• Home
  • Blogging
    • WordPress
    • Blogger
  • SEO
  • Paise Kamaye
  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Social Media
  • Web Hosting
  • WordPress Settings

Hindi Me Online

HindiMeOnline | SEO | Make Money Online Ki Jankari Hindi Me

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये, किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की पूरी जानकारी

29/03/2018 by Surendra Singh 7 Comments

हेलो दोस्तों आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड योजना कैसे काम करती है, किसान credit card के लिए Apply कैसे करे, किसान क्रेडिट कार्ड लोन की जानकारी इन सभी चीजों के बारे में हम एक एक करके बताएँगे।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

Kisan Credit Cards cooperative banks, public sector banks, and regional rural banks द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं और इसका इस्तेमाल देश का कोई भी किसान कर सकता है कई बार ऐसा होता है की Farmer को loan की practices के बारे मे पता नहीं होता और वो Loan दूसरे साहूकारों (moneylenders) से लेते हैं।

वो साहूकार किसानों पर पैसे वापिस करने का दबाव बनाते हैं क्यूकी Loan औपचारिक तरीके से नहीं लिया गया होता है जिसकी वजह से किसान को लोन चुकाते वक़्त मिलने वाले फायदे नहीं मिल पाते हैं जिस वजह से किसान को बहोत सी परेसनियो का सामना करना पड़ता था।

Read Also: Debit Card और Credit Card क्या होते हैं और इनमें क्या अंतर होता है

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) योजना कब प्रारम्भ की गई ?

Kisan Credit Card (KCC) programme NDA government द्वारा 1998 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सरकार का मकसद छोटे बड़े किसानो की लोन की आवश्यकता को पूरा करना था ताकि वह खेती के दौरान आर्थिक रूप से परेशान न हों। इस योजना का एक मकसद यह भी था की government नहीं चाहती थी कि हमारे देश के किसान साहूकारों और जमीदारों से अनौपचारिक लोन लें।

यह तब के Finance Minister Yashwant Sinha द्वारा सन 1998-99 के वर्ष काल मे लागू किया गया इसके बाद इसे National Bank for Agriculture & Rural Development ने बाकी बड़े banks के साथ मिल कर पढ़ा समझा और यह निष्कर्ष निकाला की वह एक Kisan Credit Card model के रूप में सामने आएंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना कैसे काम करता है (HOW KISAN CREDIT CARD SCHEME WORKS)

इस योजना का चलन काफी सीधा और सरल है Banks किसान को loan देने के लिए उनकी जमीन और उस पर फैली खेती का हिसाब अपने पास रख कर Kisan Credit Cards अपने किसानों को issue कर देते हैं।

इस card को पाने के लिए किसानों का Credit History अच्छा होना चाहिए। जिन लोगों को Kisan Credit Card मिलता है उन्हे इसके साथ कुछ सुविधाएँ मिलतीं हैं जैसे पासबुक, जमीन के मालिकाना हक के बारे में पूरा विवरण, Address, वैधता की अवधि इत्यादि की जानकारी से भी अवगत करवाया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की विशेषतायें (FEATURES OF KISAN CREDIT CARD SCHEME in hindi):

Regional Rural Banks, Cooperative Banks और Public Sector Commercial Banks द्वारा कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस scheme के माध्यम से सरकार किसानों को खेती के लिए छोटे बड़े लोन देकर उनकी आर्थिक परेशानी को दूर करना चाहती है।

Read Also: ICICI बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करते हैं

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के features कुछ इस प्रकार हैं:

● यह Kisan Credit Card किसानों की आर्थिक आवश्यकतायों (financial requirements) और जमीन की जरुरत को पूरा करता है।
● इस scheme के जरिये किसानों को बीमा (Insurance) का भी लाभ मिल जाता है।
● National Crop Insurance scheme के अधीन Kisan credit card holder किसानों को कुछ फसलों के लिए अलग से भी लोन मिल जाता है।
● कीट हमलों, प्राकृतिक आपदाएं, इत्यादि से किसानों को सुरक्षा (protection) दिलवाने की ज़िम्मेदारी सरकार की हो जाती है।
● किसान को हर नए फसल के लिए दुबारा लोन लेने के लिए आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं होती है।
● इस योजना के तहत किसानो का ब्याजदर (kcc interest rate) बहुत कम होता है जिससे उन्हें हिम्मत मिलती है।
● किसान को हर सुविधा और पसंद पर बीज, उर्वरक या खाद खरीदने में हेल्प मिलती है।
● खेती के लिए किसानी से सम्बंधित सामान को डीलरों से नकद खरीदने पर लाभ मिलता है।

किसान क्रेडिट कार्ड की कुछ अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी:

● Farmer जो की इस कार्ड के लिए योग्य होते हैं सरकार उन्हे पासबूक और cheque book मुहैया करवाती है।
● अगर किसान 5000 Rs से जादा की खेती करता है तो वह इस card के लिए योग्य होता है।
● केसीसी ऋण की limit लोन देने वाले बैंक के ऊपर निर्भर करती है।
● Kisan Credit card की limit इस बात पर भी तय होती है की उसके पास गिरवी रखने को कितनी ज़मीन है और उसके द्वारा उगाया गया अनाज कितना पैसा बना सकता है।
● Card की हर साल जांच होती है और यह कार्ड हर 3 साल मे re-new किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ (KISAN CREDIT CARD के Benefits)

● किसान को कृषि ऋण चुकाने को आसान विकल्प मिल जाते हैं।
● इस card को पाने के लिए किसान को जादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
● यह एक कार्ड हर तरह के कृषि उत्पादन (Agricultural production) के काम आता है।
● यह Kisan Credit Card किसान के सिर से ब्याज दर के बोझ को कम कर देता है।
● यह card किसानों को खाद और बीज खरीदने मे मददगार साबित होता है।
● आपकी ज़मीन और उस पर होने वाली खेती के ऊपर आपकी Card limit तय होती है।
● इस card की मदद से किसान को बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

Read Also: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इंटरनेट बैंकिंग कैसे स्टार्ट करें

किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर:

Kisan Credit Card interest rates अलग अलग bank और उनके working module पर depend करता है अगर हम average की बात करें तो किसानों के लिए इस scheme के तहत सालाना लगभग 3 से 7% होता है अगर farmer का credit score बेहतर है तो सरकार उसे maximum 3 लाख रूपाय तक का किसान लोन मुहैया करवा सकती है।

अगर फार्मर इस योजना से जुड़े हुए तीन साल पूरे कर चुका है और उसका credit Score अच्छा है तो वह 2% की ब्याज दर पर सब्सिडी पा सकता है इसमे अन्य charges जैसे की documents बनवाने के Charges भी देने पड़ते हैं।

किस किस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ले सकते है ?

हमने निचे कुछ banks बताये है जो आपको KISAN CREDIT CARD लेने के लिए हेल्प करेगी जहाँ से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

● NABARD
● State bank of India
● Bank of India
● IDBI
● NPCI

किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पात्रता:

● इस card को apply करने से पहले इस बात का ध्यान रखें की इसे पाने के लिए या तो आपको जमीन का मालिक या सह मालिक होना ज़रूरी है।
● जिस ज़मीन के तर्क पर आप लोन ले रहे हैं उस ज़मीन पर खेती हो रही होनी चाहिए।
● Tenant farmers, sharecroppers और oral lessees भी इस card के लिए पूरी तरह योग्य हैं।
● Farmers जो की स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं वह भी इस card के लिए योग्य हैं।
● इस card के लिए अप्लाई करने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 75 वर्ष होनी चाहिए।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए APPLY करते वक्त काम आने वाले दस्तावेज़:

KISAN CREDIT CARD YOJANA ( KCC ) योजना का लाभ उठाने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की आपको जरुरत पड़ेगी उनकी लिस्ट आप निचे देख सखते है।

● Address proof document Aadhaar card, PAN card, Voter ID, driving license की फोटो कॉपी। आपके proof पे address लिखा होना चाहिए और bank उसे verify करेगा।
● एक passport size फोटो।
● Applicant का Signature और अगूंठा।
● कृषि ऋण की कानूनी बंधक (CHA -4) के अनुसार जमीन पर शुल्क के बारे में।
● Demand Promissory Note.
● प्रतिज्ञा का पत्र Covenant OD -159
● प्राधिकरण का पत्र Ag -15
● कम्पोजिट हाइपोथेकेशन एग्रीमेंट CHA -1

Read Also: वर्चुअल क्रेडिट कार्ड कैसे बना सकते हैं

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन Apply कैसे करें (How To Apply For Kisan Credit Card online in Hindi)

1. आप जिस भी bank से credit card के लिए apply करना चाहते हैं उसकी official website पर visit करें।
2. वह पर आपको apply for credit card का ऑप्शन मिल जाएगा। उसको choose करने के बाद Kisan credit Card choose कर लें।
3. Information पढ़ कर follow करते चले।
4. Application को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
5. सब कुछ करने के बाद आप Submit कर दें।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे ?

अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप डायरेक्ट बैंक में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

सबसे पहले आप किसी भी नजदीक के बैंक में जाये वह से किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी ले ले वहाँ पर आपको कुछ फार्म भरने को कहा जायेगा उसे भर कर photocopy करवा ले और हमने जो ऊपर दोकोमेंट बताये है उन्हें भी साथ रखे और बैंक में दे दें उसके बाद आपके कागजात को बैंक वाले चेक करेंगे अगर आप उसके योग्य होंगे तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जरुर मिल जायेगा।

यह एक guest post है जिसे अमन भारद्वाज द्वारा लिखा गया है जोकि www.techgyans.com के owner हैं, यदि आप भी कोई बढ़िया जानकारी हमारी वेबसाइट के माध्यम से लोगों के बीच शेयर करना चाहते हैं तो जल्दी लिख भेजिए यदि हमें पसंद आई तो उसे आपके नाम के साथ शेयर कर दिया जायेगा।

अगर आपका KISAN CREDIT CARD YOJANA (KCC) योजना से Related कोई भी सवाल है तो आप Comment के जरिये अपना सवाल हमसे पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, और अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने Friends के साथ इसे Share करें। धन्यवाद।

Share This Content :-
TwitterFacebookWhatsAppGoogle+Pin It

About Surendra Singh

Surendra Singh is Founder and Author of BlogLon. I am Full Time Blogger and having experience of 5 years in Blogging & SEO.

Comments

  1. Sonu Rajput says

    30/03/2018 at 12:36 pm

    Bahut Acchi Jankari Hai Kishan Bhaiyo Ke Liye

    Reply
  2. Rajen Singh says

    30/03/2018 at 6:40 pm

    Surendra Singh Ji , किसान क्रेडिट कार्ड के
    बारे में आपने बहुत ही बढ़िया और रोचक जानकारी के साथ ये पोस्ट शेयर की ,

    क्योंकि वास्तव में किसान भाइयों को अभी तक भी इस के बारे में पूरी जानकारी नही है ,
    और इसी कारण वे इसका पूर्ण फायदा नही उठा पाते है ।

    इस पोस्ट में पॉइंट्स वाइज बातों को रखा गया है , और बहुत ही सरलता से हर कोई इन्हें समझ सकता है ।

    मैं तो सभी आर्टिकल रीडर्स से विनती करूँगा की ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर करे ।

    जिससे किसी भी व्यक्ति की सहायता हो सके ।
    बदले में आपको प्यार और आशीर्वाद जरूर मिलेगा।

    धन्यवाद Surendra Singh Ji…🙏🙏

    Reply
    • Surendra Singh says

      30/03/2018 at 7:45 pm

      आपका बहुत बहुत शुक्रिया, आपकी प्रतिक्रिया पाकर सच में मन प्रसन्न हो गया.

      Reply
  3. Sanjay says

    16/04/2018 at 9:14 pm

    Very nice sir

    Reply
  4. Rabendrkumar says

    10/09/2018 at 9:58 pm

    Rabendr kumar mujhe200000lakhkijarurathai
    Kisan
    Ca

    rdbanjayega
    6387955989

    Reply
  5. Shailendra says

    17/11/2018 at 10:38 pm

    Kcc बनबाने कि.विधी.

    Reply
  6. Saleem khan says

    22/02/2019 at 6:52 pm

    फरवरी और मार्च में भी किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है क्या और कितने दिनों में बन जाता है और पेमेंट कितने दिनों में हो जाता है जानकारी देने की कृपा करें

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Topic Here

Join Also 6,814 Bloggers

Facebook
Twitter
Instagram
Google+
YouTube
Subscriber

Hindi Me Online



Free Subscribe Here

HindiMeOnline

Free Subscribe Kare Aur Apne Email Par Internet Ki Latest Jankari Daily Paye

Copyright ©2019 · Hindi Me Online - All Rights Reserved ·
Contact US | About US | Sitemap | Disclaimer | Privacy Policy