Debit card का उपयोग भारत के साथ साथ अन्य बड़े देशों में भी बहुत बड़े रूप से किया जाता है। जिसकी वजह है कि इससे भुगतान करने में बहुत आसानी होती है। कई देशों में तो इसे एक तरह से चेकबुक की तरह use किया जाने लगा है। डेबिट कार्ड का उपयोग बैंक account में जमा पैसे निकालने के साथ साथ सबसे ज्यादा इंटरनेट से खरीदारी करने के लिए व्यापक रूप इंडिया में किया जाने लगा है। लेकिन जिस तरह हर चीज के कुछ फायदे होते हैं उसी प्रकार उसके नुकसान भी होते हैं ठीक इसी तरह Debit कार्ड के profit और loss हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में digital cards का इस्तेमाल करना अत्यधिक रूप से बढ़ता जा रहा है। और इसका श्रेय सबसे ज्यादा internet को जाता है क्योंकि जैसे जैसे गाँवों तक इंटरनेट अपनी पहुँच बनाता जा रहा है वैसे वैसे डेबिट कार्ड्स का ऑनलाइन उपयोग भी निरंतर व्यापक होता जा रहा है।
लेकिन इसके इस तरह से use होने से एक दुष्परिणाम भी है वो ये है कि debit card के साथ धोखा धड़ी होना और आपके बैंक account को पूरी तरह चपत लगा देना। ऐसा सभी कार्ड होल्डर्स के साथ नहीं होता बल्कि उन लोगों के साथ प्रायः देखने में आया है जो debit card के प्रति जागरूकता का अभाव रखते हैं।
Read Also: किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के बारे में पूरी जानकारी
आपने अक्सर न्यूज़ पेपर में ऐसी धोखाधड़ी के बारे में बहुत बार पढ़ा होगा कि किसी का ATM Card बदलकर किसी ने उसके खाते से सारे रुपये निकाल लिए।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही इसी तरह की scam का मामला सामने आया था कि कुछ सिरफिरे लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एटीएम मशीन में कोई चिप लगा देते हैं और जब कोई व्यक्ति उस मशीन पर पैसे निकालने के लिए अपना डेबिट कार्ड insert करता है और गुप्त पिन डालता है तो वो मशीन हैंग हो जाती है जिससे व्यक्ति को लगता है कि वो मशीन ही खराब है और वो वहाँ से चला जाता है।
जैसे ही वो कार्ड होल्डर वहाँ से निकल जाता है तो वो सिरफिरा जिसने चिप लगायी थी उसे निकालकर पता नहीं कैसे उसका डुप्लीकेट कार्ड बनाकर खाते में जमा पैसों को साफ कर देता है क्योंकि उस चिप में कार्ड का नंबर और गुप्त पिन जैसे सीक्रेट नंबर स्टोर हो जाते हैं।
खैर इसके अलावा भी बहुत से तरीके ये सिरफिरे लोग use करते हैं जिनकी जानकारी उनके पकड़े जाने पर ही पता लगती है। हमारा मकसद आपको डराना नहीं है बल्कि आपको सचेत करके जागरूक करना हमारा धर्म है।
Read Also: डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है
डेबिट कार्ड क्या होता है ?
Debit card एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिसे हम एटीएम कार्ड भी कहते हैं इसे हम डिजिटल कार्ड भी कहते हैं। इसका उपयोग एटीएम मशीन के द्वारा अपने बैंक account से पैसे निकालने, balance check करने के लिए, money transfer और ऑनलाइन खरीदी करने के लिए प्रमुख रूप से किया जाता है। वैसे इसके बारे में मैंने अलग से जानकारी दी है जिसमें मैंने debit कार्ड (ATM card) के बारे में बताया है। इसलिए में यही कहूँगा कि आगे बढ़ने से पूर्व उसे जरुर एक बार पढ़ लेना।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और आपको Debit card के advantage और disadvantage के बारे में बताता हूँ जिससे आपको इसके प्रति कुछ confusions हों तो वो क्लियर हो जायेंगीं।
डेबिट कार्ड के फायदे:
इसके प्रोफिट्स निम्नलिखित हैं –
- इस कार्ड से आप किसी भी दूर शहर में बैठे हुए व्यक्ति के bank account में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं जिसके लिए आप एटीएम मशीन का भी उपयोग कर सकते हैं या फिर internet banking का भी use कर सकते हैं।
- Debit card के द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन shopping करके अपनी मनपसंद चीज को खरीद सकते हैं और उसका payment भी कर सकते हैं।
- इसके द्वारा आप नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर अपने bank account से अपनी कार्ड लिमिट के हिसाब से प्रतिदिन money withdraw कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाने के लिए कोई जरुरत नहीं होती है।
- इस कार्ड पर चाहे वो किसी प्राइवेट बैंक का हो या सरकारी बैंक का सभी कार्ड होल्डर्स को एक्सीडेंटल या दुर्घटना बीमा संबंधित bank द्वारा फ्री में प्रोवाइड किया जाता है जिसकी अमाउंट 50000 रुपये से 10 लाख तक हो सकती है ये राशि कार्ड के टाइप्स पर depend करती है।
- अपने debit कार्ड से अपना मोबाइल नम्बर का रिचार्ज कर सकते हैं जिससे आपको मार्केट जाने में लगने वाला समय बच जाता है।
- यदि आप अपने घर पर मनोरंजन के लिए DTH वगैरह का इस्तेमाल करते हैं तो उसका भी रिचार्ज घर बैठे कर सकते हैं।
- यदि आपके पास electricity बिल भरने के लिए उसके ऑफिस जाने की फुर्सत नहीं है तो ये काम आप घर बैठे डेबिट कार्ड के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
Read Also: वर्चुअल क्रेडिट कार्ड कैसे बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं
डेबिट कार्ड के नुकसान:
- यदि आपका कार्ड किसी ऐसे गलत आदमी के हाथ लग जाता है जिसे उसका गुप्त कोड मालूम हो तो वो आपके बैंक account में जमा पूँजी को साफ कर सकता है।
- किसी सिरफिरे द्वारा आपके एटीएम कार्ड को सफाई के साथ बदलकर आपके पैसे को साफ किया जा सकता है इसलिए एटीएम मशीन से पैसे निकालने से पहले आपको ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप अपना कार्ड किसी के हाथों में न दें।
- यदि आप ऑनलाइन शोपिंग करते हैं तो किसी गलत वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट खरीदने के बाद आपकी कार्ड डिटेल्स को गलत तरीके से use किया जा सकता है। इसलिए सिर्फ चुनिन्दा ब्राण्ड साईट से ही खरीदारी करना चाहिए।
- यदि आपके debit card पर international payment enabled नहीं है तो आप किसी विदेशी साईट से कुछ भी नहीं खरीद सकते क्योंकि वो ऐसे कार्ड को valid नहीं मानती हैं।
- कई बार ATM Machine से पैसे नहीं निकलते और main balance से पैसे कट जाते हैं ऐसी स्थित में ज्यादातर वो अमाउंट बैंक द्वारा पुनः main balance में add कर दिया जाता है लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता जिसके लिए आपको bank में आवेदन देना पड़ता है तब कहीं 7 दिन की प्रोसेस के बाद वो पैसे आपके account में add किये जाते हैं।
Read Also: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में Internet Banking कैसे स्टार्ट करते हैं
डेबिट कार्ड को सुरक्षित कैसे रखें:
- कभी भी अपना कार्ड किसी अनजाने व्यक्ति के हाथों में किसी भी परिस्थित में न पहुँचने दें नहीं तो इसका गलत उपयोग किया जा सकता है।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को किसी के साथ भूलकर भी शेयर नहीं करना चाहिए।
- एटीएम बूथ में उस वक्त ही अपना कार्ड insert करें जब उसमें आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति उपस्थित न हो।
- कार्ड से पैसे निकालते समय किसी भी अपरचित व्यक्ति से मदद नहीं लेना चाहिए।
- एटीएम मशीन से पैसे निकालने के तुरंत बाद अपना main balance जरुर check कर लेना चाहिए या स्लिप लेकर रख लेना चाहिए।
- Debit card से पैसे निकालने के बाद नोटों की गिनती और कटे फटे होने की अच्छे से जाँच कर लेना चाहिए यदि कोई नोट खराब या संदेहास्पद लगता है तो तुरंत bank में जाकर बदल लेना चाहिए।
- कार्ड के पीछे जो CVV नंबर होता है जो तीन अंक का होता है उसे और अपना main कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
- डेबिट कार्ड खो जाने पर तुरंत customer care पर कॉल करके या बैंक जाकर तुरंत block करवा देना चाहिए।
तो इस तरह से आपको जानकारी मिल गयी है कि Debit card के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं। यदि आपको इसके सम्बन्ध में अपने विचार शेयर करना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें अपनी राय जरुर दें। यदि आपको ये डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान वाली जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके दुसरे लोगों तक पहुँचाकर उनका भी मार्गदर्शन करें। मिलते हैं अगली जानकारी के साथ धन्यवाद !
RAHUL says
Baut sahi jankari bro ..
ARUN KUMAR says
wow nice article surendra ji keep up good work thanks for sharing this artical
Bajrang Lal says
badhut acha post likhe ho aap.mere liye ye post helpfull rahegi