स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक बहुत ही पुरानी bank है जिसे 1808 में “Culcutta bank” के रूप में शुरु किया गया था। यदि आज देखा जाये तो SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है जो लगभग पूरे भारत देश में फैला हुआ है। इसीलिए इसके ग्राहकों की संख्या बहुत ज्यादा देखी जाती है। ये अपने customers को कई तरह के Debit cards प्रोवाइड करती है जिनकी लिमिट और features अलग अलग होते हैं। आज में आपको SBI debit cards के types और उन पर मिलने वाली सुविधायों के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपने लिए एक बेहतर डेबिट कार्ड का चुनाव कर सकें।
State Bank of India कई प्रकार की बैंकिंग services offer करता है जैसे Personal Banking, कृषि बैंकिंग, International, NRI services इत्यादि। यह अपने प्रत्येक customer को उसकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के debit कार्ड प्रदान करता है।
SBI debit card का उपयोग देश भर में एक लाख से भी ज्यादा ATM पर transaction के लिए किया जा सकता है। और RBI के नए रूल्स के अनुसार कोई भी कार्ड होल्डर एक महीने में फ्री में पाँच बार एटीएम मशीन से transaction कर सकता है यदि इससे ज्यादा बार use किया जाये तो फिर यूजर को छोटी सी फीस बैंक को देनी पड़ती है जो automatic bank account से कट जाती है।
Read Also: क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी
स्टेट बैंक डेबिट कार्ड्स के प्रकार (Types of SBI Debit Cards in Hindi):
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा निम्न प्रकार के डेबिट cards प्रोवाइड किये जाते हैं जिन्हें यूजर अपनी आवश्यकतायों को देखते हुए select करते हैं।
1. SBI Classic Debit Card – इस कार्ड के माध्यम से इंडिया के अन्दर किसी भी तरह का कैशलेस (Cashless) Transactions कर सकते हैं और इसके साथ ही आसान account access, bill payment option, rewards redemption program और इंडिया के अन्दर ऑनलाइन खरीद जैसी सुविधायों का भी आनंद ले सकते हैं।
State Bank Classic debit card के द्वारा आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 40000 रुपये और कम से कम 100 रुपये एटीएम मशीन से withdraw कर सकते हैं और यदि ऑनलाइन purchasing करते हैं तो एक दिन में सिर्फ 50000 रुपये तक का सामान खरीद सकते हैं।
SBI डेबिट कार्ड का उपयोग पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन के साथ साथ भारत के किसी भी अन्य एटीएम में किया जा सकता है।
Read Also: एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं और इनके लाभ और हानि के बारे में जानकारी
2. SBI Silver International Debit Card – यदि आपके पास ये वाला डेबिट कार्ड है तो आप दुनिया के किसी भी जगह से अपना बैंक एकाउंट access कर सकते हैं। दुनिया की किसी भी वेबसाइट से कुछ भी खरीदकर आसानी से payment कर सकते हैं और किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
State Bank Classic debit card के द्वारा खरीददारी करने पर कुछ rewards points मिलते हैं transaction amount के हिसाब से उन्हें आप कभी भी redeem कर सकते हैं।
3. SBI Global International Debit Card – यदि आप international purchasing बहुत ज्यादा करते हैं तो ये कार्ड आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड धोखाधड़ी वाले लेनदेन (fraudulent transactions) के लिए बहुत अच्छी security प्रोवाइड करता है क्योंकि इसमें EMV chip लगी होती है जो बेहतरीन सुरक्षा के रूप में जानी जाती है।
इस debit कार्ड के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से और किसी भी ecomerce या other outlet से कुछ भी खरीद सकते हैं। यदि आप इससे पैसे withdraw करना चाहते हैं तो एक दिन में 40000 रुपये तक किसी भी एटीएम से निकाल सकते हैं।
4. SBI Gold International Debit Card – इस कार्ड पर यूजर को 2 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ऑनलाइन खरीददारी के लिए कैशलेस transactions की लिमिट प्रदान की जाती है। इसमें यूजर को 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा (Life Insurance) भी मिलता है जिसके लिए बैंक account में नॉमिनी का उल्लेख होना बहुत जरुरी होता है।
इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Gold International Debit Card में security को ध्यान में रखते हुए एक बहुत ही अच्छी सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जाती है कि कार्ड खरीद की तारीख से 90 दिनों के लिए purchase protection insurance के रूप में चोरी या डैमेज होने पर 5000 रुपये तक के नुकसान के लिए सुरक्षा बीमा प्रदान किया जाता है।
Read Also: किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी
5. SBI Platinum International Debit Card – इस कार्ड के माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन सामान खरीदना, टिकट बुक करना, बिल का भुगतान करना इत्यादि शामिल होता है। इस डेबिट card से यदि आप लगातार तीन बार तीन महीने के अन्दर कुछ खरीदते हैं तो आपको मिलने वाले rewards points को तीन गुना तक किया जा सकता है जिन्हें आप बाद में redeem करके कोई अन्य रिचार्ज या वस्तु खरीदकर अपने पैसे बचा सकते हैं।
स्टेट बैंक Platinum International Debit Card यूजर को सामान खरीददारी की तारीख से 90 days तक 50000 रुपये तक का purchase protection insurance मिलता है और इसके साथ ही कार्ड होल्डर को 5 लाख रुपये तक का free life insurance coverage भी मिलता है।
6. SBI Mumbai Metro Combo Card – यह कार्ड सिर्फ उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जो मुंबई मेट्रो में सफर करते हैं। इसके जरिये आपको मुंबई मेट्रो स्टेशनों की लम्बी लम्बी लाइनों में लगकर टिकट बुक करवाने के लिए होने वाली समस्या से छुटकारा दिलाता है।
State Bank Mumbai Metro Combo Card के द्वारा मेट्रो का टिकट बुक करने में लगने वाले समय और धक्का मुक्की से दूर रखता है और इतना ही नहीं इस कार्ड का उपयोग आप shopping बिल भुगतान के लिए भी कर सकते हैं। Online Payment और Cash Withdraw करने के लिए भारत के साथ साथ दुनिया भर में इसे मान्यता प्राप्त है।
7. SBI INTOUCH Tap & Go Debit Card – इस कार्ड का उपयोग इंडिया के साथ साथ पूरे विश्व में online payment और cash withdraw के लिए किया जा सकता है। इसकी खासियत ये है कि यह एक chip based contactless card होता है, मतलब किसी चीज को खरीदने के बाद इस कार्ड को किसी भी मशीन में डालने या टच करने की जरुरत नहीं पड़ती इसीलिए इसे Fast transaction के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
लेकिन स्टेट बैंक के इस INTOUCH Tap & Go Debit Card को सिर्फ ऐसे ही merchant location में प्रयोग किया जा सकता है जो contactless payments की सुविधा प्रदान करते हैं। वैसे आज के समय में 12 लाख से अधिक merchant उपलब्ध हैं जो contactless payments accept करते हैं।
Read Also: Debit card और Credit card में क्या अंतर होता है
8. SBI Business Debit Cards – यदि आप एक Business man हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह डेबिट कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि ये सिर्फ ऐसे लोगों को ही ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इसके द्वारा ग्राहक अपने खर्च का लेखा जोखा रख सकते हैं, Business के लिए होने वाली यात्राओं के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं, व्यवसाय से संबंधित सभी प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, व्यवसाय से रिलेटेड सामान खरीद सकते हैं, इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएँ व्यवसाइयों को इस डेबिट कार्ड के माध्यम से प्रदान की जातीं हैं।
9. SBI Pride – ये कार्ड उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है जिन्हें प्रतिदिन ज्यादा cash withdraw करना होता है। State Bank Pride debit card के द्वारा प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक नगद निकाल सकते हैं और 2 लाख रुपये तक की ऑनलाइन Transactions कर सकते है।
कार्ड होल्डर के को SBI Cash diposit machine पर 49900 रुपये तक की प्रतिदिन पैसे जमा करने की भी सुविधा प्रदान की जाती है।
10. SBI Premium – इस डेबिट कार्ड की per day withdrwal limit 2 लाख रुपये cash है और इसमें online purchasing limit 5 लाख रुपये तक मिलती है। इस card पर भी 50000 रुपये तक का purchase protection insurance की सेवा प्रदान की जाती है और इसके साथ ही कार्ड होल्डर को 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा (life insurance coverage) भी प्रदान किया जाता है।
Read Also: SBI में internet banking के लिए online apply कैसे करते हैं
SBI Debit cards से जुड़े कुछ सवालों के जवाब:
Question -1 क्या SBI debit cards की daily ATM Withdrawal limit होती है ?
Answer – जी हाँ, यदि आपके पास स्टेट बैंक का Classic डेबिट card है तो उसकी प्रतिदिन की cash निकालने की 40000 रुपये तक की लिमिट होती है और इसके अलावा अन्य कोई डेबिट कार्ड है तो उसकी प्रतिदिन की 1 लाख रुपये तक की cash निकालने की सीमा होती है।
Question -2 SBI debit cards पर कौन कौनसी ATM services प्रोवाइड की जातीं हैं ?
Answer – Debit cards का use करके एटीएम मशीन से cash निकाल सकते हैं, अपने कार्ड का PIN change कर सकते हैं, अपना account balance check कर सकते हैं, Mini statements, Recharge और bills का भुगतान, Cheque book request इत्यादि प्रकार की ATM services प्रदान की जातीं हैं।
Question -3 State Bank ATMs में किस तरह के debit cards Accept किये जाते हैं ?
Answer – SBI एटीएम में Maestro, Cirrus, Visa, MasterCard और Visa Electron logos वाले डेबिट कार्ड जिन्हें किसी भी बैंक द्वारा issue किया गया हो उसे उपयोग किया जा सकता है।
Question -4 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया online transactions को Secure कैसे बनाता है ?
Answer – ऑनलाइन डेबिट card Transactions के लिए Verified by Visa (VbV) और MasterCard SecureCode services के माध्यम से SBI एक secure platform provide करता है।
Read Also: Virtual Credit card Free में कैसे बनाया जाता है ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
उम्मीद है आपको ये अच्छी तरह समझ आ गया होगा कि SBI Debit Cards में से आपके लिए कौनसा डेबिट कार्ड सही रहेगा ? यदि फिर भी इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके हमें जरुर बताएं। हमें पता है आपको SBI debit cards वाली ये जानकारी अच्छी लगी है ! सही कहा न ? तो फिर देर किस बात की ? इसे फेसबुक पर शेयर करना तो बनता है।
Dhaval says
Sir mere pas sbi bank account hai lekin pan card nahi hai debit card ban sakta hai kya
Anand says
No pan card jaroori h
Mukesh Saini says
Bahut Acchi Jankari Di hai aapne Thanks.
Shubham says
Sr Ek Question Hai
Agar Hm Site Ka Backlinks Banate hai to 1 Url Kitne sites pr post kr sakte hai jaise – Article , press release , guestpost , directory submission , Document Sharing sites
Surendra Singh says
Ye to us article ki need ke hisab se karna padta hai jyada karoge to spamming ho jayegi.
akash bhatt says
This Is Such a Nice Article
shivam kumar says
nice information sir
Monu Kumar says
Mere pass already sbi ka classic ka rupey card h lekin me visa ka international atm card lena chahata hu par usme ak global aur dusara paywave ka atm card hai to ap mujhe bata sakte ho koun sa card jata sahi hoga transition karne ke liye Bharat aur videsh me
Surendra Singh says
Global purchasing ke liye global wala debit card lena jyada sahi rahega.
Sukanta giri says
Hi Mera DSP account hai. mere liye konsa debit card Se Hi Rahega.
राकेश कुमार says
गुड इन्फार्मेशन थैंक