• Home
  • Blogging
    • WordPress
    • Blogger
  • SEO
  • Paise Kamaye
  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Social Media
  • Web Hosting
  • WordPress Settings

Hindi Me Online

HindiMeOnline | SEO | Make Money Online Ki Jankari Hindi Me

Google AMP Use Karne Ke Fayde Aur Nuksan Kya Hai ?

12/07/2017 by Surendra Singh 8 Comments

आज के समय में बहुत से ब्लॉगर अपनी website पर Google AMP का use करते हैं और बहुत से लोग इसे use करना उतना जरूरी नहीं समझते और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये decide नहीं कर पाते कि अपनी site पर AMP use करें या नहीं। इसलिये इस पोस्ट में हम आपको Google AMP use करने के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी देने जा रहें है, जिससे Blogger खुद decide कर पाएंगे कि google की Accelerated Mobile Pages को use करना उनके लिए ठीक है या नहीं।

Google AMP Use Karne Ke Fayde Aur Nuksan Kya Hai

किस तरह की site पर Google AMP use कर सकते हैं?

यदि आप self hosted WordPress ब्लॉग चला रहे हैं तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि इस तरह की website पर आप आसानी से plugins की मदद से Accelerated Mobile Pages enable कर सकते हो।

मतलब बिना coding knowledge के अपने WordPress blog पर कुछ plugins install करके और उन्हें configure करके आसानी से अपने ब्लॉग को mobile search के लिए optimize करके mobile device से मिलने वाले traffic को boost कर सकते हैं।

यदि आप blogspot blog चला रहे हैं तो google AMP use करना आपके लिए थोड़ा सा hard होगा। क्योंकि Blogger platform पर plugin का इस्तेमाल नहीं हो पाता।

Read Also: क्या Mobile Blogging से Successful Blogger बन सकते हैं 

यदि आपको अपने blogger blog पर AMP enable करना है तो इसके लिए आपको ऐसी theme install करनी होगी जिसमें AMP tag को theme coding में properly use किया गया हो। मतलब Google AMP enabled theme होनी चाहिए।

यदि आप कोई ऐसी website चला रहे हैं जो WordPress या blogger पर नहीं बनी है तो आपको अपनी site पर AMP use करना बहुत ही मुश्किल होगा। क्योंकि इस तरह की website की coding में AMP tag को सिर्फ developer ही add कर सकता है।

Read Also: अपनी website पर Accelerated Mobile Pages enable कैसे करे

Google AMP use करने के profits और loss:

यदि आपने अभी तक अपनी website पर इसे use नहीं किया है और आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में सही जानकारी नहीं है तो अब आपकी tension खत्म हो जाएगी।

Google AMP use करने के क्या फायदे हैं ?

वैसे इसे अपने blog पर उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम यहाँ कुछ important profits की बात करेंगे।

  1. यदि हम अपने ब्लॉग या website पर इसे उपयोग करते हैं तो mobile device पर हमारा blog बहुत ही fast open होता है। मतलब यदि कोई visitor mobile पर blog को open करेगा तो page बहुत ही fast open होगा।
  2. यदि Google AMP use करेंगे तो आपकी site की mobile search ranking boost होती है। क्योंकि Google bots high speed page को ज्यादा पसंद करते हैं।
  3. इसे use करके आप अपने website के server load को कम (reduced) कर सकते हैं, क्योंकि जब कोई mobile user आपके content page को open करेगा तो google cache के द्वारा आपके content को show कर दिया जाएगा, जिससे user के browser पर जो hosting server से page download होता है वो नहीं होगा, इसलिए page fast open होता है।
  4. यदि आपका blog WordPress पर बना हुआ है तो इसे use करना बहुत आसान है, क्योंकि आप google AMP plugin को install करके configure कर सकते हैं।
  5. Accelerated Mobile Pages को अपनी site पर उपयोग करके mobile search से मिलने वाले traffic को boost कर सकते हैं। मतलब इससे mobile traffic increase हो जाता है।
  6. यदि आप कोई ऐसी hosting use करते हैं जिसकी speed slow है तो google AMP use करना आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। क्योंकि इससे आपकी mobile search ranking बहुत जल्दी improve होगी।
  7. यदि आप अपनी site पर Accelerated Mobile Pages use करते हैं तो आपकी mobile search में CTR (lick through rate) भी बहुत बढ़िया तरीके से increase हो जाती है, क्योंकि mobile search result में AMP symbol भी show होता है जिससे visitor समझ लेता है कि ये content fast open होगा। इसलिए mobile visitors इस symbol वाले content को ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे mobile search से ज्यादा traffic आता है।

Read Also: अपनी Website के लिए Disclaimer Page कैसे बनायें

Google AMP use करने के क्या loss है ?

बहुत सी ऐसी चीजें होती है जिनके कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं। ऐसे ही कुछ loss Accelerated Mobile Pages use करने भी हैं, जिनमें से कुछ बड़े नुकसान के बारे में आपको नीचे बता रहा हूँ।

  1. यदि आप इसे अपने blog या website पर उपयोग करते हैं और आपका सबसे बड़ा earning source advertisement है, तो सबसे बड़ा loss ये है कि आपकी ads से होने वाली income बहुत कम हो जाएगी। क्योंकि AMP page पर Adsense ads या other ad network company के ads content की अपेक्षा slow load होते हैं। जिससे ads की CTR low हो जाती है। अब यदि आपके ब्लॉग का main income source adsense है तो आपको बहुत बड़ा revenue loss होगा।
  2. AMP pages के traffic के लिए directly google analytics में complete जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते। google AMP traffic के बारे में पूरी जानकारी की report show करने के लिए आपको AMP pages लिए अलग से google analytics setup करना होता है।
  3. यदि आप अपनी site पर AMP enable करते हैं तो आपकी site के बहुत से features disable हो जाते हैं जैसे Sidebar widgets, Subscriber form जो कि email marketing के लिए बहुत ही जरुरी होता है। यदि आप affiliated marketing करना चाहेंगे तो इसके लिए ईमेल list बनानी होती है जो google AMP pages से नहीं बन पायेगी। यदि आप अपने blog पर Tutorial posts share करते हैं तो code box show करना बहुत मुस्किल है, यदि code box को Extra CSS के द्वारा लगा भी दोगे तो AMP page का loading time ख़राब हो जायेगा।
  4. सभी तरह की website पर AMP enable करना बहुत ही मुश्किल है। सिर्फ WordPress users ही इसे आसानी से configure कर सकते हैं।
  5. यदि आपकी theme में canonical tag को add नहीं किया गया है तो आपकी site पर duplicate content की problem generate होगी, यदि आपने इसे ignore किया तो आपकी site पर google penalty भी लगा सकता है।
  6. यदि आपने अपने ब्लॉग पर Google AMP use किया और उसको बाद में उसे disable करेंगे तो बहुत सारे 404 errors का सामना करना पड़ेगा, जिससे search ranking पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
  7. यदि आपके ब्लॉग पर किसी reason की वजह से Adsense approved नहीं हो पा रहा है और आप google AMP use कर रहे हैं तो आप किसी ad network के popup ads नहीं use कर सकते।
  8. Google AMP आपके ranking factor को affect नही करता बल्कि page की loading speed थोड़ा सा mobile search ranking को improve करती है ना कि desktop search ranking को affect करती है। इसलिए ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा कि AMP ranking factor के लिए important है।
  9. e-Commerce website के लिए ये बिल्कुल उपयोगी नहीं है।
  10. यदि आप अपनी website पर YouTube video भी post करते हैं तो AMP use करने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि ये सिर्फ text content को fast show करता है, Video को fast load नहीं कर पाता।

Read Also: अपने blog की किसी भी post को Deindex कैसे करते हैं

Conclusion:

अभी मैंने ऊपर आपको इतने Google AMP use करने के Pros and Cons के बारे में बताया जिससे आप खुद decide कर सकते हैं कि आपको अपने blog पर इसे use करना चाहिए या नहीं।

यदि आप मेरा suggestion चाहते हैं तो में आपको बता दूँ कि में खुद अपनी website पर अब google AMP use नहीं करता जबकि कुछ months पहले 2 महीने तक use किया है। जिसका result बिल्कुल acceptable नहीं था।

इसलिए में आपसे यही कहूँगा कि Google AMP use करने से कोई फायदा नहीं है। जितना फायदा होता है उससे कहीं ज्यादा नुकसान भी होता है।

Read Also: अपने blog के लिए Preferred Domain settings कैसे करते हैं

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको मालूम चल गया होगा कि अपने blog पर Google AMP use करने के Pros and Cons क्या हैं। यदि आपके मन में Google AMP use करने से related कोई सवाल या सुझाव हैं तो comment करके share कर सकते हैं। यदि आपको ये post पसंद आये तो इसे अपने social media friends के साथ share जरुर करें।

Share This Content :-
TwitterFacebookWhatsAppGoogle+Pin It

About Surendra Singh

Surendra Singh is Founder and Author of BlogLon. I am Full Time Blogger and having experience of 5 years in Blogging & SEO.

Comments

  1. Ashish says

    12/07/2017 at 8:31 pm

    Thanks sir , is detail & useful post ke liye. mai bhi apne blog me AMP ke baare me decide nahi kar paa raha tha. lekin apke post se sabkuchh clear ho gaya.

    Reply
  2. DEEPAK says

    12/07/2017 at 9:03 pm

    thanks for this information thanks

    Reply
  3. rovin singh chauhan says

    13/07/2017 at 12:51 pm

    very helpfull post surendra sir,
    sir kya me apki site par guest post kar sakta hu me blog ka founder hu.

    Reply
  4. Harshit Raikwar says

    13/07/2017 at 2:00 pm

    Sir wese to kene iske baare me aaj pahli baar suna… But mujhe really advantages kam Disadvantages jyaada dikhai diye..

    Wo bhi Adsense k liye…

    Aaap please Pros and Cons ko hindi me btyenge ye Word mene bohot suna h per iska exact mean nhi pata ?

    Wese post achhi h

    Reply
    • Surendra Singh says

      13/07/2017 at 4:53 pm

      Pros and Cons ka matlab फायदा और नुकसान hota hai.

      Reply
  5. Neha Prajapati says

    13/07/2017 at 2:47 pm

    Apne point no 5 m mention kiya hai, Theme m canonical tag add karna jaruri hain??

    So how can I add in my wordpress blog??

    Reply
    • Surendra Singh says

      13/07/2017 at 4:49 pm

      Aap jab post likhte hai to Yoast plugin featur me gear icon par click karenge to niche ki taraf canonical tag option dikh jayega, isko theme me kaise add karte hai iske liye post jald hi publish hogi.

      Reply
  6. rohaan says

    13/07/2017 at 2:56 pm

    AMP use karne se search ranking boost nhi hoti hai AMP use karne se website ki Loading time kam hoti hai aur usi ke wajah se search aapko rank karta hai.

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Topic Here

Join Also 6,814 Bloggers

Facebook
Twitter
Instagram
Google+
YouTube
Subscriber

Hindi Me Online



Free Subscribe Here

HindiMeOnline

Free Subscribe Kare Aur Apne Email Par Internet Ki Latest Jankari Daily Paye

Copyright ©2019 · Hindi Me Online - All Rights Reserved ·
Contact US | About US | Sitemap | Disclaimer | Privacy Policy