच्छी जानकारी दी सर आपने, ये नये ब्लॉगर्स के लिए बहुत जरूरी जानकारी है। क्योंकि अगर एडसेंस डिसएबिल हो गया तो सब कुछ बेकार हो जायेगा।
MD shahid says
Or sir blogger user kaise protect kare apna adsence account ko
Surendra Singh says
Blogspot ke liye Abhi aisi koi method nahi hai.
Uttam gupta says
I like your article you clearly explain , mere blog pe Analytics me page views kam show 1-2K ho rhe hai, and me wp stats plugins use kr rha hu usme 4-5 k show ho rhe hai esse sahi kaise kare ye bot traffic h kya?
Surendra Singh says
May be, check your referral traffic source in analytics.
Zaid Hussain says
बहुत बहुत धन्यवाद ,मैं इस विषय को लेकर चिंतित था आपके इस जानकारी से मेरी चिंता दूर हो गयी ,पर एक बात समझ में नहीं आती एक blogger ही blogger का दुश्मन क्यों होता है ? क्युकी आम आदमी को तो invalid clicks की समझ नहीं है.