आज के समय में लगभग सभी हिंदी ब्लॉगर अपने blog पर Adsense के ads लगाकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। क्योंकि अभी हिंदी blogging में यही सबसे अच्छा source है good income करने के लिए। लेकिन ज्यादातर new blogger google Adsense से अच्छी earning करने में कामयाब नहीं हो पाते। इसलिए इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे कारण (reasons) के बारे में बतानेे जा रहे हैं जिसकी वजह से new bloggers Adsense से high income earn नहीं कर पाते।
इस post का मकसद किसी भी blogger को demotivate करने का बिल्कुल नहीं है। लेकिन truth को आपके सामने रखकर आपको सही रास्ता दिखाना हमारा काम है।
यदि आप इस post को last तक अच्छे से समझेंगे तो आप Adsense ads से good income करने में जरूर कामयाब होंगे।
आज के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो किसी की भी बात को सुनना या उसे समझना नहीं चाहते। खैर ये अपनी अपनी thinking होती है और सभी लोग एक जैसे नहीं होते।
लेकिन सही बात तो ये होती है कि हमें सामने वाले को अपनी बात बोलने का मौका देना चाहिए उसके बाद ही अपने विचार रखने चाहिए।
Actually Adsense से good earning करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको अपने blog और google Adsense publisher network के बारे में deep knowledge होना बहुत जरूरी है।
Read Also: Custom Size Ke Adsense Ads Ko Responsive Kaise Banate Hai
जैसे, Adsense कैसे काम करता है ?, इसके ads ब्लॉग पर किस तरह show होते हैं ?, Adsense CPC क्या होती है ?, Adsense CTR क्या होती है ?
इन सबकी जानकारी किसी भी webmaster को 2 या 4 months में नहीं हो पाती। इसके लिए deep research की जरूरत होती है जिसमें 1 year से भी ज्यादा time लग सकता है। लेकिन new blogger इस पर बिल्कुल focus नहीं करते जिसकी वजह से Adsense से low-income होती है।
10 जरूरी बातें जिनकी वजह से google Adsense से good earning नहीं कर पाते :
बहुत से लोगों की यही problem है कि वो अपनी website पर लगे Adsense ads से अच्छी income नहीं कर पाते जिसके true reasons कुछ इस प्रकार हैं –
- Low Adsense CPC
- Low Adsense CTR
- Low Website traffic
- Traffic source
- Traffic country
- Blog niche
- Ads placement
- Ads unit
- Ads Network
- Keywords
Low Adsense CPC:
Adsense एक ऐसा Ad Network है जो अपने publisher को CPC (Cost Per Click) के अनुसार revenue देता है। मतलब यदि आप अपनी website पर google advertisement use कर रहे हैं तो जब कोई visitor उस ad पर click करेगा तब आपकी उस ads की CPC के according earning होगी।
यदि हम Indian CPC की बात करें तो मुझे आज तक $0.02 से लेकर $0.9 तक Adsense CPC मिल चुकी है। यदि हम United States की बात करें तो इसकी CPC $10 तक हो सकती है।
लेकिन थोडा ध्यान देने वाली बात ये है कि किसी भी Hindi blog पर कम से कम 5-10% traffic US country से आ ही जाता है। इतना traffic तब मिल जाता है जब हमने अपनी website को search console में targeting में India select किया हो।
यदि किसी भी हिंदी website के लिए search console में international targeting को set ना किया जाये, मतलब उसे Globally रखें तो इस situation में United States से मिलने वाले traffic की percentage 20-25% तक या इससे ज्यादा भी हो जाती है।
लेकिन ज्यादातर blogger की परेशानी ये है कि उनकी CPC $0.01 – $0.06 से ज्यादा बढती ही नहीं है। लेकिन मुझे आज तक $0.01 की Adsense CPC एक भी दिन नहीं मिली।
तो ऐसी कौनसी वजह है जिसके कारण मुझे ज्यादा low cpc देखने को नहीं मिली ? बिल्कुल कुछ तो reason है जिसकी वजह से मुझे ज्यादातर अच्छी CPC मिलती है। मुझे पता है आप उस reason को जरुर जानना चाहोगे लेकिन उसके लिए आपको इस post का एक एक part को अच्छे से समझना होगा।
Read Also: Blog Me Adsense Ads Kaise Lagate Hai
Low Adsense CTR:
CTR का पूरा नाम Click Through Rate होता है। मान लीजिये यदि आपने अपनी site पर एक ad unit लगा रखी है और वो 100 बार display हुआ जिसमें visitors ने 4 बार click किया तो आपकी adsense CTR 4% होगी।
Adsense CTR का आपकी income से बहुत बड़ा relation होता है। मतलब आपके blog पर जितनी अच्छी CTR होगी उतनी ही ज्यादा earning होती है।
लेकिन ध्यान रहे किसी भी site पर adsense CTR 50% या 100% नहीं हो सकती, यदि ऐसा होता है तो account suspend होते बिल्कुल देर नहीं लगेगी।
यदि हम normal CTR की बात करें तो वो 13% तक हो सकती है और ज्यादा से ज्यादा 27% हो सकती है। क्योंकि ये ads के ऊपर depend करती है कि वो किस तरह का ads है।
ज्यादातर bloggers को यदि अच्छी CPC मिल जाती है तो अच्छी CTR नहीं मिलती जिसकी वजह से adsense income low रहती है।
यदि किसी का click through rate अच्छा होता होता है तो उनकी CPC low रहती है। real में किसी भी publisher के लिए यह एक बहुत बड़ी दुर्घटना के समान होती है।
जब से smartphone लोगों के बीच आया है तब से ads से होने वाली earning पर बहुत बड़ा दुष्प्रभाव पड़ा है।
क्योंकि लगभग 90% smartphone user internet surfing के लिए UC browser का उपयोग करते हैं जिसकी default settings में पहले से ही ad blocker extension enable होता है। जो हमारी site पर लगे ads को show नहीं होने देता।
जिसकी वजह से adsense CTR low रहता है। लेकिन ऐसा सभी के साथ नहीं होता। क्योंकि कुछ blogger adblocker को disable करने वाली script को अपने ब्लॉग में add करके रखते हैं।
और कुछ लोगों का CTR पर ज्यादा असर नहीं पड़ता क्योंकि उनका traffic mobile से कम और desktop या laptop जैसी device से ज्यादा आता है। इस विषय को हम अगले point में ज्यादा अच्छे से describe करेंगे।
Low traffic :
मैंने बहुत से bloggers को देखा है कि वो blog create करके 2-4 पोस्ट डालकर adsense के लिए apply कर देते हैं जिससे कुछ लोगों का adsense account approved भी हो जाता है।
और वो अपने ब्लॉग पर ads unit create करके लगा लेते हैं। लेकिन इन ads को लगाने का कोई फायदा नहीं मिलता क्योंकि जब तक किसी website पर good traffic नहीं आता तब तक इससे कोई earning नहीं होती।
इस तरह जब वो traffic को छोड़कर revenue पर focus करने लगते हैं। और जब वो अच्छी earning को achieve नहीं कर पाते तो निराश होकर blogging से ही quite कर जाते हैं।
और other new bloggers से बोलते हैं कि इसमें कुछ नहीं है सारे blogger उल्लू बनाते है, सब झूठ बोलते हैं कोई इससे good income generate नहीं करता। इस तरह लोगों को भड़काने का काम भी इन लोगों के द्वारा किया जाने लगता है।
जबकि सच तो ये है कि आपने ब्लॉगिंग को समझे बिना कम समय में लखपति बनने के ख्वाब देख डाले। जो कि असंभव है। आप खुद अपनी मंजिल पाने के लिए गलत रास्ते पर चले हैं, यदि आपके अंदर धैर्यता होती तो google Adsense या किसी प्रकार के earning source को इस्तेमाल नहीं करते जब तक आपका ब्लॉग उस achievement के लायक नहीं हो जाता।
यदि किसी ब्लॉग पर अच्छा और quality traffic है तो उसके income source भी बन जाते हैं जैसे adsense, affiliate marketing, sponsor post और sponsor advertisement इत्यादि।
लेकिन कुछ लोगों की वेबसाइट पर अच्छा traffic होने के बाद भी adsense earning बहुत कम होती है। ऐसा क्यों ?
इसका भी बहुत बड़ा reason है जिसे हम आगे के points में briefly discus करने जा रहे हैं।
Traffic source :
कुछ blogs ऐसे भी हैं जिन पर अच्छा traffic है लेकिन income बहुत कम होती है। इसके कुछ कारण होतें हैं जैसे यदि आपके ब्लॉग पर social मीडिया traffic ज्यादा है और organic traffic बहुत कम है तो आपकी adsense CPC low रहेगी जिससे आपकी monthly earning बहुत कम होगी।
यदि आपकी site पर organic traffic अच्छा है फिर भी low earning होती है तो इसका एक कारण ये भी है कि आपका traffic mobile से ज्यादा और desktop या laptop device से कम आता होगा।
और जैसा कि में ऊपर भी बता चुका हूँ कि mobile user ज्यादातर UC browser का use करते हैं जिसमे ads show नहीं होते।
Traffic country:
यदि आपके ब्लॉग पर हिंदी font में content share किया जाता है तो 90-95% traffic आपका India से आता है। जिस वजह से adsense CPC low मिलती है। लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता।
यदि आप अपने blog पर Hinglish article publish करते हैं तो आपको 20% से भी ज्यादा United States का traffic मिलता है, जिससे CPC अच्छी मिलती है।
यदि आपकी website पर India के साथ साथ other country से भी ट्रैफिक अच्छा आता है फिर भी बहुत कम revenue मिलता है तो इसका other reasons भी हो सकते हैं। जिन्हें हम आगे बता रहे हैं।
Read Also: Disapproved Adsense Account Delete Kaise Karte Hai
Blog niche:
यही एक low income का सबसे बड़ा कारण है। ज्यादातर new blogger अपनी website बना लेते हैं और जो मन में आता है उसे ही publish कर देते हैं।
कभी blogging के ऊपर पोस्ट पब्लिश करते हैं कभी education, कभी smartphone related तो कभी trending topic पर post share करते हैं।
Trending post publish करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन अपने ब्लॉग niche से related होना सही रहता है। मतलब एक ही site में सारे topic से related posting करना बिल्कुल low earning का सबसे बड़ा reason है।
इस तरह की multiple niche पर बनी website की Adsense CPC low रहती है। क्योंकि उसमें कई तरह के visitors आते हैं।
मान लीजिए आपका blog niche blogging है तो आपको सिर्फ ब्लॉगिंग, SEO, affiliate, social media और online earning पर ही पोस्ट पब्लिश करनी चाहिए।
इसका सबसे अच्छा example है bloglon जिस पर कभी भी खिचड़ी नहीं पकाई जाती, मतलब अपने niche पर ही posting की जाती है।
क्योंकि इसी niche पर अच्छी CPC मिलती है other की अपेक्षा और मुझे इसका अच्छा experience भी है। लेकिन ये भी बहुत बड़ा truth है कि blogging niche पर बनी websites को high traffic प्राप्त करने में बहुत समय लगता है।
और ये भी बहुत बड़ा सच है कि इस topic पर बने blogs से low traffic पर भी अच्छी income होती है।
क्योंकि जो quality organic ट्रैफिक मिलता है वो adsense या affiliate marketing के लिए good earning का सबसे बड़ा reason होता है।
इस तरह के blogs पर वही user आते हैं जो blogging को सीखना चाहते हैं और वो खुद blogger होते हैं। इसलिए advertiser भी google Adsense को ज्यादा pay करते हैं। इसलिए CPC भी अच्छी रहती है।
यदि आपके ब्लॉग पर android या mobile app से related information share की जाती है तो इससे related ही Adsense ads show होते हैं, और readers भी mobile related ही आते है और advertiser इस तरह के advertisement पर बहुत कम पैसे google adsense को pay करते हैं, जिसके वजह से low CPC रहती है।
जब कोई visitor किसी वेबसाइट पर आता है तो google Adsense उस visitor की browsing history और cookies को scan करता है और देखता है कि इस user को किस तरह information की जरूरत है या उस user ने क्या क्या information के लिए browsing की उसके बाद adsense algorithm के द्वारा collect की गई information के अनुसार उस user के लिए ब्लॉग पर ads show करता है।
इसे यदि हम सीधे शब्दों में कहें तो Adsense ads user के interest के हिसाब से ads show करता है।
अब में आपको clear करते हुए बताता हूँ कि mobile tips या smartphone app से related पोस्ट पब्लिश करने वाले blogs पर low CPC क्यों रहती है ?
क्योंकि ऐसी website पर visitor सिर्फ mobile से related जानकारी लेने आते हैं और उनकी browsing cookies भी mobile और app की ही ज्यादा होती हैं। जिसे Adsense algorithm read करती है और google adsense समझ जाता है कि इस user को किस तरह के content में ज्यादा interest है।
फिर वो उसी browsing history और cookies के according ads show करता है। और mobile app related ads show करता है जिसकी CPC बहुत कम होती है। इसलिए blogger की income भी low रहती है।
कुछ bloggers को bloglon की adsense income से हमेशा शिकायत रहती है कि इतनी CPC हो ही नहीं सकती। लेकिन ऐसे लोग अपने blog को analyze नहीं करते।
खैर ये उनकी अपनी सोच और उपलब्धि है जिसे वो खुद ही improve कर सकते हैं।
जो blogger ज्यादातर trending topic पर पोस्ट डालते हैं जिससे उनका traffic तो अच्छा रहता है लेकिन earning बहुत कम होती है।
Advertisement Placement:
Ads placement भी low earning का कारण है। मैंने बहुत से blogs को देखा है कि वो कभी इस बात पर ध्यान ही नहीं देते कि adsense ads को ब्लॉग में कहाँ लगाया जाए जिससे अच्छा click through rate मिले।
सभी blogger को इसके लिए एक research करनी होती है तभी वो उस जगह का पता लगा पाते हैं जहाँ google ads लगाने पर best CTR मिलती है।
यदि किसी ब्लॉग में post title के नीचे ad unit लगाने पर अच्छी ad क्लिक मिलती हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि other वेबसाइट पर भी post title के नीचे ad unit लगाने पर अच्छी CTR मिलेगी।
अच्छी ctr पाने के लिए सबसे पहले आपको उस जगह को खोजना होता है जहाँ ज्यादा क्लिक मिलते हैं। और जगह के साथ साथ ये भी देखना होता है कि text ads पर ज्यादा क्लिक मिलते हैं या image ads पर या फिर link ad unit पर।
इन सभी तरह के ads के लिए ब्लॉग पर सही placement को खोजना होता है। इसे आप एक या दो महीने में नहीं कर सकते बल्कि इस research के लिए लगभग 1-2 years भी लग सकते हैं।
क्योंकि किसी भी ad unit और सही जगह का पता करने के लिए उसके result को देखना होता है जिसे हम 20-30 days में उसकी performance कैसी है ये सही से जान सकते हैं।
मतलब किसी भी ad unit को हमें अपनी साइट पर कम से कम 20-30 तक एक ही जगह लगाकर देखना होता है तभी real performance का पता चलता है।
इसी तरह every ad unit और every type के ads (text, image, link ads) के लिए research करनी होती है। और देखना होता है कि किस type का ad कहाँ पर लगाने पर अच्छा result देता है।
लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर इन important बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से low earning होती है।
Read Also: Blog Me Adsense Ke Page Level Ad Kaise Lagate Hai
Ads unit:
कुछ ब्लॉगर ऐसे भी होते हैं जो अपनी website पर ज्यादा ad unit लगा लेते हैं और सोचते हैं इस तरह से अच्छी earning होगी। लेकिन उन्हें result में सिर्फ मायूसी ही मिलती है।
किसी भी ब्लॉग पर ज्यादा ads use करने से income increase नहीं होती बल्कि आपके ब्लॉग की loading speed खराब हो जाती है जिसकी वजह से bounce rate भी high हो जाता है।
इसलिए normally 2 link ads और 3 text and image ads लगाना ही बेहतर होता है। इस तरह से cpc भी कुछ हद तक ठीक ठाक मिलती है।
Ad networks:
मैन कई ऐसे new ब्लॉगर को देखा है जो अपनी website पर एक से ज्यादा company के ad लगाए रहते हैं। जैसे adsense के साथ adnow का भी advertisement भी use करते हैं जिससे उनकी cpc low रहती है।
कुछ webmaster एक ही blog पर google Adsense के साथ chitika या other network के advertisement को लगा लेते हैं और सोचते हैं कि इस तरह से उनकी income double हो जाएगी।
लेकिन ऐसा करने पर उल्टा होता है मतलब earning और ज्यादा low होती जाती है। इसलिए कभी भी single ब्लॉग पर सिर्फ एक ही company की advertisement को use करना चाहिए।
Keywords:
ये भी अपने आप में एक बहुत बड़ा reason है कि ज्यादातर blogger keyword research पर बिल्कुल अपना time spend नहीं करना चाहते।
बहुत से bloggers को keyword खोजना सबसे बेवकूफी वाला और फालतू में time बर्बाद करने वाला काम लगता है।
Google Adsense user के interest के अनुसार ads show करता है लेकिन keywords के according भी ads display करता है।
इसके लिए हमें पोस्ट लिखने से पहले कुछ अच्छे keywords को select करना होता है जिनका cpc high हो। फिर उन्हें अपनी post में सही जगह sentence में use करते हुए add करना होता है।
बहुत से ब्लॉगर ऐसे है जो keywords का उपयोग अपने आर्टिकल में नहीं करते। जिसके कारण उनकी adsense earning बहुत कम होती है।
और कुछ ब्लॉगर ऐसे भी होते हैं जो keyword तो खोजते हैं लेकिन उन्हें trending post publish करने की वजह से बहुत कम earning होती है।
तो ये वो बातें मैंने आपको बतायीं जिनकी वजह से google Adsense से अच्छी income नहीं हो पाती। यदि आपकी भी earning बहुत कम होती है तो ऊपर बताये गए points को समझिए और अपने blog के लिए experiment करना start कर दीजिए।
अब में आपको bonus में कुछ questions के answer देने जा रहा हूँ जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं।
Read Also: BlogsPot Blog Ki All Post Me Ek Sath Adsense Ads Kaise Lagate Hai
Bloglon की adsense cpc अच्छी क्यों रहती है ?
Bloglon साइट पर कभी भी अपने niche से बाहर के topics पर पोस्ट publish नहीं की जाती। जिसकी वजह से सिर्फ quality traffic मिलता है जो adsense earning को boost करता है।
और सब जानते हैं इस तरह के niche पर cpc अच्छी मिलती है लेकिन traffic grow करने में थोड़ा time ज्यादा लगता है।
यदि किसी blogging niche site पर 1000 per day traffic है तो क्या google Adsense से अच्छी income हो सकती है ?
बिल्कुल यदि आप adsense को अच्छे से मझते हैं तो good income कर सकते हैं और इसके साथ ही affiliate earning भी कर सकते हैं।
क्या multiple niche पर बनी website पर अच्छी एडसेंस इनकम कर सकते हैं ?
बिल्कुल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी site पर high organic traffic होना चाहिए क्योंकि इस तरह की वेबसाइट पर low Adsense cpc मिलती है।
क्या 70% mobile traffic वाली site पर google Adsense से अच्छी earning हो सकती है ?
यदि किसी ब्लॉग पर 70% तक या इससे ज्यादा मोबाइल ट्रैफिक आता है तो बहुत कम chance हैं कि उससे good Adsense earning हो पाए। क्योंकि android यूजर ज्यादातर UC browser का use करते हैं जिससे ad block हो जाते हैं जिसका सीधा असर आपकी monthly income पर पड़ता है।
Conclusion:
यदि आप अपने blog पर high Adsense earning करना चाहते हैं तो आपको अपने blog niche से related ही post publish करनी चाहिए, एक ही blog पर ज्यादा topic को cover करने के बारे में सोचना good revenue पाने के लिए एक गलत step होता है।
समय समय पर ad unit की performance check करते रहे और जरुरत के अनुसार उनका placement change करते रहे। Adsense को बेहतर समझने के लिए research करना बहुत जरुरी है।
अपने articles में high paying keywords को use करने की कोशिश करना एक बहुत अच्छा step है। Laptop/Desktop device वाले traffic को target करने से earning boost होती है।
Adsense के लिए तभी apply करना ठीक रहता है जब आपके blog पर minimum 1000 page views आने लगें। इससे कम traffic पर income करने की सोचना खुद को भ्रम में डालने जैसा होता है।
Read Also: WordPress Site Me Home Page Par Post Ke Beech Me Ads Kaise Lagate Hai
तो दोस्तों उम्मीद है अब आप अपने भ्रम को दूर कर पाएंगे और अपने future के लिए एक सही रास्ता चुनेंगे और तब तक hard work करते रहेंगे जब तक आप अपनी मंजिल को पाने में सफल नहीं हो जाते।
ज्यादातर Bloggers की google Adsense से good income क्यों नहीं होती इसके बारे में आप जान गए होंगे। यदि आपको ये post अच्छी लगे तो फेसबुक जैसे social media platform पर share करके new bloggers की मदद जरुर करें।
Amir says
ye jo aap apne blog mai images use krte hai ye konsa tool hai
Surendra Singh says
Me Image Ke liye Photoshop Ka use karta hu.
Naresh thakor says
Aapne bhot hi acha jankari share kiya adsense ke bare tnx
rohaan says
@hi
bahut hi badhiya post hai !
sandeep tak says
google adsense ke bare me bahut achi jankari apne share ki hai
ravi says
sir ap apni latest income report publish kyu nahi karte apki income reports se hame kafi motivation milta hai
Ram bharat singh says
आपका यह लिखने का अंदाज है ना बहुत ही मजेदार है फाइनली मुझे बहुत पसंद है जब आपसे रवि कुमार जैसे कुछ ब्लॉगर अपना कंपैरिजन करते हैं तब उनकी राइटिंग स्किल्स आपकी राइटिंग स्किल्स देख कर मुझे ऐसा लगता है जैसे रवि कुमार जैसे च***** ब्लॉगर में आपके ब्लॉग पर कमेंट के लायक भी नहीं है रवि कुमार की अगर बात करी जाए तो सही मायने में ना तो उसका राइटिंग स्किल अच्छा है और आधी से ज्यादा स्पेलिंग मिस्टेक देखने को मिलती है पता नहीं Google उसके ब्लॉक पर क्या समझ कर ट्रैफिक देता है मुझे नहीं लगता कि वह ज्यादा कमा पाता होगा आपका क्या ओपिनियन है
Surendra Singh says
Vo kuchh kamaa nahi pate yahi unki problem hai, vo sochta hai ki me nahi kamaa pa raha hu to koi bhi nahi kamata hoga.
Harshit Raikwar says
sir aapne bohot achhi post kari mene bhale hi aona time diya per bohot kuchh seekha…
jese ki_ ek hi niche per work kare, keyword research nhi karna.
Pahle mein bhi trending unique post pr dhyaan deta thhha per Keyword Researching ke liye aalas kar deta thha…
per ab mein jaan chuka hun ki Keyword Researching bhi kitna jaruri factor hai. heartly thnxx
Rohit Singh says
Bahut hi bahiya post hai aur yes adsense se india me low cpc milti hai aur khas karke GK blogs me lekin tech blogs par thik thak income ho jati hai kyunki traffic bahut milta hai.
shankar kumar says
bhai mera adsense disapprove hua tha insufficient content ke wajah ab mai aur 15 posts likh chuka hoon. ab apply disapprove emai se karu ya new email se kon sa better yoga
Surendra Singh says
Iske bare me post dali hui hai use padhiye adsense category me Mil jayegi.
Mukesh Gupta says
Great Post sir g aapke likhne ka andaz kamal ka hai mujhe to pata hi nhi chala ki itni lambi post kab khatm ho gayi
vikram kumawat says
achhi jankari share ki hai aapne surendra ji … thanks for this great artical
Sanju Dangar says
sir real me bahut hi helpful article share kiya hai aapne, and aapki jo skill talent hai vo har kisi me nahi hoti, lajawab hai, sir aapne jo article me bataya ki “blog niche” low earnings ka bahut bada rezone hota hai, vakai me, maine ye galati ki thi, jab muje blogging ke baare me pata nahi tha. maine ak hi site par all topic ko publish kiya tha, iski vajah se aaj tak me kabhi good earning nahi kar paya hu.
(2)- sir muje lagta hai low cpc ki sabse badi vajah social media se traffic hai, kyu ki muje 0.02$ ko cpc mil rahi thi, lekin me last 1 month se apni dusri site par fox kiya hai, to old site par koi post publish nahi kar paya, and old post ko update kar raha hu. to huya ye ki last month se meri cpc 0.10$ ho gayi hai, and sir kal muje india se hi 1 click ke 28$ mile, muje laga ki ye galati se show huya hoga, but vo real me earning me add huya,
sukriya sir aise bahetarin post share karne ke liye
Surendra Singh says
Bahut bahut dhanyavad aapko ye article pasand aaya. Aur aapko itni high cpc mili iske liye aapko congratulations, aise hi aage badhte rahe, sikhte Rahe aur sikhate Rahe. Ek din aap Google Adsense Se Achhi Income karne me jarur kamyab honge.
Sanju dangar says
Thank you sir aap jaise blogger ke motivation ki vajah se hi me aaj tak blogging kar pa raha hu.
Mahaveer Jain says
Brother apki Average CPC last month ki kya rahi hogi. Hamari to 0.03 hi rahti hai
Surendra Singh says
Meri Pichhle Month ki Average CPC 0.16 rahi thi.
Raman says
kya bhai ek hi baat ghuma fira ke bata rahe ho ? isme nayi kya chij he ….
Surendra Singh says
आपको ये post पसंद नहीं आई कोई बात नहीं हम आगे के articles और better करने की पूरी कोशिश करेंगे, Thanks for being here.
Sanju Dangar says
SURENDRA sir me thoda Confusion me hu, kyu ki maine ak blog pe read kiya to pata chala ki adsense ke ads blog ke fist paragraph ke baad add karna allow nahi karta, kya ye sach hai? kyu ki maine sabhi post me fist paragraph ke baad hi ads lagaya hai. muje samaj nahi aa raha ki ye baat sach hai ya galat pleas advice..
Surendra Singh says
Aisa kuchh nahi hai kisi ne wrong information provide ki hai.
Sanju dangar says
Thank you sir, aaj kal aise bahut sare blog hai jo wrong information provide karta hai aur inka shikar new blogger ho jaate hai. Isliye me kisi bhi blog ko follow karne se aap jaise trustful blog ki advice lena sahi manta hu. And mujse koi user blog, AdSense, seo, ke baare me help magte hai to me aapke blog ka name batata hu taki unko sahi guide mile. And sukriya sir mera confusion ke solution ke liye.
BSGusain says
Nice post Sir, Thank you
Mai sare rules apne tarf se follow karta hoon.
but phir bhi cpc low rahta hai , traffic bhi acha hai.
help me ..
Surendra Singh says
Jab tak aap adsense par khud research nahi karenge tab tak cpc improve nahi ho sakti.