यदि आप एक ब्लॉगर हैं या फिर ऑनलाइन कोई काम करते हैं तो कई बार आपको internet पर कुछ ना कुछ जरुर खरीदना पड़ता है जैस यदि आप ब्लॉगर हैं तो hosting खरीदनी होती है। लेकिन समस्या उस समय उत्पन्न होती है जब आपसे कुछ hosting कंपनियाँ या अन्य shopping websites डेबिट कार्ड को सपोर्ट नहीं करतीं और सिर्फ credit card के द्वारा ही पेमेंट लेतीं है। इंडिया में हर एक व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड तो होता नहीं है इसलिए वो कुछ खरीद नहीं पाते। लेकिन अब आपको परेसान होने की बिल्कुल जरुर नहीं है क्योंकि आज में ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप international virtual credit card बनाकर दुनिया की किसी भी साईट से कुछ भी खरीद सकते हैं।
इंडियन लोगों के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि debit cards हर जगह accept नहीं किये जाते जैसे यदि आप किसी इंडियन site से कुछ खरीदते हैं जैसे Amazon India, Flipkart, Hostgator India, Bluehost India इत्यादि। तब कोई प्रॉब्लम नहीं है आप उसके लिए debit card से payment कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप कोई ऐसी service या कोई software या टूल खरीदना चाहते हैं जो सिर्फ credit card के द्वारा ही payment accept करती है तब आप वो चीज नहीं खरीद पाते।
इंडिया में हर ब्लॉगर या आम आदमी के पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता है क्योंकि इसके लिए bank आपसे fixed deposit (FD) जमानत के रूप में करवाने के लिए कहती है, और जिसका amount कम से कम बीस हजार रुपये से शुरू होता है।
मतलब यदि आप bank में 20000 रुपये की FD करते हैं और उस पर credit card लेते हैं तो आप 80% तक के amount की monthly shopping कर सकते हैं। हालाँकि इस amount का आपको ब्याज मिलता रहता है लेकिन ब्याज + FD amount सिर्फ तभी आपको मिलेगा जब आप उस credit card को खत्म करेंगे।
Read Also: ICICI Bank के account में internet banking कैसे शुरू करते हैं
जहाँ तक मुझे जानकारी है ये नियम लगभग सभी इंडियन बैंक्स में लागू रहता है और ऐसा वो अपनी सुविधा के लिए करतीं हैं जिससे कोई भी customer bank के साथ किसी तरह का धोखा (fraud) न कर पाए, यदि कोई धोखा देता है तो bank उसकी fixed deposit रकम को जप्त कर लेती है।
यही वजह है जिसके कारण हर एक व्यक्ति एक कार्ड के लिए इतना पैसा फँसाना ठीक नहीं समझता या फिर ये भी हो सकता है कि सभी के पास इतना पैसा उपलब्ध न हो।
यदि में अपनी बात बतायुं तो मैंने भी 3 years तक visa credit card का उपयोग किया है जिसे मैंने जनवरी 2018 में खत्म करवा दिया। इसके लिए मैंने bank में 35000 रुपये की FD की थी जिसमें मुझे हर महीने 28000 रुपये तक की ऑनलाइन shopping करने की limit थी।
अच्छा easy credit cards के साथ bank की तरफ से एक छूट ये मिल जाती है कि जितने amount की shopping की होगी उतने पैसे को आप 50 दिनों के अन्दर bank को pay कर सकते हैं।
यदि आप पचास दिन के अन्दर बैंक को पैसे नहीं देते तो फिर आप जितना लेट होंगे उसमें प्रतिदन के हिसाब से मौजूदा interest rate के अनुसार ब्याज लग जायेगा। और यदि आप उस पेमेंट को कभी नहीं भरना चाहेंगे तो आपकी FD को जब्त कर लिया जायेगा और आपका card निरस्त कर दिया जायेगा।
खैर अब जब हमारे पास virtual credit card की सुविधा है तो हम bank को इतना पैसा क्यों दें ? जी हाँ कोई जरुरत नहीं बस आपके पास एक debit card (ATM card) होना चाहिए फिर आप आसानी से virtual visa card india में घर बैठे बनाकर इंटरनेशनल shopping कर सकते हैं।
Read Also: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में इटरनेट बैंकिंग कैसे स्टार्ट करें
तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि virtual credit card क्या होता है और ये आपकी परेशानी को कैसे खत्म कर सकता है।
Virtual Credit Card क्या है ? (What is virtual card in hindi):
इसे हम short में VCC भी कहते हैं इसे आप अपने एटीएम कार्ड (debit card) और bank द्वारा प्रोवाइड किये गए international credit card दोनों में से किसी एक card का उपयोग करके virtual credit card free में generate कर सकते हैं।
यह एक तरह से डिजिटल कार्ड होता है जिसे हम secured credit card के रूप में online purchasing के लिए use कर सकते हैं। इसे इंटरनेट की दुनिया में virtual prepaid card के नाम से भी जाना जाता है इसलिए कंफ्यूज होने की कोई जरुरत नहीं है।
लेकिन जैसा कि मैंने आपको अभी बताया कि यह एक vcc card होता है जिसे आप सिर्फ international payment के लिए use कर सकते हैं, इसे आप अपनी जेब में नहीं रख सकते और ना ही ATM मशीन में use करके पैसे निकाल सकते हैं।
इसे सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन प्रोडक्ट्स और सर्विस खरीदने के लिए ही उपयोग किया जा सकता है। आपको इस virtual card को बनाने के लिए किसी तरह का कोई extra पैसा नहीं देना पड़ता ये फ्री में बन जाता है।
इसकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसे आप जब चाहे बना सकते हैं और जब चाहे delete या खत्म कर सकते हैं इसीलिए इसे temporary credit card के रूप में भी देखा जाता है।
इससे पहले कि में virtual visa card बनाने के बारे में बतायुं उससे पहले हम इसके फायदों के बारे में जान लेते हैं जिससे आपकी सारी confusions clear हो जाएँगी और आप ये भी समझ पाएंगे कि यह आज के समय में कितना उपयोगी है।
Read Also: ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या लाभ होते हैं
Virtual Credit Card के फायदे (VCC के लाभ):
वैसे तो इस Digital card के बहुत सारे advantages हैं लेकिन में यहाँ पर कुछ प्रमुख फायदों के बारे में बताने जा रहा हूँ जो निम्न प्रकार हैं –
- सबसे अच्छा फायदा तो ये है कि VCC को बनाने के लिए आपको bank में जाने की जरुरत नहीं पड़ती जिसके चलते आपका बहुत सारा कीमती समय बच जाता है।
- यह एक instant approval credit cards होता है जिसे आप कभी भी बना सकते हैं और कभी भी कुछ ही सेकंड में निरस्त भी कर सकते हैं।
- इस कार्ड को बनाने के लिए आपको किसी तरह का deposit या Fee नहीं देनी पड़ती है इसे आप पूरी तरह free of cost बना सकते हैं।
- आज के समय में ऑनलाइन shopping करते समय बहुत से scam होते रहते हैं जिनके बारे में आप इंटरनेट पर अक्सर सुनते या पढ़ते रहते ही होंगे तो में आपको बता दूँ कि यदि आप virtual credit card का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदी के लिए करते हैं तो ये पूरी तरह secure है आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने की कोई सम्भावनायें पैदा नहीं होतीं।
- आप जितनी मर्जी चाहे डिजिटल prepaid credit card बना सकते हैं और जितने चाहे एक क्लिक में delete कर सकते हैं।
- International virtual credit card india में ही नहीं use कर सकते बल्कि इससे आप दुनिया की किसी भी वेबसाइट से कुछ भी खरीद सकते हैं।
Online virtual credit card और easy credit cards में क्या अंतर होता है और इनमें से सबसे ज्यादा सुरक्षित कौनसा है ?
यदि सुरक्षा के मामले में देखा जाये तो VCC ही online shopping के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित है bank द्वारा provide किये गए क्रेडिट कार्ड की तुलना में।
क्योंकि जब आप internet से कोई चीज खरीदते हो तो वहाँ पर payment method select करने के उपरांत आपको credit card information जैसे credit card numbers, CVV, Card holder name, Address इत्यादि को भरना पड़ता है उसके बाद ही आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उसकी payment कर सकते हैं।
अब होता ये है कि कुछ वेबसाइट इस तरह की इनफार्मेशन का गलत इस्तेमाल कर सकतीं हैं यहाँ तक कि आपके account में पड़े हुए पैसों को भी साफ किया जा सकता है, क्योंकि ये कार्ड आपके एकाउंट से लिंक होता है और इसकी लिमिट भी होती है। यदि आपके साथ कोई scam होता है तो बैंक इस मामले में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करती क्योंकि बैंक अपनी policy में इस बात को स्पष्ट करके रखती है।
जबकि यदि आप virtual credit card को बनाकर कोई चीज खरीदते हैं तो आप इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं क्योंकि ये एक तरह से wallet की तरह काम करता है जितने पैसे आप इस कार्ड में रखना चाहते हैं उतने रख सकते हैं और आप इस वर्चुअल कार्ड को कोई सामान खरीदने के तुरन्त बाद डिलीट भी कर सकते हैं जिससे किसी तरह की दुर्घटना होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। अतः easy credit cards की अपेक्षा VCC card सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
Virtual credit card के लिए आपको किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी पड़ती इसे पूरी तरह फ्री में generate किया जाता है। जबकि bank से क्रेडिट card लेने के लिए आपको 20000-30000 रुपये तक की fixed deposit और लगभग 10000 रुपये आपको अपने saving account में हमेशा के लिए रखने पड़ेंगे, इनमें से आप एक रुपये भी खर्च नहीं कर सकते नहीं तो penalty और service charge + GST के रूप में 600-700 रुपये account से deduct कर लिए जायेंगे।
अब आप खुद ही सोचिए जब कोई चीज 40000 रुपये में मिल रही हो और वो भी पुर्णतः सुरक्षित न हो और एक तरफ वही चीज फ्री में मिल जाये वो भी पूरी सुरक्षा के साथ तो मुझे नहीं लगता किसी के लिए भी bank वाले credit card का option, virtual credit card से ज्यादा अच्छा होगा।
Read Also: घर पर रहकर ऑनलाइन डेली हजारों रूपए कमाने के तरीके
वर्चुअल क्रेडिट कार्ड कैसे बनायें ? (How to create virtual credit card in hindi):
में सिर्फ उस तरीके के बारे में बताऊंगा जिसे में personally use करता हूँ और अभी लगभग एक महीने पहले ही मैंने एक टूल purchase किया था जिसकी कीमत लगभग $99 थी और इसे buy करने के लिए सिर्फ मेरे लिए दो ही option थे एक Paypal और दूसरा credit card.
लेकिन जैसा कि मैंने ऊपर बताया में अपना क्रेडिट कार्ड पहले ही निरस्त करवा चुका था इसलिए में उस software को खरीदने के लिए बार बार paypal से try करता रहा लेकिन payment error आता रहा जिसकी वजह थी paypal में debit card link था जिसे ये वेबसाइट accept नहीं कर रही थी।
तभी मुझे एक वेबसाइट के through virtual credit card के बारे में पता चला और मेंने entropay virtual credit card generator के द्वारा अपना पहला वर्चुअल कार्ड बनाया और उससे वो software खरीद लिया जिसके लिए मुझे मात्र $99+$5 = $104 pay करना पड़ा जिसमें $5 transaction charge लगा।
Online shopping credit cards बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
स्टेप -1
सबसे पहले आपको Entropay वेबसाइट पर जाना है और Signup बटन पर क्लिक कर दीजिये, क्योंकि पहले इस पर account create करना पड़ेगा।
स्टेप -2
अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमें अपने बारे में थोड़ी सी इनफार्मेशन भरनी होगी।
1. अपना First नाम डालिए।
2. अपना last name डाल दीजिये।
3. Email Address भर दीजिये।
4. कोई Username डाल दीजिये जैसे ramu77466, kamal123 इत्यादि।
5. बढ़िया स्ट्रोंग पासवर्ड डालिए जिसमें जैसे kabEEr576.
6. अपनी date of birth select कर लीजिये।
7. अपनी country select कर लीजिये।
8. Account Currency में US Dollar ($) select कर लीजिये।
9. इसके बाद फाइनली CREATE ACCOUNT बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके ईमेल ID पर एक मेल आएगा जिसमें वेरिफिकेशन लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करके अपने entropay एकाउंट को वेरीफाई कर लीजिये। अब आपका account successfully बन जायेगा और आप लॉग इन भी हो जायेंगे।
स्टेप -3
अब आप CREATE CARD पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -4
अब फिर से एक new पेज open होगा जिसमें आपको card details भरनी है।
1. इसके बाद आपसे Card Friendly name में अपना वो नाम डालिए जो आपके bank account debit card पर हो।
2. अब USD ($) पर क्लिक करके select कर लीजिये।
3. इसके बाद Create Card बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -5
अब आपसे कार्ड का Topup करने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपने डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन भरनी होगी।
1. CREDIT or DEBIT card के option पर क्लिक कीजिये।
2. Select card option में अपना ATM card को select कर लीजिये जैसे master card, visa card इत्यादि और अपने कार्ड का नंबर डाल दीजिये।
3. CVV नंबर डाल दीजिये जो कार्ड के पीछे तीन अंको में लिखा रहता है।
4. अपने एटीएम card की Expiry date डाल दीजिये।
5. Amount में आप अपने virtual credit card में कितने का topup करना चाहते हैं उतने डाल दीजिये लेकिन ध्यान रहे ये संख्या डॉलर में होगी।
6. Account Currency में USD ही रखें।
7. इसमें USD select कर लीजिये।
8. लास्ट में Topup बटन पर क्लिक कर दीजिये।
स्टेप -6
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP code आ जायेगा जिसे आप डालकर submit कर देना इसके बाद आपके वर्चुअल क्रेडिट कार्ड में वो पैसे आ जायेंगे जितने का आपने अभी topup किया था वो सब दिखने लगेंगे लेकिन ध्यान रहे topup fee के रूप 4.9% अलग से charge लगेगा।
अब आपका virtual credit card for internationational payments के लिए तैयार हो गया है, जहाँ से भी आपको ऑनलाइन शोपिंग करनी हो वहाँ इस वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की इनफार्मेशन डालकर payment कर देना।
Read Also: बिना काम किये fiverr से पैसे कमाने की सीक्रेट जानकारी
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना online credit card generator से virtual credit card create कर सकते हैं। मुझे पूरी आशा है आपको virtual credit card कैसे बनाते हैं और इससे सम्बंधित जानकारी जरुर पसंद आएगी। यदि आपके मन में इस इनफार्मेशन से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके हमें उसके बारे में जरुर बताएं। कृपया जानकारी को फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
Rajesh says
Bhai maine is site se virtual credit card bhi bana liya sab kuc complete hai but m apane VCC ko topup nahi kar pa raha hu.
Mere bank me balance bhi fir bhi ye problem aa rahi hai. Help kijiye bhai
Surendra Singh says
Iske liye aapke debit card me international payment enabled honi chahiye.
naved says
Sir
आपने जो जानकारी दी है वह बहुत ही मदद कार है मुझे इस पोस्ट से बहुत कुछ नयी जानकारी मिली है जो मेरे लिए बहुत फायदेमन्द है Thanks for information
YADWINDER singh says
yeh bahut hi acchi post hai.isse bahut hi help hogi jikno payment karne me pareshani hoti hai.
rohaan says
@Hey
Indian banks ki bhi virtual card ban sakti hai kya?
Arshad Siddiqui says
Kya koi batayega ki pay pal me GST Number kahan se lekar dalen.
Lalsingh says
Myself tinku Sharma here.. Maine pahle bhi aapko kayi baar mail liya lekin Aapne Jawab Nahi diya. Aapko yaad hoga ki maine aapse kaha tha ki maine aapko apna guru maan liya hai.. Chalo mudde par aate hain.. Maine Loan ke upar blogger par ek website banayi hai.. Usme keval 1 post hai aur aage bhi bas 1 post hi rahegi. Meri post ka main keyword ‘loan lena hai’ hai jo ki maine post me 2 baar aur title me 1 baar use Kiya hai. Meri post google me Pichhle 5 Mahine se 3rd ya 4th page par show hoti hai. Mai chahta hu ki ye 1st ya kam se kam 2nd page to show ho.. Iske liye mujhe tips dijiye.. Mai kya kar sakta hu.. Mai post Ko regularly facebook aur twitter waigarah pe promote bhi karta hu. Lekin post Wahi par hi show ho rhi hai.. Pls mujhe tips de.. Thanks
Surendra Singh says
Us post ke liye jis keyword par post rank karana hai us par high quality backlinks bana lijiye aapki post rank ho jayegi.
krunal domalia says
sir mere ek devloper hai jo pakistan se belong karte hai unko payment bhijvani hai to kya paypal se virtuall card ke jariye bhej sakte hai ?
Surendra Singh says
Ha PayPal me card add karke bhej sakte hai
Sagar Sahni says
लाभप्रद जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… मैंने सुना तो था इस क्रेडिट कार्ड के बारे में पर मुझे पूरी जानकारी नहीं थी।
Deepak sahu says
mai jab bhi aapki website par aata hu kuch naya seekhne ko milta hai. thank you so much sir is post ke liye.
aur mera ek sawal hai ki bloglon.com ko hindimeonline.com me redirect karne ki kya wajah hai?
Sanjay says
Bhot badiya sir
Sam says
बहुत बढिया जानकारी दी है भाई 👌👌
Thanks
Anand Kumar says
Sir main Digital Ocean ke liye payment karne ke liye is website par ek Credit card bana raha tha lekin yahan par to India ka option hi nahin dikh raha hai. Ab mujhe kya karna hoga? Mere paas 31 August tak ka hi time hai payment karne ke liye.
Surendra Singh says
Dear, ab is site ne India ko apni list se Bahar Kar diya hai isliye ab is par Indian log card nahi bana sakte hai.