URL Shortener क्या है ? link shortener क्या होता है ? tiny link कैसे बनाये ? url compressor क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे और इतना ही नहीं आज में आपको 5 best url shortener के बारे में भी बताऊंगा जहाँ से आप अपने long url को small url में convert कर सकते हैं। किसी भी बड़ी लिंक को छोटा करके use करना बहुत फायदेमंद होता है इसके अपने कुछ अलग तरह के profits होते हैं जिनके बारे में भी आपको जानकारी यहाँ देने वाला हूँ जिससे आपके काफी सवालों के जवाब स्वतः ही मिल जायेंगे।
URL Shortener क्या है।
यह किसी भी long url का छोटा सा या tiny रूप होता है। जैसे की “https://hindimeonline.com/uc-union-se-paise-kaise-kamaye-hindi/” ये एक लंबा url है और इसका छोटा रूप ये “https://bit.ly/2LdN5aD” है अब यदि दिए गए दोनों links को one by one करके open करेंगे तो एक ही web पेज खुलेगा।
यदि इसे अन्य शब्दों में समझें तो ये एक ऐसा ऑनलाइन tools होता है जो किसी भी link को short करने का काम करता है। इस तरह के shrink url को आप कहीं भी share कर सकते हैं जैसे फेसबुक, google plus, email इत्यादि, बल्कि ये कहना भी गलत नहीं है कि ऐसे छोटे links को all over internet पर कहीं भी share कर सकते हैं।
अब आप सोचेंगे कि इन छोटे यूआरएल से फायदा क्या है, तो फायदा ये है कि यदि किसी person को ये url भेजना होगा तो आप कौनसा url भेजना पसंद करेंगे ? जाहिर सी बात है कि छोटा वाला ही आप चुनेंगे क्योंकि ये देखने में अच्छा लग रहा है और छोटा भी है।
Read Also:
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
5 Best Free VPN Extensions Google Chrome के लिए
Custom URL Shortener के फायदे
- आप किसी भी web page की link को shortening करके छोटा बना सकते हैं और किसी के भी साथ share कर सकते हैं।
- यदि आप email marketing करते हैं या फिर ऐसा कोई काम है जिसमें काफी ज्यादा ईमेल send करने पड़ते हैं तो इस तरह के short url का use कर सकते हैं और अपने main URL को hide कर सकते हैं।
- यदि आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें Social networking साइट पर promotion करना पड़ता है तो link shorting सबसे बढ़िया साधन है इससे आपको कोई भी चीज प्रमोट करने में आसानी होगी।
- आप अपना main link छुपा सकते है और जब कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा तब वो आपके उसी पेज पर पहुँच जायेगा जिसका link आपने short किया है।
- आपको ट्रैकिंग करने में आसानी होगी आप इससे आसानी से traffic source, country, device, browser track कर सकते है।
- कुछ URL Shortener sites ऐसे भी हैं जिनसे आप पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
URL Shortener के नुकसान
- अगर आप ये लिंक किसी को भेजेगे तो उसे आपका जो main url है वो उसे नही दिखाई देगा जब तक की वह उस पर क्लिक न करे।
- अगर आपके shorten link पर कोई report कर देता है तो कंपनी के द्वारा आपके यूआरएल को ब्लॉक भी किया जा सकता है।
- अगर url shortening services बंद हो जाती है तब आपका tiny link expire हो जायेगा और वह काम करना बंद कर देता है।
URL Shortener काम कैसे करता है ?
Short url generator द्वारा प्रोवाइड किये गए लिंक पर जब कोई क्लिक करता है तो ये उसे main link मतलब जिस link को आपने short किया हुआ है उस पर भेज देता है जिसकी वजह से वाही पेज open होता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऊपर मैंने कहा है कि इसे ट्रैक भी किया जाता है तो फिर ये ट्रैक कैसे करता है ? तो में बता दूँ कि जब कोई short लिंक पर क्लिक करता है तभी उस short link generator या service provider के द्वारा सारा डाटा रिकॉर्ड कर लिया जाता है।
जिसे आप मॉनिटर कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कितने लोगों ने उस small link पर क्लिक किया है उनमें से कितने desktop यूजर हैं, कितने टेबलेट और कितने smartphone user हैं। इसके अलावा ये भी check कर सकते हैं कि वो users किस country और city से belong करते हैं।
Read Also:
Dish TV का रिचार्ज करने का बढ़िया तरीका
गूगल पर अपना फोटो कैसे डालते हैं पूरी जानकारी
टॉप 5 URL Shortener online Websites in hindi
1. Bitly.com
Bitly url shortner की यह वेबसाइट 2008 से अपनी सर्विस लगातार दे रही है और इसके सीईओ MARK JOSEPHSON है। Bitly url shortener पर आपको sign in करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती यूआरएल शार्ट करने के लिए। लेकिन हाँ यदि आप अपनी link को track करना चाहते हैं और उसकी performance देखना चाहते हैं तो इस पर आपको account बनाना पड़ेगा।
आप इस पर google, twitter, से sign in कर सकते है या फिर ईमेल एड्रेस के द्वारा इस पर अपना अकाउंट भी खोल सकते है। इतना ही नहीं आप इसे custom url shortener के रूप में भी use करके अपनी पसंद का यूआरएल बना सकते है जैसे की bit.ly/your-custom-link.
इसका ट्रैकर भी बहुत आसान है आप इसकी performance आसानी से ट्रैक कर सकते है। जैसे कि उस short link पर कितने क्लिक हुए और वो क्लिक कहा से हुआ। Bitly shorten साइट की सर्विस बिलकुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई भी पैसा नही देना पड़ेगा। और जब चाहे तब आप किसी भी लिंक को डिलीट भी कर सकते है।
2. Tinyurl.com
Tiny url shortener website भी लगातार 2002 से अपनी सर्विस दे रही है। इसमें भी आपको अपना लिंक शार्ट करने के लिए sign in नही करना पड़ेगा। आप बिना sign in किये इस वेबसाइट से अपना लिंक short कर सकते हैं। Tinyurl पर भी custom लिंक बना सकते है और इसका भी सर्विस बिलकुल ही मुफ्त है।
3. T2M.io
T2M website url shortener पर भी आप बिना sign in किये अपना यूआरएल short कर सकते है। लेकिन आपको इसमें बिना sign in किये custom यूआरएल नही मिलेगा और न ही आप इसे ट्रैक कर सकते है।
इसकी एक और खासियत है कि ये आपको QR कोड भी प्रोवाइड करता है जिससे की आप जब किसी को send करोगे तो वो link स्कैन करने पर ओपन हो जाएगी। यह वेबसाइट 2007 से शुरू हुई है।
4. Bit.do
आप इसे bitly तो नही समझ रहे हैं न, ये bitly नही बल्कि Bit.do custom link shortener है। इसकी service 2012 में स्टार्ट हुयी थी। इसमें भी आपको बाकि की तरह same सर्विस मिलता है।
इसमें भी आप अपनी मर्जी के मुताबिक custom link बना सकते हैं। इस service के द्वारा आप फ्री में अपना यूआरएल शार्ट कर सकते है। जब आप इससे अपना लिंक शार्ट करेगे तब आपको यहां एक QR कोड मिलेगा और एक shorten लिंक और ट्रैकिंग लिंक।
इसका ट्रैकिंग लिंक पब्लिक होता है। कोई भी पता लगा सकता है। इस लिंक पर कितने क्लिक आये है और कहा से। सिर्फ आपको इसके short लिंक के लास्ट में डैश (-) लगा कर open करेगे तो आपको इसका track analytic ओपन हो जायेगा जिससे की आप आसानी से पता लगा सकते है की इस लिंक पर कितने क्लिक हुए है।
5. Is.gd
Is.gd url shortener भी एक बहुत ही अच्छा यूआरएल शॉर्टनर साइट है। इसमें भी आप आसानी से बिना sign in किये अपने लिंक को शार्ट कर सकते है। और आपको QR कोड भी मिल जायेगा। ठीक bit.do की तरह इसमें भी ट्रैक करने का रूल same है इसमें भी आपको शार्ट लिंक के लास्ट में डैश (-) लगा कर ओपन करने पर आपको इसका tracking पेज खुल जायेगा।
Read Also: Google की ईमेल ID कैसे बनाते हैं स्टेप by स्टेप जानकारी
मुझे उम्मीद है ये best 5 url shortener वाली ये जानकारी आपको जरुर पसंद आएगी और आपके काम भी बहुत आएगी। यदि आपके मन में link compressor से related कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। जल्दी से जल्दी आप अपने दोस्तों के साथ इससे शेयर करे ताकि उन्हें भी ये इनफार्मेशन मिले।
दरोगा हफ्फु सिंह says
अरे दादा, मजो आगो माराज!
Anish says
Nice Post
Ashok Kumar Sonawat says
Brother aapne bahut badiya jaankari di. Post write karane ke liye thanks…
Deepak sahu says
1- sir aap kaun si hosting use kar rahe ho abhi?
2- aapne apne blog me free ssl lagaya hai? aur kaise lagaya ye bhi bataye
Surendra Singh says
1. Me abhi Hostgator india hosting use kar raha hu.
2. Me Cloudflare Ka Flexible free SSL use kar raha hu.
Deepak sahu says
ssl kaise lagana hai blog me kya uska link de sakte ho aap?
Surendra Singh says
SSL lagane ke liye Google me search kar lijiye bahut si post Mil jayegi, lekin usse pahle meri site par SSL Certificate se related post dali hai use jarur read Kar Lena seo se related hai SSL blogs ke liye.
Hemant says
Sir,mujhe koi acchi see hosting suggest kare.. mere single domain k liye
Surendra Singh says
Yadi aapko Single website ke liye achhi hosting leni hai to Hostgator india ka Hatchling Plan le lijiye jyada jankari ke liye ise padhiye https://hindimeonline.com/hostgator-india-review-hindi/
Hemant says
Sir,aap konsi theme ya istmal karte hai.. ye bhi btaye
Surendra Singh says
Me genesis framework use karta hu jis par custome theme lagayi hai.
Sadhana Devi says
Bahut Hi Acchi Jankari share ki bhai
Ajinkya Kausadikar says
Bahut hi badhiya jaankari share ki sir ..
Sandeep Kumar says
awesome post I was need QR code in link. Thank You