हर एक ब्लॉगर का सपना होता है कि वो अपने blog पर Adsense ads लगाकर अच्छा खासा पैसा कमाए लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो policy के हिसाब से अपने blog और ads को manage कर पाते हैं। क्योंकि ज्यादातर blogger policy को follow नहीं कर पाते जिसकी वजह से उनका Adsense account suspend हो जाता। इस post में हम आपको 10 ऐसी गलतियों के बारे में बताएँगे जिनकी वजह से Adsense account suspend हो जाता है। यदि आप भी अपने blog पर Google Adsense use करते हैं तो आपको भी इन mistakes के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
मैंने ऐसे बहुत से blogs को देखा है जिनका adsense suspend हो हुआ है, किसी का गलत ads placement की वजह से तो किसी का invalid click activity की वजह से और कुछ लोग policy के खिलाफ जाकर अपने blog पर illegal content post करते हैं जिसके कारण उनका adsense disabled हो जाता है।
हम सब जानते हैं कि google adsense बिलकुल पसंद नहीं करता कि कोई publisher उसकी policy को break करे, लेकिन कुछ new ब्लॉगर होते हैं जिन्हें उतना ज्यादा मालूम नहीं होता जिसकी वजह से कोई न कोई गलती कर ही लेते हैं।
हम Indian bloggers की सबसे बड़ी कमजोरी ये होती है कि हम कम समय और कम मेहनत में बहुत सारा पैसा कमाने का झूठा सपना देखते हैं, मेरे कहने का मतलब ऐसा बिलकुल नहीं है कि adsense से good income नहीं कर सकते। हम adsense से बहुत अच्छी earning कर सकते हैं इसमें कोई शक करने की कोई बात ही नहीं है।
मैं खुद आज के समय में बहुत ही बढ़िया monthly income कर रहा हूँ और मेरे अलावा भी कुछ और भी ब्लॉगर हैं जो adsense से high income करते हैं। लेकिन इतनी अच्छी earning करने के लिए starting में अपने blog पर काफी hard work करना पड़ता है और काफी ज्यादा समय भी देना पड़ता है।
इसलिए बिना किसी गलत method को use किये हुए पूरी ईमानदारी और पारदर्शता के साथ अपने काम को धैर्यशील होकर निरंतर करते रहना ही सफलता का सबसे अच्छा रास्ता होता है, सिर्फ इसी रास्ते पर चलकर आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं, Shortcut जैसी कोई चीज नहीं होती।
अब हम आपको उन गलितियों के बारे में विस्तार से बताते हैं जिनकी वजह से किसी भी ब्लॉगर का adsense account suspend होते देर नहीं लगती।
1. Content violation:
सबसे ज्यादा adsense disabled content violation की वजह से होते हैं क्योंकि कुछ new ब्लॉगर को ये पता नहीं चलता कि किस तरह का content उन्हें अपने blog पर publish नहीं करना चाहिए।
कुछ ब्लॉगर ऐसे भी होते हैं जिन्हें experiment करना अच्छा लगता है और इस तरह के content को अपनी website पर share करके google adsense को check करने की कोशिश करते हैं।
Actually में होता ये है कि जब हम अपनी site पर इस प्रकार का content publish करते हैं तो adsense को तुरंत पता नहीं चलता या ये भी कह सकते हैं कि वो जल्दी नहीं पकड़ पाता, लेकिन हाँ 10-90 दिन के अन्दर वो अपना भयानक रूप दिखा देता है आपके content violation को track करके।
यदि ऐसा होता है तो वो सबसे पहले आपको notice देता है जिसमें वो बताता है कि आपका ये content या post हमारी policy को violate कर रहा है, आप इसे अपने blog से दिए गए समय से पहले remove या edit कर दीजिये।
यदि आप उस post को समय से पहले ठीक नहीं कर पाए तो दुर्भाग्यवश आपका adsense account suspend होना निश्चित हो जाता है।
अब में आपको बताता हूँ कि content violation किस तरह की post share करने से होता है, क्योंकि mostly new ब्लॉगर इसके बारे में सही से समझ नहीं पाते।
यदि आप अपने आर्टिकल में keyword planner की link add करते हैं तो वो policy violation होता है क्योंकि ये keyword research करने का tool है लेकिन Google adwords का feature है और adsense किसी भी Adwords site की link को पसंद नहीं करता फिर चाहे google की ही Adwords website क्यों ना हो।
ऐसा मेरे साथ हुआ था मैंने एक keyword planner tools से related एक post लिखी जिसमें मैंने उस पर account बनाने के बारे में बताया था उसमें मैंने link को add किया था, जिसके कुछ दिनों बाद मुझे notification मिला था कि आप इस तरह की links को किसी भी रूप में add नहीं कर सकते, या तो आप उस link को remove कीजिये या फिर उस post को delete कीजिये।
यदि चाहें तो इसे read कर सकते हैं कि अपनी blog post को बिना ranking ख़राब किये कैसे delete कर सकते हैं
जिसके बाद मैंने उस link को remove करके उस content violation को ठीक किया था। इसलिए इस तरह की links add करने से बचना बहुत जरुरी है वर्ना adsense account suspend होना clear है।
कुछ website पर Hacking and cracking content, adult, weapon, drugs जैसे sensitive content से related information share की जाती है जिसकी वजह से sensitive content violation होता है और adsense account suspend हो जाता है।
2. Invalid Traffic:
कुछ लोग अपनी website पर गलत तरीके से traffic generate करते हैं जैसे automated traffic जो किसी bots के द्वारा लाया जाता है, इस तरह के फालतू traffic से adsense account suspend हो जाता है।
कुछ ऐसे भी webmaster होते हैं जो अपनी website के लिए कहीं से traffic खरीद लेते हैं जो कि policy के against आता है। Google adsense हमेशा natural traffic को पसंद करता है जैसे search engine से मिलने वाला organic traffic, social sites से मिलने वाला traffic, Email marketing और related website से मिलने वाले traffic को भी adsense like करता है।
कहने का मतलब है आपकी website पर natural और targeted traffic होना चाहिए, यदि आप किसी website से traffic buy करते हैं तो आपका adsense account suspend हो जायेगा इसमें कोई शक नहीं है।
3. Copyrighted material:
ये भी एक बहुत बड़ी mistake होती है कि कुछ ब्लॉगर अंजाने में अपनी post में copyright links, Images या video content add कर देते हैं जिसकी वजह से उनका adsense account suspend हो जाता है।
आज के समय में कुछ ब्लॉगर ऐसे भी हैं जो copyright content जैसे movie और game download करने जैसी copyrighted information अपने blog पर share करते हैं जिसकी वजह से उनका adsense account suspend हो जाता है।
यदि कोई ऐसी website है जो इस तरह की copyrighted materials provide करती है और यदि आप इसकी information या link अपनी site पर post में share करते हैं तब भी आपका adsense account suspend हो जाता है, ज्यादतर लोग यही गलती अभी भी कर रहे हैं।
4. Self clicking:
कुछ लोग नया blog बनाते हैं और उस पर 8-10 post डालने के बाद adsense के लिए apply करने लगते हैं और कुछ लोगों का adsense approved भी हो जाता है जिसके बाद अपने blog पर ads unit लगा लेते हैं, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जब तक website पर ठीक ठाक organic traffic नहीं आएगा तब तक adsense से income कैसे हो सकती है ?
जब उनकी income नहीं होती तो वो कुछ VPN tools का use करके खुद ही adsense ads पर click करने लगते हैं जिससे होता ये है कि कुछ दिन तक तो अच्छी earning वो इस तरह कर लेते हैं लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका adsense account suspend हो जाता है।
फिर जो income उनकी इसी तरह से हुयी थी वो उनके हाथों में कभी नहीं आ पाती। क्योंकि जब adsense account suspend होता है तो earn की गयी payment वो अपने advertisers को वापिस कर देता है, publisher को कुछ नहीं मिलता।
Read Also:
- अपने adsense account में Fake click को कैसे पहचान सकते हैं
- कुछ website पर adsense income ज्यादा अच्छी क्यों नहीं होती
- Website में page level ad कैसे लगा सकते हैं earning बढ़ाने के लिए
5. Encouraging friends for clicks:
जब किसी blog पर traffic नहीं आता तो earning भी नहीं होती, इस स्थिति (situation) में कुछ blog owners अपने दोस्तों से ads पर click करने के लिए बोलते हैं जो कि policy के खिलाफ है। Google adsense इस रोड छाप हरकत को बहुत जल्दी पकड़ लेता है।
Google अपने आप में बहुत ही smart है उसे धोखा देना बहुत मुस्किल है क्योंकि वो अपने एक employee को लाखों में monthly payment देता है और इस company में बहुत smart लोग जॉब करते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसकी खुपिया आँखों से कुछ भी छुपा हो।
इसलिए अपने आपको google से ज्यादा smart समझकर उसे धोखा देना संभव नहीं है। यदि आप किसी को ads पर click करने के लिए बोलते हो तो आपका adsense account suspend होना तय है। इसलिए ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।
6. Promoting Duplicate Product:
यदि आप अपने blog पर किसी original brand के product से मिलता जुलता या duplicate product जिसे हम नकली सामान भी कह सकते हैं इस तरह के product को promote करते हैं और आप adsense ad भी use करते हैं तो ये आपकी बड़ी गलती होगी।
क्योंकि Google adsense कभी भी इस तरह के duplicate product का promotion करने वाली site को like नहीं करता और आपका adsense account suspend कर देता है।
7. Ad code Modification:
कुछ ब्लॉगर अपनी website पर ad code को modify करके लगाते हैं, Adsense code को अपने हिसाब से customize कर सकते हैं लेकिन कभी भी ads code को इस तरह customize करने की mistake नहीं करनी चाहिए कि वो ads आपकी website content का part जैसे दिखने लगें। नहीं तो adsense account suspend होना निश्चित है।
हमें कभी भी अपने ads को over customize नहीं करना चाहिए, मतलब आपके content और adsense ads, visitors को अच्छे से समझ में आना चाहिए। लेकिन कुछ लोग ज्यादा clicks पाने के लिए ऐसी गलती कर देते हैं जिससे account suspend हो जाता है।
8. Adsense supported language:
कुछ लोगों के पास एक से ज्यादा website होतीं है जिसमें से किसी एक site से adsense approval ले लेते हैं और दूसरी ऐसी website को भी adsense में add कर लेते हैं जिसकी language को adsense support नहीं करता, फिर ads unit बनाकर उस पर लगा लेते हैं, ये भी एक बहुत बड़ी भूल होती है।
क्योंकि यदि ऐसी website जिसकी language को google adsense support नहीं करता उस पर ads लगाते हैं तो adsense account suspend हो सकता है।
9. Click Bombing:
आज के समय fake clicks की वजह से बहुत लोगों के adsense account suspend हो जाते हैं। इसमें blog owner की इतनी गलती नहीं होती क्योंकि कुछ visitor ऐसे होते हैं जिन्हें दुसरो की तरक्की देखना अच्छा नहीं लगता, इसलिए वो अपनी भड़ास blog पर लगे ads पर invalid click करके निकालने की कोशिश करते हैं।
हमें ऐसे लोगों से अपने ads को दूर ही रखना चाहिए। वैसे यदि आपका wordpress blog है तो आपको fake clicks की अब चिंता छोड़ देना चाहिए, क्योंकि अब एक plugin install करके tension ख़तम कर सकते हैं। इसके लिए आप इसे read कर सकते हैं Click bombing से अपने adsense account को कैसे बचायें
10. Ads Placement:
बहुत से ब्लॉगर अपने blog पर ads लगाने में गलती करते हैं। कुछ website पर मैंने देखा है कि वो header menu के आस पास code add कर देते हैं जिससे उन्हें ज्यादा clicks मिलने लगते हैं, ऐसा करना policy के against होता है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसका adsense account suspend हो सकता है।
हमें ऐसी जगह code नहीं add करना चाहिए जहाँ visitors से धोखे से click हो क्योंकि adsense हमेशा interest के हिसाब से मिलने वाले clicks को पसंद करता हैं।
11. Low quality Website:
कुछ ब्लॉगर ऐसा करते हैं कि किसी एक blog से approval ले लिया और फिर other blogs भी ad लगा लेते हैं। ऐसा हम कर सकते हैं क्योंकि adsense multiple मतलब एक से ज्यादा एक ही name से account create करने की permission नहीं देता।
इसलिए यदि एक से ज्यादा sites हैं तो आप उन्हें उसी account में add करके उन पर ads लगा सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसी website पर ad लगा लेते हैं जिसकी quality ख़राब है, मतलब वो adsense policy का पालन नहीं करती, इस गलती की वजह से भी adsense account suspend हो जाता है।
यदि आप नहीं जानते कि adsense में multiple sites कैसे add करते हैं तो इसे read कर सकते हैं Adsense में other website कैसे जोड़ते हैं
12. Privacy Policy & Disclosure Page:
कुछ new ब्लॉगर mostly ये गलती करते हैं कि अपनी ऐसी website पर ad लगा देते हैं जिस पर special pages जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy और Discloser page नहीं add होता, इस गलती की वजह से भी आपका adsense account suspend हो जाता है।
Read Also:
- Website के लिए Privacy policy page कैसे बनाते हैं
- Blog के लिए Disclosure page कैसे बना सकते हैं
- Blogspot blog के लिए Contact Us page कैसे बनाते हैं
13. Unnatural Comment Linking:
किसी किसी के साथ ऐसा होता है कि कोई visitor blog पर comment करता है तो उस comment में किसी copyrighted या adult website का URL link कर देता है, और blog owner बिना उस comment को अच्छे से check किये publish कर देता है जिसकी वजह से उसका adsense account suspend हो जाता है।
14. Sticky ads:
कुछ ब्लॉगर अपने blog पर plugins या coding से ad को fix कर देते हैं जिससे उन्हें ज्यादा clicks और impression मिले और income भी ज्यादा हो। लेकिन ऐसी गलती करने की वजह से adsense account suspend हो जाता है। किसी भी adsense ad को sticky widget बनाकर use नहीं कर सकते।
15. Translated & Copied content:
जो blogging में new होते हैं उनमें से कुछ ब्लॉगर कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश करते हैं, मतलब starting में अच्छी मेहनत करते हैं, जैसे ही उन्हें adsense मिलता है तो वो ज्यादा traffic पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा post publish करने लगते हैं।
जिसकी वजह से वो या तो किसी post का translation करके या फिर copy करके अपने blog पर post बनाकर share करते हैं, जिसकी वजह से उन पर copyright claim हो जाता है और adsense account suspend हो जाता है।
16. Suspended Website पर New Adsense use करना:
बहुत से ब्लॉगर ये भी mistake करते हैं कि यदि उनके पास एक से ज्यादा website और adsense account है तो यदि किसी एक website पर adsense suspend हो गया है तो उसी suspended site को दूसरे adsense में add करके वहाँ से ad लगा लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए नहीं तो दूसरा वाला भी adsense account suspend हो जायेगा।
यदि ऐसा करना ही है तो सबसे पहले उस reason को पता करके ठीक करना चाहिए जिसकी वजह से उस website पर account disable हुआ है।
Read Also:
- WordPress site के homepage पर पहली post के बाद adsense ad कैसे लगाते हैं
- Disapproved Adsense account को delete कैसे किया जाता है और क्यों जरुरी है
- Blog के लिए Adsense पर दुबारा apply कैसे कर सकते हैं
17. Use Adsense with other Ad Networks:
बहुत से ब्लॉगर अपने blog पर adsense पब्लिशर के साथ other ad network के भी ad लगा लेते हैं जिससे उनकी earning ज्यादा हो। लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं होता कि आप जिस पब्लिशर के ad लगा रहे हैं उसे adsense allow करता है या नहीं।
Adsense के साथ दूसरी companies का advertisement तभी use करना चाहिए जब आपको पता लग जाये कि इस ad network को adsense support करता है, मतलब google adsense policy को violate ना करता हो नहीं तो आपका adsense account suspend हो जायेगा।
18. Use More Ad Unit in to Post:
जब से google adsense ने अपनी policy में changes किये हैं तब से कुछ लोग अपनी blog post में बहुत सारे ads लगा देते हैं जिससे readers को बहुत परेशानी होती है और click through rate भी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से adsense account suspend हो जाता है।
हमें अपनी post में content length के अनुसार advertisement को लगाना चाहिए जैसे यदि आपकी post 500-1000 words की है तो ज्यादा से ज्यादा 3 ad unit ही लगाना सही रहता है।
यदि आपकी post above 1200 words की है तो आप उसमें 4 ads लगा सकते है, लेकिन यदि आपकी CTR high रहती है तो आपको कम ad unit अपनी post में use करनी चाहिए।
और सबसे बड़ी बात ये है कि post में use किये गए ads के बीच में थोड़ा बहुत content होना बहुत जरुरी होता है, मतलब दो ad unit को लगातार use करना सबसे बड़ी mistake होगी इससे आपका adsense account suspend हो सकता है।
19. Linking in Guest Post:
बहुत से ब्लॉगर अपने blog पर guest accept करते हैं जिसमें external linking होती है, यदि उस website पर किसी प्रकार का virus attack होता है और webmaster उसे जल्दी ठीक नहीं कर पाता है तो आपका adsense account suspend हो जायेगा।
इसलिए हमेशा सोच समझकर ही किसी भी guest post को accept करनी चाहिए और ये भी देखना चाहिए कि उस website पर content violation तो नहीं किया गया है। post accept करना बढ़िया होता है लेकिन यदि आपने थोड़ी सी भी सावधानी ना दिखाई तो आपको बहुत बड़ा loss हो सकता है।
20. Offensive Content:
हमें हमेशा ये भी अपने दिमाग में रखना बहुत जरुरी होता है कि किसी व्यक्ति विशेष या किसी भी ग्रुप के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते क्योंकि ये adsense policy के खिलाफ है।
यदि ऐसी mistake कोई भी करता है तो उसका adsense account suspend हो सकता है। इसलिए post लिखते समय हमें इस बारे में विशेष ध्यान देना चाहिए।
अपनी website पर बहुत ही सभ्य भाषा या प्रोफेशनल language का use करना सही रहता है और किसी के खिलाफ गलत बोलने से पूरी तरह बचना बहुत जरूरी होता है।
तो दोस्तों ये वो गलतियाँ हैं जिनमें से किसी एक को भी अनदेखा नहीं कर सकते, हमें हमेशा policy के according ही अपने blog को manage करना चाहिए। यदि आप ऊपर बताई गयीं mistakes में से किसी एक को भी कर रहे हैं तो आपको समय रहते खुद को सुधार लेना ही ठीक रहेगा नहीं तो adsense account suspend होने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे।
Read Also:
- Blog के लिए Link ad unit कैसे बनाना चाहिए
- WordPress site पर Fake traffic कैसे stop कर सकते हैं
- Mobile blogging से successful ब्लॉगर बन सकते हैं क्या है सच्चाई
मुझे उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि वो कौनसी 20 गलतियाँ हैं जिनकी वजह से adsense account suspend हो जाता है। यदि Adsense suspensions से related आपके मन में कोई सवाल या विचार हैं तो comment करके बता सकते हैं। यदि ऐसी ही बढिया post direct अपने email ID पर फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो इस website को सब्सक्राइब कर लीजिये।
Deepak sahu says
is post ko read karne ke baad kaafi doubts clear ho gaye mere.. thanx sir
humare blog par kaun invalid click kar raha hai, hum kaise janenge ki kaun sa banda aur kis ip se click kar raha hai.. ispar ek post share kar dijiye sir plz
aur aapne sabse upar first paragraph me ” 10 aisi galtiyon ke bare me batayenge likha hai jabki aapne 20 galtiya batayi hai.
Surendra Singh says
Invalid click activity pahchanne ke liye post dali hai, aur ip pata karne ke liye AICP plugin wali post padhiye.
Thanks me use jaldi theek Kar dunga wo galti se 10 ho gaya.
Sadhan Dan says
Sir mujhe Adsense se ek review HTML code Mila hai jisko head ke niche paste karna hota hai. But jab us code ko paste kar rahe hai to error aa raha hai usko solve kaise kare
<script asysns src="…………..
Yehi code hai
Surendra Singh says
Dear Blogspot blog me direct code nahi laga sakte aapko sabse pahle adsense code ko convert karna hoga fir converted code ko apne blog me add kar sakte hain. convert karne ke liye tools google me search kar lijiye.
Rupendra kumar says
bhai blogspot blog me adsense verify code ko customize yese karte hai aap simple yis code ko <script code='async' src= apne code <script async src= se change kar do to or section ke just niche code ko add karo ho jayega.
Mukesh Gupta says
Sir maine apna ads code customize karke link ads ki size badi ki hai kya isse koi problem hogi aapne post me likha hai customize aise mat kro ki post ki tarah dikhe aur mera ad post ki tarah nhi dikhta kya koi problem hogi
Surendra Singh says
Yadi aap adsense code ko directly edit karenge to ye policy ke against hota hai.
Usama says
Really good article
Lucky says
bhai kya aap mujhe apna theme de sakte hai chahe cutomized ya uncustomized plz ser
mahesh says
This is amazing to read an another blasting post from you admin. thanks for sharing……
moti suthar says
Sir mera blog check karke btao mere adsence account ke ads Shi jagah hai ya nhi ?
Shivam yogi says
Sir
Mere YouTube chanel ki monetizing automatic disable ho gayi hai ese sahi karne ke liye kya karna hoga
Surendra Singh says
10000 views hone chahiye monetization ke liye yadi hai to aapne koi policy ke against kaam Kiya hoga. Isliye check kijiye kya huya hai.
Ankit kumar says
Really Bhut badiay Bro.
Bhut hi acche tarike se samjhya hai.Mere Adsense se lekar kayi Questions the jo aap ki is Post ko padh kar Clear ho gaye.
Thanks ????
alok kumar says
Surendra bhai,
Maine 2 baar adsense ke apply kiya tha lekin approval nahi mila.
Hindi blog ke liye kitne post hone chahiye?
Manglesh Rao says
बहुत ही अच्छी जानकारी हैं ! क्या आप बता सकते हैं की गूगल एडसेंस के साथ साथ कोंन से दुसरे एड नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं जिससे की हमारा एडसेन्स खाता सस्पेंड न हो!
साथ ही मेरी ब्लोगर साईट का रीवियु करके क्या आप यह बता सकते हैं की इसमें किसी तरह से एडसेंस पालिसी का उल्लंघन तो नहीं हुआ! विशेषकर इस पेज पर —
gagandeep says
sir google adsense me apply kiya tha wo policy violation bta rha h kya karu
Surendra Singh says
Apni Website check kijiye aapne koi copyrighted material use Kiya hai.
Prashant dubey says
Very nice sir
Sir mene 7 din pahle apna adsense account banake approval ke liye bheja tha par abhi tak koi reply nahi aaya. Kya aap bata sakte hai kyo? Pls reply
Surendra Singh says
Aap Abhi wait kijiye kyonki ye sab adsense team par depend karta hai ki vo Kab reply karenge.