आज का समय cashless payment करने का है जिसके लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे प्लास्टिक कार्ड के बारे में अच्छी तरह जानकारी होना बहुत जरुरी है। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इनके बारे में सही और पूरी जानकारी न होने के कारण credit card और debit card को लेकर बहुत सारी confusions बनी रहती हैं लेकिन अब आपकी सारी confusions clear हो जाएँगी क्योंकि आज में आपको बताने जा रहा हूँ कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? डेबिट कार्ड क्या होता है और डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है।
ये दोनों कार्ड्स बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं जिनका उपयोग भी अलग अलग जरूरतों के हिसाब से किया जाता है। हम सब जानते हैं कि आज का युग डिजिटल युग है जिसमें cash से जुड़े लगभग सभी काम तुरंत हो जाते हैं।
मान लीजिये यदि आपको किसी को कहीं दूसरी सिटी में बैठे किसी व्यक्ति को पैसा भेजना है तो इसके लिए आपको अब बैंक जाने की जरुरत नहीं है और न ही बैंक की लम्बी लम्बी कतारों में अपनी बारी का इन्तजार करने की जरुरत है।
बस आपके पास एक इन्टरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट में इन्टरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए फिर आप घर बैठे कुछ ही सेकंड्स में कहीं भी पैसा transfer कर सकते हैं।
अब क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आज के समय में जिस भी व्यक्ति का किसी भी बैंक में account होता है तो उसके पास debit card भी होता है क्योंकि इसे bank फ्री में देती है जिसका वो सालाना कुछ चार्ज लेती है।
होता ये है इन कार्ड्स से बैंक के कर्मचारियों पर काफी हद तक दवाव कम हो जाता है क्योंकि debit card के द्वारा आप एटीएम मशीन से अपनी जरुरत के हिसाब से तुरंत पैसे निकाल लेते हैं और यदि आपको ऑनलाइन कुछ खरीदना है तो आप उसकी भी payment डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
आपको याद होगा जब नवंबर 2016 में नोट बंदी हुयी थी जिसमें 500 और 1000 के नोटों को पूर्णतः अमान्य कर दिया गया था तो उस समय पूरे देश में cash को लेकर हाहाकार मच गया था ये वो समय था जब किसी के हाथों में cash नहीं था जिसकी वजह से वो दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई सामान भी नहीं खरीद पा रहा था।
लेकिन तभी देश को कैशलेस करने और आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए digital payment ने अपनी उड़ान भरी और लोगों को इसके प्रति जागरूकता मिली तो लोगों के जान में जान आ गयी।
ये जो डिजिटल पेमेंट है वो सीधा आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर वर्क करता है जिसके लिए Paytm wallet जैसे अन्य कई मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध हैं।
Read Also: वर्चुअल क्रेडिट कार्ड कैसे बनाते हैं स्टेप बी स्टेप पूरी जानकारी
डेबिट कार्ड क्या होता है ? (What is debit card in hindi)
जब कोई व्यक्ति अपना bank account खुलवाता है तो बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड फ्री में प्रोवाइड किया जाता है जिसके लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा अलग से नहीं देना पड़ता है।
लेकिन हाँ इसके लिए आपको प्रति वर्ष के हिसाब से लगभग 200-500 रुपये तक बैंक को देना होता है जिसे आपके account से काट लिया जाता है।
Debit card को आम बोल चाल में ATM card भी कहा जाता है जो सीधे आपके bank account से लिंक रहता है और जब आपको पैसे निकालने हों तो एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड को उपयोग करके पैसे निकाल सकते हैं।
यदि आपको किसी व्यक्ति को पैसे transfer करना है तो आप इस ATM कार्ड का use करके एटीएम मशीन के द्वारा पैसे transfer कर सकते हैं। आपके पास बाइक या कार है तो आप उसमें पेट्रोल पंप पर जाकर उसमें फ्यूल डलवाने के बाद डेबिट कार्ड से payment का भुगतान कर सकते हैं।
इसी तरह आप किसी बड़े shopping मॉल में जाकर कोई सामन या खरीदते हैं तो उसका भुगतान भी ATM कार्ड (debit card) के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
एक बात और है कि जब भी आप इस कार्ड से कोई transaction या भुगतान करते हैं तो इसके लिए आपकी भुगतान राशि आपके बैंक एकाउंट से तुरंत कट जाती है और आपके registered मोबाइल नंबर पर उस payment का SMS आ जाता है जिससे आपको मालूम चल जाता है कि आपके account से कितना भुगतान किया गया है और आपके पास अभी कितना बैलेंस शेष बचा है।
Read Also: आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे स्टार्ट की जाती है
डेबिट कार्ड के प्रकार:
- RuPay Debit Card.
- Visa Debit Card.
- MasterCard Debit Card.
- Maestro Debit Card.
क्रेडिट कार्ड क्या है ?(Credit card kya hota hai in hindi)
ये कार्ड हर किसी व्यक्ति के पास नहीं होता है क्योंकि इसको बैंक द्वारा फ्री प्रोवाइड नहीं किया जाता। क्रेडिट कार्ड लेने के लिए saving account में कम से कम 10000 रुपये हमेशा रखने होते हैं जबकि कुछ banks इस account के लिए 15000 रुपये हमेशा अपने account में रखने के लिए बोलतीं हैं।
Credit Card को लेने के लिए आपको bank में fixed deposit के रूप में लगभग 20000-40000 रूपए तक देना पड़ता है जिसका आपको मौजूदा रेट के हिसाब से ब्याज (interest) भी मिलता है।
जितने रुपये की आप fixed deposit करेंगे उसमें से 78-80% तक की आप shopping कर सकते हैं मतलब FD के पूरे पैसों की shopping नहीं कर सकते।
उदहारण के तौर पर यदि आप credit card लेने के लिए 35000 रुपये की FD करेंगे तो बैंक आपको लगभग 28000 रुपये तक की एक month में shopping करने की अनुमति देगी और ये पैसा आपको 50 दिनों के अन्दर बैंक को भुगतान करना होगा।
डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड आपके bank account से डायरेक्ट लिंक नहीं होता है इसलिए आपके account में कितना भी पैसा हो उससे कोई मतलब नहीं रहता, बस आप उतने अमाउंट की ही शॉपिंग कर सकते हैं जितने कि आपकी कार्ड की लिमिट होगी।
यदि आप क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदते हैं और बैंक द्वारा दिए गए समय सीमा के अन्दर (लगभग 50 दिन) में वो अमाउंट बैंक में नहीं भर पाते हैं तो आपको प्रतिदिन के हिसाब से और मौजूदा interest रेट के अनुसार आपको ब्याज सहित वो पैसे देने पड़ेंगे और यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी fixed deposit (FD) जब्त कर ली जाएगी।
यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं और जिस बैंक में आपकी salary आती है आप उससे credit card फ्री में ले सकते हैं ऐसे किसी गवर्मेंट कर्मचारी को बैंक में किसी तरह की fixed deposit करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
Read Also: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में इन्टरनेट बैंकिंग के लिए कैसे apply करते हैं
क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of credit card in hindi):
आज के समय में चाहे कोई प्राइवेट बैंक हो या सरकारी सभी banks अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने के लिए हमेशा तैयार रहतीं हैं। प्रमुख credit card के नाम निम्न प्रकार हैं –
- Golden Credit Card.
- Platinum credit card.
- Silver Credit Card
- Visa Credit Card.
अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि Debit card और credit card क्या होते हैं और ये कितने प्रकार के होते हैं। चलिए अब Credit card और Debit card में क्या अंतर होता है इसके बारे में जान लेते हैं।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है ? (Difference between credit card and debit card in hindi)
वैसे आपने Debit card और credit card के बारे में पढ़ चुके हैं और कुछ हद तक आपको इन दोनों के बीच अंतर के बारे में मालूम चाल गया होगा लेकिन फिर भी में आपको यहाँ कुछ प्रमुख differences के बारे में बता देता हूँ –
- डेबिट कार्ड को लेने के लिए आपको किसी तरह की extra fee बैंक में जमा नहीं करनी पड़ती है इसे बैंक अपने सभी कस्टमर्स के लिए फ्री में प्रोवाइड करती है जबकि क्रेडिट कार्ड को लेने के यदि आप government सर्वेंट नहीं है तो आपको एक बड़ी राशि FD के रूप में जमा करनी पड़ती है।
- Debit कार्ड से shopping करने पर तुरंत आपके bank account से deduct हो जाता है जबकि credit कार्ड से shopping करने पर आपके एकाउंट से तुरंत पैसा नहीं कटता बल्कि 30-50 दिन के अन्दर उस पैसे का भुगतान आपको बैंक में करना होता है।
- डेबिट कार्ड से आप उतने रुपये का कुछ भी खरीद सकते हैं जितने रुपये आपके bank account में उपलब्ध हैं जबकि क्रेडिट कार्ड से आप सिर्फ उतने ही रुपये की खरीदारी कर सकते हैं जितने रुपये की उसकी लिमिट है।
- Debit कार्ड के द्वारा हम एटीएम मशीन से उतने पैसे प्रतिदिन निकाल सकते हैं जितनी कि उस कार्ड पर प्रतिदन की लिमिट होगी जबकि Credit card से एटीएम से पैसे निकालने पर बहुत ज्यादा ब्याज लग जाता है।
- Debit card को पैसे बैंक एकाउंट से पैसे निकालने के लिए सबसे बेस्ट होता है जबकि Credit card को shopping करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
मुझे उम्मीद है अब आपकी सारी confusions क्लियर हो गयी होंगी कि credit card kya hota hai और debit card kya hota hai इसके साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या difference होता है ये भी पता चल गया है फिर यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कमेंट करके हमें जरुर बताएं।
mahatab singh says
बहुत ही अच्छे से समझाया आपने.
Rajen Singh says
सुरेन्द्र जी ,
डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी को आपने उदाहरण देकर काफी अच्छा समझाया है ,
आपका ये कहना भी सही है कि लोग वास्तव में इन चीजों की पूर्ण जानकारी ना होने के कारण ,
इनका इस्तेमाल सही तरीके से नही कर पाते , क्योंकि लोग इसके use to होने में थोड़ा कतराते हैं ,
क्योंकि इसका थोड़ा कारण अशिक्षा और लोगो में जागरूकता ना होना ,
जैसा कि आपने बताया है कि नोटबन्दी के बाद लोगो ने इसको इस्तेमाल करना शुरू किया है ,
जो कि एक अच्छा संकेत है ,
सुरेन्द्र जी आपके इस आर्टिकल से लोगों को रियल में आसानी से इन डेबिट और क्रेडिट कार्ड को लेकर एक जागरूकता आएगी ,
बहुत ही Good Topic पर आपने आर्टिकल लिखा है ।।
Surendra Singh says
आपने इतनी अच्छी प्रतिक्रिया दी इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद। में आगे भी इस प्रकार की जानकारी शेयर करता रहूँगा जो लोगों को जागरूक करने का काम करेगीं।
Anand Kumar says
बहुत ही बेहतरीन जानकारी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में. एक बात बताइयेगा, जब मैं Godaddy से होस्टिंग खरीद रहा था तब यदि मेरे पास क्रेडिट कार्ड होता तो मुझे 99 रूपये ही देने होते लेकिन मेरे पास क्रेडिट कार्ड नहीं था इसलिए 600+ रूपये देने पड़े. कोई भी कंपनी इस तरह का घटिया काम क्यों करती है? या फिर इसके पीछे भी कोई वजह है?
क्रेडिट कार्ड क्या है ?(Credit card kya hota hai in hindi)
इस हैडिंग में आपने 3500 रूपये लिखा है जबकि मेरे ख्याल से यहाँ 35000 रूपये होने चाहिए.
Surendra Singh says
नहीं कोई कंपनी डायरेक्ट धोखा नहीं देती और godaddy से 99 रुपये में डोमेन मिलता है लेकिन उसकी condition ये है कि वो डोमेन आपको कम से कम दो साल के लिए खरीदना होगा तो पहले साल की कीमत 99 रुपये और दूसरे साल की 600 रुपये के आसपास होती है अब इसे टोटल करके आपको पेमेंट करना है तो 699 रुपये हो जाएंगे । लेकिन यदि आप सिर्फ एक साल के लिए buy करेंगे तो 600 रुपये ही देने होंगे ये offer ज्यादातर godaddy पर चलता रहता है। यही आपके साथ भी हुआ है।
हाँ आपने सही कहा वो गलती की वजह से 35000 का 3500 हो गया है जिसे में जल्दी अपडेट कर दूँगा। अपना बढ़िया सुझाव देने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया।
Sanjay says
Very informative post
Vishal says
बहुत अच्छा आर्टिकल है। लेकिन थोड़ा सा correction करना पढ़ेंगा ।
3500 में 0 लगाकर 35000 कर दिजिए ।
Mahatab singh says
सुरेन्द्र सर डेबिट कार्ड और क्रेडिट के बारे में बहुत ही विस्तार से अच्छी जानकारी दी.