जिस वेबसाइट की Domain Authority जितनी अच्छी होती है उतनी ही अच्छी google search results में उसकी website ranking होती है, और जिस site की SERPs बढ़िया होती है उसे उतना ही अच्छा search traffic मिलता है। लेकिन किसी भी blog के लिए higher authority प्राप्त करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि domain authority को बढ़ाने के लिए कई सारे factors काम करते हैं जिनके बारे में आपको आगे बताने वाला हूँ जिन्हें फॉलो करके आप भी अपने ब्लॉग की domain authority increase कर सकते हैं।
यदि आप अपने ब्लॉग की authority बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एक बात को समझ लेना बहुत जरुरी है कि ये कोई एक दो दिन का काम नहीं है बल्कि इसके लिए आपको काफी धैर्यता की आवस्यकता की जरूरत पड़ने वाली है।
मैंने कुछ लोगों को देखा है कि वो अपने blog की search engine ranking improve करने के लिए कई सारी black hat method का use करते हैं, तो black hat seo करके ब्लॉग को कुछ समय के लिए अच्छी ranking तो मिल जाती है लेकिन वही कहावत लागू होती है कि ‘चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात है’।
मतलब इस तरह से google जैसे smart search engine को आप कुछ समय के लिए धोखा दे सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि आपकी activity को वो पकड़ नहीं पायेगा। Search engine ऐसी गलत गातिविधियों पर बहुत कड़ी नजर रखने लगा है और उसे पकड़ने में ज्यादा time नहीं लगता।
जो ब्लॉग की seo process में black hat का use करते हैं उन्हें google बहुत जल्दी penalty भी दे देता है जिसके बाद उनकी search rank के साथ उनका organic traffic भी खत्म हो जाता है।
Read Also:
- Search Engine Optimization के बारे में फैलाये गए 8 झूठ
- Keyword Stuffing से ब्लॉग को कैसे बचाया जा सकता है
इसलिए मेरा कहना सिर्फ इतना है कि यदि आपको blog की domain authority बढ़ानी है तो ऐसे कोई काम ना करें जिससे आने वाले समय में आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़े।
बल्कि white hat seo का भरपूर उपयोग करें और धैर्य को बनाये रखें तो निश्चित रूप से आपके ब्लॉग की authority कुछ ही months में improve हो सकती है। क्योंकि domain authority को improve करने में time लगता है और इसके लिए सही दिशा में कुछ efforts भी करने पड़ते हैं।
ओह, मैंने आपको authority के बारे में तो बताया ही नहीं है कि domain authority होती क्या है ? कोई बात नहीं अभी भी ज्यादा देर नहीं हुयी है चलो आपको इसके बारे में भी शोर्ट में समझा देता हूँ।
Domain authority क्या होती है या DA क्या होता है ?
Domain authority को MOZ ने develop किया है जो अपनी algorithm के हिसाब से किसी भी वेबसाइट के SEO score को 0-100 तक provide करती है। यदि कोई new site होती है तो उसका DA जीरो या 1 होता है और यदि कोई काफी old website होती है जैसे Google, Facebook, Wikipedia इत्यादि इनका score लगभग 70-100 के आस पास है जिसका सीधा सा मतलब है कि जितनी पुरानी site होगी उसकी उतनी ही अच्छी domain authority भी होगी।
ये score ये बताता है कि आपकी वेबसाइट search results में कितनी अच्छी ranking को प्राप्त कर रही है। मतलब आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जितना high MOZ score होगा उतनी ही high rank search engine में आपके ब्लॉग को मिलेगी और search traffic भी उतना ही अच्छा मिलता रहेगा।
आप जितनी अच्छी high authority site से अपने blog के लिए backlinks बनाने में कामयाब होंगे उतना ही high DA आपकी site का होगा।
खैर अब आप आप इतना तो जान गए हैं कि MOZ DA score का क्या मतलब होता है और ये किसी भी blogs के लिए क्या प्रदर्शित करता है। अब में आपको बताता हूँ कि किसी भी blog का moz PA DA (Page authority, Domain Authority) कैसे पता करते हैं जिससे आप भी अपनी site के DA score का पता लगा सकें।
Website की Domain Authority कैसे check करते हैं ?
यदि आप अपने blog का DA score check करना चाहते हैं तो आप moz authority checker tool का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता ये बिल्कुल फ्री है।
इसके लिए आप अपने browser में google open करके ‘’moz da pa checker’’ टाइप करके search कीजिये जिसके बाद आपको सबसे top में ‘Open Site Explorer: Link Research & Backlink Checker’ के रूप में एक लिंक मिलेगी जिसे open करके आप MOZ website पर जा सकते हैं।
यदि आप चाहें तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके अपने ब्लॉग की authority पता कर सकते हैं MOZ Open Site Explorer.
इतना ही नहीं MOZ एक domain authority checker tool तो है ही इसके साथ साथ इस tool के माध्यम से आप अपनी site की backlinks भी पता कर सकते हैं कि कितने root domain से टोटल कितनी backlinks मिली हुयीं हैं इसलिए इसे moz backlink checker tool भी कहा जाता है।
जब आप moz domain authority checker site पर पहुँच जायेंगे तो आपको अपना blog address डालना है और Search बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का DA PA score दिखाई देने लगेगा जैसा कि इमेज में मैंने Bloglon.com का authority score दिखाया है –
चलिए इस तरह से आप भी अपनी website का domain authority score पता कर सकते हैं, यदि आपको इसमें कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट करके कभी भी पूछ सकते हैं। अब आगे बढ़ते हैं और आपको बताने की कोशिश करते हैं कि site की domain authority कैसे increase कर सकते हैं ?
Blog की Domain Authority कैसे बढ़ाते हैं ?
इसके लिए में सबसे पहले एक बात फिर से क्लियर कर देना चाहता हूँ कि किसी भी blog के लिए High DA achieve करना आसान काम नहीं है और न ही इसे 10 -15 दिन या एक दो month में कर सकते हैं।
यदि आपकी website बिल्कुल नयी है तो जाहिर सी बात है कि उसकी authority लगभग जीरो या 1 होगी, अब यदि आपको रियल में अपनी साइट का DA score अच्छा करना है तो आपको regular content posting करनी होगी। और सिर्फ पोस्टिंग करने से काम नहीं चलेगा बल्कि आपको ऐसा content अपने blog पर publish करना पड़ेगा जिसमें high quality हो।
आपको ऐसी जानकारी starting में बिल्कुल नहीं डालनी है जिसके बारे में पहले से कई ब्लॉगर ने जानकारी डाल रखी है, मतलब एक दम high quality post ही अपने new blog पर publish करना बहुत जरुरी है क्योंकि अभी आपके ब्लॉग की authority कुछ भी नहीं है और इसे improve करना है।
तो इस बात को हमेशा अपने दिमाग में रखें कि daily high quality content ही डालना है जब तक कि आपकी साइट की authority थोड़ा बहुत बढ़ नहीं जाती और ऐसा तब तक करना बेहद जरुरी है जब तक आपके competitors के बराबर या उनसे ज्यादा आपका DA score न हो जाये।
लेकिन ध्यान रहे सिर्फ quality content share करने से ही किसी भी blog की domain authority नहीं बढ़ती है इसके अलावा भी कुछ important factors होतें हैं जिन्हे सही तरीके से फॉलो करना पड़ता है जो निम्न प्रकार हैं –
- Blog Structure.
- Domain Age.
- Blog Loading speed.
- ON Page SEO.
- Social signals.
- Internal Linking
- Moz Trust.
- Backlinks.
- High quality Content.
- Remove Toxic Backlinks.
- Technical SEO.
- धैर्यता
1. Blog Structure :
आज के समय में smartphone user बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से google ने भी mobile friendly website को ज्यादा सहयोग देना start कर दिया है, मतलब google अब ऐसी sites को ज्यादा अहमियत देता है जिनका structure mobile friendly है। क्योंकि अब वो अपनी algorithm में इसे ranking factor के लिए शामिल कर चुका है।
इसलिए इस बात का उन bloggers को विशेष ध्यान में रखना चाहिए जिन्हें अपने ब्लॉग की domain authority बढ़ानी है। Specially उन लोगों को जरुर इस तरफ ध्यान देना बहुत जरुरी है जिनका blog new है और उनकी authority बहुत कम है या शून्य है।
यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आपकी site mobile friendly है या नहीं तो इसके बारे में पता करने के लिए google ने एक बढ़िया tool provide किया है जिसे Mobile-Friendly Test Tools के रूप में जाना जाता है आप भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
2. Domain Age :
किसी भी website का जो domain होता है उसकी age का domain authority में बहुत बड़ा योगदान होता है, मतलब आपका domain जितना old होगा उतनी ही अच्छी authority होगी।
लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप कोई domain registration करके पड़ा रहने दें या उस पर कोई blog बनाकर डाल दें और रेगुलर content post ना करें फिर आप सोचें कि 1 year बाद इसकी authority खुद ही बढ़ जाएगी ऐसा बिल्कुल नहीं होता है।
बल्कि domain authority improve होना सिर्फ तभी संभव है जब आप उस पर daily पोस्ट share करें और लगातार ऐसा ही करते रहें फिर जब आपका domain 6 months या 1 year का हो जायेगा या इससे ज्यादा पुराना होता जायेगा वैसे वैसे इसकी domain authority high होती चली जाएगी।
लेकिन ध्यान रहे इस बीच किसी तरह के black hat seo का प्रयोग बिल्कुल ना करें नहीं तो google आपको बड़ी problem में डाल देगा और आपके domain को blacklist भी कर सकता है।
इसलिए ब्लॉग को सही से manage करते रहें और किसी भी तरह की जल्द्वाजी करने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। यदि आप सोचते हैं कि आपकी site का DA 50 या 70+ हो जाये तो ये कोई एक या दो years का काम नहीं है क्योंकि यहाँ तक पहुँचने के लिए आपको 5-10 years तक का लम्बा सफ़र तय करना पड़ सकता है।
लेकिन हाँ यदि आप 20-30 तक authority हासिल करना चाहते हैं तो आपको 6 months से 1 year तक का समय लगेगा जो कि बहुत ज्यादा नहीं है।
3. Blog Loading speed :
यदि आपके blog की loading speed कम है तो ये आपके लिए negative point होगा क्योंकि domain authority increase करने के लिए high loading speed का होना बहुत जरुरी है।
Google ने अपनी algorithm update में loading speed को भी शामिल किया हुआ है जिसकी वजह से ये भी एक अच्छा ranking factor है जो आपके ब्लॉग के DA पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालती है।
इसलिए यदि आपका blog users के browser पर यदि slow load होता है तो आपको उसकी loading speed बढ़ाने के लिए optimization करने की जरुरत है।
Blog की loading speed check करने के लिए बहुत से tools फ्री में उपलब्ध हैं जिनका use करके आप अपनी site की speed पता कर सकते हैं और slow होने पर tools द्वारा दिए गए suggestions अनुसार optimization करके speed बढ़ा सकते हैं।
Website की speed check करने के लिए आप website speed test tools जैसे PageSpeed Insights, GTmetrix और pingdom का use कर सकते हैं। वैसे मैंने कुछ articles speed बढ़ाने से सम्बंधित लिखे हैं जिन्हें आप यहाँ से read कर सकते हैं –
- Blog की Loading speed बढ़ाने के लिए Gzip Compression कैसे add करते हैं
- WP Fastest plugin use करके loading speed कैसे improve करते हैं
4. ON Page SEO :
ON page seo का इस्तेमाल उस समय किया जाता है जब हम कोई पोस्ट लिख रहे होते हैं इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है keywords को सही जगह और नेचुरल तरीके से use करना जो किसी भी new ब्लॉगर के लिए थोड़ा सा कठिन हो सकता है।
वैसे इसके लिए मैंने अलग से एक पोस्ट में जानकारी दी है जिसे आप यहाँ से read कर सकते हैं पोस्ट में Keywords कैसे add करना चाहिए।
Keyword optimization के अलावा और भी कुछ चीजें हैं जिन पर हमें खास ध्यान देना होता है जैसे Post sludge को SEO friendly बनाना, पोस्ट में media attachment करना, headings का सही और proper तरीके से use करना, Focus keyword को ध्यान में रखकर पोस्ट लिखना, Description को बढ़िया तरीके से optimize करना इत्यादि।
ये सारी चीजें on page seo के अंतर्गत आतीं हैं इन्हें सही तरीके से use करके ही आप एक बढ़िया seo friendly content लिख सकते हैं।
SEO optimization को google में बहुत ही ज्यादा ranking factor के लिए जरुरी माना जाता है या ऐसा भी बोल सकते हैं कि किसी भी वेबसाइट की authority को बढ़ाने के लिए on page optimization को एक बहुत महत्वपूर्ण प्रोसेस माना जाता है इसलिए इस पर ध्यान देकर blog की domain authority बढ़ा सकते हैं।
5. Internal Linking :
High authority blog बनाने के लिए internal linking करना बहुत जरुरी होता है। इसमें जब हम पोस्ट लिखते हैं तो उस समय उस पोस्ट में पुरानी पोस्ट की लिंक को add करते हैं।
लेकिन सही मायने में देखा जाये तो जब हम किसी new पोस्ट में old पोस्ट की links को add करते हैं तो इससे blog का bounce rate कम होता है। क्योंकि user जब आपकी new पोस्ट read कर रहा होता है तो उसे अन्य related topics भी मिल जाते हैं जिन्हें वो read करता है जिससे site का bounce rate कम हो जाता है।
और हम जानते हैं कि जिस website का bounce rate कम होता है उसे google ज्यादा पसंद करता है। google search ranking में bounce rate भी एक बहुत बड़ा factor होता है इसलिए हमेशा बढ़िया तरीके से strong internal linking करना बहुत जरुरी है इससे blog की domain authority भी बढती है।
6. Powerful Backlinks :
ये off page seo का सबसे जरुरी पार्ट होता है। बहुत से लोग मानते हैं कि website को search engine में rank कराने के लिए अब backlinks का कोई महत्त्व नहीं बचा है, लेकिन में इसे किसी भी तरीके से सही नहीं मान सकता।
लेकिन हाँ, इतना जरुर कहूँगा कि अब पहले की तरह कुछ भी नहीं रहा मतलब पहले ये होता था कि जिस site की backlinks ज्यादा होतीं थीं उसे google top पर show करता था।
अब google उन blogs को अपने search results में ज्यादा show करता है जिनके पास high authority links होतीं हैं, मतलब अब google ये नहीं देखता कि आपके पेज पर कितनी links हैं बल्कि ये check करता है कि कितनी high quality links है।
मान लीजिये यदि आपकी site पर 5 high authority website से links को point किया गया है और आपके competitor के ब्लॉग पर 500 low quality backlinks है तो यकीन मानिये google search में सबसे top पर आपका ही ब्लॉग का content show होगा आपके competitor का नहीं।
कुछ लोग backlinks बनाने में बहुत बड़ी गलती करते हैं जैसे कुछ लोग अपना time और मेहनत बचाने के लिए और website को जल्दी rank करवाने के लिए fiverr जैसी site से links buy कर लेते हैं जो कि ज्यादातर bad backlinks होतीं हैं।
ऐसी links से कुछ समय के लिए site rank हो तो जाती है लेकिन ज्यादा दिन search results में टिक नहीं पाती क्योंकि google अब काफी smart हो चुका है जो ऐसी गातिविधियों को बहुत जल्दी पकड़ लेता है और ऐसे blogs को penalize भी कर देता है।
ऐसे बहुत सी high authority वेबसाइट हैं जहाँ से आप free backlinks बना सकते हैं लेकिन थोड़ी सी मेहनत और रिसर्च तो करनी ही पड़ेगी।
में आपको बता दूँ यदि आपको link building करनी है तो guest post करने से बेहतर कोई भी बढ़िया method नहीं हो सकती लेकिन ध्यान रहे guest posting सिर्फ ऐसे blogs पर करना है जिनकी domain authority high हो।
इसलिए हमेशा खुद ही high quality backlinks बनायें जिससे आपके blog की moz rank भी अच्छी होगी और search ranking में अच्छा improvement होगा इसके साथ साथ high quality backlinks बनाने से आपके ब्लॉग की domain authority भी बढ़ेगी।
वैसे मैंने कुछ websites से free backlinks बनाने के बारे में जानकारी दी है जिनके बारे में नीचे दी गयी links को open करके read कर सकते हैं –
7. Remove Toxic Backlinks :
जब हम कोई नया blog बनाते हैं तो उसकी domain authority भी लगभग जीरो होती है और backlinks की संख्या भी लगभग जीरो ही होती है।
लेकिन जैसे जैसे ब्लॉग पुराना होता जाता है वैसे वैसे बहुत सारी toxic links बनना स्टार्ट हो जातीं है जो प्रत्येक blog के लिए खतरनाक होतीं हैं ऐसी links को हमें समय समय पर audit करके remove करते रहना बहुत जरुरी होता है क्योंकि ऐसी links हमारी authority और ranking को साँप के डसने जैसा काम करतीं हैं।
अब toxic links को कैसे पहचानेंगे तो इसके लिए मैंने अलग से जानकारी दी है जिसे आप यहाँ से read कर सकते हैं Toxic backlinks क्या होतीं हैं और इनका कैसे पता लगायें
यदि आपकी site पर low quality links ज्यादा हों तो उन्हें भी remove करना बहुत जरुरी है क्योंकि ऐसी links को google बिल्कुल पसंद नहीं करता और आपकी serch ranking को भी down कर देता है।
bad quality links का पता लगाने के लिए वैसे तो बहुत से free backlink checker tools जैसे open site explorer, ranksignal इत्यादि मौजूद हैं लेकिन Ahrefs tools बहुत बढ़िया है इस तरह के link audit करने के लिए लेकिन ये paid है जिसके लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
यदि आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हो और low quality backlinks को हटाना चाहते हो तो इसके लिए मैंने अलग से एक पोस्ट शेयर की है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो ख़राब quality की backlinks कैसे remove करते हैं
याद रहे blog की backlinks के हिसाब से ये सारे काम आपको समय समय पर करते रहना है तभी आप अपने ब्लॉग की domain authority improve कर सकते हैं।
8. Technical SEO :
इस SEO के अंतर्गत सबसे पहली चीज होती है कि आपकी वेबसाइट visitors के browsers पर fast load होनी चाहिए, जितनी high loading speed होगी उतनी ही अच्छी blog की domain authority के लिए बढ़िया रहेगा।
इसके बाद अभी कुछ months पहले SEO ranking के लिए एक नया factor जोड़ा है जो SSL certificate है, इसलिए यदि ब्लॉग पर https लगाया जाये तो website के DA में भी improvement अच्छा होता है।
Technical SEO के अंतर्गत robots.txt file भी आती है जिससे google bots को आपके blog को crawl करने में आसानी होती है। इसलिए सही robots.txt file को add करना भी काफी हेल्पफुल होता है जिससे search engine bots को पता रहता है कि website के किस part को crawl करना है और किसको crawl नहीं करना है।
HTML और XML sitemap page बनाना भी हर एक blog के लिए जरुरी होते हैं इससे web crawler को आपका content index करने में आसानी होती है। html sitemap और xml sitemap इन दोनों में से किसी एक को भी अपने ब्लॉग के लिए use कर सकते हैं लेकिन यदि दोनों हों तो और ज्यादा अच्छा रहता है।
SEO Yoast plugin की settings में use होने वाले सारे option technical seo का ही हिस्सा माने जाते हैं और इन्हें proper तरीके से set करना बहुत जरुरी होता है।
Blog का H1 tag और description भी proper length का होना चाहिए इसे भी ranking factor के लिए कुछ हद तक जिम्मेदार माना जाता है और domain authority के लिए भी।
9. High quality content :
किसी भी ब्लॉग की domain authority को बढ़ाने के लिए off page seo के साथ साथ unique और high quality content सबसे बड़ा रोल निभाता है। भले ही आप दिन में सिर्फ एक पोस्ट लिखें लेकिन उसमें दी गयी जानकारी जितनी unique होगी उतना ही DA increase करने के लिए फायदेमंद रहेगी।
आज के समय में पोस्ट की संख्या मायने नहीं रखती है लेकिन post की quality बहुत मायने रखती है। इसलिए प्रतिदिन 3-4 low quality post publish करने से अच्छा है कि सिर्फ एक high quality post publish की जाये जिससे सिर्फ आपकी search ranking ही नहीं बढ़ेगी बल्कि आपकी domain authority भी increase होगी।
कुछ new ब्लॉगर अन्य blogs की पोस्ट copy paste करते हैं और एक दिन में 5-6 articles या इससे ज्यादा भी अपने ब्लॉग पर publish करते हैं, ये बिल्कुल गलत है ऐसा करके वो सिर्फ अपना time ही नहीं ख़राब करते बल्कि अपने आपको धोखा भी देते हैं।
क्योंकि ऐसे blogs की google की नजर में कोई value नहीं होती और ना ही उन्हें आगे चलकर किसी तरह की कामयाबी मिलती है।
एक चीज और सामने आई है कि कुछ लोग किसी भी वेबसाइट की पोस्ट open करके article rewriting करते हैं मतलब कि किसी की पोस्ट open कर ली और यदि उसने हिंदी फॉण्ट में लिखा है तो उसे हिंगलिश में लिखकर अपने blog पर publish करते हैं।
ये भी एक copy paste जैसा ही है इस तरह के content पर भी copyright claim होता है और मैंने कुछ लोगों के blogs पर claim किया भी है जिसके बाद उन्हें वो पोस्ट delete करनी पड़ीं।
तो इस बारे में इतना ही कहना चाहूँगा कि मेहनत कीजिये जैसे अन्य लोग करते हैं धीरे धीरे आप भी अच्छे मुकाम को हासिल करने में जरुर कामयाब होंगे ये फालतू के काम छोड़ देना चाहिए।
10. Social signals :
किसी भी ब्लॉग की seo ranking बढ़ाने के लिए social signals का बहुत बड़ा महत्व होता है क्योंकि google आपकी post की quality को check करने के लिए इसका उपयोग करता है और MOZ भी domain authority के लिए इन्ही signals के द्वारा content की quality का पता लगाता है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि blog की domain authority improve करने में social media का भी बहुत बड़ा योगदान होता है।
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कहीं भी अपनी पोस्ट share कर दी जाये, यदि ऐसा करेंगे तो आपकी लिंक social media platform जैसे Facebook पर spam में डाल दी जाएगी जिससे आपके ब्लॉग को कोई फायदा नहीं होगा और आगे से link भी शेयर नहीं कर पाएंगे।
इसलिए किसी भी पोस्ट पर social signals लेने के लिए हमेशा सही लोगों और active लोगों के बीच ही अपनी content link share करनी चाहिए जहाँ पर आपको likes और comments मिल सकें।
11. Moz Trust :
जिस तरह किसी भी blog की Moz rank होती है ठीक उसी तरह Moz trust भी होता है जो आपकी external links की quality को calculate करता है और उस हिसाब से blog की domain authority को provide करता है।
इसका सीधा सा मतलब होता है कि ये देखा जाता है कि आपका blog किस किस trusted website से linked है जितनी ज्यादा quality और trusted links से ब्लॉग जुड़ा होगा उतना ही फायेदा आपके DA score को बढ़ाने में मिलेगा।
यहाँ में एक बात और बताना चाहूँगा जो मुझे पहले ही बता देनी चाहिए थी कि यदि आपको अपने ब्लॉग की Moz rank check करनी है तो इसके लिए बहुत सारे free mozrank checker tools मिल जायेंगे जैसे moonsy.com Moz rank checker tools भी अच्छा है मैं इसे अक्सर use करता हूँ।
12. Be patient :
Website की domain authority increase करने के लिए धैर्यता की बहुत जरुरत है क्योंकि इसमें आपकी domain age का सबसे बड़ा factor count होता है। इसलिए कोई भी काम जल्द्वाजी में बिल्कुल ना करें और जो मैंने ऊपर बताया है उन पॉइंट्स के हिसाब से अपने work को धीरे धीरे करना स्टार्ट करें।
यदि आपकी site बिल्कुल new हो तो में यही सलाह दूँगा कि किसी भी तरह की backlinks बनाने की कोशिश ना करें जब तक की आपकी site कम से कम 3 months old ना हो जाये।
इसके अतिरिक्त यदि आपका ब्लॉग old हो तो एक ही दिन में बहुत सारी links बिल्कुल create ना करें नहीं तो domain authority बढ़ने की जगह कम भी हो सकती है और search results में आपके content की ranking भी down हो जाएगी।
अब आपको ऊपर बताये गए points को follow करना है जिससे आपके blog का DA improve होगा। यदि आपको अपने blog की domain authority बढ़ाने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो comment करके हमें बता सकते है और यदि आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कर दें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
sumit kumar says
Thank you sir for sharing a great article. aapne domain age men bhi 3 number diya hai usko agar ho ske to shi kijiye kyoki user confuse ho ja rhe hai aur mujhe ye janna hai ki agar hum apne blog post ko delete kar dete hai aur uske link ko sabhi jagah se delete kar dete hai to kya isse bhi seo par koi fark padta hai
Surendra Singh says
Bahut bahut sukriya mistack batane ke liye ab maine use theek kar diya hai. Kisi bhi post ko delete karne ke liye ek method hota hai jisse seo ke negative impact se bacha ja sakta hai aap iske liye ise padhiye Post delete karne ka tarika.
Arif Ansari says
Bahut hi achchi post hai sir.
Juhi Rani says
Sir MOZ website me spam score bhi batata hai. To ye spam crore kya hai or kitna spam score website ke liye khatarnak hai ? Ye bataiye. Sath hi ki spam score kaise banta hai website me.
Surendra Singh says
Ye spam score spamming karne se generate hota hai jaise ek din me bahut sari comments backlink banana aur bhi kayi factors use hote hai. Iske bare me jald hi ek post share kar di jayegi jisme behtar samajh me aayega. yadi kisi blog ka spam score 5+ hai to nuksan deta hai.
RAJEEV KUMAR says
Namaskar sir, mai apke blog ka daily reader hun. krpya aap mujhe ye bataiye ki apke blog me nimn me se kon sa SSl Certificate hai.
Positive SSL
Essential SSL
Comodo SSL Certificate
please reply me fast, Thanks
Surendra Singh says
Me is website par comodo ka positive SSL Certificate use Kar raha hu.
kunal jadhav says
domain expire hone ke baad kitne din me renew kar sakte hai..
Sandeep kumar says
Usefull Article Sir Thanks For Sharing..
agar mai apne website pe ssl certificate Install karta hu To mere site ke traffic pe effect nahi padega na kyuki abhi meri site http pe hai aur jab sll install karunga https:
Surendra Singh says
Blog par https lagane par koi traffic loss nahi hota hai yadi sari settings theek se ki Jaye to.
Sharuf Khan says
bhadiya jankari di hai sir aapne, sir main aapke blog ko bhaut mahine se dekh raha ab aap apne blog ke design ko anokha desing pradan kijiye thanks sir
Sharuf Khan says
Thanks for useful article i like it thank you very much sir main aapke blog ko bhaut mahine se dekh raha ab aap apne blog ke design ko anoha desing pradan kijiye thanks sir
sultan singh says
Bhy blog se nofollow backlinks ko remove karne chaiye ya nhi…
Surendra Singh says
Yadi Disavow karne ki need hai to jarur Karni chahiye.
ROHIT KUMAR says
Thanks For This Useful Article 🙂 (Y)
sadhana says
Sir Mere Blog Par webmaster Tool mein Category index nahi ho rahi hai error show kar raha hai. iske baare mein batayein please
Surendra Singh says
Category Index nahi karni chahiye kyonki duplicate content ki problem aati hai jisse search ranking down ho jati hai. Yadi fir bhi aapko index karna hai to SEO Yoast plugin ki settings me jakar index ko enable kar dijiye Jyada jankari ke liye Yoast seo plugin ki setting wali post read kar lijiye.
YADWINDER SINGH BAGGHA says
Bahut Hi shaandar or jaandar post hai.iss post se mere jeese new bloggers ko bahut kuch sikhne ko mila hai. Aapne bahut accha likha hai or language bhi samjhne me aasan lagi.thanks
kunal jadhav says
dusre website ki ranking kaise check karte hai..
Lucky says
Thank you aapne itna detail se da pa ke bare me bataya hai mujhe aapse ye puchna hai ki hum paid backlinks matlab mene dekha hai kai sari website paise lekar backlink deti hai to in backlinks se koi fayda hota hai ya fir niksaan.
kunal jadhav says
सर मैंने एक high quality की post लिखी है.. मैंने बहुत कोशिस की है high quality की post लिखने की….. क्या आप मेरी वो post देखकर बता सकते है की वो quality post है या नही? मैंने link comment में दी है..
kunal jadhav says
maine aapsa kaha tha ki meri help kijye.. meri post ko dekhkar uske bare me bataye apne to meri comment link hi removie kar di aur comment ka jawab bhi nahi diya… help nahi kar sakte to comment approve kyo kiya
sanju dangar says
wah sir bahut hi badiya article share ki hai, and aapne domain change kiya to muje aapki site khojne me kafi pareshani hui, kyu ki me aapki site ki last 6 month se visit nahi ki thi, vaise me aapka regular reader hu, sir aapki site dekh ke me bahut hi khush huya, aapne kafi achi design ki hai, sir me bhi aapki tarah site design karvana chahta hu aur wordpress par apna blog migrate karna chahta hu, kya sir aap meri help karenge, and monthly kitana kharcha hota hai?
Surendra Singh says
Hamare sath bane rahne ke liye bahut bahut dhanyawad. Site designe ke liye coding ki jarurat padegi vaise kayi sari theme mil jayegi jinhe use kar sakte hai. Blog migration me aapki puri madad karunga lekin me aapse yahi umeed karunga ki aap meri link se hosting buy karenge. Hosting kabhi bhi monthly basis par mat lena kam se kam 3-6 month ke liye lena ya fir one year ke liye. jab hosting lena ho tab mujhse facebook par mil lena jitna sasta hoga utna dilwa dunga.
sanju dangar says
THANK YOU SIR, SAHI GUIDE KARNE KE LIYE, JAB ME HOSTING LUNGA TAB AAPSE CONTACT JARUR KARUGA.
Abhishek Shukla says
very Nice Sir Ji .. Post Me Keyword Batakar Dil Khus kar diya warna abhi tak me bina keyword ke post karta tha ,
Puran Mal Meena says
bahut hi kaam ki jankari share ki hai aapne mujhe es post bahut kuch sikhne ko mila hai
Bhupendra singh says
Thanks bhai bahut hi badiya post likhi apne