जिन लोगों के blogs पर अच्छा traffic होने के वावजूद Adsense से low earning होती है उनके लिए ये post बहुत फायेदेमंद हो सकती है। क्योंकि वो इस post को read करके अपने wordpress blog में Ad blocker disable message लगा सकते हैं। कुछ blogs पर traffic तो अच्छा होता है लेकिन उनके ads पर click बहुत ही कम मिलते हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह ये हो सकती है कि उनके ज्यादा visitors ने अपने browser पर adblock plus या ad blocker ON करके रखा हो। इसलिए ऐसे visitors को आप एक warning message show करके ad blocker को OFF करवा सकते हैं।
आज के समय में बहुत से ऐसे users हैं जिन्हें अपने browser window पर ads देखने में पता नहीं क्या problem होती है। जबकि उनका कोई नुकसान भी नहीं होता।
यदि नुकसान होता है तो सिर्फ bloggers का जो दिन रात मेहनत करके internet users के लिए अच्छे अच्छे content लिखते हैं, बढ़िया information share करते हैं वो भी बिल्कुल फ्री। बहुत से Bloggers की income सिर्फ Adsense ads से होती है और जब सारे user ad blocker use करने लगेंगे तो real में इससे बुरी दुर्दशा और कुछ नहीं हो सकती किसी भी webmaster की।
Ad blocker का use प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसलिए हम blog owner को यदि इस situation से निपटना है तो ad blocker disable message अपने blogs में add करना ही होगा, तभी हम adsense से अच्छी income करने में सफल हो पाएंगे।
Read Also:
- एक website में कई domain कैसे point करते हैं
- WordPress site में jetpack plugin setup कैसे करते हैं
- Website में Facebook page like widget कैसे लगायें
WordPress Site पर Ad blocker Disable Message कैसे work करता है ?
जब हम अपनी website में इसे add कर देते हैं तो जब भी कोई ऐसा user site को open करेगा जिसके browser में adblock plus extension install होगा और उसने उसे ON कर रखा होगा तो एक popup message show होगा जिसमें ad blocker disable या OFF करने के लिए कहा जायेगा।
यदि वो उसे बंद नहीं करेगा तो आपके content तक नहीं पहुँच पायेगा और ना ही कोई जानकारी ले पायेगा। मतलब जब तक वो उसे OFF नहीं करता तब तक आपकी site के अंदर नहीं जा सकता।
और जैसे ही ad blocker disable होगा और उस page को reload करेगा तो आपके blog पर लगे हुए adsense ads show होने लगेंगे जिससे ads पर clicks मिलने के chance ज्यादा बढ़ जायेंगे।
यदि आपका traffic mobile से ज्यादा आता है तो आप जानते ही होंगे कि आज के समय में सबसे ज्यादा smartphone user UC browser को use करते हैं, जिसमें पहले से ही ad blocker होता है। जिससे हमारे ad mobile device पर show नहीं हो पाते और ना ही हमें किसी तरह की earning होती है।
इसलिए हमें अपने blog में ad blocker disable message code को add करना जरुरी हो जाता है, इससे हमारी adsense income 20-40% तक increase हो सकती है।
Read Also:
- Blog में comment policy message कैसे लगायें comment box के ऊपर
- WordPress blog में किसी भी sidebar widget को fix कैसे करते हैं
- WordPress site में robots.txt file कैसे add करें SEO boost करने के लिए
WordPress blog में Ad blocker Disable Code कैसे लगाते हैं ?
यदि आप अपने blog में adsense use करते हैं और अपनी earning improve करना चाहते हैं तो Ad blocker Disable message लगाने के लिए बताये गए steps को follow कीजिये –
Step-1
सबसे पहले अपना WordPress Dashboard open कीजिये
- Appearance पर जाइये।
- Editor पर click कर दीजिये।
Step-2
-
- Style.css file को open कीजिये और सबसे last में नीचे दिया गया CSS code paste कर दीजिये।
.htm-adblock{width:100%;height:100%;background:rgba(85, 85, 85, 0.92);z-index:100;position:fixed;color:#fff;top:0;padding-top:15%;left:0;right:0;bottom:0}.htm-adblocker{background:#e9eff3;width:98%;max-width:600px;color:rgba(0, 0, 0, 0.69);padding:2%;font-size:20px;margin:5% auto;line-height:1.7em;text-align: center;}.htm-adblocker a{color:#d22828;text-decoration:underline}.htm-adblocker h1{background:#d22828;color:#fff; text-align: center;}
2. Update file बटन पर click करके code save कर दीजिये।
Step-3
-
- Header.php file को open कीजिये और </head> के ठीक पहले नीचे दिया गया code paste कर दीजिये।
<script> window.onload = function(){ setTimeout(function() { var ad = document.querySelector("ins.adsbygoogle"); if (ad && ad.innerHTML.replace(/\s/g, "").length === 0) { ad.style.cssText = 'display:block !important'; ad.innerHTML = '<div class="htm-adblock"><div class="htm-adblocker"><h1>Ohhh Your Ad Blocker is ON!</h1><p>Please <b>Disable Ad Blocker</b></p><p>Refresh Page After Disabling or <a href="">click here</a>.</p></div></div>'; } }, 5000); // Show Alert Message After page loading. 5000 = 5 seconds. }; </script>
2. Update file बटन पर click करके code save कर दीजिये।
Congratulation ! अब आपके blog में ad blocker disable message code successfully add हो गया है। फिर भी आप एक बार अपने blog को check कर लें कि सही work कर रहा है या नहीं।
Check करने के लिए अपने browser पर ad blocker ON कर लीजिये और अपनी site को open कीजिये ad blocker disable message कुछ इस तरह show करेगा –
Read Also:
- WordPress blog के homepage पर first post के बाद adsense ad कैसे लगाते हैं
- Inline related post plugin setup कैसे करते हैं
- Blog में Push Notification कैसे add करते हैं traffic बढ़ाने के लिए
आशा करता हूँ कि आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि WordPress site में ad blocker disable message कैसे add करते हैं, फिर भी यदि कोई problem आये तो comment करके पूछ सकते हैं। यदि आपको ऐसी ही post अपनी email ID पर पाना चाहते हैं तो BlogLon को subscriber कर लीजिये।
hardik says
thanku sir aapki ye post mere liye bhaut he helpful h
Ravi Sharma says
Hello sir ????
Wow apko ye post pasand aayi. Sign-up Wala Plugin konsa hai Bata Sakte hai ????
And ye Author box plugin Ka kya name hai ????
Surendra Singh says
Maine in sabko coding se banaya hai, koi plugin nahi hai.
Manoj says
Wah sir mja aa gya.. Bahut kam ki post share ki aapne
Rakesh says
Nice post inse bloggers ko bahut hi benefit hoga earning improve karne me
vivek vaishnav says
बहुत ही काम की जानकारी दी आपने ad blocker से काफी नुकसान होता है bloggers को| मुझे लगता है इसे हम blogger blog में भी लगा सकते हैं|
Surendra Singh says
हा बिल्कुल आप इसे blogspot blog में भी लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको CSS को समझना होगा।
kumar says
आपकी ये जानकारी बहुत से ब्लॉगर की हेल्प कर सकती है लेकिन क्या इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है जैसे की विजिटर की संख्या कम हो जाना आमतौर पर सुनने में आता है की ज्यादातर विजिटर इसके इस्तेमाल करने की वजह से ब्लॉग पर विजिट करना कम कर देते है.
Surendra Singh says
Yadi blog content me quality information nahi hogi to visitor Kam ho sakte hai.
vinod vaishnav says
Hello surendra bhai,
code check karo kaam nhi kar rha hain mene 2 -4 baar try kiya. aap khud se se try karo. aur bahut saare articles hain net per. mein saara kaam apke articles padhkar hee kartaa hoon because aap ek anubhavi blogger hou.
Surendra Singh says
ओके, में check करके बताता हूँ